Class 10th Biology Objective Chapter 2 (विज्ञान) Science बिहार बोर्ड कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 2 (नियंत्रण एवं समन्वय) (niyantran evam samanvy) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf
Part-3
101. प्रोजेस्टेरॉन का स्रवण होता है-
(A) वृषण से
(B) काप्रसल्यूरियम से
(C) एड्रिनल से
(D) पिट्यूटरी से
उत्तर-(B)
102. दोनों प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध को जोड़नेवाली तंत्रिका ऊतकों को कहते हैं-
(A) कॉप्रस ल्यूटियम
(B) कॉपस एकविकेन्स
(C) कॉप्रस कैलोसम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
103. निम्नलिखित कौन तंत्रिका आवेग का चालन साइटॉन की ओर करता है?
(A) एक्सॉन
(B) डेंड्राइट्स
(C) मायलिन शीथ
(D) न्यूरिलेमा
उत्तर-(B)
104. सेरीबम तथा डाइएनसेफलॉन भाग है-
(A) अग्रमस्तिष्क के
(B) मध्यमस्तिष्क के
(C) पश्चमस्तिष्क के
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
105. पिट्यूटरी ग्रंथि नियंत्रित होता है-
(A) एड्रिनल ग्रंथि द्वारा
(B) थाइरॉइड ग्रंथि द्वारा
(C) हाइपोथैलेमस द्वारा
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(C)
106. मनुष्य के शरीर में सोचने वाले ऊतक है-
(A) पेशी ऊतक
(B) एपिथिलियल ऊतक
(C) संयोजी ऊतक
(D) तंत्रिका ऊतक
उत्तर-(D)
107. निम्नांकित में कौन ऐच्छिक पेशियों की गति का नियंत्रण करता है?
(A) पॉन्स वैरोलाई
(B) सेरीबेलम
(C) डाइएनसेफलॉन
(D) मेडुला ऑब्लांगेटा
उत्तर-(B)
108. एपिनेफ्रॉन नामक हॉर्मोन निम्नांकित में किसका स्राव है?
(A) पिटयूटरी का
(B) थाइरॉइड का
(C) पाराथाइरॉइड का
(D) एड्रीनल का
उत्तर-(D)
109. पौधों में नहीं पाया जाता है-
(A) तंत्रिका तंत्र
(B) रासायनिक नियंत्रण
(C) तंत्रिकीय नियंत्रण
(D) (A) एवं (C) दोनों
उत्तर-(C)
110. बाह्य उद्दीपनों के प्रभाव से पौधों में होनेवाली गति को कहते हैं-
(A) उपापचयी गति
(B) अनुवर्तिनी गति
(C) रासायनिक गति
(D) समन्वय
उत्तर-(B)
111. किस हॉर्मोन के अधिक साव से जाइसेंटिज्म नामक रोग हो जाता है?
(A) वृद्धि हॉर्मोन
(B) ग्लूकोकॉर्टिक्वायड्स
(C) लिंग हॉर्मोन
(D) एपिनेफ्रीन
उत्तर-(A)
112. रक्तचाप तथा श्वसन-गति का नियंत्रण किसके द्वारा होता है?
(A) सेरीबेलम द्वारा
(B) सेरीब्रम द्वारा
(C) मेडुला ऑब्लांगेटा द्वारा
(D) पॉन्स वैरोलाई द्वारा
उत्तर-(C)
113. इनमें कौन अंतःस्रावी ग्रंथि नहीं है?
(A) पाराथाइरॉयड ग्रंथि
(B) ब्रूनर ग्रंथि
(D) वृषण
(C) अंडाशय
उत्तर-(B)
114. निम्नलिखित पादप अंग प्रकाश-अनुवर्तन को प्रदर्शित करते हैं-
(A) जड़
(B) तने का शीर्ष भाग
(C) पत्तियाँ
(D) (B) एवं (C) दोनों
उत्तर-(D)
115. परागनलिका की बीजांड में होनेवाली गति प्रदर्शित करती है-
(A) प्रकाश अनुवर्तन
(B) गुरुत्वानुवर्तन
(C) रासायनिक अनुवर्तन
(D) जलानुवर्तन
उत्तर-(C)
116. ऑक्जिन का संश्लेषण होता है-
(A) जड़ में
(B) स्तंभ-शीर्ष में
(C) पत्तियों में
(D) फल में
उत्तर-(B)
117. निम्नलिखित क्रियाओं में कौन-सा एक अनैच्छिक क्रिया का उदाहरण नहीं हो सकता है?
(A) मुँह में लार आना
(B) रक्तदाब बढ़ना
(C) छींक आना
(D) किसी कार्यक्रम के समाप्त होने पर
ताली बजाना
उत्तर-(D)
118. परागण के समय पराकण से बननेवाली परागनलिका की बीजाण्ड में होनेवाली गति कहलाती है-
(A) जलानुवर्तन
(B) रासायनिक अनुवर्तन
(C) गुरुत्वानुवर्तन
(D) प्रकाश अनुवर्तन
उत्तर-(B)
119. किस पादप हॉर्मोन के उपयोग से वृहत आकार के फलों एवं फूलों का उत्पादन किया जाता है?
(A) ऑक्जिन
(B) साइटोकाइनिन
(C) एथिलीन
(D) जिबरेलिन
उत्तर-(D)
120.किम ग्रंथि द्वारा कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन तथा वसा के सामान्य उपापच का नियंत्रण होता है?
(A) थाइरॉइड
(B) एड्रिनल
(C) लैंगरहँस की द्वीपिकाएँ
(D) अंडाशय
उत्तर-(A)
121. वह रासायनिक पदार्थ जो तंत्रिका आवेग को एक्सॉन से दूसरे न्यूरॉन की उंटाइटल में पहुचाता है , कहलानी है
(A) सेरीब्रोस्पाइनल द्रव्य
(B) एसीटाइलकोलीन
(C) हॉर्मोन
(D) एपिनेफ्रीन
उत्तर-(B)
122. किस पादप हॉमोन को पौधे पालि कलेस शान ही पतियों का विलगन हो जाता है ?
(A) एथिलीन
(B) साइटोकाइनिन
(C) ऐबसिसिक अम्ल
(D) जिबरेलिन्स
उत्तर-(C)
123. पौधो के उन क्षेत्रो में जहाँ कोशिका विभाजन तीव्र गति से होती है, वहाँ निम्नलिखित में कौन-सा पादप हार्मोन पाया जाता है?
(A) साइटोकाइनिन
(B) ऐब्सिसिक अम्ल
(C) ऑक्सिन
(D) एथिलीन
उत्तर-(A)
124. मानव मस्तिष्क की कौन मा संर त्यिक माग हदय स्पंदन तथा श्वसन गति की दर को नियंत्रित करता है।
(A) सेरीब्रम
(B) मेडुला
(C) सेरीबेलम
(D) डाइनसेफलॉन
उत्तर-(C)
125. पशेर के अग्रभाग पर संश्लेषित निवाला निम्नलिखित ए कौन-मा पाटप
(A) ऑक्सिन
(B) एथिलीन
(C) जिबरेलिन्स
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
126. निम्नलिखित कोन कोशिका-विभाजन एवं कोशिका-दीर्धन को अवरुद्ध करता है ।
(A) साइटोकाइनिन
(B) जिबरेलिन
(C) ऐबसिसिक अम्ल
(D) एथिलीन
उत्तर-(C)
127. बीजराहत फलों के उत्पादन में निम्नलिखित में किस हॉर्मोन की आवश्यकता है।
(A) ऑक्सिन
(B) साइटोकाइनिन
(C) जिबरेलिन्स
(D) एथिलीन
उत्तर-(A)
128. घृणा, प्रेम, भय, हर्ष, कष्ट के अनुभव जैसी क्रियाओं का नियंत्रण एवं समन्वय मानव मस्तिष्क के किस रचनात्मक श्याग द्वारा होता है?
(A) सेरीबेलम द्वारा
(B) मेडुला द्वारा
(C) स्पाइनल कॉर्ड द्वारा
(D) सेरीब्रम द्वारा
उत्तर-(D)
129. कम या अधिक ताप के आभास तथा दर्द और रोने जैसी क्रियाओं का नियंत्रण करना है-
(A) डाइएनसेफलॉन
(B) पॉन्स बैरोलाई
(C) सेरीबेलम
(D) मेडुला
उत्तर-(A)
130. वह स्थान जहाँ एक एक्सॉन दूसरे न्यरॉन के डेंडाइट्स से जुड़कर संपर्क स्थापित करते हैं, क्या कहलाता है?
(A) एसीटाइलकोलीन
(B) सिनैप्स
(C) साइनैप्टिक न नॉब्स
(D) न्यूरिलेमा
उत्तर-(B)
131. अत्यधिक शारीरिक एवं मानसिक तनाव, डर, गुस्सा एवं उत्तेजना की स्थिति में एपिनेफीन हॉर्मोन का स्राव किस अंत:स्रावी ग्रंथि द्वारा होता है?
(A) एड्रिनल ग्रंथि
(B) जनन ग्रंथि
(C) एड्रिनल मेडुला
(D) पाराथाइरॉइड
उत्तर- (C)
132. कौन से हॉर्मोन के प्रयोग से पत्तियाँ अधिक समय तक हरी और ताजी बनी रहती हैं?
(A) ऑक्जिन
(B) साइटोकाइनिन
(C) जिबरेलिन
(D) ऐबसिसिक अम्ल
उत्तर-(B)
133. पोधा की जड़ों का गुरुत्वाकर्षण के विपरीत वृद्धि करनां निम्नलिखित में कान-मी अमवर्तन गति कहलाती है?
(A) गुरुत्वानुवर्तन
(B) जलानुवर्तन
(C) प्रकाश-अनुवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
134. निम्नलिखित में कौन जीर्णता को रोकते हैं एवं क्लोरोफिल को काफी समय तक नष्ट नहीं होने देते हैं?
(A) एथिलीन
(B) जिबरेलिन
(C) साइटोकाइनिन
(D) ऑक्जिन
उत्तर-(C)
135. यदि हमारे आहार में आयोडीन की कमी है, तो निम्नलिखित में किस रोग से ग्रसित होने की संभावना होती है?
(A) ग्वाइटर
(B) मिक्सोडर्मा
(C) ऐडीसन रोग
(D) डायबिटीज
उत्तर-(A)
136. निम्नलिखित में मस्तिष्क द्वारा कौन-सा कार्य किया जाता है?
(A) आवेग-ग्रहण एवं उनकी अनुक्रिया
(B) विभिन्न आवेगों का सहसंबंधन
(C) सूचनाओं का भण्डारण
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)
137. मन्द बुद्धि के व्यक्ति में क्या होता है?
(A) सेरीब्रम का औसत से छोटा होना
(B) सेरीब्रम का कम विकसित होना
(C) गाइरस और सल्कस का कम विकसित होना
(D) इनमें सभी का होना
उत्तर-(D)
138. पुनर्भरण क्रियाविधि द्वारा निम्नलिखित में क्या होता है?
(A) नावित हॉर्मोन का समय एवं मात्रा का नियंत्रण
(B) एड्रिनल ग्रंथि के मेडुला का नियंत्रण
(C) शर्करा का नियंत्रण
(D) थाइरॉक्सिन हॉर्मोन के संश्लेषण का नियंत्रण
उत्तर-(A)
139. पौधों में समन्वय एवं नियंत्रण जन्तुओं से भिन्न होता है, क्योंकि-
(A) पौधों में केवल रासायनिक नियंत्रण होता है
(B) पौधों में तंत्रकीय नियंत्रण का अभाव होता है
(C) जन्तुओं में तंत्रकीय एवं रासायनिक दोनों प्रकार का समन्वय एवं नियंत्रण होता है
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)
140. जटिल बहुकोशिकीय जीवों में समन्वय एवं नियंत्रण की नितांत आवश्यकता है, क्योंकि
(A) जीवों का शरीर. असंख्य कोशिकाओं से बना होता है
(B) असंख्य कोशिकाएँ उत्तक, अंग एवं अंग-तंत्र में व्यवस्थित होता है
(C) सभी अंग एवं अंग-तंत्र एक-दूसरे के सहयोग से कार्य कर सके
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)
Class 10th Biology Objective Chapter 2 (नियंत्रण एवं समन्वय) विज्ञान (Science) कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 2 (niyantran evam samanvy) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Biology Objective Chapter 1 10th Biology Objective 10th Biology Objective 10th Biology Objective