Class 10th Economics Objective Chapter 7 (सामाजिक विज्ञान)

Class 10th Economics Objective Chapter 7 (सामाजिक विज्ञान) Social Science बिहार बोर्ड कक्षा 10 अर्थशास्त्र (अर्थव्यवस्था) अध्याय 7 (उपभोगता जागरण एवं संरछण) (upbhogta jagran evam sanrakshan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

1. स्वर्णा भूषणों की परिशुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता पृरापत चिह्न का होना आवश्यक है ? [2019C, 2018A, 2013C]

(A) ISI मार्क

(C) एगमार्क

(B) हॉल मार्क

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

2. भारत में सूचना के अधिकार का अधिनियम पारित हुआ- [2019A]

(A) मार्च, 2001 में

(B) अप्रैल, 2003 में

(C) अक्टूबर, 2005 में

(D) नवम्बर, 2007 में

उत्तर-(C)

3.भारत उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई?

(A) 1986

(B) 1980

(C) 1987

(D) 1988

उत्तर-(A)

4. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 17 मार्च

(B) 15 मार्च

(C) 19 अप्रैल

(D) 22 अप्रैल

उत्तर-(B)

5. यदि किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख रुपये से अधिक तथा 1 करोड़ रुपये से कम है, तो उपभोक्ता कहाँ शिकायत कर सकता है? [2018A]

(A) जिला अदालत में

(B) राज्य आयोग में

(C) राष्ट्रीय आयोग में

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

6, सोने के आभूषण की शुद्धता की पहचान किस चिह्न से की जाती है (20164, 2013)

(A) ट्रेड मार्क

(B) हॉल मार्क

(C) एगमार्क

(D) उल मार्क

उत्तर-(B)

7. हॉलमार्क का शब्द चिह्न (लोगो) किस वस्तु की गुणवत्ता का प्रमाण है ?

(A) बोतलबंद पेय

(B) बिजली उपकरण

(C) सोने के आभूषण

(D) खाद्य पदार्थ

उत्तर-(C)

8. उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है ?

(A) 50 रु.

(B) 70 रु०

(C) 10 रु.

(D) इनमें शुल्क नहीं

उत्तर-(D)

9. सूचना का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है ?

(A) वैधानिक

(B) गैर-कानूनी

(C) धार्मिक

(D) परम्परागत

उत्तर-(A)

10. राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?

(A) 100

(B) 1000-100

(C) 1800-11-4000

(D) 2000-11-4000

उत्तर-(C)

11. सूचना का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है?

(A) वैधानिक

(B) ऐच्छिक

(C) धार्मिक

(D) परम्परागत

उत्तर-(A)

12. भारत में ‘मानव अधिकार सुरक्षा अधिनियम’ पारित हुआ-

(A) 1981 में

(B) 1991 में

(C) 1993 में

(D) 1995 में

उत्तर-(C)

13. सूचना प्राप्त करने का माध्यम है-

(A) उत्पादक

(B) कम्पनी

(C) उपभोक्ता

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

14. सर्वोच्च न्यायालय ने चिकित्सा व्यवसाय को भी उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत एक सेवा घोषित कर दिया

(A) 1990 में

(B) 1992 में

(C) 1995 में

(D) 2001 में

उत्तर-(C)

15. उपभोक्ता शोषण के प्रमुख कारण हैं-

(A) सूचना का अभाव

(B) वस्तुओं की सीमित आपूर्ति

(C) उपभोक्ताओं की अज्ञानता

(D) इनमें सभी

उत्तर-(D)

16. उपभोक्ता जागरण के लिए भारत सरकार का सबसे प्रचलित नारा है-

(A) ‘जागो ग्राहक जागो’

(B) ‘अपने अधिकारों को पहचानो’

(C) ‘धोखाधड़ी से बचो’

(D) ‘सजग उपभोक्ता बनो’

उत्तर-(A)

17. उपभोक्ता राष्ट्रीय फोरम में अपील कर सकता है-

(A) 20 दिनों के अन्दर

(B) 30 दिनों के अन्दर

(C) 15 दिनों के अन्दर

(D) कभी नहीं

उत्तर-(B)

18. उपभोक्ता शिकायत निवारण हेतु स्तरीय न्यायिक व्यवस्था बनाई गई है-

(A) एक स्तरीय

(B) द्विस्तरीय

(C) त्रिस्तरीय

(D) चर्तुस्तरीय

उत्तर-(C)

19. हमारे देश में उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है-

(A) 26 जनवरी को

(B) 15 अगस्त को

(C) 15 दिसम्बर को

(D) 24 दिसम्बर को

उत्तर-(D)

20. सर्वप्रथम किस देश में उपभोक्ता अधिकारों की घोषणा हुई?

(A) इंगलैण्ड

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) भारत

(D) श्रीलंका

उत्तर-(B)

21. उपभोक्ता आन्दोलन के प्रवर्तक माने जाते हैं

(A) राष्ट्रपति रूजवेल्ट

(B) प्रो० मोहम्मद युनूस

(C) रॉल्फ नादर

(D) डॉ. कलाम

उत्तर-(C)

22. उपभोक्ताओं के शोषण के मुख्य प्रकार है-

(A) माप-तौल में कमी

(B) मिलावट

(C) भ्रामक प्रचार

(D) इनमें तीनों ही

उत्तर-(D)

23. उपभोक्ता जागरुकता का नारा नहीं है

(A) ग्राहक सावधान

(B) जागो ग्राहक जागो

(C) आज नगद कल उधार

(D) अपने अधिकारों को पहचानो

उत्तर-(C)

24. गुणवत्ता का निदान नहीं है-

(A) आई. एस. आई.

(B) एगमार्क

(C) बुलमार्क

(D) मॉल मार्क

उत्तर-(D)

25. उपभोक्ता जागरूकता आन्दोलन का प्रारंभ हुआ-

(A) अमेरिका में

(B) फ्रांस में

(C) इंगलैण्ड में

(D) जर्मनी में

उत्तर-(C)

Class 10th Economics Objective Chapter 7 (उपभोगता जागरण एवं संरछण) सामाजिक विज्ञान (Social Science) कक्षा 10 अर्थशास्त्र (अर्थव्यवस्था) अध्याय 7 (upbhogta jagran evam sanrakshan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Economics Objective Chapter 7