अनेक शब्दों के लिए एक शब्द – Anek Shabd ke liye Ek Shabd

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द Objective

1. ‘जिसका जन्म दो बार होता है’ उसे कहते हैं-

(A) सर्वज्ञ
(B) अल्पज्ञ
(C) द्विज
(D) अज्ञ

उत्तर- (C)

2. ‘जो कुछ नहीं जानता है’ के लिए एक शब्द है-

(A) सर्वज्ञ
(B) अल्पज्ञ
(C) बहुज्ञ
(D) अज्ञ

उत्तर- (D)

3. ‘सिर से पैर तक’ के लिए एक शब्द है-

(A) आजानुबाहु
(C) आपादमस्तक
(B) लम्बबाहु
(D) पादमस्तक

उत्तर- (C)

4. जिसके शिखर पर चन्द्र हो’, के लिए एक शब्द है-

(A) शेखरचन्द्र
(B) चन्द्रशेखर
(C) चन्द्रमाशेखर
(D) शेखरचन्द्रमा

उत्तर- (B)

5. ‘जिसका जन्म पीछे हुआ हो’ उसे कहते हैं-

(A) अनुज
(B) अल्पज्ञ
(C) बहुज्ञ
(D) अज्ञ

उत्तर- (A)

6. ‘जिसके पार देखा जा सके’ निम्नांकित में कौन एक शब्द है ?

(A) बुभुक्षा
(B) पारदर्शी
(C) मृदुभाषी
(D) जिजीविषा

उत्तर – (B)

7. “जिसकी उपमा न दी जा सके’ के लिए एक शब्द है-

(A) अनुपम
(B) दृश्य
(C) नभचर
(D) अनंत

उत्तर – (A)

8. ‘जिसका कोई पालन-पोषण करनेवाला न हो’ के लिए एक शब्द है-

(A) अग्रज
(B) अनाथ
(C) अनुज
(D) अमूल्य

उत्तर- (B)

9. ‘जो जानने की इच्छा रखता हो’ निम्ननांकित में कौन एक शब्द है ?

(A) जिज्ञासु
(B) अद्वितीय
(C) निशाचर
(D) गगनचुंबी

उत्तर – (A)

10. ‘जिसका शत्रु न जनमा हो’ के लिए एक शब्द है-

(A) अवर्णनीय
(B) औरस
(C) द्विज
(D) अजातशत्रु

उत्तर- (D)

11. ‘जो शक्ति का उपासक हो’ निम्ननांकित में कौन एक शब्द है ?

(A) समदर्शी
(B) शाक्त
(C) चतुर्वेदी
(D) गोधूलि

उत्तर – (B)

12. ‘जो पचने में कठिन हो’ के लिए एक शब्द है-

(A) गरिष्ठ
(B) मेघनाद
(C) अग्रशोची
(D) आजानुबाहु

उत्तर- (A)

13. ‘जीतने की इच्छा’ निम्ननांकित में कौन एक शब्द है ?

(A) निर्निमेष
(B) नेपथ्य
(C) जिगीषा
(D) गुडाकेश

उत्तर- (C)

14. जिसकी आशा की गई हो’ निम्नांकित में कौन एक शब्द है ?

(A) दुराग्रह
(B) प्रत्याशित
(C) उद्भिज
(D) निरामिष

उत्तर- (B)

15. ‘स्वयं उत्पन्न होनेवाला’ निम्नांकित में कौन एक शब्द है ?

(A) स्वयंभू
(B) कृतज्ञ
(C) क्षणभंगुर
(D) आपादमस्तक

उत्तर – (A)

16. एक उदर से जन्म लेनेवाला

(A) अप्रतिरुद्ध
(B) अभिनेता
(C) सहोदर
(D) दृष्टिगोचर

उत्तर- (C)

17. ‘जिसके आने की तिथि न हो’ के लिए एक शब्द है-

(A) अनुकरणीय
(B) अतिथि
(C) शत्रुघ्न
(D) आबालवृद्ध

उत्तर- (B)

18. ‘जिसकी गर्दन सुंदर हो’ निम्नांकित में कौन एक शब्द है ?

(A) अवैतनिक
(B) असूर्यम्पश्या
(C) समसामयिक
(D) सुग्रीव

उत्तर- (D)

19. ‘अधिक दिनों तक रहनेवाला’ के लिए एक शब्द है-

(A) निरपराध
(C) चिरस्थायी
(B) अश्रुतपूर्व
(D) अपव्ययी

उत्तर- (C)

20. ‘अंग्रज’ के लिए कौन सा विकल्प सही है ?

(A) जो पहले पैदा हुआ हो
(B) जिसका जन्म पीछे हुआ हो
(C) जिसका मूल्यांकन नहीं किया जा सके
(D) अधिक दिनों तक रहनेवाला

उत्तर – (A)