Class 10th Sanskrit Objective Chapter 11 (संस्कृत)

Class 10th Sanskrit Objective Chapter 11 (व्याघ्रपथिककथा) बिहार बोर्ड कक्षा 10 संस्कृत अध्याय 11 (पाटलिपुत्रवैभवम) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

1. ‘व्याघ्र पथिक कथा’ के रचनाकार कौन हैं ?

(A) नारायण पंडित

(B) विष्णु शर्मा

(C) रामचन्द्र ओझा

(D) भर्तृहरिः

Ans- A

2. ‘व्याघ्र पथिक कथा’ हितोपदेश के किस खंड से लिया गया है ?

(A) मित्र लाभ खंड

(B) शत्रु लाभ-खंड

(C) अपरिचित खंड

(D) मनुष्य लाभ खंड

Ans- A

3. ‘कुत्र तव कङ्कणम्’-यह किसने कहा ?

(A) सिंह ने

(B) बाघ ने

(C) पथिक ने

(D) बूढ़े बाघ ने

Ans- D

4. कौन स्नान किए हुए हाथ में कुश लिए तालाब के किनारे बोल रहा था ?

(A) व्याघ्र

(B) भालू

(C) बन्दर

(D) मनुष्य

Ans- A

5. पथिक किसके द्वारा मारा और खाया गया ?

(A) बूढ़े बाघ द्वारा

(B) भेड़िया द्वारा

(C) बाघ द्वारा

(D) सिंह द्वारा

Ans- A

6. ‘व्याघ्र के हाथ में क्या था ?

(A) संस्कृत पुस्तक

(B) रजक कंगन

(C) सुवर्ण कंगन

(D) गज

Ans- C

7. हितोपदेश का अर्थ है –

(A) हितोप का देश

(B) भारी उपदेश

(C) एक उपदेश

(D) हित का उपदेश

Ans- D

8. ‘पथिक को किसने मारा ?

(A) व्याघ्र

(B) सिंह

(C) मनुष्य

(D) सर्प

Ans- A

9. पथिक कहाँ फंस गया ?

(A) नदी

(B) तालाब

(C) कीचड़

(D) गंगा तट

Ans- C

10. ‘व्याघ्र पथिक कथा’ से क्या दुष्परिणाम प्रकट होता है ?

(A) क्रोध

(B) लोभ

(C) मोह

(D) मूर्ख

Ans- B

11. कौन लोभ से प्रभावित हुआ ?

(A) पथिक

(B) दुर्जन

(C) सज्जन

(D) दानव

Ans- A

12. कौन वंशहीन था ?

(A) व्याघ्र

(B) दुर्जन

(C) सज्जन

(D) दानव

Ans- A

13. क्रिया किसके बिना भारस्वरूप हो जाता है ?

(A) शास्त्र

(B) विवेक

(C) ज्ञान

(D) पुस्तक

Ans- C

14. दानशील कौन था ?

(A) व्याघ्र

(B) दुर्जन

(C) सज्जन

(D) दानव

Ans- A

15. ‘व्याघ्र पथिक कथा’ किस ग्रंथ से लिया गया है ?

(A) पंचतंत्र

(B) हितोपदेश

(C) रामायण

(D) महाभारत

Ans- B

16. दुराचारी कौन था ?

(A) दानव

(B) दुर्जन

(C) सज्जन

(D) व्याघ्र

Ans- D

17. किस जीव पर विश्वास नहीं करना चाहिए ?

(A) हिंसक

(B) अहिंसक

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A

18. वृद्धव्याघ्र क्या देना चाहता था ?

(A) रुपया

(B) सुवर्णकङ्कण

(C) सोना

(D) रुपये की थैली

Ans- B

19. लोभ मनुष्य को कहाँ ले जाता है ?

(A) उन्नति

(B) विनाश

(C) ऊपर

(D) नीचे

Ans- B

Class 10th Sanskrit Objective Chapter 11 (व्याघ्रपथिककथा) संस्कृत कक्षा 10  का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Sanskrit pdf Class 10th Sanskrit Objective Chapter 11