Class 10th Biology Objective Chapter 1 (विज्ञान) Science बिहार बोर्ड कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 1 (जैव प्रक्रम) (Jaiv prakram) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf
Part-6
251. रक्त में उपस्थित कौन-सी कणिकाएँ श्वसन गैसों के परिवहन में भाग लेती हैं?
(A) लाल रक्त कणिकाएँ
(B) श्वेत रक्त कणिकाएँ
(C) रक्त पट्टिकाणु
(D) बिम्बाणु
उत्तर-(A)
252. छोटी आंत में भोजन के पाचन में निम्नलिखित में किस रस की भूमिका होती है?
(A) पित्त रस
(B) अग्न्याशयी रस
(C) आंत्र रस
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)
253. आमाशय में अधपचे भोजन के लेई की तरह के स्वरूप को क्या कहते हैं?
(A) काइम
(B) चाइल
(C) काइलोमाइक्रॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
254. निम्नलिखित में कौन-सी रक्त कणिका मनुष्य के प्रतिरक्षा तंत्र का निर्माण करती हैं?
(A) इरिथ्रोसाइट
(B) ल्यूकोसाइट
(C) थ्रोम्बोसाइट्स
(D) रक्त पट्टिकाणु
उत्तर-(B)
255. सामान्य मानव के प्रति mL रक्त में श्वेत रक्त कणिकाओं की संख्या होती है-
(A) 2000-3000
(B) 3000-4000
(C) 4000-5000
(D) 5000-6000
उत्तर-(D)
256. प्रकाश संश्लेषण-प्रक्रम में गैसों (CO-2एवं 0-2) का आदान-प्रदान किन अंगों द्वारा होता है?
(A) जड़ द्वारा
(B) पत्तियों में अवस्थित रंध्रों द्वारा
(C) तना द्वारा
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(B)
257. पेरिटोनियम की दोहरी झिल्ली जिसमें मानव हृदय सुरक्षित रहता है, उसे क्या कहते हैं?
(A) पेरिकार्डियम
(B) पेरीकॉण्डियम
(C) पेरीलिम्फ
(D) प्लूरल
उत्तर-(A)
258. जीवन की उपापचयी क्रियाओं के संचालन के लिए निम्नलिखित में कौन आवश्यक है?
(A) निरंतर ऊर्जा की आपूर्ति
(B) टूटे-फूटे ऊतकों की मरम्मत
(C) शरीर की वृद्धि
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)
259. मनुष्य को भोजन के विभिन्न स्वादों का ज्ञान निम्नांकित किस रचना की मदद से होता है?
(A) दाँत से
(B) लारग्रंथि से
(C) स्वाद कलियों से
(D) दाँत की मज्जा-गुहा से
उत्तर-(C)
260. दाँतों की अच्छी प्रकार से सफाई नहीं करने पर दाँतों पर बननेवाला एक स्थायी परत क्या कहलाता है?
(A) दंत-अस्थिक्षय
(B) मज्जा-गुहा
(C) डेंटाइन
(D) दंत प्लाक
उत्तर-(D)
261. रक्त परिवहन के एक चक्र को पूरा करने में रक्त हृदय से होकर दो बार गुजरता है, इस तरह के रक्त परिसंचरण को क्या कहते हैं?
(A) द्विगुण परिसंचरण
(B) एकल परिसंचरण
(C) बन्द परिसंचरण
(D) खुला परिसंचरण
उत्तर-(A)
262. हृदय-धड़कन का तालबद्ध संकुचन एक विशेष प्रकार के तंत्रिका ऊतक द्वारा होता है, उसे क्या कहते हैं?
(A) S-A नोड
(B) साइनुऑरिकुलर नोड
(C) पेसमेकर
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)
263. नासिका वेश्म की टेढ़ी-मेढ़ी घुमावदार प्लेट की तरह रचना को क्या कहा जाता है?
(A) कॉची
(B) नासिका वेश्म
(C) नासा पट्टिका
(D) प्रघ्राण
उत्तर-(A)
264. प्रश्वास (inspiration) की क्रिया में निम्नलिखित में किस रचना की भूमिका होती है?
(A) 12 जोड़ी पसलियों की
(B) डायाफ्राम की
(C) उदरपेशियों की
(D) इनमें से सभी की
उत्तर-(D)
265. महाधमनी एवं उनकी मुख्य शाखाओं में रक्त प्रवाह के दबाव को कहते हैं-
(A) रक्त चाप
(B) सिस्टोलिक दाब
(C) डायस्टोलिक दाब
(D) हृदय-दाब
उत्तर-(A)
266. पौधों के बाहरी वायवीय भागों द्वारा जलवाष्प के निकलने की क्रिया
कहलाती है-
(A) अवशोषण
(B) उत्सर्जन
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) परिवहन
उत्तर-(C)
267. वक्षगुहा को उदरगुहा से अलग करनेवाली गुम्बद के आकार की रचना कहलाती है-
(A) डायाफ्राम
(B) वायुकोष
(C) प्लूरल मेम्ब्रेन
(D) पैराइटल प्लूरा
उत्तर-(A)
268. कोष्ठिकाओं में स्थिर वायुमंडलीय हवा में ऑक्सीजन की प्रतिशत करीब होती है
(A) 10 प्रतिशत
(B) 21 प्रतिशत
(C) 30 प्रतिशत
(D) 14 प्रतिशत
उत्तर-(B)
269. जल के अवशोषण एवं परिवहन में जड़ की जाइलम-वाहिकाओं में उत्पन्न होनेवाले दाब को क्या कहते हैं?
(A) परासरण दाब
(B) विसरण-दाब
(C) स्फीति-दाब
(D) मूलदाब
उत्तर-(D)
270. औसतन एक पेड़ अपने जीवन-काल में अपने भार के कितना गुना जल
वाष्योत्सर्जित करता है?
(A) दो गुना
(B) चार गुना
(C) सौ गुना
(D) दस हजार गुना
उत्तर-(C)
271. आहारनाल में क्रमाकुंचन को दर्शानेवाले चित्र में चिह्नित स्थान किस प्रक्रिया को दर्शाता है?
(A) संकुचन
(B) शिथिलन
(C) अल्सर
(D) अम्लीय स्राव
उत्तर-(A)
272. रक्त से फेफड़े में आये कार्बन डाइऑक्साइड को नासिका से बाहर निकालने की क्रिया कहलाती है-
(A) प्रश्वास
(B) उच्छ्वास
(C) श्वासोच्छ्वास
(D) कोशिकीय श्वसन
उत्तर-(B)
273. शरीर के सभी भागों से अशुद्ध रक्त हृदय के किस वेश्म में इकट्ठा होता है?
(A) दाएँ अलिंद
(B) बाएँ अलिंद
(C) दाएँ निलय
(D) बाएँ निलय
उत्तर-(A)
274. निम्नांकित कौन हृदय गति के दौरान हृदय और पेरीकार्डियल झिल्ली के बीच होनेवाले संभावित घर्षण से बचाता है?
(A) पेरीकार्डियल गुहा
(B) पेरीकार्डियम
(C) पेरीकार्डियल द्रव
(D) कार्डियक पेशी
उत्तर-(C)
275. यीस्ट द्वारा ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में पायरूवेट का एथेनॉल एवं कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तन की क्रिया कहलाती है-
(A) अवायवीय श्वसन
(B) वायवीय श्वसन
(C) ग्लाइकोलीसिस किण्वन
(D) किण्वन
उत्तर-(D)
276. आण्विक ऑक्सीजन के उपलब्ध नहीं होने पर पायरूवेट का परिवर्तन जन्तुओं में किस यौगिक में होता है?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) एथेनॉल
(C) साइट्रिक अम्ल
(D) ग्लूकोज
उत्तर-(A)
277. इनमें किस रचना के कारण मुखगुहा से भोजन श्वासनली में नहीं जा पाता है?
(A) कंठद्वार के कारण
(B) एपिग्लौटिस के कारण
(C) ग्रसनी के कारण
(D) ग्रासनली के कारण
उत्तर-(B)
278. सभी धमनियों में ऑक्सीजनित (शुद्ध) रक्त प्रवाहित होता है, लेकिन इसका अपवाद है-
(A) फुफ्फुस धमनी
(B) फुफ्फुस शिरा
(C) महाधमनी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
279. रक्त परिवहन के दौरान हृदय में रक्त का भरना तथा फिर उसका बाहर निकलना क्या कहलाता है?
(A) सिस्टॉल
(B) डायस्टॉल
(C) हृदय-चक्र
(D) द्विगुण परिवहन
उत्तर–(C)
280. भोज्य-पदार्थों से ऊर्जा के उत्पादन में भोजन-अणुओं का क्या होता है?
(A) दहन
(B) समन्वय
(C) परिवर्तन
(D) ऑक्सीकरण
उत्तर-(D)
281. बाएँ निलय के अगले भाग को दाएँ कोने से निकलने वाले महाधमनी को क्या कहते हैं?
(A) महाधमनी चाप
(B) फुफ्फुस चाप
(C) अग्र महाशिरा
(D) पश्च महाशिरा
उत्तर-(A)
282. पक्षियों में वर्त्य नाइट्रोजनी पदार्थों के रूप में निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ उत्सर्जित होता है?
(A) यूरिया
(B) यूरिक अम्ल
(C) अमोनिया
(D) (A) एवं (B)
उत्तर-(B)
283 समस्त जैव कोशिकाओं में रासायनिक ऊर्जा के सार्वजनिक वाहक का क्या नाम है?
(A) माइटोकॉण्डिया
(B) हरितलवन
(C) DNA
(D) ATP
उत्तर – (D)
285. ब्रोमैन-संपुट में अवस्थित रक्त कोशिकाओं के जाल को घेरनेवाली रचना कहलाती है-
(A) वृक्क-नलिका
(B) वृक्क-शंकु
(C) ग्लोमेरूलस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
286. ऑक्सीजनयुक्त वायु वायुमंडल से पौधों में किन अंगों द्वारा प्रविष्ट होती है?
(A) रंध्रों द्वारा
(B) अंतरकोशिकीय स्थानों द्वारा
(C) वातरंध्रों द्वारा
(D) इनमें सभी के द्वारा
उत्तर-(D)
287. किस क्रिया द्वारा ग्लूकोज के एक अणु से दो अणु पायरूवेट का निर्माण होता है?
(A) अवायवीय श्वसन
(B) वायवीय श्वसन
(C) किण्वन
(D) संगलन
उत्तर-(A)
288. किस जंतु में श्वसन गैसों (ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड) का आदान-प्रदान रक्त और जल के बीच विसरण के द्वारा होता है?
(A) अमीबा
(B) पैरामीशियम
(C) मछली
(D) इनमें सभी
उत्तर-(C)
289. आमाशय की दीवार में होनेवाला घाव (पेप्टिक अल्सर) निम्नलिखित में किसके अत्यधिक स्राव से हो सकता है?
(A) अम्लीय स्राव
(B) गैस्ट्रिक लाइपेज
(C) सक्रिय पेप्सिन
(D) म्यूकस
उत्तर-(A)
290. मनुष्य में नासिक वेश्म का छोटा अग्रभाग जिसमें बाह्य नासिका छिद्र खुलता है, क्या कहलाता है?
(A) घ्राण क्षेत्र
(B) प्रघ्राण या प्रकोष्ठ
(C) श्वसन क्षेत्र
(D) नासा-पट्टिका
उत्तर-(B)
291. एक अर्द्धपारगम्य झिल्ली से जल के विसरण की क्रिया को क्या कहते हैं?
(A) परासरण
(B) स्थानांतरण
(C) रसारोहण
(D) अवशोषण
उत्तर-(A)
292. पौधों के वायवीय भागों से जल का रंधों द्वारा वाष्य के रूप में निष्कासन की क्रिया कहलाती है-
(A) उत्सर्जन
(B) परासरण
(C) विसरण
(D) वाष्पोत्सर्जन
उत्तर-(D)
293. पौधों में स्थानांतरण की क्रिया में निम्नलिखित में किस क्रिया की अहम् भूमिका होती है?
(A) वाष्पोत्सर्जन
(B) वाष्पीकरण
(C) रसारोहण
(D) विसरण
उत्तर-(A)
294. एककोशिकीय जीव; जैसे-अमीबा, पैरामीशियम में श्वसन गैसों का आदान-प्रदान निम्नलिखित किसके द्वारा होता है?
(A) रक्त के माध्यम से
(B) कोशिका झिल्ली से विसरण द्वारा
(C) गिल पटलिकाओं द्वारा
(D) फेफड़े द्वारा
उत्तर-(B)
295. निम्नलिखित पदार्थों में सामान्यतः किसका उपयोग कोशिका द्वारा ऊर्जा उत्पादन के लिए किया जाता है?
(A) ग्लूकोज
(B) ऐमीनो अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) ऐसीटिक अम्ल
उत्तर-(A)
296. स्थलीय जंतुओं में सामान्यतः नाइट्रोजनी पदार्थों का शरीर से निष्कासन किस रूप में होता है?
(A) प्रोटीन
(B) यरिया
(C) सनिकासन
(D) ऐमीनो अम्ल
उत्तर – (B)
297. किन जीवों में नाइट्रोजनी पदार्थों का निष्कासन यूरिक अम्ल के रूप में होता है?
(A) सिर्फ रेप्टीलिया में
(B) सिर्फ एवीज में
(C) (A) एवं (B) दोनों में
(D) इनमें किसी में नहीं
उत्तर-(C)
298. नासिका वेश्म की दीवार जो टेढ़ी-मेढ़ी, घुमावदार प्लेट की तरह होती है, क्या कहलाती है?
(A) प्रघ्राण
(B) काँची
(C) नासा-पट्टिका
(D) श्वास नली
उत्तर-(B)
299. पादपों में खाद्य-पदार्थों का एक कोशिका से दूसरी कोशिका में संवहन होता है-
(A) जाइलम के द्वारा
(B) मिजोफिल कोशिकाओं के द्वारा
(C) मूलरोम के द्वारा
(D) फ्लोएम के द्वारा
उत्तर-(D)
300. नग्नबीजी पौधों में जल तथा घुलित खनिज लवणों को जल से पत्तियों तक पहुँचाती है-
(A) वाहिकाएँ
(B) वाहिनिकाएँ
(C) चालनी नलिकाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
301. वह जैव प्रक्रम जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है, उसे क्या कहते हैं?
(A) श्वसन
(B) पोषण
(C) उत्सर्जन
(D) उत्तेजनशीलता
उत्तर-(A)
302. पौधों में खाद्य पदार्थों का स्थानांतरण किधर-से-किधर होता है?
(A) तना से पत्तियों की ओर
(B) तना से जड़ की ओर
(C) जड़ से तनों की ओर
(D) अधिक सांद्रता वाले भागों से कम
सांद्रता वाले भागों की ओर
उत्तर-(D)
303. बहुत ज्यादा चलने या दौड़ने से हमारी मांसपेशियों में क्रैप या तकलीफ क्यों होती है?
(A) इथेनॉल के संचयन से
(B) ऊर्जा की कमी से
(C) अधिक मात्रा में लैक्टिक अम्ल के संचयन से
(D)CO -2 के संचयन से
उत्तर-(C)
304. जाइलम वाहिकाएँ किस प्रकार की कोशिकाएँ होती हैं?
(A) मृत कोशिकाएँ
(B) जीवित कोशिकाएँ
(C) कभी जीवित तो कभी मृत कोशिकाएँ
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(A)
305. स्वाद कलियाँ पाई जाती हैं-
(A) अग्न्याशय की ऊपरी सतह पर
(B) जीभ के ऊपरी सतह पर
(C) अग्रचवर्णक पर
(D) ग्रसनी के भीतरी दीवार पर
उत्तर-(B)
306. वायोत्सर्जन का महत्त्व है-
(A) जल-स्तम्भ को अक्षुण्ण बनाये रखने में
(B) पौधों में तापमान-संतुलन बनाने में
(C) जल-अवशोषण की दर को नियंत्रित करने में
(D) इनमें से सभी में
उत्तर-(D)
307. निम्नलिखित में श्वासनली या ट्रैकिया के लिए क्या सही है?
(A) यह रक्त से भरी होती है
(B) शाखित तथा वायु से भरी होती है
(C) शाखित तथा रक्त से भरी होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
308. त्रिदली कपाट कहाँ अवस्थित होता है?
(A) दायाँ आलिंद-निलय छिद्र पर
(B) बायाँ आलिंद-निलय छिद्र पर
(C) फुफ्फुस चाप पर
(D) दाईं और बाई फुफ्फुस धमनी पर
उत्तर-(A)
309. उत्सर्जी पदार्थ का शरीर से निष्कासन क्यों आवश्यक है?
(A) क्योंकि ये विषाक्त होते हैं
(B) क्योंकि ये शरीर के लिए हानिकारक होते हैं
(C) क्योंकि ये अनावश्यक होते हैं
(D) इनमें सभी सही हैं
उत्तर-(D)
310. रक्त एक तरल-संयोजी ऊतक है, क्योंकि-
(A) यह एक क्षारीय तरल पदार्थ है
(B) अपने प्रवाह के दौरान शरीर के सभी ऊतकों का संयोजन करता है
(C) यह हृदय एवं रक्तवाहिनियों में प्रवाहित होता है
(D) यह प्लाज्मा एवं कणिकाओं का बना होता है
उत्तर-(B)
311. मानव-शरीर में वृक्क किस स्थान पर अवस्थित होता है?
(A) वक्षगृहा के पृष्ठीय तल पर कशेरुकदंड के दोनों ओर
(B) उदरगृहा के पृष्ठीय तल पर कशेरुकदंड के दोनों ओर
(C) उदरगृहा के पृष्ठीय तल पर कशेरुकदंड की बाईं ओर
(D) वक्षगृहा के पृष्ठीय तल पर कशेरुकदंड की बाईं ओर
उत्तर-(B)
312. आमाशय की भीतरी दीवार पर किस प्रकार की कोशिकाओं का स्तर होती है?
(A) शल्काभ एपिथीलियम कोशिका
(B) क्यूबॉइडल एपिथीलियम कोशिका
(C) पक्ष्मल एपिथीलियम कोशिका
(D) स्तंभाकार एपिथीलियम कोशिका
उत्तर-(D)
313. श्वसन के दौरान जबं पसलियों के बीच स्थित पेशियाँ संकुचित होती हैं तब-
(A) वक्षगुहा संकुचित हो जाता है
(B) वक्षगुहा फैल जाता है
(C) फेफड़े से हवा बाहर निकल जाती है
(D) इनमें कुछ नहीं होता
उत्तर-(B)
314. श्वेत रक्त कणिकाओं के सम्बन्ध में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
(A) ये अनियमित आकार की होती हैं
(B) केन्द्रकयुक्त होती है
(C) इनमें हीमोग्लोबिन वर्णक का अभाव होता हैं
(D) इनमें से सभी
उत्तर(D)
315. मनुष्य में कुछ निम्न स्तनधारियों की अपेक्षा सूंघने की क्षमता कम होती है, क्यों?
(A) नासिका वेश्म की दीवार टेढ़ी-मेढ़ी, घुमावदार प्लेट की तरह होती है।
(B) दोनों नासिका वेश्म नासा पट्टिका के द्वारा एक-दूसरे से पृथक होते हैं।
(C) घ्राण क्षेत्र अत्यधिक बड़ा होता है।
(D), घ्राण क्षेत्र अत्यंत छोटा होता है।
उत्तर(D)
Class 10th Biology Objective Chapter 1 (जैव प्रक्रम) विज्ञान (Science) कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 1 (Jaiv prakram) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Biology Objective Chapter 1 10th Biology Objective 10th Biology Objective 10th Biology Objective