Class 10th Physics Objective Chapter 1 (विज्ञान)

Class 10th Physics Objective Chapter 1  (विज्ञान) Science बिहार बोर्ड कक्षा 10 भौतिक-विज्ञान अध्याय 1 (प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन) (Prakash ka pravartan tatha apvartan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

Part-1

1. किसी माध्यम के अपवर्तनांक (H) का मान होता है

(A) sin r / sin i

(B) sin i / sin r

(C) sin i x sin r

(D) sin i + sin r

उत्तर-(B)

2. किसी लेंस की क्षमता -2D है, इसकी फोकस दूरी हो –

(A) 0.5 m

(B) 0.5 cm

(C)-0.5 cm

(D)-0.5 m

उत्तर (B)

3. कौन-सा दर्पण आमतोर पर वाहनो में पाछे देखन के दर्पण के रूप में उपयोग किया जाता है?

(A) समतल दर्पण

(B) उत्तल दर्पण

(C) अवतल दर्पण

(D) अवतल लेंस

उत्तर-(B)

4. उत्तल दर्पण के सामने एक वस्तु को रखा गया है, इसकी प्रतिविम्ब की प्रकृति केसी होगी?

(A) काल्पनिक

(B) वास्तविक

(C) वास्तविक या काल्पनिक

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (B)

5. किसी उत्तल लेंस की फोकस दूरी हमेणा होती है-

(A) (+)Ve

(B) (-)Ve

(C) ()Ve

(D) ()Ve

उत्तर (A)

6. किस दर्पण का उपयोग सामान्यत: वाहनों का पश्च-दृश्य दणो के का में किया जाता है?

(A) समतल दर्पण

(B) अवतल दर्पण

(C) उत्तल दर्पण

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (C)

7. निम्न में से किस दर्पण की फोकस दूरी होती है?

(A) समतल दर्पण

(B) उत्तल दर्पण

(C) अवतल दर्पण

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(B)

8.नयी कार्तीय चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गये बिंज की बिंब-दूरी ली जाती है।

(A) धनात्मक

(B) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक

(C) ऋणात्मक

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

9. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है?

(A) मीटर

(B) सेंटीमीटर

(C) मिलीमीटर

(D) मात्रकविहीन

उत्तर-(D)

10. निम्न में से किस लेंस की फोकस-दूरी धनात्मक होती है?

(A) अवतल लेंस

(B) उत्तल लेंस

(C) समतल-अवतल लेंस

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

11. यदि किसी समबाहु त्रिभुज ( प्रिज्म ) में, निर्गत कोण और विचलन कोण क्रमण: 40° और 30° हैं, तो आपतन कोण है-

(A)40°

(B) 50°

(C) 60°

(D) 70°

उत्तर-(D)

12. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस दूरी

(A) + 10 cm

(B) – 10 cm

(C) + 100 cm

(D)- 100 cm

उत्तर-(C)

13. निम्नलिखित प्रकाश के रंगों में से किस रंग का अपवर्तनांक अधिकत है?

(A) लाल

(B) पीला

(C) हरा

(D) बैंगनी

उत्तर-(D)

14. पानी में डूबे एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी हवा में इसकी फोकस दूरी की अपेक्षा-

(A) अधिक होती है

(B) कम होती है

(C) अपरिवर्तित रहती है

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

15. निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फोकस दूरी है जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 cm है?

(A) + 8 cm

(B) – 8 cm

(C) + 16 cm

(D) – 16 cm

उत्तर-(C)

16. कौन-सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है?

(A) अवतल लेंस

(B) उत्तल लेंस

(C) (A) एवं (B) लेंस दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

17. दंत विशेषज्ञ किस दर्पण का उपयोग मरीजों के दाँतों का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए करता है?

(A) समतल दर्पण

(B) अवतल दर्पण

(C) उत्तल दर्पण

(D) इनमें सभी

उत्तर-(B)

18. गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है-

(A) मुख्य फोकस

(B) वक्रता त्रिज्या

(C) प्रधान अक्ष

(D) गोलीय दर्पण का द्वारक

उत्तर-(D)

उत्तर-(A)

19. किसी शब्दकोश के छोटे अक्षरों को पढ़ने के लिए आप निम्नलिखित में कौन-सा लेंस पसंद करेंगे?

(A) 5 cm फोकस-दूरी का एक अवतल लेंस

(B) 5 cm फोकस-दूरी का एक उत्तल लेंस

(C) 50 cm फोकस-दूरी का एक अवतल लेंस

(D) 50 cm फोकस-दूरी का एक उत्तल लेंस

उत्तर-(B)

20. एक प्रयोग में अवतल दर्पण द्वारा किसी बिंव का प्रतिबिंब एक पर्दे पर प्राप्त किया जाता है। दर्पण की फोकस दूरी को निर्धारित करने के लिए प्रयोगकर्ता को मापने की जरूरत है

(A) दर्पण तथा पर्दा, के बीच की दूरी को

(B) दर्पण तथा बिंब के बीच की दूरी को

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

21. अवतल दर्पण की फोकस-दूरी उसकी वक्रता-त्रिज्या की होती है-

(A) दुगुनी

(B) आधी

(C) चौथाई

(D) बराबर

उत्तर-(B)

उत्तर-(C)

22. प्रतिबिम्ब का आकार हमेशा वस्तु के बराबर है, तो दर्पण होगा-

(A) उत्तल

(B) अवतल

(C) समतल

(D) समतल या उत्तल

उत्तर-(C)

23. लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है

(A) दो

(B) एक

(C) तीन

(D) कोई नहीं

उत्तर–(A)

24. सर्चलाइट का परावर्तक सतह होता है-

(A) उत्तल

(B) अवतल

(C) समतल

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

25. प्रकाश की किरणें गमन करती हैं.

(A) सीधी रेखा में

(B) टेढ़ी रेखा में

(C) किसी भी दिशा में

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(A)

26. परावर्तन के नियम से निर्धारित होता है-

(A) आपतन कोण = परावर्तन कोण

(B) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण

(C) आपतन कोण = विचलन कोण

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(A)

27. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

उत्तर-(B)

28. “किसी विंव का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब, आभासी, सीधा तथा पाया गया। वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए ?

(A) वक्रता केंद्र पर

(B) मुख्य फोकस तथा वक्रता केंद्र के बीच

(C) वक्रता केंद्र से परे

(D) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच

उत्तर-(D)

29. एक उगललेस होता हैं

(A) सभी जगह समान मोटाई का

(B) बीच की पेक्षा किनारों पर मोटा

(C) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

30. 1 मीटर वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी-

(A) -1D

(B) 1D

(C) 2D

(D) 1.5D

उत्तर-(B)

31. निर्गत किरण एवं अभिलंब के बीच के कोण को कहते हैं-

(A) आपतन कोण

(B) परावर्तन कोण

(C) निर्गत कोण

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

32. निम्न में से कौन सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता?

(A) जल

(B) काँच

(C) प्लास्टिक

(D) मिट्टी

उत्तर-(D)

33. किस दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिबिम्ब बनता है?

(A) समतल

(B) अवतल

(C) उत्तल

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

34. 2D क्षमता वाले लेस का फोकसांतर होता है-

(A) 20 cm

(B) 30 cm

(C) 40 cm

(D) 50 cm

उत्तर-(B)

35. किसी गालीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 50 cm है, तो उसकी फोकस दूरी होगी

(A) 50 cm

(B) 40 cm

(C) 25 cm

(D) 10 cm

उत्तर-(C)

36. अवतल दर्पण से परावर्तन के बाद किरण किस बिन्दु से गुजरेगी?

(A)C

(B) F

(C) P

(D) C और F के बीच से

उत्तर-(B)

37. अगर किसी अवतल दर्पण की फोकस दूरी | तथा वक्रता त्रिज्या R हो तो –

(A)f = R/2

(B) f = 2R

(C)f =3R / 2

(D) f = 00

उत्तर-(A)

38. किसी उत्तल लेंस का फोकसांतर 50 cm है, तो उसकी क्षमता होगी-

(A) + 5D

(B) – 5D

(C) – 2D

(D) + 2D

उत्तर-(D)

39. किसी दर्पण से वस्तु को कहीं भी रखने से वस्तु के बराबर आकार का सीधा प्रतिबिम्ब बनता है, तो दर्पण होगा-

(A) उत्तल

(B) अवतल

(C) समतल

(D) समतल तथा उत्तल

उत्तर-(C)

40. फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है –

(A) उत्तल लेंस

(B) अवतल लेंस

(C) उत्तल दर्पण

(D) अवतल दर्पण

उत्तर-(A)

41. साइड मिरर के रूप में प्रयुक्त होता है-

(A) अवतल दर्पण

(B) उत्तल दर्पण

(C) उत्तल लेंस

(D) प्रिज्म

उत्तर-(B)

42. प्रकाश का वर्ण विक्षेपण किस उपकरण से संभव होता है?

(A) दर्पण

(B) लेंस

(C) प्रिज्म

(D) काँच की सिल्ली

उत्तर (C)

43. किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्ब प्राप्त होता है?

(A) समतल

(B) उत्तल

(C) अवतल

(D) कोई नहीं

उतर (B)

44. जब प्रकाश की किरण हवा से कांच में प्रवेश करती है तो मुड़ जाती है।

(A) अभिलम्ब से दूर

(B) अभिलम्ब के निकट

(C) अभिलम्ब के समानान्तर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

45. किसी दर्पण से आप चाहे कितनी ही दूरी पर खड़े हों, आपका पतिमंद सदैव सीधा प्रतीत होता है। संभवतः दर्पण है

(A) केवल समतल

(B) केवल अवतल

(C) केवल उत्तल

(D) या तो समतल या उत्तल

उत्तर-(D)

46. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ -15 cm हैं । दर्पण तथा लेंस संभवत: हैं-

(A) दोनों अवतल

(B) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल

(C) दोनों उत्तल

(D) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल

उत्तर-(A)

47. लेंस में कितने मुख्य फोकस होते हैं?

(A) 1

(B) 2

(C) 4

(D) 8

उत्तर-(B)

48. प्रकाश का वेग न्यूनतम होता है-

(A) निर्वात में

(B) जल में

(C) वायु में

(D) कांच में

उत्तर-(D)

49. किसी समतल दर्पण द्वारा आवर्धन होता है-

(A) – 1

(B) +1

(C) शून्य

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

50. निम्न में किसका उपयोग लेंस बनाने के लिए नहीं किया जा सकता?

(A) हवा

(B) पानी

(C) पारा

(D) काँच

उत्तर-(C)

Class 10th Physics Objective Chapter 1 (प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन) विज्ञान (Science) कक्षा 10 भौतिक-विज्ञान अध्याय 1 (Prakash ka pravartan tatha apvartan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Physics Objective Chapter 1 10th Physics Objective 10th Physics Objective