अनेकार्थ शब्द – Anekaarth Shabd

अनेकार्थ शब्द

अनेकार्थ शब्द Objective

1. ‘पाणि’ शब्द का एक अर्थ ‘हाथ’ होता है और दूसरा अर्थ होता है-

(A) जड़
(B) बाजार
(C) इच्छा
(D) नाखून

उत्तर-(B)

2. ‘जल’ का अर्थ होता है-

(A) प्रतिष्ठा
(B) शिव
(C) स्वभाव
(D) रंग

उत्तर–(A)

3. ‘घानी’ शब्द का एक अर्थ ‘जल’ होता है और दूसरा अर्थ होता है-

(A) सूर्य
(B) शान
(C) भजन
(D) खर

उत्तर- (B)

4. ‘रस’ शब्द का एक अर्थ ‘स्वाद’ होता है और दूसरा अर्थ होता है-

(A) पृथ्वी
(B) वेद
(C) सार
(D) पशु

उत्तर-(C)

5. ‘श्रुति’ शब्द का एक अर्थ ‘वेद’ होता है और दूसरा अर्थ होता है-

(A) कठिन
(B) मोर
(C) कोमल
(D) कान

उत्तर-(D)

6. ‘श्री’ शब्द का एक अर्थ ‘लक्ष्मी’ होता है और दूसरा अर्थ होता है-

(A) हथौड़ा
(B) कटिल
(C) संपत्ति
(D) विष्णु

उत्तर- (C)

7. ‘सुरभि’ का अर्थ होता है-

(A) एक पक्षी
(B) सुगंधित
(C) विष्णु
(D) मोर

उत्तर-(B)

8. ‘कनक’ का अर्थ सोना और ……….. होता है ।

(A) धतूरा
(B) तुलसी
(C) विष्णु
(D) मोर

उत्तर- (A)

9. ‘कुटिल’ शब्द का एक अर्थ ‘कपटी’ होता है और दूसरा अर्थ होता है-

(A) सोना
(B) टेढ़ा
(C) गेहूँ
(D) धतुरा

उत्तर-(B)

10. ‘अमृत’ का अर्थ दूध और……….. होता है ।

(A) धतूरा
(B) मक्खन
(C) देवता
(D) मोर

उत्तर- (C)

11. ‘चंद्र’ शब्द का एक अर्थ ‘चंद्रमा’ होता है और दूसरा अर्थ होता है-

(A) सूर्य
(B) मटर
(C) प्राणी
(D) पानी

उत्तर-(B)

12. ‘किराति’ शब्द का एक अर्थ ‘दुर्गा’ होता है और दूसरा अर्थ होता है-

(A) सूर्य
(B) इंद्र
(C) अग्नि
(D) गंगा

उत्तर–(D)

13. अनंत का अर्थ होता है-

(A) वस्त्र
(B) कागज
(C) विष्णु
(D) चमक

उत्तर-(C)

14. ‘नाग’ शब्द का एक अर्थ ‘साँप’ होता है और दूसरा अर्थ होता है-

(A) हाथी
(B) चूहा
(C) मगरमच्छ
(D) शेर

उत्तर- (A)

15. ‘पतंग’ शब्द का एक अर्थ ‘गुड्डी’ होता है और दूसरा अर्थ होता है-

(A) चन्द्र
(B) सूर्य
(C) आकाश
(D) तालाब

उत्तर–(B)

16. ‘नाक’ शब्द का एक अर्थ ‘नासिका’ होता है और दूसरा अर्थ होता है-

(A) घमंड
(B) क्रोध
(C) स्वर्ग
(D) कोई नहीं

उत्तर–(C)

17. ‘सारंग’ शब्द का एक अर्थ ‘मोर’ होता है

(A) सिंह
(B) स्त्री
(C) हरिण
(D) इनमें सभी

उत्तर – (D)

18. ‘खर’ शब्द का एक अर्थ ‘तिनका’ होता है और दूसरा अर्थ होता है-

(A) पतवार
(B) दुष्ट
(C) अग्नि
(D) खरगोश

उत्तर-(B)

19. ‘कोष’ शब्द का एक अर्थ ‘खजाना’ होता है और दूसरा अर्थ होता है-

(A) कमल का बीज
(C) काला
(B) गोरा
(D) यश

उत्तर- (A)

20. ‘अरुण’ शब्द का एक अर्थ ‘लाल’ होता है और दूसरा अर्थ होता है-

(A) दूध
(C) अक्षर
(B) प्रात:कालीन सूर्य
(D) पानी

उत्तर (B)