Class 10th History Objective Chapter 3 (सामाजिक विज्ञान)

Class 10th History Objective Chapter 3 (सामाजिक विज्ञान) Social Science कक्षा 10 इतिहास अध्याय 3 (हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन) (hind chin mein rastravadi aandolan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

1. अंकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है ?

(A) वियतनाम

(ख) थाइलैण्ड

(C) लाओस

(D) कम्बोडिया

उत्तर-(D)

2. अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किस शासक के द्वारा करवाया गया? (2019A)

(A) सूर्यवर्मन द्वितीय

(B) नोरोदम सिंहानॉक

(C) आंग

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

3. हिन्द-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ? [2018A, 2016A,]

(A)अंग्रेज

(B) फ्रांसीसी

(C) पुर्तगाली

(D) डच

उत्तर-(C)

4. मार्च 1946 में फ्रांस एवं वियतनाम के बीच होने वाला समझौता किस नाम से जाना जाता है? [2018A,]

(A) जेनेवा समझौता

(B) हनोई समझौता

(C) पेरिस समझौता

(D) धर्मनिरपेक्ष समझौता

उत्तर- (B)

5. हिन्द-चीन क्षेत्र में कौन-से देश आते हैं ?

(A) चीन, वियतनाम, लाओस

(B) हिन्द-चीन, वियतनाम, लाओस

(C) कम्बोडिया, वियतनाम, लाओस

(D) कम्बोडिया, वियतनाम, चीन, थाईलैण्ड

उत्तर-(C)

6. वियतनाम में ‘टोकिन फ्री स्कूल’ की स्थापना कब हुई थी ? (2015C)

(A) 1907 में

(B) 1908 में

(C) 1910 में

(D) 1911 में

उत्तर-(A)

7. ‘द हिस्टी ऑफ द लॉस ऑफ वियतनाम’ किसने लिखा? |2011C]

(A) हो-ची-मिन्ह

(B) फान-वोई-चाऊ

(C) कुआंग

(D) त्रियु

उत्तर-(B)

8. होआ होआ आन्दोलन किस प्रकृति का था ?

(A) क्रांतिकारी

(B) धार्मिक

(C) साम्राज्यवाद समर्थक

(D) क्रांतिकारी धार्मिक

उत्तर-(D)

9. नरोत्तम सिंहानुक कहाँ के शासक थे ?

(A) वियतनाम

(B) लाओस

(C) थाइलैण्ड

(D) कम्बोडिया

उत्तर-(D)

10. हिन्द-चीन में बसने वाले फ्रांसीसी कहे जाते थे-

(A) फ्रांसीसी

(B) जेनरल

(C) कोलोन

(D) शासक वर्ग

उत्तर-(C)

11. हिन्द-चीनी क्षेत्र में अंतिम युद्ध की समाप्ति के समय में अमेरिकी राष्ट्रपति

(A) रूजवेल्ट

(B) निक्सन

(C) जॉर्ज बुश

(D) वाशिंगटन

उत्तर-(B)

12. किस प्रसिद्ध दार्शनिक ने एक अदालत लगाकर अमेरिका को वियतनाम युद्ध के लिए दोषी करार दिया ?

(A) रसेल ने

(B) हो-ची-मिन्ह ने

(C) नरोत्तम सिंहानुक ने

(D) रूसो ने

उत्तर-(A)

13. पुर्तगालियों ने कहाँ अपना केन्द्र बनाया ?

(A) मलक्का

(B) अन्नाम

(C) तोकिन

(D) अंकोरवाट

उत्तर-(A)

14. वियतनाम में रहनेवाले फ्रांसीसी नागरिकों को क्या कहा जाता था?

(A) सीलोन

(B) मिलोन

(C) कोलोन

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

15. इंडो-चाइना को किस देश ने अपने उपनिवेश के रूप में विकसित किया?

(A) ब्रिटेन ने

(B) चीन ने

(C) जापान ने

(D) फ्रांस ने

उत्तर-(D)

16. हिंद चीन में आनेवाले पहले यूरोपीय व्यापारी थे

(A) डच

(B) अंग्रेज

(C) पुर्तगाली

(D) फ्रांसीसी

उत्तर-(C)

17. प्राचीनकाल में वियतनाम पर किस सभ्यता-संस्कृति का प्रभाव था?

(A) चीनी

(B) भारतीय

(C) जापानी

(D) मंगोल

उत्तर-(A)

18. हिन्द-चीन में कौन राष्ट्र शामिल नहीं था?

(A) वियतनाम

(B) लाओस

(C) चीन

(D) कंबोडिया

उत्तर-(C)

19. फ्रेंच इंडो चाइना की स्थापना किस वर्ष हुई?

(A) 1802

(B) 1858

(C) 1883

(D) 1887

उत्तर-(D)

20. वियतनाम लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना किस वर्ष हुई?

(A) 1943 में

(B) 1944 में

(C) 1945 में

(D) 1946 में

उत्तर-(C)

21. कंबोडिया फ्रांस का संरक्षित राज्य किस वर्ष बना?

(A) 1862 में

(B) 1863 में

(C) 1873 में

(D) 1874 में

उत्तर-(B)

22. वियतनाम का एकीकरण पूर्ण हुआ-

(A) 1870 में

(B) 1879 में

(C) 1875 में

(D) 1880 में

उत्तर-(C)

23. संयुक्त वियतनाम का गठन किस वर्ष हुआ?

(A) 1954 में

(B) 1968 में

(C) 1974 में

(D) 1975 में

उत्तर-(D)

24. जेनेवा समझौता कब हुआ?

(A) 1946

(ख) 1950

(C) 1954

(D) 1960

उत्तर-(C)

25. अमेरिका ने रबड़ के बागान पर किस रसायन का छिड़काव किया ?

(A) जरीला

(B) नापाम

(C) एजेंट ऑरेंज

(D) माई-ली

उत्तर-(A)

26. हो ची मिन्ह का शाब्दिक अर्थ क्या है?

(A) क्रांतिकारी

(B) सुधारक

(C) पथप्रदर्शक

(D) दार्शनिक

उत्तर-(C)

27. वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक कौन थे?

(A) हो ची मिन्ह

(B) न्गूयेन आन्ह

(C) राजा फूत्से

(D) हुईन्ह फू सो

उत्तर-(A)

28. लाल खमेर सेना किसकी थी?

(A) कैप्टन कांगली की

(B) सिहानुक की

(C) पोलपोट की

(D) हेंग सामरिन की

उत्तर-(B)

29. नियो-लियो-हकसत (एनएलएचएस०) किसकी राजनीतिक पार्टी थी?

(A) वियेतमिन्ह की

(B) वियतकांग की

(C) पाथेट लाओ की

(D) जनरल लोन नोल की

उत्तर-(C)

30. वियतनाम में अन्नामी दल की स्थापना किसने की थी?

(A) जोन्गुएन आई ने

(B) फान बोई चाऊ ने

(C) फान चू त्रिन्ह ने

(D) हो ची मिन्ह ने

उत्तर-(A)

31. वियतनाम युद्ध की समाप्ति किस अमेरिकी राष्ट्रपति के समय हुई?

(A) जॉर्ज वाशिंगटन

(B) निक्सन

(C) जॉन एफ केनेडी

(D) एफ० रूजवेल्ट

उत्तर-(B)

32. वियतमिन्ह या वियतनाम स्वतंत्रता लीग की स्थापना-

(A) बाओदायी ने

(B) हो-ची मिन्ह ने

(C) फान-बोई-चाऊ ने

(D) कुआंग दे ने

उत्तर-(B)

33. लियाँग किचाओ कौन था?

(A) चीनी सुधारक

(B) जापानी दार्शनिक

(C) वियतनामी क्रांतिकारी

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(D)

34. रेवोल्यूशनरी सोसायटी (दुई तान होई) की स्थापना किसने की थी?

(A) कुआंग दे ने

(B) फान बोई चाऊ ने

(C) फान चू त्रिन्ह ने

(D) त्रियू अयू ने

उत्तर-(B)

35. होआ हाओ आंदोलन का प्रणेता कौन था?

(A) हुइन्ह फू सो

(B) नगूयेन थाट थान्ह

(C) लियांग किचाओ

(D) पान बोई चाऊ

उत्तर-(A)

36. फान चू त्रिन्ह किसमें विश्वास रखते थे?

(A) राजतंत्रात्मक व्यवस्था में

(B) गणतंत्रात्मक व्यवस्था में

(C) साम्यवादी व्यवस्था में

(D) सैनिक व्यवस्था में

उत्तर-(B)

37. वियतनाम में तोंकिन फ्री स्कूल किस उद्देश्य से स्थापित किया गया?

(A) सैनिक शिक्षा देने के लिए

(B) परंपरागत शिक्षा देने के लिए

(C) धार्मिक शिक्षा देने के लिए

(D) पश्चिमी शिक्षा देने के लिए

उत्तर-(D)

38. किस राष्ट्रपति के शासनकाल में अमेरिका ने वितयनाम युद्ध में पहली बार भाग लिया?

(A) निक्सन के शासनकाल में

(B) वुडरो विल्सन के शासनकाल में

(C) कैनेडी के शासनकाल में

(D) रूजवेल्ट के शासनकाल में

उत्तर-(C)

Class 10th History Objective Chapter 3 (हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन) सामाजिक विज्ञान (Social Science) कक्षा 10 इतिहास अध्याय 3 (hind chin mein rastravadi aandolan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th History Objective Chapter 3