Class 10th Biology Objective Chapter 1 (विज्ञान)

Class 10th Biology Objective Chapter 1  (विज्ञान) Science बिहार बोर्ड कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 1 (जैव प्रक्रम) (Jaiv prakram) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

Part-5

201. पायरूवेट का पूर्ण ऑक्सीकरण कहाँ होता है?

(A) कोशिकाद्रव्य में

(B) पेशी कोशिकाओं में

(C) माइटोकॉण्ड्रिया में

(D) यीस्ट में

उत्तर-(C)

202. पौधों में श्वसन किस भाग में होता है?

(A) जड़ में

(B) तना में

(C) पत्तियों में

(D) प्रत्येक भाग में

उत्तर-(D)

203. मनुष्य के प्रत्येक वृक्क में वृक्क-नलिकाओं की लगभग संख्या होती है

(A) 4 मिलियन

(B) 2 मिलियन

(C) 1 मिलियन

(D) 8 मिलियन

उत्तर-(C)

204. यूरिया रक्त में कहाँ से प्रवेश करती है?

(A) फेफड़ा से

(B) यकृत से

(C) श्वास-नलिका से

(D) वृक्क से

उत्तर-(B)

205. जंतुओं की अपेक्षा पौधों में श्वसन की गति होती है-

(A) धीमी

(B) तीव्र

(C) कभी धीमा कभी तीव्र

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

206. कोशिकीय श्वसन का वायवीय श्वसन अवस्था पूरा होता है-

(A) हरित लवक में

(B) अंतर्द्रव्य जालिका में

(C) माइटोकॉण्ड्रिया में

(D) लाइसोजोम में

उत्तर-(C)

207. मूत्र का पीला रंग इसमें उपस्थित कौन-से पदार्थ के कारण होता है?

(A) यूरिया

(B) यूरिक अम्ल

(C) ऑरनीथिन

(D) यूरोक्रोम

उत्तर-(D)

208. टिड्डा तथा तिलचट्टा में श्वसन निम्नांकित किसके द्वारा होता है?

(A) ट्रैकिया द्वारा

(B) गिल्स द्वारा

(C) फेफड़े द्वारा

(D) कोशिका झिल्ली द्वारा

उत्तर-(A)

209. निम्नांकित कौन सीधे वायुकोष या एल्विओलाई में खुलती है?

(A) श्वास नली

(B) श्वसनी

(C) श्वसनिका

(D) वायुकोष्ठिका वाहिनियाँ

उत्तर-(D)

210. सामान्यतः ग्लोमेरुलर फिल्ट्रेट में निम्न में कौन नहीं उपस्थित होता है?

(A) ग्लूकोज

(B) सोडियम क्लोराइड

(C) ऐमीनो अम्ल

(D) ऐल्बुमिन

उत्तर-(D)

211. डायलाइजर में प्रयुक्त सेलोफेन नामक रचना होती है-

(A) अपारगम्य

(B) अर्द्धपारगम्य

(C) आंशिक पारगम्य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

212. मानव शरीर की कौन-सी रचना वक्षगुहा को उदरगुहा से अलग करती है?

(A) डायाफ्राम

(B) पसलियाँ

(C) प्लूरल मेम्ब्रेन

(D) पैराइटल मेम्ब्रेन

उत्तर-(A)

213. निम्नांकित कौन मानव श्वसन तंत्र का भाग नहीं है?

(A) नासिका छिद्र

(B) श्वास नली

(C) गिल्स

(D) रक्त

उत्तर-(C)

214. एक डायलिसिस मशीन द्वारा रक्त के शुद्धीकरण की प्रक्रिया कहलाती है-

(A) डायलाइजर

(B) डायलाइसेट

(C) सेलोफेन

(D) हिमोडायलिसिस

उत्तर-(D)

215. मूत्रवाहिनियों के मुख से मूत्रमार्ग के तिकोने क्षेत्र को क्या कहते हैं?

(A) मूत्रवाहिनी की श्रेणी

(B) वृक्क शंकु

(C) मूत्राशय का ट्राइगोन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

216. वाष्पोत्सर्जन एक-

(A) शारीरिक क्रिया है

(B) भौतिक क्रिया है

(C) रासायनिक क्रिया है

(D) पारिस्थितिक क्रिया है

उत्तर-(A)

217. उच्च श्रेणी के जन्तुओं के परिवहन-तंत्र का प्रमुख अवयव है-

(A) रक्त

(B) हृदय

(C) रक्त वाहिनियाँ

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D)

218. सामान्यतः उत्सर्जन एवं जल-संतुलन की क्रियाएँ संपादित होती हैं-

(A) अलग-अलग

(B) साथ-साथ

(C) कभी साथ कभी अलग

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

219. प्रोटीन तथा ऐमीनो अम्लों के विखंडन के फलस्वरूप निर्माण होता है-

(A) सिर्फ अमोनिया

(B) सिर्फ यूरिया

(C) सिर्फ यूरिक अम्ल

(D) इनमें सभी

उत्तर-(D)

220. लाल रक्त कोशिकाओं का दूसरा नाम है-

(A) इरिथ्रोसाइट्स

(B) ल्यूकोसाइट्स

(C) रक्त पट्टिकाणु

(D) मोनोसाइट्स

उत्तर-(A)

221. इनमें कौन साधारणत: मानव-मूत्र में उपस्थित नहीं होते हैं?

(A) जल

(B) यूरिया

(C) सोडियम क्लोराइड

(D) सोडियम नाइट्रेट

उत्तर-(D)

222. मशीन द्वारा रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

(A) डायलिसिस

(B) हिमोडायलिसिस

(C) कोशिका डायलिसिस

(D) डायलाइजर

उत्तर-(B)

223. पौधों में गैसों (Co-2 एवं O-2) का निष्कासन कहाँ से होता है?

(A) रंध्रों से

(B) वातरंध्रों से

(C) (A) एवं (B) दोनों से

(D) इनमें किसी से नहीं

उत्तर-(C)

224. मानव-मूत्र में साधारणतः यूरिया की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है?

(A) लगभग 96%

(B) लगभग 2%

(C) लगभग 4%

(D) लगभग 60%

उत्तर-(B)

225. रक्त-प्लाज्मो में मौजूद प्रोटीन की प्रतिशत होती है-

(A) 90 प्रतिशत

(B) 0.5 प्रतिशत

(C) 0.18 प्रतिशत

(D)7 प्रतिशत

उत्तर-(D)

226. मनुष्य में बाह्य नासिका छिद्र भीतर की ओर सीधे कहाँ खुलते हैं?

(A) नासिका वेश्मों में

(B) प्रघ्राण या प्रकोष्ठ में

(C) ग्रसनी में

(D) स्वरयंत्र या लैरिक्स में

उत्तर-(A)

227. प्रत्येक मानव-वृक्क में नेफ्रॉन की संख्या कितनी होती है ?

(A) लगभग 10

(B) लगभग 100

(C) लगभग 10,000

(D) लगभग 10,00,000

उत्तर-(D)

228. प्रत्येक नेफ्रॉन में स्थित एक प्याले जैसी रचना क्या है?

(A) बोमैन-संपुट

(B) ग्लोमेरूलस

(C) अधिरोही चाप

(D) संग्राहक नलिका

उत्तर-(A)

229. निम्नलिखित में कौन-सा एक प्रमुख प्लाज्मा प्रोटीन का नाम है?

(A) फाइब्रिनोजन

(B) प्रोथ्रोम्बिन

(C) हिपैरिन

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D)

230. हीमोग्लोबिन उपस्थित होती है-

(A) रक्त-प्लाज्मा में

(B) लाल रक्त कणिकाओं में

(C) श्वेत रक्त कणिकाओं में

(D) रक्त पट्टिकाणु में

उत्तर-(B)

231. मूत्र-वाहिनी वृक्क के किस भाग से बाहर निकलता है?

(A) शीर्ष से

(B) निचले भाग से

(C) हाइलम से

(D) निश्चित स्थान से नहीं

उत्तर-(C)

232. मानव उत्सर्जन तंत्र का कौन-सा भाग शरीर से सीधे बाहर खुलता है?

(A) मूत्राशय

(B) मूत्रमार्ग

(C) मूत्रवाहिनी

(D) मूत्राशय का ट्राइगोन

उत्तर-(B)

233. मनुष्य में ट्रैकिया की लंबाई लगभग कितनी होती है?

(A) 11 सेंटीमीटर

(B) 18 सेंटीमीटर

(C) 25 सेंटीमीटर

(D) 35 सेंटीमीटर

उत्तर-(A)

234. मानव लाल रक्त कणिकाओं की जीवन-अवधि होती है-

(A)80 दिनों की

(B) 120 दिनों की

(C) 180 दिनों की

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

235. डायलिसिस मशीन किस तरह का कार्य करता है?

(A) कृत्रिम यकृत का

(B) कृत्रिम वृषण का

(C) कृत्रिम वृक्क का

(D) कृत्रिम ग्रंथि का

उत्तर-(C)

236. लैटेक्स सामान्यतः कहाँ पाया जाता है?

(A) पीपल में

(B) बरगद में

(C) पीलाकनेर में

(D) इन सभी में

उत्तर-(D)

237. निम्नलिखित में कौन जल-संवाहक ऊतक है?

(A) जाइलम

(B) फ्लोएम

(C) चालनी नलिकाएँ

(D) मूलरोम

उत्तर-(A)

238. निम्नलिखित में किसे ऑक्सीजन का वाहक कहते हैं?

(A) ग्लोबिन

(B) हीमोग्लोबिन

(C) प्रोथ्रोम्बिन

(D) हिपैरीन

उत्तर-(B)

239. इनमें कौन सीधे मूत्रवाहिनी से जुड़ा होता है?

(A) संग्राहक नलिका

(B) हेनले का चाप

(C) सामान्य संग्राहक नली

(D) अवरोही चाप

उत्तर-(C)

240. मूत्र का पीला रंग निम्नांकित किसकी उपस्थिति के कारण होता है?

(A) यूरोक्रोम

(B) अमोनिया

(C) यूरिया

(D) यूरिक अम्ल

उत्तर-(A)

241. रक्त के जमने में निम्नलिखित में कौन-सी कणिका की भूमिका होती है?

(A) लाल रक्त कणिका

(B) श्वेत रक्त कणिका

(C) रक्त पट्टिकाणु

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

242. फाइब्रिनोजन रहित प्लाज्मा को क्या कहते हैं?

(A) सीरम

(B) लिंफ

(C) हॉर्मोन

(D) वर्ण्य पदार्थ

उत्तर-(A)

243. वृक्क का भीतरी नतोदर-सतह क्या कहलाता है?

(A) वृक्क शंकु

(B) अंतस्थ भाग

(C) हाइलम

(D) नेफ्रॉन

उत्तर-(C)

244. अल्ट्राफिल्ट्रेशन की क्रिया सम्पन्न होती है-

(A) ग्लोमेरूलस में

(B) समीपस्थ कुंडलित नलिका में

(C) हेनले का चाप में

(D) दूरस्थ कुंडलित नलिका में

उत्तर-(A)

245. नेफ्रॉन के किस भाग में ग्लोमेरूलस अवस्थित होता है?

(A) अवरोही चाप में

(B) हेनले का चाप में

(C) संग्राहक नलिका में

(D) बोमैन-संपुट में

उत्तर-(D)

246. पौधों के द्वारा स्थानांतरण में निम्नलिखित में किस भौतिक बल की अहम् भूमिका पाई जाती है?

(A) वाष्पोत्सर्जन

(B) मूल-दाब

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

247. रक्त का लाल रंग निम्नलिखित में किस प्रोटीन की उपस्थिति के कारण होता है?

(A) थ्रोम्बिन

(B) हीमोग्लोबिन

(C) थ्रोम्बोप्लास्टिन

(D) फाइब्रिन

उत्तर-(B)

248. छोटी आंत की दीवार में पाई जानेवाली ग्रंथियों के स्राव को क्या कहते

(A) आंत्र रस

(B) सक्कस एंटेरिकस

(C) जठर रस

(D) (A) एवं (B) दोनों

उत्तर-(D)

249. निम्नलिखित में जठर ग्रंथि की कौन-सी कोशिका हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का स्राव करती है?

(A) भित्तीय कोशिका

(B) जाइमोजिन कोशिका

(C) म्यूकस कोशिका

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

250. रक्त-प्लाज्मा में उपस्थित कौन-सा प्रोटीन रक्त प्रवाह के दौरान रक्त को रक्त-वाहिनियों में जमने से रोकता है?

(A) थ्रोम्बोप्लास्टीन

(B) एलब्यूमिन

(C) हिपैरीन

(D) फाइब्रिन

उत्तर-(C)

Class 10th Biology Objective Chapter 1 (जैव प्रक्रम) विज्ञान (Science) कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 1 (Jaiv prakram) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Biology Objective Chapter 1 10th Biology Objective 10th Biology Objective 10th Biology Objective