Class 10th Social Science Objective :-
class 10th Civics Objective Chapter 4 यह कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान के syllabus का एक महत्वपूर्ण अध्याय है। नीचे दिए गए NCERT mcq प्रश्न कक्षा 10 नागरिक शास्त्र अध्याय 1 उत्तर के साथ सत्ता साझा करना पीडीएफ मुफ्त में दिया गया है। परीक्षा पैटर्न के आधार पर तैयार किए गया है। हमने छात्रों को अच्छी तरह से समझने के लिए उत्तर के साथ कक्षा 10 नागरिक शास्त्र mcq प्रश्न दिया है।
यहां कक्षा 10 राजनीति विज्ञान लोकतांत्रिक राजनीति पुस्तक अध्याय 1 के प्रश्न दिए गए है। छात्र मुफ्त mcq का अभ्यास कर सकते हैं। उत्तर के साथ ये कक्षा 10 नागरिक शास्त्र अध्याय 1 छात्रों को परीक्षा का सामना करने में मदद करेगा। कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान के लिए Objective प्रश्न परीक्षा पैटर्न के आधार पर तैयार किया गया है। छात्र नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर के साथ दैनिक आधार पर अभ्यास करें और परीक्षा में अच्छा स्कोर करें।
लोकतंत्र की उपलब्धियाँ
1. भारत में किस तरह के लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है? [2014A]
(A) प्रत्यक्ष
(B) अप्रत्यक्ष
(C) प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों
(D) इनमें से कोई. नहीं
उत्तर-(B)
2. लोकतांत्रिक व्यवस्था के राजनीतिक और सामाजिक असमानताओं के बारे में किए गए अध्ययन बताते हैं कि-
(A) लोकतंत्र और विकास साथ ही चलते हैं
(B) लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में असमानताएँ बनी रहती हैं
(C) तानाशाही में असमानताएँ नहीं होती
(D) तानाशाहियाँ लोकतंत्र से बेहतर साबित हुई हैं
उत्तर-(A)
3. इनमें कौन-सा तत्त्व लोकतंत्र की स्थापना में बाधक है?
(A) पूँजी
(B) नेता
(C) अशिक्षा
(घ) चुनाव
उत्तर-(C)
4. दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में समाज के सबसे निचले पायदान पर रहनेवाले 20 प्रतिशत लोग आय के कितने प्रतिशत हिस्से पर अपना जीवनयापन करते हैं?
(A) 13%
(B) 3%
(C) 33%
(D) 23%
उत्तर-(B)
5. विश्व में कौन-सी शासन-व्यवस्था को सबसे अच्छा माना जाता है?
(A) सैनिकतंत्र
(B) राजतंत्र
(C) लोकतंत्र
(D) अधिनायक तंत्र
उत्तर-(C)
6. आज दुनिया के लगभग कितने देशों में लोकतंत्र विद्यमान है ?
(A) 100 देशों में
(B) 60 देशों में
(D) 150 देशों में
(C) 50 देशों में
उत्तर- (A)
7. किस सरकार के कार्यों का मूल्यांकन जनता भय के कारण नहीं करती है ?
(A) तानाशाहों का
(B) राजतंत्र का
(C) लोकतांत्रिक शासन का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
8. लोकतंत्र क्या है?
(A) एक नैतिक दल
(B) एक राजनीतिक व्यवस्था
(C) एक सामाजिक मूल्य
(D) एक सांस्कृतिक कार्यक्रम
उत्तर-(B)
9. निम्न में कौन-सा कारक लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्थाओं के अनुरूप है?
(A) विविधता में सामंजस्य
(B) उत्तरदायी शासन-व्यवस्था
(C) लोगों का शासन
(D) इनमें सभी
उत्तर-(D)
10. निम्नांकित किस देश में लोकतंत्र की स्थापना अभी तक नहीं हो सकी है?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) म्यांमार
(D) स्विट्जरलैण्ड
उत्तर-(C)
11. लोकतंत्र में सरकारें किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?
(A) संसद के प्रति
(B) जनता के प्रति
(C) प्रधानमंत्री के प्रति
(D) मंत्रिपरिषद् के प्रति
उत्तर-(B)
12. लोकतंत्र में फैसले लिए जाते हैं-
(A) व्यक्ति विशेष के द्वारा
(B) प्रधानमंत्री के द्वारा
(C) सामूहिक सहमति से
(D) राजनीतिक पार्टी के द्वारा
उत्तर-(C)
13. किस सरकार में चुनाव नियमित रूप से होते हैं ?
(A) लोकतंत्र
(B) राजतंत्र
(C) सैनिक शासन
(D) गैर-लोकतांत्रिक
उत्तर-(A)
14. किसके फैसलों में व्यक्तिगत पूर्वाग्रहों की अधिकता रहती है ?
(A) लोकतांत्रिक
(B) राजशाही
(C) गैर-लोकतांत्रिक
(D) तानाशाही
उत्तर- (C)
15. किस सरकार में फैसला लेने में विलंब होता है ?
(A) अधिनायकवाद
(B) तानाशाही
(C) राजतंत्र
(D) लोकतंत्र
उत्तर- D
16. किस व्यवस्था के फैसलों में व्यक्तिगत पूर्वाग्रहों की अधिकता रहती है ?
(A) लोकतांत्रिक
(B) गैरलोकतांत्रिक
(C) तानाशाही
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
17. लोगों के बीच नियमित संवाद की गुंजाइश किसमें बनी रहती है ?
(A) सैनिक शासन में
(B) गैरलोकतांत्रिक व्यवस्था में
(C) लोकतंत्र में
(D) अधिनायक तंत्र में
उत्तर-(C)
18. इनमें से कौन-सी एक बात लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है ?
(A) कानून के समक्ष समानता
(B) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
(C) उत्तरदायी शासन-व्यवस्था
(D) बहुसंख्यकों का शासन
उत्तर-(D)
19. निम्न में कौन-सा कारक लोकतंत्र की उपलब्धियों के मार्ग में बाधक है?
(A) निर्वाचन आयोग
(B) संविधान
(C) आर्थिक असमानता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
20. निम्नांकित में कौन-सा गुण लोकतंत्र से मेल नहीं खाता है?
(A) बहुसंख्यकों का शासन
(B) विविधताओं में सामंजस्य की क्षमता
(C) समानता का पोषक
(D) व्यक्ति की गरिमा वृद्धि में सहायक
उत्तर-(A)
21. लोकतंत्र के मूल्यांकन के लिहाज से इनमें से कोई एक चीज लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है-
(A) स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव
(B) कानून के समक्ष समानता
(C) बहुसंख्यकों का शासन
(D) व्यक्ति की गरिमा
उत्तर-(C)
22. वर्तमान समय में किस शासन-व्यवस्था को सर्वाधिक लोकप्रिय माना जाता है?
(A) सैनिक तंत्र
(B) लोकतंत्र
(C) राजतंत्र
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(B)
23. निम्नांकित में कौन-सा कथन लोकतांत्रिक शासन पद्धति के संदध में सही नहीं है?
(A) तीव्र आर्थिक विकास दर
(B) राजनीतिक जागरूकता
(C) विविधताओं में सामंजस्य
(D) लोकतंत्र में विश्वास
उत्तर-(A)
25. निम्नांकित में कौन-सा कारक लोकतंत्र की उपलब्धियों की प्राप्ति के लिए आवश्यक है?
(A) गरीबी
(B) सामाजिक विषमता
(C) अशिक्षा
(D) आर्थिक संवृद्धि एवं विकास
उत्तर-(D)
26. लोकतंत्र में चुनावों में भाग लेने और अपने प्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार किसे है?
(A) निर्वाचन आयोग को
(B) आपराधिक छवि वाले लोगों को
(C) जनता को
(D) धनाढ्य वर्ग को
उत्तर-(C)
27. निम्नांकित कारकों में लोकतंत्र की उपलब्धियों के मूल्यांकन की सही कसौटी एवं आधार क्या है?
(A) जमा पूँजी
(B) उत्तरदायी शासन-व्यवस्था
(C) विविधता का बाहुल्य
(D) समय और धन का अपव्यय
उत्तर-(B)
28. निम्नांकित में कौन-सा कथन लोकतंत्र की सफलता के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है?
(A) सरकार के प्रति निष्ठा
(B) सम्पत्ति एवं साधनों का न्यायपूर्ण वितरण
(C) उत्पादन के साधनों का राष्ट्रीयकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
29. लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के संदर्भ में इनमें कौन-सा विचार सही है? लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं ने सफलतापूर्वक-
(A) लोगों के बीच टकराव को समाप्त कर दिया है
(B) लोगों के बीच की आर्थिक असमानताएँ समाप्त कर दी है
(C) हाशिए के समूहों से कैसा व्यवहार हो, इस बारे में सारे मतभेद मिटा दिए हैं
(D) राजनीतिक गैर-बराबरी के विचार को समाप्त कर दिया है
उत्तर-(D)
30. लोकतांत्रिक शासन पद्धति के संदर्भ में निम्नांकित कथनों में कौन-सा कथन सही है?
(A) आर्थिक असमानता का अभाव
(B) सामाजिक असमानता का अंत
(C) निर्णय लेने में विलम्ब, परन्तु सही निर्णय लेने की अधिक गुंजाइश
(D) लोगों के बीच टकराव का अभाव
उत्तर-(C)
31..लोकतांत्रिक व्यवस्था के सामाजिक एवं राजनीतिक विषमताओं के बारे में किये गये अध्ययन शोध यह बताते हैं कि-
(A) लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में असमानताएँ बनी रहती है
(B) तानाशाही शासन-व्यवस्था लोकतंत्र में बेहतर सिद्ध हुई है
(C) लोकतंत्र और विकास साथ-साथ चलते हैं
(D) तानाशाही व्यवस्था में असमानताएँ होती है
उत्तर-(C)
32. निम्न में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है?
(A) लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्थाओं ने सफलतापूर्वक लोगों के बीच टकराव को समाप्त कर दिया है
(B) लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्थाओं ने सफलतापूर्वक राजनीतिक गैर-बराबरी के विचार को समाप्त कर दिया है
(C) लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्थाओं ने सफलतापूर्वक लोगों के बीच की आर्थिक असमानताएँ समाप्त कर दी है
(D) लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्थाओं ने सफलतापूर्वक हाशिए के समूहों से कैसा व्यवहार हो, इस बारे में सारे मतभेद मिटा दिए हैं
उत्तर-(B)