अति सूधो सनेह को मारग है | Objective Test

इस पोस्ट में आपको अति सूधो सनेह को मारग है के Objective Test दिये गए हैं। अगर आप मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और Exam में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो इस टेस्ट को जरूर दें। 

29

अति सूधो सनेह को मारग है

इस Test में Total - 35 Questions दिये गए हैं -

1 / 35

1. घनानंद ( घन आनंद) किस काल के कवि हैं ?

2 / 35

2. 'सुजानसागर' किसकी कृति है ?

3 / 35

3. किसे 'प्रेम की पीर का कवि कहां जाता है ?

4 / 35

4. 'लाक्षणिक मूर्तिमत्ता और प्रयोग वैचित्र्य' के कवि कौन हैं ?

5 / 35

5. रीतिमुक्त काव्यधारा के सिरमौर कवि किसे कहा जाता है ?

6 / 35

6. घनानंद की भाषा क्या है ?

7 / 35

7. 'प्रेमधन' किस युग के कवि थे ?

8 / 35

8. कवि 'प्रेमधन' के अनुसार भारत में आज कौन-सी वस्तु दिखाई नहीं पड़ती ?

9 / 35

9. घनानंद किससे प्रेम करते थे ?

10 / 35

10. घनानंद कवि हैं

11 / 35

11. घनानंद रचित अत्यंत प्रसिद्ध क्या है ?

12 / 35

12. परहित के लिए देह कौन धारण करता है ?

13 / 35

13. कवि अपने आँसुओं को कहाँ पहुँचाना चाहता है ?

14 / 35

14. 'निःस्वार्थ भाव से, निश्चल होकर अपने को समर्पित कर देना किसका कथन है ?

15 / 35

15. घनानंद की महत्त्वपूर्ण रचना है :

16 / 35

16. 'घनानंद ग्रंथावली" का सम्पादन किसने किया था :

17 / 35

17. घनानंद की कीर्ति का आधार है :

18 / 35

18. 'मो अँसुवानिहिं लै बरसौ' में किसकी बात कही गई है ?

19 / 35

19. घनानंद के अनुसार, 'प्रेम का मार्ग' कैसा होता है ?

20 / 35

20. कवि प्रेममार्ग को 'अति सूधो' कहता है क्योंकि :

21 / 35

21. घनानंद किनके द्वारा मारे गए ?

22 / 35

22. 'घनानन्द' की मृत्यु कब हुई ?

23 / 35

23. कवि ने 'परजन्य' किसे कहा है ?

24 / 35

24. घनानंद का जन्म हुआ था :

25 / 35

25. 'रज' का अर्थ है :

26 / 35

26. 'विरहलीला' किनकी रचना है ?

27 / 35

27. ऐकांतिक और एकांगी प्रेम के कवि है

28 / 35

28. शंकालु हृदय नहीं कर सकता :

29 / 35

29. घनानंद की भाषा है :

30 / 35

30. 'अति सूधो सनेह को मारग है, जहाँ नेकु सयानप बाँक नहीं ।' यह पंक्ति किस कवि की है ?

31 / 35

31. घनानंद कवि हैं:

32 / 35

32. 'मो अँसुवनिहि लै बरसौ' कौन कहते हैं ?

33 / 35

33. घनानंद ने किस मार्ग को अत्यंत सीधा व सरल कहा है ?

34 / 35

34. मीरमुंशी जानकर किस कवि का वध किया गया ?

35 / 35

35. वियोग में सच्चा प्रेमी जो वेदना सहता है, उसके चित्त में जो विभिन्न तरंगें उठती हैं—का चित्रण किया है

Your score is

The average score is 71%

0%

अति सूधो सनेह को मारग है के Objective Test के साथ परंपरा का परंपरा का अति सूधो सनेह को मारग है के Objective पढ़ने को भी दिया गया। जिसे एक बार जरूर देखें।