Class 10th Economics Objective Chapter 6 (सामाजिक विज्ञान)

Class 10th Economics Objective Chapter 6 (सामाजिक विज्ञान) Social Science बिहार बोर्ड कक्षा 10 अर्थशास्त्र (अर्थव्यवस्था) अध्याय 6 (वैश्वीकरण) (vaishvikaran) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

1. निम्नांकित में कौन बहुराष्ट्रीय कम्पनी है?
[2019C, 2018A]

(A) फोर्ड मोटर्स

(B) कोका-कोला

(C) सैमसंग

(D) ये सभी

उत्तर-(D)

2. इनमें से कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी नहीं है?

(A) फोर्ड मोटर्स

(B) सैमसंग

(C) पारले/टाटा

(D) कोका कोला

उत्तर-(C)

3. W.T.O.(विश्व व्यापार संगठन) की स्थापना किस वर्ष की गई? [2019A ]

(A) 1995 में

(B) 1994 में

(C) 1996 में

(D) कोई नहीं

उत्तर-(A)

4. मानव पूंजी के प्रमुख घटक है- [2019A)

(A) ज्ञान

(B) कौशल

(C) अनुभव

(D) कोई नहीं

उत्तर-(D)

5 . नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित नहीं किया गया है ?

(A) नियत्रित अर्थव्यवस्था

(B) उदारीकरण

(C) वैश्वीकरण

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

6. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

उत्तर-(D)

7. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन

(A) विश्व बैंक

(B) आई. एम० एफ.

(C) यू. एन. ओ.

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(D)

8. पारले के ‘थम्स अप’ ब्राण्ड को किस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने खरीद लिया?

(A) नोकिया

(B) एल० जी०

(C) रिबॉक

(D) कोका कोला

उत्तर-(D)

9. दूरसंचार सुविधा नहीं है.

(A) टेलीफोन

(B) संवाद

(C) फैक्स

(D) मोबाइल फोन

उत्तर- (B)

10. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया गया?

(A) उदारीकरण

(B) निजीकरण

(C) वैश्वीकरण

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(D)

11. वैश्वीकरण का अर्थ है-

(A) विदेशी पूँजी एवं विनियोग पर रोक

(B) व्यापार, पूँजी, तकनीक हस्तांतरण, सूचना प्रवाह द्वारा देश की अर्थव्यवस्था का विश्व अर्थव्यवस्था के साथ समन्वय

(C) सरकारीकरण की प्रक्रिया को बढ़ाना

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर (B)

12. जनसंख्या के वितरण के आधार पर वंचित परिवार की प्रतिशतता है-

(A) 51.3%

(B) 33.2%

(C) 12.8%

(D) 1.7%

उत्तर (A)

13. राज्य-नियंत्रित उद्योगों को किस नाम से संबोधित किया जाता है?

(A) सार्वजनिक उपक्रम

(B) लोक उपक्रम

(C) राजकीय उपक्रम

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर (D)

14. वैश्वीकरण से लाभान्वित होते हैं-

(A) उत्पादक

(B) उपभोक्ता

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

15. भारत में राज्य-नियंत्रित उद्योग के उदाहरण हैं-

(A) डाक-तार विभाग

(B) रेलवे

(C) सुरक्षा उद्योग

(D) ये सभी

उत्तर-(D)

16. वैश्वीकरण के फलस्वरूप दो देशों के उत्पादकों के बीच प्रतिस्पर्धा-

(A) कम होगी

(B) बढ़ जाएगी

(C) घटती-बढती रहेगी

(D) कोई परिवर्तन नहीं होगा

उत्तर (B)

17. वैश्वीकरण के फलस्वरूप विभिन्न देशों के बीच वृद्धि हुई है-

(A) आयात में

(B) निर्यात में

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (C)

18. निम्नांकित में कौन-सी संस्था वैश्वीकरण के विस्तार में सहायक हुई है?

(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(B) विश्व बैंक

(C) विश्व व्यापार संगठन

(D) इनमें सभी

उत्तर (D)

19. वैश्वीकरण से बिहार के किस उद्योग को प्रोत्साहन मिला है?

(A) कृषि एवं पशुपालन

(B) पर्यटन उद्योग

(C) विनिर्माण उद्योग

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (B)

20. सरकार की नवीन आर्थिक नीति का अंग

(A) उदारीकरण

(B) निजीकरण

(C) वैश्वीकरण

(D) इनमें से सभी

उत्तर (D)

21. ग्राहक देखभाल सेवा के लिए प्रयोग किया जाता है-

(A) बाजार

(B) उत्पाद

(C) कॉल सेन्टर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (C)

22. पूरे विश्व में आर्थिक वर्चस्व बना हुआ है-

(A) ब्रिटेन का

(B) अमेरिका का

(C) रूस का

(D) फ्रांस का

उत्तर-(B)

23. व्यापार अवरोधक का उपयोग किया जाता है

(A) विकास के लिए

(B) वृद्धि या कटौती के लिए

(C) आयात की मात्रा के लिए

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

24. उदारीकरण का तात्पर्य है-

(A) उद्यमों पर स्वामित्व

(B) अर्थव्यवस्था की मुक्ति

(C) इनमें से कोई नहीं

(D) निर्धनता में कमी

उत्तर-(B)

25. निम्नांकित में कौन व्यापार अवरोधक है?

(A) आयात-कर

(B) निर्यात कर

(D) इनमें से कोई नहीं

(C) दोनों

उत्तर-(C)

Class 10th Economics Objective Chapter 6 (वैश्वीकरण) सामाजिक विज्ञान (Social Science) कक्षा 10 अर्थशास्त्र (अर्थव्यवस्था) अध्याय 6 (vaishvikaran) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Economics Objective Chapter 6