Class 10th Geography Objective Chapter 14 (सामाजिक विज्ञान)

Class 10th Geography Objective Chapter 14 (सामाजिक विज्ञान) Social Science बिहार बोर्ड कक्षा 10 भूगोल अध्याय 14 (मानचित्र अध्य्यन) (manchitr adhyyan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

1. तल चिह्न की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊँचाई को क्या कहा जाता है?[2018A, TBQ]

(A) स्थानिक ऊँचाई

(B) विशेष ऊँचाई

(C) समोच्च रेखा

(D) त्रिकोणमितीय स्टेशन

उत्तर-(A)

2. उच्चावच प्रदर्शन के लिए हैश्यूर विधि का विकास किसने किया था ? [B.M.2018, TBQ]

(A) गुटेनबर्ग

(B) लेहमान

(C) गिगर

(D) रिटर

उत्तर-(B)

3. स्तर रंजन विधि के अंतर्गत मानिचित्रों में नीले रंग से किस भाग को दिखाया जाता है? [TBQ]

(A) पर्वत

(B) पठार

(C) मैदान

(D) जल

उत्तर-(D)

4. पर्वतीय छायाकरण विधि में भू-आकृतियों पर किस दिशा से प्रकाश पड़ने की कल्पना की जाती है ? [TBQ]

(A) उत्तर-पूर्व

(B) पूर्व-दक्षिण

(C) उत्तर-पश्चिम

(D) दक्षिण-पश्चिम

उत्तर-(C)

5. छोटी, महीन एवं खंडित रेखाओं को ढाल की दिशा में खींचकर उच्चावच प्रदर्शन की विधि को क्या कहा जाता है ? [TBQ]

(A) स्तर रंजन

(B) पर्वतीय छायाकरण

(C) हैश्यूर

(D) तल चिह्न

उत्तर-(C)

6. हैश्यूर विधि में अधिक ढालुओं भाग कैसा दिखता है ?

(A) सफेद

(B) काला

(C) नीला

(D) पीला

उत्तर-(B)

7. प्राकृतिक मानचित्र में मरुभूमि को किस रंग से प्रदर्शित किया जाता है?

(A) लाल

(B) नीला

(C) पीला

(D) हरा

उत्तर-(C)

8. स्तर-रंजन विधि के द्वारा बर्फीले क्षेत्र को किस रंग से दिखाया जाता है ?

(A) पीला

(B) सफेद

(C) नीला

(D) हरा

उत्तर-(B)

9. पृथ्वी पर पाई जानेवाली, भू-आकृतियों में इनमें से क्या नहीं होता है ?

(A) लम्बाई

(B) चौड़ाई

(C) मुटाई

(D) गहराई

उत्तर-(D)

10. स्तर-रंजन विधि के अंतर्गत हल्के कत्थई रंग से किस स्थलाकृति को दिखाया जाता है?

(A) पर्वत

(B) पठार

(C) मैदान

(D) गुफा

उत्तर-(A)

11. स्तर-रंजन विधि के अंतर्गत नीले रंग से किस स्थलाकृति को दिखाया जाता है?

(A) पहाड़

(B) पठार

(C) मैदान

(D) जलीय भाग

उत्तर-(D)

12. उच्चावच प्रदर्शित करने के लिए हैश्यूर विधि का विकास किस विद्वान ने किया?

(A) लेहमान

(B) गुटेन्वर्ग

(C) गिगनर

(D) हम्बोल्ट

उत्तर-(A)

13. किस स्थलाकृति को प्रदर्शित करने के लिए कंटूर रेखाओं द्वारा गोल या चौकोर आकृति बनाई जाती है तथा उनके बीच में दूर तक खाली जगह छोड़ी जाती है?

(A) पहाड़

(B) पठार

(C) जल-प्रपात

(D) नदीघाटी

उत्तर-(B)

14. जब समोच्च रेखाएँ संकेंद्रीय वृत्ताकार हों जिनके बीच की समोच्च रेखा अधिक ऊँचाई प्रदर्शित करती हो तब इससे किस प्रकार की भू-आकृति का अनुमान लगाया जाता है?

(A) पहाड़

(B) पठार

(C) मैदान

(D) झील

उत्तर-(A)

15. इनमें उच्चावच प्रदर्शन की सर्वोत्तम विधि कौन मानी जाती है?

(A) पर्वतीय छाया

(B) हैश्यूर

(C) कंटूर या समोच्च रेखा

(D) स्तर रंजन

उत्तर-(C)

16. खड़ी ढाल को दिखाने के लिए समोच्चय रेखाएँ कैसे बनायी जाती है?

(A) पास-पास

(B) दूर-दूर

(C) ऊपर-नीचे

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

17. समोच्च रेखा द्वारा क्या प्रस्तुत किया जाता है ?

(A) आकृति रेखाएँ

(B) उच्चावच प्रदर्शन

(C) जल चिह्न

(D) स्थानिक ऊँचाई

उत्तर-(B)

18. कौन विधि उच्चावच प्रदर्शन की विधि नहीं है?

(A) हैश्यूर

(B) समोच्च रेखा

(C) अंक विधि

(D) रंग विधि

उत्तर-(C)

19. समुद्र की जल सतह सभी जगह कैसी होती है ?

(A) बराबर

(B) ऊपर-नीची

(C) कहीं ऊपर, कहीं नीची

(D) सभी गलत

उत्तर-(A)

20. BM किसे प्रदर्शित करता है?

(A) स्थानिक ऊँचाई

(B) तल-चिह्न

(C) स्पॉट हाइट

(D) समोच्च रेखा

 21. छोटी मापनी के मानचित्रों में उच्चावच प्रदर्शन के लिए किस विधि का सहारा लेना उपयुक्त होता है?

(A) स्तर रंजन

(B) हैश्यूर

(C) तल-चिह्न

(D) पर्वतीय छायाकरण

उत्तर (D)

22. जब भूमि की ढाल को छोटी छोटी और सटी हुई रेखाओं से दिखाया जाता है तब उसे क्या कहा जाता है?

(A) स्तर रंजन

(B) छाया लेखन

(C) हैश्यूर

(D) समोच्च रेखाएँ

उत्तर (C)

23. तल-चिह्न के संदर्भ में किसी स्थान की मापी गई ऊँचाई को क्या कहा जाता है?

(A) स्थानिक ऊँचाई

(B) पहाड़

(C) बैच मार्क

(D) पठार

उत्तर-(A)

24. V-आकार की समोच्च रेखाएँ किस स्थलाकृति के प्रदर्शन के लिए खींची जाती है?

(A) पठार

(B) बाहुकूट

(C) ज्वालामुखी पहाड़

(D) झील

उत्तर-(B)

25. पर्वतीय छायाकरण द्वारा उच्चावच प्रदर्शित करने के लिए भू-आकृतियों पर किस दिशा से प्रकाश पड़ने की कल्पना की जाती है ?

(A) उत्तर-पश्चिम

(B) उत्तर-पूर्व

(C) दक्षिण-पश्चिम

(D) दक्षिण-पूर्व

उत्तर-(A)

26. यदि समोच्च रेखाएँ दूर-दूर बनाई जाती है तब इससे किस भू-आकृति का प्रदर्शन होता है?

(A) तीव्र ढाल

(B) मंद ढाल

(C) सीढ़ीनुमा ढाल

(D) अवतल ढाल

उत्तर-(B)

27. पर्वतीय देशों के उच्चावच को किस विधि द्वारा प्रभावशाली ढंग से दिखाया जाना अच्छा होता है ?

(A) तल-चिह्न

(B) स्थानिक ऊँचाई

(C) पर्वतीय छायाकरण

(D) हैश्यूर

उत्तर-(C)

28. यदि समोच्च रेखाओं द्वारा किसी नदी को प्रदर्शित करने में दो या दो से अधिक रेखाएँ एक ही बिंदु पर मिलती दिखाई गई हों तो उस स्थान पर किस प्रकार की भू-आकृति का प्रदर्शन माना जाता है?

(A) झील

(B) जलप्रपात

(C) पहाड़

(D) सीढ़ीनुमा ढाल

उत्तर-(B)

Class 10th Geography Objective Chapter 14 (मानचित्र अध्य्यन) सामाजिक विज्ञान (Social Science) कक्षा 10 भूगोल अध्याय 14 (manchitr adhyyan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Geography Objective Chapter 14