बहादुर | Objective Test

इस पोस्ट में आपको बहादुर के Objective Test दिये गए हैं। अगर आप मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और Exam में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो इस टेस्ट को जरूर दें। 

38

बहादुर

इस Test में Total - 39 Questions दिये गए हैं -

1 / 39

1. अमरकांत जी ने स्वाधीनता संग्राम में कब भाग लिया ?

2 / 39

2. 'मौत का नगर' किसकी रचना है ?

3 / 39

3. 'बीच की दीवार' किसकी रचना है :

4 / 39

4. 'नौ दो ग्यारह' होना मुहावरे का अर्थ है'.

5 / 39

5. माँ के डर से लड़का रात भर कहाँ छिपा रहा ?

6 / 39

6. 'मित्र - मिलन' शीर्षक कहानी संग्रह किसकी रचना है ?

7 / 39

7. लेखक की पत्नी के रिश्तेदार किस दिन आए थे ?

8 / 39

8. बहादुर तुमको अपनी माँ की याद आती है' ऐसा कौन पूछता है ?

9 / 39

9. 'बहादुर' शीर्षक कहानी के कहानीकार हैं

10 / 39

10. बहादुर कितने वर्ष का था ?

11 / 39

11. बहादुर का पूरा नाम क्या था ?

12 / 39

12. निर्मला कौन थी ?

13 / 39

13. बहादुर कहाँ से भागकर आया था ?

14 / 39

14. कहानीकार के लड़के का नाम था :

15 / 39

15. रिश्तेदार की पत्नी के कितने रुपए खो गए थे ?

16 / 39

16. रुपए खोने का प्रपंच किसने रचा था ?

17 / 39

17. बहादुर कौन था ?

18 / 39

18. बहादुर कैसी कहानी है ?

19 / 39

19. बहादुर अपने घर से क्यों भाग गया था ?

20 / 39

20. 'बहादूर' कहानी के लेखक अमरकान्त का जन्म कब हुआ ?

21 / 39

21. अमरकान्त का जन्म कहाँ हुआ ?

22 / 39

22. 'मौत का नगर' किस लेखक की कहानी-संग्रह है ?

23 / 39

23. अमरकान्त को किस कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया ?

24 / 39

24. इन्हें किस पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ?

25 / 39

25. निर्मला आँखों पर क्या रखकर रोने लगी ?

26 / 39

26. बहादुर ( दिलबहादुर ) कहाँ का रहने वाला था ?

27 / 39

27. लेखक के रिश्तेदार ने बहादुर पर क्या आरोप लगाए ?

28 / 39

28. बहादुर लेखक को क्या कहकर संबोधित करता था ?

29 / 39

29. बहादुर लेखक की पत्नी निर्मला को किस रूप में देखता था ?

30 / 39

30. जहाँ प्रतिष्ठा नहीं, वहाँ क्या रहना यह बात किसके मन में उत्पन्न हुई?

31 / 39

31. बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चल गया ?

32 / 39

32. बहादुरं पर कितने रुपये की चोरी का इल्जाम लगा था ?

33 / 39

33. बहादुर से मार खाकर भैंस भागी-भागी किसके पास चली आई ?

34 / 39

34. बहादुर का बाप कहाँ मारा गया था ?

35 / 39

35. अमरकान्त लिखित कहानी का नाम है

36 / 39

36. "जिंदगी और जोक' किस लेखक की रचना है ?

37 / 39

37. बहादुर को लेकर कौन आया था ?

38 / 39

38. लेखक अमरकांत ने हाई स्कूल की शिक्षा कहाँ से प्राप्त की ?

39 / 39

39. 'बहादुर' शीर्षक कहानी में 'किशोर' कौन था ?

Your score is

The average score is 83%

0%

बहादुर के Objective Test के साथ बहादुर के Objective पढ़ने को भी दिया गया। जिसे एक बार जरूर देखें।