नौबतखाने में इबादत | Objective Test

इस पोस्ट में आपको नौबतखाने में इबादत के Objective Test दिये गए हैं। अगर आप मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और Exam में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो इस टेस्ट को जरूर दें। 

11

नौबतखाने में इबादत

इस Test में Total - 35 Questions दिये गए हैं -

1 / 35

1. नौबतखाने में इबादत है :

2 / 35

2. 'सुविर वाद्यों में शाह' की उपाधि प्राप्त है :

3 / 35

3. 'बिस्मिल्ला खाँ' का संबंध है:

4 / 35

4. 'नौबत खाने में इबादत' पाठ के केन्द्र में हैं:

5 / 35

5. सुषिर बाध्यों में गिना जाता है;

6 / 35

6. संगीत आयोजन की एक प्राचीन एवं अद्भूत परम्परा रही है :

7 / 35

7. बिस्मिल्ला खाँ के पिता का क्या नाम था ?

8 / 35

8. बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम क्या था ?

9 / 35

9. बिस्मिल्ला खाँ के परदादा का नाम था :

10 / 35

10. बिस्मिल्ला खाँ के मामा का नाम था :

11 / 35

11. बिस्मिल्ला खाँ का जन्म हुआ था :

12 / 35

12. रसूलनबाई थी :

13 / 35

13. सुलोचना कौन थी ?

14 / 35

14. 'ड्योढ़ी पर आलाप' शीर्षक काव्य-संग्रह किसकी रचना है ?

15 / 35

15. बिस्मिल्ला खाँ का निधन कब हुआ ?

16 / 35

16. कुलसुम कौन थी ?

17 / 35

17. बिस्मिल्ला खाँ रियाज के लिए कहाँ जाते थे ?

18 / 35

18. 'नरकट' का प्रयोग किस वाद्य यंत्र में होता है ?

19 / 35

19. भारत सरकार ने बिस्मिल्ला खाँ को किस सम्मान से अलंकृत किया ?

20 / 35

20. यतीन्द्र मिश्र ने किस अर्द्धवार्षिक पत्रिका का सम्पादन किया ?

21 / 35

21. बिस्मिल्ला खाँ के खानदान का कोई भी सदस्य किस दिन शहनाई नहीं बजाता था ?

22 / 35

22. बिस्मिल्ला खाँ को किस चीज का बुखार था ?

23 / 35

23. अरब देश में फूँककर बजाए जाने वाली वाद्य यंत्र, जिसमें नाड़ी ( रीड ) होती है, को क्या कहते हैं ?

24 / 35

24. बिस्मिल्ला खाँ को बालाजी मंदिर में शहनाई बजाने पर कितनी मेहनताना मिलती थी ?

25 / 35

25. यतीन्द्र मिश्र को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

26 / 35

26. बिस्मिल्ला खाँ के पिताजी कहाँ शहनाई बजाते थे ?

27 / 35

27. यतींद्र मिश्र ने गीतकार गुलजार की कविताओं का संपादन किस नाम से किया है ?

28 / 35

28. बिस्मिल्ला खाँ के बड़े भाई का नाम क्या था ?

29 / 35

29. यतीन्द्र मिश्र का जन्म कब हुआ ?

30 / 35

30. यतीन्द्र मिश्र का जन्म कहाँ हुआ ?

31 / 35

31. 'बिस्मिल्ला ख़ाँ के शहनाई के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा हुआ है ?

32 / 35

32. काशी किसकी पाठशाला है ?

33 / 35

33. बिस्मिल्ला खाँ दशकों से कौन-सी दुआ ईश्वर से माँग रहे हैं ?

34 / 35

34. 'कमरूद्दीन' नाम किसका था ?

35 / 35

35: 'काशी' में मरण भी माना गया है :

Your score is

The average score is 57%

0%

नौबतखाने में इबादत के Objective Test के साथ परंपरा का परंपरा का नौबतखाने में इबादत के Objective पढ़ने को भी दिया गया। जिसे एक बार जरूर देखें।