Class 10th Sanskrit Objective Chapter 3 (संस्कृत)

Class 10th Sanskrit Objective Chapter 3 (संस्कृत) बिहार बोर्ड कक्षा 10 संस्कृत अध्याय 3 (अलसकथा) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

1. बनावटी आलस्य दिखाकर कौन भोजन ग्रहण करते थे? 

(A) विद्वान्

(B) मूर्ख

(C) धूर्त

(D) जानकार

उत्तर (C)

2. अलसकथान्तर्गत मिथिला में कौन मंत्री थे? 

(A) तपेश्वर

(B) भुवनेश्वर

(C) वीरेश्वर

(D) महेश्वर

उत्तर (C)

3. चारों सालपियों को कैसे बाहर किया गया? 

(A) पैर पकड़कर

(B) हाथ पकड़कर

(C) केश पकड़कर

(D) बाँह पकड़कर

उत्तर (C)

4. घर में लगी आग को देखकर कौन लोग पलायमान हो गये?

(A) आलसी लोग

(B) समझदार लोग

(C) फुर्तीले लोग

(D) धूर्त लोग

उत्तर- (D)

5. “स्थितिः सौकर्यमूला हि……….. के न धावन्ति जन्तवः।” यह उक्ति किस पाठ से संकलित है? 

(A) अलसकथा

(B) संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः

(C) व्याघ्रपथिककथा

(D) पाटलिपुत्रवैभवनम्

उत्तर (A)

6. अपनी भूख मिटाने के लिए भी कौन कुछ भी नहीं करता है?

(A) उद्यमी

(B) आलसी

(C) धनी

(D) निर्धन

उत्तर-(B)

7. ‘अलसकथा’ पाठ किस ग्रन्थ से संगृहित है? 

(A) काव्यमीमांसा से

(B) पुरुषपरीक्षा से

(C) पञ्चतन्त्र से

(D) हितोपदेश से

उत्तर-(B)

8. अलसशाला में आग लगने पर भी कितने लोग नहीं भागे? 

(A) तीन

(B) पाँच

(C) चार

(D) छः

उत्तर- (C)

9. संसार में बच्चों का सच्चा रक्षक कौन है ? 

(A) माता

(B) पिता

(C) भाई

(D) बहन

उत्तर (A)

10. ‘अलसकथा’ के रचयिता कौन हैं? 

(A) कालिदास

(B) विद्यापति

(C) विष्णु शर्मा

(D) नारायण पण्डित

उत्तर- (B)

11. वीरेश्वर कौन था? 

(A) मिथिला का राजा

(B) मिथिला का मन्त्री

(C) मिथिला का राजकुमार

(D) मिथिला का संतरी

उत्तर (B)

12. अलसशाला में आग क्यों लगाई गई ? 

(A) आलसियों को भगाने के लिए

(B) आलसियों की परीक्षा करने के लिए

(C) अलसशाला की सम्पत्ति को हड़पने के लिए

(D) इनमें से किसी के लिए नहीं

उत्तर-(B)

13. मिथिला का मंत्री कौन था?

(A) कर्मवीर

(B) सुरेश्वर

(C) वीरेश्वर

(D) विद्यापति

उचार- (C)

14. नीतिकार आलस को क्या मानते हैं ? 

(A) राजा

(B) शत्रु

(C) छात्र

(D) मित्र

उत्तर-(B)

15. ‘अलसकथा’ पाठ के लेखक हैं- 

(A) कालिदास

(B) विद्यापति

(C) नारायण पण्डित

(D) वेदव्यास

उत्तर- (B)

16. गरीबों और अनाथों को प्रतिदिन कौन भोजन कराते थे?

(A) बुद्धिवीर

(B) कर्मवीर

(C) धर्मवीर

(D) वीरेश्वर

उत्तर-(D)

17. मनुष्य को कौन नष्ट कर देता है?

(A) धन

(B) धर्म

(C) आलस्य

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

18. ‘अलसकथा’ पाठ में किस दोष का वर्णन किया गया है ?

(A) अर्थ

(B) धर्म

(C) आलस

(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

19. आलसी पुरुष कितने थे?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) चार

उत्तर-(D)

20. मैथिल कोकिल’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?

(A) विद्यापति

(B) नारायण पंडित

(C) कालिदास

(D) वेदव्यास

उत्तर-(A)

21. कारुणिक के बिना किसकी गति नहीं है ?

(A) धूर्तों की

(B) पतितों की

(C) वाचालों की

(D) आलसियों की

उत्तर-(D)

22. “अलसकथा’ पाठ में किस महत्व का वर्णन किया गया है ?

(A) मानव गुण

(B) पशु गुण

(C) देवता गुण

(D) उपर्युक्त कोई नहीं

उत्तर-(A)

23. ‘अलसकथा’ किस प्रकार की कथा है ?

(A) व्यंग्यात्मक

(B) हास्यात्मक

(C) कारूणिक कथा

(D) उपर्युक्त कोई नहीं

उत्तर (A)

24. वीरेश्वर नाम का मंत्री कहाँ रहता था?

(A) पाटलिपुत्र में

(B) मिथिला में

(C) जनकपुर में

(D) अयोध्या में

उत्तर-(B)

Class 10th Sanskrit Objective Chapter 3 (अलसकथा) संस्कृत कक्षा 10  का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Sanskrit pdf Class 10th Sanskrit Objective Chapter 3