Class 10th Hindi Objective Chapter 10 हिंदी का सभी चैप्टर का ऑब्जेक्टिव pdf Download Hindi Question 2023( Objective & Subjective ) बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिन्दी अध्याय 10 (मछली) (machhli) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf
मछली
1. संतू अचानक क्या लेकर भाग गया?
(A) मछली
(B) खिलौना
(C) रुमाल
(D) घड़ी
उत्तर-(A)
2. लेखक को मछली खाने से किसने मना किया?
(A) पिता ने
(B) माँ ने
(C) भाई ने
(D) बहन ने
उत्तर-(B)
3. लेखक अपने पिता से क्या माँगना चाहता था?
(A) खिलौने
(B) किताब
(C) पैसे
(D) मछली
उत्तर-(D)
4. पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियाँ खरीदी थीं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर-(C)
5. लेखक के घर में मछली कौन खाता था?
(A) लेखक
(B) पिता
(C) माँ
(D) बहन
उत्तर–(B)
6. मछली लेकर कौन भाग गया था?
(A) संतू
(B) बंतू
(C) भग्गू
(D) जग्गू
उत्तर-(A)
7. ‘मछली कहानी के लेखक कौन हैं?
(A) विजय कुमार शुक्ल
(B) विनय कुमार शुक्ल
(C) विनोद कुमार शुक्ल
(D) विकास कुमार शुक्ल
उत्तर-(C)
8. ‘पेड़ पर कमरा’ किसकी रचना है ?
(A) विनोद कुमार शुक्ल
(B) अशोक वाजपेयी
(C) अमरकांत
(D) यतीन्द्र मिश्र
उत्तर -(A)
9. ‘मछली’ कहानी में किस वर्ग का चित्रण है ?
(A) उच्चवर्गीय परिवार
(B) निम्नवर्गीय परिवार
(C) निम्नमध्यवर्गीय परिवार
(D) मध्यवर्गीय परिवार
उत्तर-(C)
10. कथाकार के झोले में कितनी मछलियाँ थीं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर-(B)
11. मरी हुई मछली की आँखों में नजर आ रही थी-
(A) परछाईं
(B) कालापन
(C) लालिमा
(D) श्वेत
उत्तर-(A)
12. नौकर की कमीज’ किस विधा की रचना है ?
(A) निबंध
(B) कहानी
(B) कहानी
(C) नाटक
(D) उपन्यास
उत्तर-(D)
13. कहानीकार के छोटे भाई का नाम क्या है ?
(A) भग्गू
(B) जग्गू
(C) संतू
(D) दीनू
उत्तर-(C)
14. ‘विनोद कुमार शुक्ल का जन्म किस राज्य में हुआ था ?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) उत्तरप्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर-(D)
15. परिवार के नौकर का क्या नाम था?
(A) संतू
(B) महंतू
(C) भग्गू
(D) नरेन
उत्तर-(C)
16. “घर में घुसे तो साले के हाथ-पैर तोड़कर बाहर फेंक देना”–ऐसा किसने कहा था?
(A) भग्गू ने
(B) संतू ने
(C) माँ ने
(D) पिताजी ने
उत्तर-(D)
17. कथाकार के पिताजी जन मछली खरीद रहे थे तब कितनी मछली मर गई थी?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर-(A)
18. घर के अंदर की तरफ से किसके जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी?
(A) भग्गू की
(B) माँ की
(C) भाई की
(D) पिताजी की
उत्तर-(D)
19. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ?
(A) 1 जनवरी, 1936 तक
(B) 1 जनवरी, 1937 तक
(C) 1 जनवरी, 1938 तक
(D) 1 जनवरी, 1939 तक
उत्तर-(B)
20. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) राजनाँद, छत्तीसगढ़
(B) दुर्ग, छत्तीसगढ़
(C) नेउरा, बिहार
(D) नालंदा, बिहार
उत्तर-(A)
21. भग्गू कौन था?
(A) लेखक का चाचा
(B) लेखक का भाई
(C) पड़ोसी
(D) घर का नौकर
उत्तर-(D)
22. भग्गू संतू के पीछे-पीछे क्यों भागा ?
(A) संतू को मारने के लिए
(B) संतू को बुलाने के लिए
(C) मछली छीनने के लिए
(D) संतू को समझाने के लिए
उत्तर-(C)
23. संतू मली लेकर क्यों भागा ?
(A) बेचने के लिए
(B) खाने के लिए
(C) काटने के लिए
(D) कुएँ में डालने के लिए
उत्तर-(D)
24. ‘मछली कहानी शुक्लजी के किस संकलन से ली गई है ?
(A) महाविद्यालय से
(B) सब कुछ होना बचा रहेगा से
(C). पेड़ पर कमरा से
(D) खिलेगा तो देखेंगे से
उत्तर-(A)
25. विनोद कुमार शुक्ल द्वारा रचित कहानी है-
(A) बहादुर
(B) मछली
(C) विष के दाँत
(D) कुहासा
उत्तर-(B)
26. मछली काटने का काम किसके द्वारा किया जाता था?
(A) पिताजी के द्वारा
(B) लेखक के द्वारा
(C) पड़ोसी के द्वारा
(D) भग्गू के द्वारा
उत्तर-(D)
27. मछली से कौन डर रहा था ?
(A) संतू
(B) भग्गू
(C) कथाकार की माँ
(D) कथाकार की बहन
उत्तर-(A)
28. कौन ठंढ से काँप रहा
(A) कथाकार
(B) संतू
(C) भग्गू
(D) कथाकार की बहन
उत्तर-(B)
29. शुक्लजी की कहानी-संग्रह है-
(A) नौकर की कमीज
(B) दीवार में एक खिड़की रहती थी
(C) खिलेगा तो देखेंगे
(D) पेड़ पर कमरा
उत्तर-(D)
30. संतू भीगने से बचने के लिए कहाँ खड़ा हो गया ?
(A) पेड़ के नीचे
(B) मकान के नीचे
(C) झोपड़ी के नीचे
(D) छाता के नीचे
उत्तर-(B)
31. किस मछली की आँखों में लेखक अपनी छाया देखना चाहता था ?
(A) नीचे दबी हुई मछली की
(B) तैरते हुए मछली की
(C) छोटी मछली की
(D) सबसे बड़ी मछली की
उत्तर-(A)
32. किस मछली की आँखों में झाँकने से अपनी परछाई नहीं दिखती?
(A) जीवित मछली
(B) मृत मछली
(C) तैरती हुई मछली
(D) रोहू मछली
उत्तर-(B)
33. किसे घर में मछली या मांस बनना अच्छा नहीं लगता था ?
(A) पिताजी को
(B) भग्गू को
(C) लेखक को
(D) माँ को
उत्तर – (D)
34. ‘लगभग जयहिन्द’ शुक्लजी की रचना है
(A) काव्य-संग्रह
(B) उपन्यास
(C) कहानी-संग्रह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
35. शुक्लजी ‘इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय’ में किस पद पर थे?
(A) किरानी
(B) एसोसिएट प्रोफेसर
(C) मेंटेनेंस इनचार्ज
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
36. किस साधन के ऊपर रखकर मछली काटी जाती थी-
(A) पत्थर के ऊपर
(B) लोहे के ऊपर
(C) पाटे के ऊपर
(D) चौकी के ऊपर
उत्तर-(C)
37. विनोद कुमार शुक्ल ‘दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान’ से कब सम्मानित किया गया?
(A) 1993 ई. में
(B) 1995 ई. में
(C) 1997 ई. में
(D) 1999 ई. में
उत्तर (C)
38. विनोद कुमार शुक्ल का पहला कविता संग्रह ‘लगभग जयहिंद’ कब प्रकाशित हुआ?
(A) 1970 ई. में
(B) 1971 ई. में
(C) 1972 ई. में
(D) 1973 ई. में
उत्तर -(B)
39. विनोद कुमार शुक्ल “निराला सृजन ‘पीठ’ में अतिथि साहित्यकार के रूप में कब-से-कब तक रहे?
(A) 1988 से 1990 तक
(B) 1990 से 1992 तक
(C) 1992 से 1994 तक
(D) 1994 से 1996 तक
उत्तर-(D)
40. कथाकार मछली लेकर घर जाने के दरम्यान क्यों दौड़ रहे थे?
(A) मछली खाने की जल्दी थी।
(B) मछली मर जाने का डर था।
(C) पिताजी ने दौड़कर जाने को कहा था।
(D) वर्षा के कारण
उत्तर-(B)