Class 10th Biology Objective Chapter 1 (विज्ञान)

Class 10th Biology Objective Chapter 1  (विज्ञान) Science बिहार बोर्ड कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 1 (जैव प्रक्रम) (Jaiv prakram) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

Part-1

1. अमीबा अपना भोजन किसके द्वारा पकड़ता है?

(A) स्पर्शक

(B) कूटपाद

(C) जीभ

(D) कोई नहीं

उत्तर-(D)

2. वसा का पाचन करता है-

(A) पेप्सिन

(B) ट्रिप्सिन

(C) लाइपेज

(D) एमाइलेज

उत्तर-(C)

3. सभी हरे पौधे होते हैं ।

(A) स्वपोषी

(B) मृतजीवी

(C) परजीवी

(D) इनमें सभी

उत्तर-(A)

4. इनमें से किसको पारशति के कारण रक्त लाल दिखाई देता है?

(A) थ्रोम्बिन

(B) फाइब्रिन

(C) हीमोग्लोबीन

(D) सीरम

उत्तर-(C)

5.इनमें कौन अवशेषी अंग है?

(A) उपरिगामी कोलन

(B) अधोगामी कोलन

(C) एपेंडिक्स

(D) अनुप्रस्थ कोलन

उत्तर-(C)

11. कवक में पोषण की कौन-सी विधि पाई जाती है?

(A) मृतजीवी

(B) समभोजी

(C) स्वपोषी

(D) कोई नहीं

उत्तर-(A)

12. सामान्य अनुशिथिलन रक्त दाब होता है-

(A) 80 mm

(B) 100 mm

(C) 120 mm

(D) 130 mm

उत्तर-(A)

13. रुधिर का कौन-सा अवयव रक्त स्राव को रोकने में मदद करता है?

(A) लसिका

(B) प्लाज्मा

(C) प्लेटलेट्स

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

14. पित्त रस कहाँ से स्रावित होता है?

(A) अग्नाशय से

(B) यकृत से

(C) छोटी आँत से

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

15. ग्लूकोज का विखण्डन पायरूवेट में होता है। यह प्रक्रम सम्पन्न होता है
अथवा, पायरुवेट के विखंडन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है-

(A) कोशिका द्रव्य

(B) माइटोकॉन्ड्रिया

(C) हरित लवक

(D) केन्द्रक

उत्तर-(B)

17. कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा के पूर्ण पाचन का स्थल निम्नलिखित में से कौन-सा है ।

(A) आमाशय

(B) यकृत

(C) छोटी आंत (क्षुद्रांत्र)

(D) बड़ी आंत (बृहद्रांत्र)

उत्तर-(A)

18. . ऐल्कोहॉल में उबली पत्ती पर आयोडीन विलयन की कुछ बूंद डालने पर पत्ती का रंग हो जाता है-

(A) गुलाबी

(B) नीला

(C) नीला – काला

(D) काला

उत्तर-(A)

19. पादप में जाइलम उत्तरदायी है-

(A) जल का वहन

(B) भोजन का वहन

(C) अमीनो अम्ल का वहन

(D) ऑक्सीजन का वहन

उत्तर-(A)

20. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है-

(A) 5x पर

(B) 10x पर

(C) 25x पर

(D) 45x पर

उत्तर-(B)

21. पत्तियों में गैसों का आदान-प्रदान कहाँ होता है?

(A) शिरा

(B) रंध्र

(C) मध्यशिरा

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

22. निम्नलिरिव कोशिका का ‘ऊर्जा मुद्रा’ के रूप में जाना जाता है?

(A) ADP

(B) ATP

(C) DTP

(D) PDP

उत्तर-(B)

23. हृदय से रक्त (रूधिर) को सम्पूर्ण शरीर में पंप किया जाता है-

(A) फेफड़ों द्वारा

(B) निलय द्वारा

(C) आलिंदों द्वारा

(D) इनमें सभी

उत्तर-(B)

24. निम्नलिखित में कौन-से यंत्र का उपयोग रक्तदाब मापने में किया जाता है ।

(A) बैरोमीटर

(B) मैनोमीटर

(C) स्फाईग्नो-मैनोमीटर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

25. रक्त का कौन-से अवयव घायल स्थान से रक्त स्त्राव के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर अवरूद्ध करता है?

(A) लाल रक्त कोशिकाएँ (R.B.C.)

(B) श्वेत रक्त कोशिकाएं (W.B.C.)

(C) प्लेट लैट्स

(D) लसीका

उत्तर-(D)

26. मंड परीक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडीन डालने से पहले पत्ती को एल्कोहॉल में उबाला जाता है-

(A) मंड को घोलने के लिए

(B) क्लोरोफिल को घोलने के लिए

(C) पत्ती को मुलायम करने के लिए

(D) इनमें से सभी के लिए

उत्तर-(D)

27. कूटपाद किसमें पाया जाता है?

(A) पैरामिशियम में

(B) युगलिना में

(C) अमीबा में

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

28. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है

(A) लीवर

(B) अग्न्याशय

(C) अण्डाशय

(D) एड्रीनल

उत्तर-(B)

29. इनमें कौन प्रकाश संश्लेषी अंगक है?

(A) पत्ती

(B) स्ट्रोमा

(C) ग्राना

(D) हरित लवक

उत्तर-(D)

30. मछली के हृदय में कोष्ठों की संख्या है-

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) केवल एक

उत्तर-(A)

31. वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहते हैं-

(A) नेफ्रॉन

(B) मूत्रवाहिनी

(C) ग्लोमेरूलस

(D) बोमेन संपुट

उत्तर-(A)

32. एक वयस्क मनुष्य के कितने दाँत होते हैं?

(A) 28

(B) 30

(C) 32

(D) 34

उत्तर-(C)

33. रक्त का थक्का बनाने में सहायक होता है-

(A) लाल रक्त कोशिका

(B) श्वेत रक्त कोशिका

(C) रक्त विंबाणु

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

34. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है?

(A) उपचयन

(B) संचयन

(C) विस्थापन

(D) अपचयन

उत्तर-(A)

35. मैग्नीशियम पाया जाता है-

(A) क्लोरोफिल में

(B) लाल रक्त कण में

(C) वर्णी लवक में

(D) श्वेत रक्त कण में

उत्तर-(B)

36. निम्न में कौन उत्सर्जी अंग है?

(A) वृक्क

(B) अग्न्याशय

(C) आँख

(D) कोई नहीं

उत्तर-(A)

37. इथाइल अल्कोहल किस प्रकार के श्वसन में बनता है?

(A) वायवीय

(B) अवायवीय

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नही

उत्तर-(B)

38. मानव हृदय में कितने कोष्ठक होते हैं?

(A) दो

(B) आठ

(C) एक

(D) चार

उत्तर-(D)

39. पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तर्गत ADP के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती है?

(A) 30.5kJ/mol

(B) 305 kJ/mol

(C) 3.5 kJ/mol

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(D)

40. प्रकाश संश्लेषी अंगक है?

(A) पत्ती

(B) हरित लवक

(C) क्लोरोफिल

(D) क्लोरोप्लास्ट

उत्तर-(B)

41. मनुष्य के साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहते हैं?

(A) श्वासोच्छावास

(B) श्वसन

(C) निःश्वसन

(D) उत्सर्जन

उत्तर-(B)

42. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है?

(A) स्वपोषी

(B) मृतजीवी

(C) समभोजी

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

43. मानव में डायालिसिस थैली है-

(A) नेफ्रॉन

(B) न्यूरॉन

(C) माइटोकॉण्ड्यिा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

44. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है?

(A) अवकरण

(B) ऑक्सीकरण

(C) उदासीनीकरण

(D) वैद्युत अपघटन

उत्तर-(B)

45. मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है, लगभग

(A) 120 mm Hg

(B) 150 mm Hg

(C) 90 mm Hg

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

46. इनमें किसके द्वारा अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण होता है?

(A) कूटपाद

(B) परिवहन

(C)भोजन रसधानी

(D) केंद्रक

उत्तर-(D)

47. दही के जमने में निम्नलिखित कौन-सी क्रिया होती है?

(A) अपघटन

(B) प्रकाश संश्लेषण

(C) किण्वन

(D) उत्सर्जन

उत्तर-(C)

48. प्रकाश संश्लेषण होता है-

(A) रात में

(B) दिन में

(C) रात-दिन

(D) सुबह-शाम

उत्तर-(B)

49. खुला परिसंचरण तंत्र किसमें पाया जाता है?

(A) मनुष्य में

(B) कॉकरोच में

(C) घोड़ा में

(D) ऊंट में

उत्तर-(B)

50. क्लोरोफिल वर्णकका रंग है-

(A) हरा

(B) नीला

(C) लाल

(D) सफेद

उत्तर-(A)

Class 10th Biology Objective Chapter 1 (जैव प्रक्रम) विज्ञान (Science) कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 1 (Jaiv prakram) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Biology Objective Chapter 1 10th Biology Objective