Class 10th Geography Objective Chapter 11 (सामाजिक विज्ञान)

Class 10th Geography Objective Chapter 11 (सामाजिक विज्ञान) Social Science बिहार बोर्ड कक्षा 10 भूगोल अध्याय 11 (बिहारः खनिज ऊर्जा संसाधन) (bihar:khanij urja sansadhan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

1. चूना-पत्थर का उपयोग मुख्य रूप से किस उद्योग में होता है ? [2012C, TBQ]

(A) सीमेंट उद्योग

(B) लोहा इस्पात उद्योग

(C) सीसा उद्योग

(D) इनमें से किसी में नहीं

उत्तर-(A)

2. बिहार में खनिज तेल मिलने की संभावनाएं हैं [M.Q., Set-IV : 2011, TBO]

(A) हिमालय क्षेत्र में

(B) दक्षिणी बिहार के पहाड़ी क्षेत्र में

(C) गंगा के द्रोणी में

(D) दक्षिण बिहार के मैदान में

उत्तर-(C)

3. पाइराइट खनिज है

(A) धात्विक

(B) ईंधन

(C) परमाणु

(D) अधात्विक

उत्तर-(D)

4. बिहार में बी० एच० पी० सी० द्वारा वृहत् परियोजनाओं की संख्या कितनी है?

(A) 3

(B) 10

(C)5

(D)7

उत्तर-(B)

5. कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में अवस्थित है?

(A) भागलपुर

(B) मुंगेर

(C) जमुई

(D) साहेबगंज

उत्तर-(A)

6. बिहार के सोना अयस्क से प्रति टन शुद्ध सोना प्राप्त होता है-

(A) 05 से 06 ग्राम

(B) 0.1 से 0.6 ग्राम

(C) 0.001 से 0.003 ग्राम

(D) 00.00 से 0.1 ग्राम

उत्तर-(B)

7. कांटी तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में अवस्थित है ?

(A) पूर्णिया

(B) सिवान

(C) मुजफ्फरपुर

(D) पूर्वी चम्पारण

उत्तर-(C)

8. बिहार में कार्यरत जल विद्युत परियोजनाओं की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है?

(A) 35.60 मेगावाट

(B) 44.20 मेगावाट

(C) 50.60 मेगावाट

(D) 30 मेगावाट

उत्तर-(B)

9. नवादा के दक्षिणी भाग में कौन-सा खनिज पाया जाता

(A) हेमाटाइट

(B) ग्रेनाइट

(C) क्वार्ट्ज

(D) फायर क्ले

उत्तर-(A)

10. तेलशोधक कारखाना कहाँ है?

(A) रीगा

(B) बरौनी

(C) पटना

(D) मोकामा

उत्तर-(B)

Class 10th Geography Objective Chapter 11 (बिहारः खनिज ऊर्जा संसाधन) सामाजिक विज्ञान (Social Science) कक्षा 10 भूगोल अध्याय 11 (bihar:khanij urja sansadhan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Geography Objective Chapter 11