Class 10th Hindi Objective Chapter 8 (हिन्दी)

Class 10th Hindi Objective Chapter 8 हिंदी का सभी चैप्टर का ऑब्जेक्टिव pdf Download Hindi Question 2023( Objective & Subjective )बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिन्दी अध्याय 8 (जित – जित मैं निरखत हूँ) (jit-jit mein nirkhat hun) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

 

जित – जित मैं निरखत हूँ

1. बिरजू महाराज ने कितने प्रोग्राम करके बाबूजी की दसवीं और तेरहवीं करवाई?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

उत्तर-(B)

2. बिरजू महाराज ने ठुमरियाँ किससे सीखी?

(A) अम्मा से

(B) बाबूजी से

(C) चाचा स

(D) मामा से

उत्तर-(A)

3. पं० बिरजू महाराज का जन्म कब हुआ?

(A) 4 फरवरी, 1938

(B) 4 फरवरी, 1937

(C) 4 फरवरी, 1936

(D) 4 फरवरी, 1935

उत्तर-(A)

4. बिरजू महाराज खुद को किसका शागिर्द मानते थे?

(A) पिता का

(B) माँ का

(C) मामा का

(D) भाई का

उत्तर-(B)

5. पंडित बिरजू महाराज…………साल के थे तभी उनके पिता का देहावसान हो गया।

(A) साढ़े नौ

(B) दस

(C) बारह

(D) तेरह

उत्तर–(A)

6. “सुपिर वाद्यों में शाह’ की उपाधि प्राप्त है-

(A) तबला को

(B) बाँसुरी को

(C) ढोलक को

(D) शहनाई को

उत्तर-(D)

7. पंडित बिरजू महाराज किस कला से संबंधित हैं

(A) नाट्य कला से

(B) कत्थक नृत्य से

(C) संगीत कला से

(D) चित्रकला से

उत्तर-(B)

8. ‘जित-जित मैं निरखत हूँ’ किस विधा की रचना है ?

(A) व्यक्ति चित्र

(B) निबंध

(C) आत्मकथा

(D) साक्षात्कार

उत्तर-(D)

9. पं० बिरजू महाराज ने अपने पिता के साथ आखिरी प्रोग्राम कहाँ किया था?

(A) रामपुर

(B) जौनपुर

(C) मैनपुरी

(D) कानपुर

उत्तर- (C)

10. जब पं० बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादेमी अवार्ड मिला तब उनकी उम्र क्या थी?

(A) 27 वर्ष

(B) 26 वर्ष

(C) 25 वर्ष

(D) 24 वर्ष

उत्तर-(A)

11. पंडित बिरजू महाराज लखनऊ घराने की किस-पीढ़ी के कलाकार हैं ?

(A) छठी पीढी

(B) सातवीं पीढी

(C) नौवीं पीढ़ी

(D) आठवीं पीढ़ी

उत्तर-(B)

12. बिरजू महाराज के शागिर्द हैं-

(A) शाश्वती

(B) भानुमती

(C) सरस्वती

(D) स्वाती

उत्तर-(A)

13. इनमें कौन पंडित बिरजू महाराज की शिष्या नहीं थी?

(A) शाश्वती

(B) अनुराधा

(C) दुर्गा

(D) रश्मि वाजपेयी

उत्तर-(B)

14. बिरजू महाराज किस घराने से आते हैं?

(A) लखनऊ

(B) दरभंगा

(C) जयपुर

(D) कानपुर

उत्तर-(A)

15. बिरजू महाराज की कितनी संतानें थीं?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(A)

16. शंभू महाराज बिरजू महाराज के कौन थे?

(A) मौसा

(B) भाई

(C) पिता

(D) चाचा

उत्तर-(D)

17. रशिम बाजपेयी हैं –

(A) नृत्यांगना

(B) अभिनेत्री

(C) गायिका

(D) कवयित्री

उत्तर-(A)

18. पंडित बिरजू महाराज हैं-

(A) गायक

(B) लेखक

(C) नर्तक

(D) कहानीकार

उत्तर-(C)

19. बिरजू महाराज की पहली शिष्या कौन थी?

(A) दुर्गा

(B) अनुराधा

(C) रश्मि

(D) रमा

उत्तर-(C)

20. आखिरी प्रोग्राम के समय बिरजू महाराज के बाबूजी कितने साल के थे ?

(A) 53 साल

(B) 54 साल

(C) 55 साल

(D) 56 साल

उत्तर-(B)

 

21. बिरजू महाराज का साक्षात्कार किसने लिया है ?

(A) अर्चना

(B) शाश्वती

(C) दीपा

(D) रश्मि वाजपेयी

उत्तर-(D)

22. बिरजू महाराज ने गण्डा बाँधने पर बाबूजी को गुरु दक्षिणा के रूप में कितनी राशि अर्पित की ?

(A) 200 रु०

(B) 300 रु०

(C) 400 रु०

(D) 500 रु०

उत्तर-(D)

23. बिरजू महाराज को तालीम किनसे मिली थी?

(A) माताजी से

(B) पिताजी से

(C) पड़ोसी से

(D) मित्र से

उत्तर-(B)

24. बिरजू महाराज की शादी कितने वर्ष की उम्र में हुई थी?

(A) 18 वर्ष में

(B) 19 वर्ष में

(C) 20 वर्ष में

(D) 21 वर्ष में

उत्तर-(A)

25. पंडित बिरजू महाराज का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) इलाहाबाद में

(B) लखनऊ में

(C) कानपुर में

(D) पटना में

उत्तर-(B)

26. बिरजू महाराज किसके पर्यायवाची बन गये हैं ?

(A) राजस्थानी नृत्य

(B) शास्त्रीय संगीत

(C) कथक

(D) भांगड़ा

उत्तर-(C)

27. बिरजू महाराज की शिष्या हैं-

(A) रेशमी बाजपेयी

(B) रश्मि वाजपेयी

(C) रेशमा बाजपेयी

(D) कल्पना बाजपेयी

उत्तर-(B)

28. कितने वर्ष की उम्र बिरजू महाराज नवाब साहब को पसंद आ गये थे?

(A) चार साल

(B) पाँच साल

(C) छः साल

(D) सात साल

उत्तर-(C)

29. बिरजू महाराज के बाबूजी हनुमान जी का प्रसाद क्यों माँगे थे ?

(A) नौकरी मिलने हेतु

(B) नौकरी छूटने हेतु

(C) नृत्य में सफलता हेतु

(D) बालक के स्वास्थ्य हेतु

उत्तर-(B)

30 . पंडित बिरजू महाराज किस लड़के को डांस सिखाते थे ?

(A) राधेश्याम बागला को

(B) गौरीशंकर बागला को

(C) सीताराम बागला को

(D) राधामोहन बागला को

उत्तर-(C)

 

31. पंडित बिरजू महाराज की गुरुआइन कौन थीं?

(A) उनकी माँ

(B) उनकी चाची

(C) उनकी बहन

(D) उनकी मौसी

उत्तर-(A)

32. किस उम्र में बिरजू महाराज नृत्यकला में पारंगत हो गए ?

(A) 7 वर्ष की

(B) 8 वर्ष की

(C) 9 वर्ष की

(D) 10 वर्ष की

उत्तर-(B)

33. बिरजू महाराज को ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ कब प्राप्त हुआ ?

(A) 1965 ई. में

(B) 1968 ई. में

(C) 1970 ई. में

(D) 1972 ई. में

उत्तर-(A)

34. बिरजू महाराज के पित क्या थे?

(A) प्रसिद्ध संगीतज्ञ

(B) प्रसिद्ध नाट्यकार

(C) प्रसिद्ध कलाप्रेमी

(D) प्रसिद्ध नर्तक

उत्तर-(D)

35. दिल्ली में ‘ हिन्दुस्तानी डासं म्यूजिक’ स्कूल किनका था ?

(A) निर्मलाजी का

(B) विमलाजी का

(C) श्यामाजी का

(D) प्रतिभाजी का

उत्तर-(A)

36. लखनऊ में बिरजू महाराज की मुलाकात किनसे हुई थे?

(A) भाई से

(B) पिताजी से

(C) कपिलाजी से

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(C)

37. रश्मि बाजपेयी संपादक हैं।

(A) नटरंग पत्रिका के

(B) रंगकर्म पत्रिका के

(C) नटराज पत्रिका के

(D) रंगमंच पत्रिका के

उत्तर–(A)

38. बिरजू महाराज की प्रारंभिक नृत्य शिक्षा किनसे प्राप्त हुई?

(A) पिताजी से

(B) माताजी से

(C) कपिलाजी से

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(C)

39. किसने शास्त्रीय नृत्य कला को गति और चमक प्रदान की?

(A) रश्मि वाजपेयी

(B) बिरजू महाराज

(C) कपिलाजी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

40. बिरजू महाराज को ‘संगीत-भारती से जोड़ने में किनका योगदान था ?

(A) पिताजी का

(B) माताजी का

(C) कपिलाजी का

(D) इनमें किसी का नहीं

उत्तर-(C)

 

No

Hindi Objective Chapter

Solution

1.

श्रम विभाजन और जाती प्रथा

View

2.

विष के दाँत

View

3.

भारत से हम क्या सीखें

View

4.

नाखून क्यों बढ़ते हैं

View

5.

नागरी लिपि

View

6.

बहादुर

View

7.

परंपरा का मूल्याकंन

View

9.

आविन्यों

View

10.

मछली

View

11.

नौबतखाने में इबादत

View

12.

शिक्षा और संस्कृति

View

Class 10th Hindi Objective Chapter 8 (जित – जित मैं निरखत हूँ) हिन्दी कक्षा 10  (jit-jit mein nirkhat hun) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Hindi Objective Chapter 8