पर्यायवाची शब्द – Paryayvachi Shabd

पर्यायवाची शब्द

पर्यायवाची शब्द : सामान्यतया एक ही वस्तु या व्यक्ति का ज्ञान करानेवाले विभिन्न शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं। वैसे, सूक्ष्म स्तर पर इनके अर्थ अपने-आपमें पूर्ण एवं एक-दूसरे से पृथक् होते हैं । फिर भी, सामान्य अर्थ समान होते हैं।

पर्यायवाची शब्द Objective

1. ‘कोशिश’ का पर्यायवाची शब्द है-

(A) मजबूरी
(B) प्रयास
(C) लगातार
(D) कुछ करना

उत्तर – (B)

2. ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची शब्द

(A) शारदा
(B) चंचला
(C) इला
(D) रजनी

उत्तर- (A)

3. ‘असुर’ का पर्याय है ?

(A) घमंड
(B) गगन
(C) दानव
(D) सुधा

उत्तर- (C)

4. ‘अमृत’ का पर्याय है?

(A) घमंड
(B) गगन
(C) दानव
(D) सुधा

उत्तर- (D)

5. ‘अहंकार’ का पर्याय है ?

(A) घमंड
(B) गगन
(C) दानव
(D) सुधा

उत्तर – (A)

6.’आकाश’ का पर्याय है ?

(A) घमंड
(B) गगन
(C) दानव
(D) सुधा

उत्तर- (B)

7. ‘धनुष’ का पर्याय है-

(A) चाप
(B) ज्योति
(C) सुता
(D) गिरि

उत्तर – (A)

8. ‘पर्वत’ का पर्याय है-

(A) चाप
(B) ज्योति
(C) सुता
(D) गिरि

उत्तर- (D)

9. ‘पक्षी’ का पर्याय है-

(A) खग
(B) ज्योति
(C) सुता
(D) गिरि

उत्तर – (A)

10. ‘पुत्री’ का पर्याय है-

(A) चाप
(B) ज्योति
(C) सुता
(D) गिरि

उत्तर- (C)

11. ‘पृथ्वी’ का पर्याय है-

(A) धरती
(B) आकाश
(C) सुता
(D) पाताल

उत्तर –(A)

12. ‘प्रकाश’ का पर्याय है-

(A) चाप
(B) ज्योति
(C) सुता
(D) गिरि

उत्तर- (B)

13. ‘फूल’ का पर्याय है-

(A) खग
(B) ज्योति
(C) पुष्प
(D) गिरि

उत्तर-(C)

14. ‘बिजली’ का पर्याय है-

(A) खग
(B) ज्योति
(C) सुता
(D) विद्युत

उत्तर-(D)

15. ‘ब्राह्मण’ का पर्याय है-

(A) विप्र
(B) त्रिनेत्र
(C) महादेव
(D) गिरि

उत्तर – (A)

16. ‘महादेव’ का पर्याय है-

(A) विप्र
(B) त्रिनेत्र
(C) विद्युत
(D) गिरि

उत्तर- (B)

17. ‘मित्र’ का पर्याय है-

(A) विप्र
(B) त्रिनेत्र
(C) सखा
(D) गिरि

उत्तर-(C)

18. ‘रात्रि’ का पर्याय है-

(A) विप्र
(B) निशा
(C) सखा
(D) त्रिनेत्र

उत्तर- (B)

19. ‘लहू’ का पर्याय है-

(A) विप्र
(B) त्रिनेत्र
(C) महादेव
(D) रक्त

उत्तर -(D)

20. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘सिंह’ का पर्याय है ?

(A) मृगपति
(B) कपीश
(C) महीप
(D) समीर

उत्तर – (A)

21. ‘पुष्प’ का पर्याय (समानार्थक ) है-

(A) कलिका (B) सुमन
(C) अनिल
(D) अनंग

उत्तर- (B)

22. ‘पुरन्दर’ का पर्याय है-

(A) देवराज
(B) महादेव
(C) ब्रह्मा
(D) विष्णुं

उत्तर- (A)

23. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘पृथ्वी’ का पर्याय नहीं है ?

(A) इला
(B) वसुधा
(C) दुहिता
(D) उर्वी

उत्तर- (C)

24. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘तालाब’ का पर्याय है ?

(A) सरोवर
(B) कृपाण
(C) क्षीर
(D) पीड़ा

उत्तर- (A)

25. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘दूध’ का पर्याय है ?

(A) सरोवर
(B) कृपाण
(C) क्षीर
(D) पीड़ा

उत्तर- (C)

26. ‘जलद’ का पर्यायवाची शब्द क्या है ?

(A) जल
(B) नीरज
(C) जलज
(D) मेघ

उत्तर- (D)

27. ‘गंगा’ का पर्यायवाची शब्द है-

(A) इंदिरा
(B) मंदाकिनी
(C) गौरी
(D) इंदु

उत्तर-(B)

28. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘चाँद’ का पर्याय है ?

(A) चन्द्रं
(B) गौ
(C) अश्व
(D) सुर सरिता

उत्तर – (A)

29. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘तलवार’ का पर्याय है ?

(A) सरोवर
(B) कृपाण
(C) क्षीर
(D) पीड़ा

उत्तर- (B)

30. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘गंगा’ का पर्याय है ?

(A) सुरसरिता
(B) गौ
(C) अश्व
(D) चन्द्र

उत्तर – (A)

31. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘आभूषण’ का समानार्थी नहीं है ?

(A) भूषण
(B) अलंकार
(C) सुरपति
(D) गहना

उत्तर- (C)

32. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘गाय’ का पर्याय है ?

(A) चन्द्र
(B) गौ
(C) अश्व
(D) सुर सरिता

उत्तर – (B)

33. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘घोड़ा’ का पर्याय है ?

(A) चन्द्र
(B) गौ
(C) अश्व
(D) सुर सरिता

उत्तर- (C)

34. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘दुःख’ का पर्याय है ?

(A) सरोवर
(B) कृपाण
(C) क्षीर
(D) पीड़ा

उत्तर- (D)

35. ‘गौरी’ का पर्यायवाची शब्द है-

(A) लक्ष्मी
(B) दुर्गा
(C) सरस्वती
(D) इनमें सभी

उत्तर – (B)

36. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘इच्छा’ का समानार्थी नहीं है ?

(A) चाह
(B) मनोरथ
(C) रश्मि
(D) कामना

उत्तर- (C)

37. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘कामदेव’ का समानार्थी नहीं है ?

(A) मनोज
(B) भागीरथी
(C) मदन
(D) अनंग

उत्तर- (B)

38. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘सूर्य’ का समानार्थी नहीं है ?

(A) जग
(B) रवि
(C) सूरज
(D) दिनेश

उत्तर- (A)

39. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘महादेव’ का समानार्थी नहीं है ?

(A) नीलकण्ठ
(C) शशिशेखर
(B) दामोदर
(D) चन्द्रशेखर

उत्तर- (B)

40. सामान्यतया एक ही वस्तु या व्यक्ति का ज्ञान करानेवाले विभिन्न शब्दों को कहते हैं-

(A) पर्यायवाची
(B) विपरीतार्थक
(C) उपसर्ग
(D) मुहावरा

उत्तर–(A)