Class 10 Aapada Prabandhan 50+ vvi Objective Question 2023

इस पोस्ट के माध्यम से हम Class 10 के Aapada Prabandhan का 50+ vvi Objective Question 2023 देखेंगे। जो इस बार Bihar Board 2023 के मेट्रिक इग्ज़ैम पूछे जाने वाले है। अगर आप इस बार मेट्रिक का इग्ज़ैम देने वाले है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Class 10 Aapada Prabandhan 50+ vvi Objective Question 2023

1. इनमें कौन प्राकृतिक आपदा है?

(A) आतंकवाद
(B) महामारी
(C) दंगा
(D) इनमें से सभी

उत्तर – (B)

2. निम्नलिखित में कौन मानव जनित आपदा नहीं है?

(A) आतंकवाद
(B) रेल दुर्घटना
(C) सुनामी
(D) सांप्रदायिक दंगा

उत्तर – (C)

3. इनमें से कौन-सी प्राकृतिक आपदा नहीं है?

(A) आतंकवाद
(B) सुनामी
(D) भूकम्प
(C) बाढ़

उत्तर – (A)

4. निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है?

(A) भूकंप
(B) बाढ़
(C) रेल दुर्घटना
(D) सुनामी

उत्तर – (C)

5. इनमें कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है?

(A) बाढ़
(B) सूखा
(C) चक्रवात
(D) गरीबी

उत्तर – (D)

6. निम्न में से कौन मानव जनित आपदा नहीं है?

(A) सांप्रदायिक दंगा
(B) आतंकवाद
(C) रेल दुर्घटना
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (D)

7. इनमें कौन मानव जनित आपदा है?

(A) सांप्रदायिक दंगे
(B) आतंकवाद
(C) रेल दुर्घटना
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर – (D)

8. भोपाल गैस – त्रासदी किस प्रकार का आपदा थी?

(A) मानव जनित
(B) प्राकृतिक
(C) वायुमंडलीय
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A)

9. कितने प्रतिशत कम वर्षा होने पर किसी क्षेत्र को सूखा घोषित कर दिया जाता है ?

(A) 25%
(B) 20%
(C) 75%
(D) 50%

उत्तर – (C)

10. बिहार की किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है?

(A) गंगा
(B) कोसी
(C) गंडक
(D) पुनपुन

उत्तर – (B)

11. 1999 का भयंकर चक्रवात किस राज्य में आया था।

(A) उड़ीसा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) केरल

उत्तर – (A)

12. बिहार में विनाशकारी भूकंप कब आया था?

(A) 1924
(B) 1934
(C) 1962
(D) 1987

उत्तर – (B)

13. भारत का विनाशकारी चक्रवात किस वर्ष आया था ?

(A) 29 अक्टूबर, 1999
(B) 29 अक्टूबर, 1997
(C) 29 सितम्बर, 2001
(D) 26 दिसम्बर, 2004

उत्तर – (A)

14. ‘पश्चिम बंगाल की शोक’ किस नदी को कहा जाता है?

(A) हुगली नदी
(B) दामोदर नदी
(C) तिस्ता नदी
(D) महानंदा नदी

उत्तर – (B)

15. भारत में अत्यन्त विनाशकारी भूकम्प आया था-

(A) 1934 में
(B) 1948 में
(C) 1967 में
(D) 1990 में

उत्तर – (A)

16. इनमें सर्वाधिक आपदाग्रस्त राज्य कौन है ?

(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) पंजाब
(D) केरल

उत्तर – (A)

17. बाढ़ क्या है?

(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानव जनित आपदा
(C) सामान्य आपदा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A)

18. नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है?

(A) जल की अधिकता
(B) नदी के तली में अवसाद का जमाव
(C) वर्षा की अधिकता
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर – (D)

19. बाढ़ से सबसे अधिक हानि होती है

(A) फसलों को
(B) पशुओं को
(C) भवनों को
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (D)

20. कुसहा तटबंध किस नदी पर है?

(A) कोसी
(C) दामोदर
(B) गंडक
(D) गंगा

उत्तर – (A)

21. किस देश को बाढ़ का देश कहा जाता है?

(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) म्यन्मार
(D) नेपाल

उत्तर – (B)

22. निम्नलिखित प्रबंधन हेतु निर्माण कार्य में से कौन – बाढ़ नियंत्रण में सहायक हो सकता है?

(A) कुआँ
(C) बाँध
(B) कुंड
(D) नहर

उत्तर – (C)

23. भारत का लगभग कितना प्रतिशत भाग बाढ़ या सुखाड़ से प्रभावित रहता है?

(A) 50%
(B) 65%
(C) 75%
(D) 85%

उत्तर – (D)

24. बिहार की बड़ी त्रासदी में से एक है।

(A) चक्रवात
(B) भूस्खलन
(C) सुखाड़
(D) बाढ़

उत्तर – (D)

25. बिहार राज्य का कितना प्रतिशत क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है?

(A) 76%
(B) 73%
(C) 60%
(D) 80%

उत्तर – (B)

26. बाढ़ के समय हमें निम्नलिखित में से किस स्थान पर जाना चाहिए?

(A) ऊँची भूमि वाले स्थान पर
(B) गाँव के बाहर
(C) जहाँ हैं उसी स्थान पर रहना
(D) खेतों में

उत्तर – (A)

27. राष्ट्रीय बाढ़ नियंत्रण कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गया?

(A) 1952 ई०
(B) 1953 ई०
(C) 1954 ई०
(D) 1955 ई०

उत्तर – (C)

28. राष्ट्रीय बाढ़ आयोग की स्थापना कब की गई थी ?

(A) 1980
(B) 1976
(C) 1985
(D) 2008

उत्तर – (B)

29. बाढ़ पूर्व सूचना संगठन का प्रमुख कार्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?

(A) कलकता
(B) पटना
(C) मुजफ्फरपुर
(D) दरभंगा

उत्तर – (B)

30. सूखाड़ क्या है?

(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानव जनित आपदा
(C) सामान्य आपदा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A)

31. सूखा किस प्रकार की आपदा है ?

(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानव जनित आपदा
(C) सामान्य आपदा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (D)

32. कृषि सुखाड़ होता है।

(A) जल के अभाव में
(B) मिट्टी की नमी के अभाव में
(C) मिट्टी के क्षय के कारण
(D) मिट्टी की लवणता के कारण

उत्तर – (A)

33. निम्न में कौन सूखे से सर्वाधिक ग्रस्त राज्य है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) पंजाब
(C) गुजरात
(D) उत्तराखंड

उत्तर – (C)

34. सूखे की स्थिति किस प्रकार आती है?

(A) अचानक
(B) पूर्व सूचना के अनुसार
(C) धीरे-धीरे
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C)

35. सूखे से बचाव का एक प्रमुख तरीका है।

(A) नदियों को आपस में जोड़ देना
(B) वर्षा जल को संग्रह करना
(C) बाढ़ की स्थिति उत्पन्न करना
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B)

36. भूपटल के नीचे का वह स्थान जहाँ भूकम्प का जन्म होता है, क्या कहलाता है?

(A) भूकम्प केन्द्र
(B) अधिकेन्द्र
(C) अनुकेन्द्र
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A)

37. भूकम्प का मापन किसके द्वारा होता हैं?

(A) फोकस
(C) बायोराडार
(B) रिक्टर स्केल
(D) सीस्मोग्राफ

उत्तर – (D)

38. बिहार राज्य भूकंप के किस मंडल में पड़ता है?

(A) मंडल – I
(C) मंडल-III
(B) मंडल-II
(D) मंडल – IV

उत्तर – (D)

39. निम्न में कौन भूकम्प का सर्वाधिक संवेदनशील नगर है?

(A) देहरादून
(C) हैदराबाद
(B) राँची
(D) चेन्नई

उत्तर – (A)

40. किस भूकंपीय तरंग की गहनता सबसे अधिक होती है?

(A) पी तरंग
(B) एस तरंग
(C) एल तरंग
(D) टी तरंग

उत्तर – (A)

41. भूकंप से पृथ्वी पर पहुँचनेवाली सबसे पहली तरंग को क्या कहते हैं?

(A) पी – तरंग
(B) एल- तरंग
(C) एस – तरंग
(D) टी- तरंग

उत्तर – (B)

42. भारत में कितने प्रतिशत भूमि भूकंप प्रभावित हैं ?

(A) 16%
(B) 56%
(C) 60%
(D) 65%

उत्तर – (B)

43. सुनामी किस प्रकार की आपदा है?

(A) वायुमंडलीय
(B) जलीय
(C) मानवकृत
(D) प्राकृतिक

उत्तर – (D)

44. सुनामी का संबंध है

(A) स्थल से
(B) समुद्र से
(C) आसमान से
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B)

45. सुनामी का प्रमुख कारण है

(A) समुद्र में भूकम्प का आना
(B) द्वीप पर भूकम्प का आना
(C) स्थलीय क्षेत्र पर भूकंप का आना
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A)

46. सुनामी का मुख्य कारण क्या है?

(A) स्थलीय क्षेत्र में भूकंप
(B) महाद्वीप में कहीं भी भूकंप
(C) समुद्र के भीतर भूकंप
(D) इनके अतिरिक्त अन्य कारण

उत्तर – (C)

47. महासागर तल के कंपन का परिणाम है—

(A) हिमस्खलन
(B) चक्रवात
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) सुनामी

उत्तर – (C)

48. 26 दिसम्बर, 2004 को विश्व के किस हिस्से में भयंकर सुनामी आया था ?

(A) पश्चिम एशिया
(B) प्रशान्त महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) बंगाल की खाड़ी

उत्तर – (D)

49. मलवे के नीचे दबे लोगों का पता लगाने के लिए किस यंत्र की मदद ली जाती है?

(A) दूरबीन
(C) हेलीकॉप्टर
(B) इन्फ्रारेड कैमरा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B)

50. मानव शरीर के आग से जलने की स्थिति में जले हुए स्थान पर क्या प्राथमिक उपचार करना चाहिए?

(A) ठंडा पानी डालना
(B) गर्म पानी डालना
(C) अस्पताल पहुँचना
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A)

51. इनमें से कौन-सा कार्य जले हुए लोगों के लिए नहीं करनी चाहिए?

(A) ठंढा पानी डालना
(C) बरनॉल लगाना
(B) बर्फ डालना
(D) तेल का लेप लगाना

उत्तर – (D)

52. आकस्मिक प्रबंधन के प्रमुख घटक इनमें से कौन है?

(A) स्थानीय प्रशासन
(B) स्वयंसेवी संगठन
(C) गाँव अथवा मुहल्ले के लोग
(D) इनमें से सभी

उत्तर – (D)

54. सामान्य संचार व्यवस्था के बाधित होने का मुख्य कारण है।

(A) केबुल का टूट जाना
(B) संचार टावरों की दूरी
(C) टावरों की ऊँचाई में कमी
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C)

55. संचार का सबसे लोकप्रिय साधन है—

(A) सार्वजनिक टेलीफोन
(B) मोबाईल
(C) रेडियो
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A)

56. सुदूर संवेदी उपग्रह ( रिमोट सेंसिंग उपग्रह) का प्रयोग किसलिए होता है?

(A) दूर संचार के लिए
(B) मौसम विज्ञान के लिए
(C) संसाधनों की खोज के लिए
(D) दूरदर्शन के लिए

उत्तर – (C)

57. निम्न में से कौन-सा आपदा काल में वैकल्पिक संचार व्यवस्था है?

(A) रेडियो
(B) उपग्रह
(C) हैम- रेडियो
(D) इनमें से सभी

उत्तर – (D)

58. सन् 2001 में भारत के किस राज्य में भयंकर भूकंप आया था ?

(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र

उत्तर – (C)

59. भूकंप संभावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए?

(A) अंडाकार
(C) चौकोर
(B) त्रिभुजाकार
(D) आयताकार

उत्तर – (D)

60. भूस्खलन है –

(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानवीय आपदा
(C) सामान्य आपदा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A)

61. भूस्खलन वाले क्षेत्र में ढलान पर मकानों का निर्माण क्या है?

(A) उचित
(B) अनुचित
(C) लाभकारी
(D) उपयोगी

उत्तर – (B)

62. सुनामी प्रभावित क्षेत्र में मकानों का निर्माण कहाँ करना चाहिए?

(A) समुद्र के निकट
(B) समुद्र तट से दूर
(C) समुद्र तट से दूर ऊँचाई पर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C)

63. सुनामी लहर चेतावनी प्रणाली केंद्र की स्थापना कहाँ की गई है ?

(A) लेह (जम्मू-कश्मीर)
(B) उड़िसा
(C) चेन्नई (तमिलनाडु)
(D) जयपुर (राजस्थान)

उत्तर – (C)