Class 10th Hindi Objective Chapter 5 (हिन्दी)

Class 10th Hindi Objective Chapter 5 हिंदी का सभी चैप्टर का ऑब्जेक्टिव pdf Download Hindi Question 2023( Objective & Subjective )बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिन्दी अध्याय 5 (नागरी लिपि) (nagri lipi) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

 

नागरी लिपि

 

1. दक्षिण भारत की नागरी लिपि क्या कहलाती है?

(A) देवनागरी

(B) ब्रह्मनागरी

(C) नंदिनागरी

(D) विजयनागरी

उत्तर-(C)

2. दसवीं-ग्यारहवीं सदी में किस रचना ने भारत-यूरोप के बीच व्यापार संबंध के बारे में बताया है?

(A) अकबरनामा

(B) शाहनामा

(C) पद्मावत

(D) रामचरितमानस

उत्तर-(B)

3. बारहवीं सदी के केरल के शासकों के सिक्कों पर ‘वीरकेरलस्य’ जैसे शब्द…………. लिपि में अंकित है।

(A) ब्राह्मी

(B) खरोष्ठी

(C) गुजराती

(D) देवनागरी

उत्तर-(D)

4. ईसा की चौदहवीं-पंद्रहवीं सदी के विजयनगर के शासकों ने अपने लेखों की लिपि को कहा है-

(A) नंदिनागरी

(B) देवनागरी

(C) गुजराती

(D) ब्राह्मी

उत्तर-(A)

5. हिन्दी लिखी जाती है-

(A) देवनागरी लिपि में

(B) खरोष्ठी लिपि में

(C) गुजराती लिपि में

(D) ब्राह्मी लिपि में

उत्तर-(A)

6. हिन्दी के आदिकवि कौन हैं?

(A) चंदबरदाई

(B) अमीर खुसरो

(C) बिहारीलाल

(D) सरहपाद

उत्तर-(A)

7. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक निबंध के निबंधकार हैं-

(A) गुणाकर मुले

(B) रामचन्द्र शुक्ल

(C) डॉ. भोलानाथ तिवारी

(D) बाबूराम सक्सेना

उत्तर-(A)

8. ‘सरहपाद’ की कृति है-

(A) दोहाकोश

(B) पृथ्वीराज रासो

(C) मृच्छकटिकम

(D) मेघदूतम्

उत्तर-(A)

9. विजयनगर के राजाओं के लेखों की लिपि को क्या नाम दिया गया है?

(A) ब्राह्मी लिपि

(B) सिद्धम लिपि

(C) नंदिनागरी लिपि

(D) नागरी लिपि

उत्तर-(C)

10. उत्तर भारत से नागरी लिपि के लेख कब से मिलने लगे हैं ?

(A) आठवीं सदी

(B) छठी सदी

(C) नौवीं सदी

(D) चौथी सदी

उत्तर-(A)

11. नागरी लिपि के आरंभिक लेख हमें कहाँ से मिले हैं ?

(A) पूर्वी भारत

(B) पश्चिमी भारत

(C) दक्षिणी भारत

(D) उत्तरी भारत

उत्तर-(C)

12. बेतमा दानपत्र किस समय का है ?

(A) 1020 ई.

(B) 1021 ई०

(C) 1022 ई.

(D) 1023 ई.

उत्तर-(A)

13. गुप्तों की राजधानी पटना को क्या कहा जाता होगा?

(A) पाटलिपुत्र

(B) कुसुमपुर

(C) विलासपुर

(D) देवनगर

उत्तर-(D)

14. मराठी भाषा की लिपि कौन-सी है ?

(A) ब्राह्मी

(B) नंदिनागरी

(C) देवनागरी

(D) मराठी लिपि

उत्तर-(C)

15. मराठी भाषा की लिपि है-

(A) देवनागरी

(B) मराठी

(C) ब्राह्मी

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(A)

16. गुणाकर मूले का जन्म किस राज्य में हुआ था ?

(A) बिहार

(B) उत्तरप्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) मध्यप्रदेश

उत्तर-(C)

17. गुणाकर मूले की शिक्षा की भाषा क्या थी?

(A) हिन्दी

(B) अंग्रेजी

(C) संस्कृत

(D) मराठी

उत्तर-(D)

18. नागरी लिपि किस विद्या की रचना है ?

(A) कहानी

(B) निबंध

(C) उपन्यास

(D) संस्मरण

उत्तर-(B)

19. ‘नागरीलिपि’ पाठ किस लिपि में रचित है?

(A) ब्राह्मी

(B) खरोष्ठी

(C) देवनागरी

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(C)

20. देवनागरी लिपि के टाइप लगभग कितने पहले बने ?

(A) दो सदी

(B) तीन सदी

(C) एक सदी

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(A)

21. नेपाली भाषा की लिपि है-

(A) नेपाली

(B) खसकुरा

(C) नेवारी

(D) देवनागरी

उत्तर-(D)

22. गुप्तकाल से किस लिपि का सम्बन्ध है?

(A) सिद्धम

(B) ब्राह्मी

(C) देवनागरी

(D) गुजराती

उत्तर-(B)

23. मूलेजी ने मिडिल स्तर तक किस भाषा को पढ़ाया ?

(A) गुजराती

(B) संस्कृत

(C) मराठी

(D) हिन्दी

उत्तर-(C)

24. गुणाकर मूले ने किस लिपि को प्राचीन नागरी लिपि की बहन की संज्ञा दी है?

(A) गुजराती

(B) बँगला

(C) तमिल

(D) मलयालम

उत्तर-(B)

25. गुणाकर मूले का जन्म कब हुआ था ?

(A) 1935 ई. में

(B) 1936 ई० में

(C) 1937 ई. में

(D) 1938 ई. में

उत्तर-(A)

26. ‘सिद्धम्’ क्या है?

(A) मंत्र

(B) सिद्ध योगी

(C) साधु

(D) एक प्रकार की लिपि

उत्तर-(D)

27. किसे ‘देवनगरी’ की संज्ञा दी गई है ?

(A) प्रयाग को

(B) काशी को

(C) मथुरा को

(D) उज्जैन को

उत्तर-(B)

28. उत्तर भारत की विशेष स्थापत्य शैली को क्या कहते हैं?

(A) ललित शैली

(B) अभिनागर शैली

(C) विभ्राट शैली

(D) नागर शैली

उत्तर-(D)

29. ‘भारतीय लिपियों की कहानी’ किनकी प्रसिद्ध रचना है?

(A) गुणाकर मुले की

(B) नलिन विलोचन शर्मा की

(C) महादेवी वर्मा की

(D) सुमित्रानन्दन पंत की

उत्तर-(A)

30. अमोघवर्ष कौन था?

(A) एक विद्वान

(B) प्रख्यात राष्ट्रकूट राजा

(C) एक कवि

(D) एक राजवैद्य

उत्तर-(B)

31. ‘श्रवणबेलगोल’ जैन तीर्थ-स्थल कहाँ है?

(A) कर्नाटक

(B) सिकन्दराबाद

(C) इलाहाबाद

(D) वैशाली

उत्तर-(A)

32. ‘अक्षरों की कहानी’ किनकी रचना है?

(A) अनामिका की

(B) गुणाकर मूले की

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी की

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

33. मिहिरभोज की ग्वालियर प्रशस्ति किस भाषा में है?

(A) प्राकृत में

(B) अपभ्रंश में

(C) संस्कृत में

(D) हिन्दी में

उत्तर-(C)

34. गुणाकर मूले ने विभिन्न विषयों पर कितने निबंध लिखे?

(A) 1500 से अधिक

(B) 2500 से अधिक

(C) 3500 से अधिक

(D) 4500 से अधिक

उत्तर-(B)

35. ‘बेतमा’ कहाँ है?

(A) इंदौर के पास

(B) इलाहाबाद के पास

(C) पुणे के पास

(D) पटना के पास

उत्तर-(A)

36. ‘नागरी लिपि’ पाठ गुणाकर मूले की किस रचना से लिया गया है ?

(A) अक्षरों की कहानी से

(B) भारतीय लिपियों की कहानी से

(C) अक्षर-कथा से

(D) भारतीय विज्ञान की कहानी से

उत्तर-(B)

37. ‘नागरी’ नाम अस्तित्व में कब आया?

(A) 1000 ई. के आसपास

(B) 1500 ई. के आसपास

(C) 1600 ई. के आसपास

(D) 1700 ई. के आसपास

उत्तर-(A)

38. गुणाकर मूले की प्रारंभिक शिक्षा किस परिवेश में हुई थी ?

(A) नगरीय

(B) ग्रामीण

(C) उच्चस्तरीय

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

39. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ किस पुस्तक से लिया गया है ?

(A) ‘अक्षरों की कहानी’

(B) ‘भारतीय लिपियों की कहानी’

(C) ‘अक्षर कथा’

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(B)

40. गुणाकर मुले की मृत्यु कब हुई?

(A) 1995 ई. में

(B) 1999 ई. में

(C) 2005 ई. में

(D) 2009 ई. में

उत्तर-(D)

 

No

Hindi Objective Chapter

Solution

1.

श्रम विभाजन और जाती प्रथा

View

2.

विष के दाँत

View

3.

भारत से हम क्या सीखें

View

4.

नाखून क्यों बढ़ते हैं

View

6.

बहादुर

View

7.

परंपरा का मूल्याकंन

View

8.

जित – जित मैं निरखत हूँ

View

9.

आविन्यों

View

10.

मछली

View

11.

नौबतखाने में इबादत

View

12.

शिक्षा और संस्कृति

View

Class 10th Hindi Objective Chapter 5 (नागरी लिपि) हिन्दी कक्षा 10  (nagri lipi) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Hindi Objective Chapter 5