Class 10th Physics Objective Chapter 1 (विज्ञान) Science बिहार बोर्ड कक्षा 10 भौतिक-विज्ञान अध्याय 1 (प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन) (Prakash ka pravartan tatha apvartan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf
Part-2
51. निम्नलिखित में किसका अपवर्तनांक सबसे कम होता है?
(A) पानी
(B) तारपीन
(C) किरोसिन
(D) बेंजीन
उत्तर-(A)
52. एक गोलीय दर्पण की वक्रता-त्रिज्या 32 cm है। इसकी फोकस दूर होगी-
(A) 16 cm
(B) 26 cm
(C) 32 cm
(D) 8 cm
उत्तर-(A)
53. एक अवतल दर्पण की फोकस-दूरी 10 cm है। उसकी वक्रता त्रिज्या होगी-
(A) 1 cm
(B) 10 cm
(C) 20 cm
(D) 8 cm
उत्तर-(C)
54. एक प्रकाश-किरण एक समतल दर्पण पर लंबवत् आपतित होती है परावर्तन कोण का मान होगा-
(A) 0°
(B) 45°
(C) 90°
(D) 135°
उत्तर-(A)
55. एक उत्तल लेंस से 40 cm की दूरी पर एक वस्तु रखी गई है। लस से उतनी ही दूरी पर वास्तविक प्रतिबिम्ब बनता है। लेंस की फोकस दूरी है-
(A) 40 cm
(B) 20 cm
(C) 80 cm
(D) 10 cm
उत्तर-(B)
56. यदि एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी + 0.5 m हो, तो उसकी क्षमता होगी-
(A)+5D
(B) +1D
(C)+2D
(D) 0.5D
उत्तर-(C)
57. काँच (n = 1.5) में प्रकाश की चाल 2 x 108 m/s है । एक द्रव में प्रकाश की चाल 2.5 x 108 m/s है । उस द्रव का अपवर्तनांक है-
(A) 0.80
(B) 0.67
(C) 1.60
(D) 1.20
उत्तर-(D)
58. यदि आप एक स्थिर समतल दर्पण की ओर 4m/s की चाल से चल रहे हों तो आपका प्रतिबिंब आपकी ओर किस चाल से आएगा?
(A) 4 m/s
(B) 8 m/s
(C)2 m/s
(D) 16 m/s
उत्तर-(B)
59. एक गोलीय दर्पण की फोकस दूरी 12.5 cm है। उसकी बक्रता-त्रिज्या होगी।
(A) 6.25 cm
(B) 12.5 cm
(C) 25.0 cm
(D) 50.0 cm
उत्तर-(C)
60. दो समांतर समतल दर्पणों के बीच रखी गई वस्तु के सिद्धांततः कितने प्रतिबिंब बन सकते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) चार
(D) अनंत
उत्तर-(D)
61. किसी माध्यम में प्रकाश की चाल 2 x 108 m/s है। माध्यम का अपवर्तनांक
(A) 1.0
(B) 1.5
(C) 1.4
(D) 2.3
उत्तर-(B)
62. प्रकाश की एक किरण एक समतल दर्पण पर लंबवत् आपतित होती है। दर्पण द्वारा किरण के पथ में उत्पन्न विचलन का मान होगा-
(A) 0°
(B) 90°
(C) 180°
(D) कोई नहीं
उत्तर- (C)
63. f फोकस-दूरी वाले लेंस में किसी वस्तु तथा उसके वास्तविक प्रतिबिंब के बीच न्यूनतम दूरी होगी-
(A) 5f
(B) 4f
(C) 3f
(D) 2f
उत्तर-(B)
64. यदि वस्तु 40 cm फोकस दूरी के उत्तल दर्पण से 40 cm दूर स्थित हो, तो उसके और उसके प्रतिबिंब के बीच की दूरी होगी-
(A) 80 cm
(B) 60 cm
(C) शून्य
(D) अनंत
उत्तर-(D)
65. यदि किसी अवतल दर्पण के ध्रुव से उसके फोकस की दूरी 25cm हो तो फोकस से वक्रता केंद्र की दूरी होगी-
(A) 50 cm
(B) 25 cm
(C) 75 cm
(D) कोई नहीं
उत्तर- (B)
66. 20 cm फोकस-दूरी के एक अवतल दर्पण में किसी वस्तु की उसके वास्तविक प्रतिबिंब से न्यूनतम दूरी होगी-
(A) 20 cm
(B) 40 cm
(C) 80 cm
(D) शून्य
उत्तर-(D)
67. यदि प्रकाश की चाल निर्वात में c हो, तो काँच (n=1.5) में प्रकाश की चाल होगी-
(A) 3c / 2
(B) 2c / 3
(C) c / 2
(D) c
उत्तर-(B)
68. यदि जल एवं काँच के निर्वात के सापेक्ष अपवर्तनांक क्रमश: 4/3 तथा 3/2 हों तो काँच का जल के सापेक्ष अपवर्तनांक होगा-
(A) 9/8
(B) 9/4
(C) 1
(D) 2
उत्तर-(A)
69. एक वस्तु और एक अवतल दर्पण द्वारा बने वास्तविक प्रतिबिंब से दर्पण के फोकस से दूरियाँ क्रमश: 25 cm और 16 cm हो, तो दर्पण की फोकस-दूरी होगी-
(A) 25 cm
(B) 16 cm
(C) 20 cm
(D) 10 cm
उत्तर-(C)
70. यदि प्रकाश की किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती हो तो स्नेल का नियम आपतन-कोण के निम्नलिखित में किस मान के लिए लागू नहीं होता?
(A) 0°
(B) 30°
(C) 60°
(D) 89°
उत्तर-(A)
71. एक अवतल दर्पण के मुख्य अक्ष के लंबवत् 1.5 cm आकार की एक वस्तु रखी है। दर्पण से वस्तु की दूरी, दर्पण के वक्रता-त्रिज्या के बराबर है। प्राप्त प्रतिबिंब का आकार होगा-
(A) 0.5 cm
(B) 1 cm
(C) 1.5 cm
(D) 2 cm
उत्तर-(C)
72. यदि सूर्य-प्रकाश किसी अवतल दर्पण के प्रधान अक्ष के समांतर दर्पण पर आपतित हो रहा हो और प्रतिबिंब दर्पण के ध्रुव से 30 cm की दूरी पर बन रहा हो, तो दर्पण की वक्रता-त्रिज्या होगी-
(A) 15 cm
(B) 30 cm
(C) 45 cm
(D) 60 cm
उत्तर-(D)
73. एक गोलीय दर्पण से 5 cm की दूरी पर रखी गई वस्तु का प्रतिबिम्ब दर्पण से 35 cm की दूरी पर उसी ओर बनता है जिस ओर वस्तु है, तो आवर्धन है-
(A) + 7
(B) – 7
(C) + 6
(D) + 5
उत्तर-(B)
74. प्रकाश की चाल 300,000 km/s है। यदि चंद्रमा से पृथ्वी की दूरी 400,000 km हो, तो प्रकाश को चंद्रमा से पृथ्वी तक पहुँचने में लगा समय होगा लगभग-
(A) 4 / 3 मिनट
(B) 4 / 3 सेकंड
(C) 3 / 4 मिनट
(D) 3 / 4 सेकंड
उत्तर- (C)
75. मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है-
(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) उत्तल लेंस
उत्तर- (B)
76. किसी समतल दर्पण की फोकस-दूरी का मान होता है-
(A) शून्य
(B) शून्य एवं अनंत के बीच
(C) अनंत
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(C)
77. गोलीय दर्पण के ध्रुव से वक्रता-केंद्र की दूरी को कहते हैं-
(A) फोकस-दूरी
(B) वक्रता-त्रिज्या
(C) वक्रता-व्यास
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(B)
78. एक अवतल लेंस की फोकस-दूरी 20 cm है, इसकी क्षमता होगी-
(A) – 2 डाइऑप्टर
(B) + 2 डाइऑप्टर
(C) – 5 डाइऑप्टर
(D) + 5 डाइऑप्टर
उत्तर-(C)
79. वस्तु से छोटा और आभासी प्रतिबिंब इनमें किस दर्पण से प्राप्त होता है?
(A) समतल दर्पण से
(B) अवतल दर्पण से
(C) दोनों दर्पणों से
(D) उत्तल दर्पण से
उत्तर-(D)
80. वस्तु से बड़ा आभासी प्रतिबिंब किस दर्पण से प्राप्त होता है?
(A) अवतल दर्पण से
(B) उत्तल दर्पण से
(C) समतल दर्पण से
(D) इनमें किसी दर्पण से नहीं
उत्तर-(A)
81. अवतल दर्पण द्वारा किसी वस्तु का बन सकता है-
(A) केवल आभासी प्रतिबिंब
(B) केवल वास्तविक प्रतिबिंब
(C) दोनों (A) एवं (B)
(D) दोनों में कोई नहीं
उत्तर-(C)
82. अवतल दर्पण की वक्रता-त्रिज्या उसकी फोकस दूरी की
(A) आधी होती है
(B) दुगुनी होती है
(C) एक-चौथाई होती है
(D) एक-तिहाई होती है
उत्तर-(B)
83. निम्न में कौन किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिम्ब बना सकता है?
(A) अवतल लेंस
(B) काँच की समांतर सिल्ली या पट्टिका
(C) उत्तल लेंस
(D) काँच की प्लेट
उत्तर – (C)
84. किसी वस्तु का आवर्धित प्रतिबिंब निम्नांकित में किस दर्पण से बनता है
(A) समतल दर्पण से
(B) अवतल दर्पण से
(C) उत्तल दर्पण से
(D) इनमें तीनों दर्पणों से
उत्तर-(B)
85. निर्देशांक चिह्न परिपाटी में सभी दूरियाँ मापी जाती है-
(A) फोकस से
(B) वक्रता-केंद्र से
(C) ध्रुव से
(D) इनमें किसी से नहीं
उत्तर-(C)
86. उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है-
(A) हमेशा उल्टा
(B) हमेशा सीधा
(C) उल्टा भी और सीधा भी
(D) कुछ निश्चित नहीं है
उत्तर-(B)
87. एक उत्तल गोलीय दर्पण से प्रतिबिंब बनता है-
(A) आभासी
(B) वास्तविक
(C) आकार में बड़ा
(D) उल्टा
उत्तर-(A)
88. वायु का निरपेक्ष अपवर्तनांक वास्तव में होता है-
(A) 1 के बराबर
(B) 1 से कम
(C) 1 से अधिक
(D) 0
उत्तर-(C)
89. निम्नलिखित में किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक है ?
(A) फ्लिंट काँच
(B) क्राउन काँच
(C) नीलम
(D) हीरा
उत्तर-(D)
90. लेंस की फोकस-दूरी एवं क्षमता P हो, तो-
(A) P ÷ f = 2
(B) f ÷ P = 0.5
(C) P x f = 1
(D) P ÷ f = 1
उत्तर-(C)
91. एक अवतल लेंस की फोकस-दूरी 50 cm है। इसकी क्षमता होगी-
(A) + 2 डाइऑप्टर
(B) – 2 डाइऑप्टर
(C) + 5 डाइऑप्टर
(D) – 5 डाइऑप्टर
उत्तर-(B)
92.’निर्देशांक चिह्न परिपाटी के अनुसार दर्पण-सूत्र है-
(A) 1 / f = 1 / u – 1/ v
(B) 1 / f = 1 /v – 1 / u
(C)1 / f = 1 / v + 1 / u
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
93. निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सकता है?
(A) समतल दर्पण द्वारा
(B) अवतल दर्पण द्वारा
(C) उत्तल दर्पण द्वारा
(D) इनमें तीनों दर्पणों द्वारा
उत्तर-(B)
94. यदि किसी दर्पण द्वारा बने प्रतिबिंब का आकार हमेशा वस्तु के आकार के बराबर हो, तो दर्पण होगा-
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) समतल या उत्तल
उत्तर-(C)
95. एक गोलीय दर्पण द्वारा बने प्रतिबिम्ब का आवर्धन m ऋणात्मक है। इसका अर्थ यह है कि प्रतिबिम्ब-
(A) उल्टा है
(B) सीधा है
(C) वस्तु से छोटा है
(D) वस्तु से बड़ा है
उत्तर – (A)
96. किसी बिन्दु वस्तु से निकलकर किरणें किसी लेंस से अपवर्तित होकर जिस बिन्दु पर मिलती है, उसे कहते हैं-
(A) लेंस का फोकस
(B) लेंस की वक्रता-त्रिज्या
(C) प्रतिबिम्ब बिन्दु
(D) लेंस का प्रकाश-केन्द्र
उत्तर-(C)
97. अवतल दर्पण में आभासी और बड़ा प्रतिबिम्ब बनाने के लिए वस्तु को कहाँ रखना चाहिए?
(A) वक्रता-केन्द्र पर
(B) फोकस और वक्रता-केन्द्र के बीच
(C) फोकस पर
(D) फोकस के अन्दर
उत्तर-(D)
98. अवतल दर्पण से बननेवाला वास्तविक प्रतिबिंब तब बड़े आकार का होता है, जब वस्तु दर्पण के-
(A) वक्रता-केंद्र पर होती है
(B) वक्रता-केंद्र और फोकस के बीच होती है
(C) वक्रता-केंद्र के परे होती है
(D) फोकस के अंदर होती है
उत्तर-(B)
99. जब प्रकाश की किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में गमन करती है तो अपने पूर्व पथ से विचलित हो जाती है। इसे कहते हैं-
(A) प्रकाश का विक्षेपण
(B) प्रकाश का परावर्तन
(C) प्रकाश का अपवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
100. निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा फोकस पर रखे एक बिन्दु-स्रोत से समान्तर किरण पुंज प्राप्त हो सकता है?
(A) अवतल दर्पण से
(B) उत्तल दर्पण से
(C) अवतल और उत्तल दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
Class 10th Physics Objective Chapter 1 (प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन) विज्ञान (Science) कक्षा 10 भौतिक-विज्ञान अध्याय 1 (Prakash ka pravartan tatha apvartan) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Physics Objective Chapter 1 10th Physics Objective 10th Physics Objective