प्रत्यय
प्रत्यय Objective Question Answer
1. ‘पठ् + कत्वा’ से कौन – सा शब्द बनेगा ?
(A) पठत्वा
(B) पठ्त्वा
(C) पठित्वा
(D) पठध्वा
उत्तर- (C)
2. ‘प्रणम्य’ में कौन सा प्रत्यय है ?
(A) ल्यप्
(C) अय्
(B) अच्
(D) घञ्
उत्तर- (A)
3. पा + यत् से कौन – सा शब्द बनेगा ?
(A) पाय:
(C) पेयम्
(B) पायत्
(D) पायम्
उत्तर- (C)
4. ‘चि + यत्’ के मेल से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) चयनम्
(B) चेय:
(C) चेयम्
(D) चयनीयम्
उत्तर- (C)
5. ‘दृश् + क्त्वा’ के मिलने से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) दृश्य
(B) दृष्टवा
(C) दर्शनम्
(D) दर्शयाते
उत्तर- (B)
6. ‘दृश् + क्तवतु’ के मिलने से क्या बनेगा?
(A) दृष्ट्वान्
(C) दर्शनीयम्
(B) दर्शक
(D) दृष्टः
उत्तर- (A)
7. ‘पठ् + तव्य’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) पातव्य
(C) पठितवान्
(B) पठितव्यम्
(D) पठित:
उत्तर- (B)
8. ‘भवनीयम्’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) तव्य
(C) क्त
(B) अनीयर्
(D) शतृ
उत्तर- (B)
9. ‘गति’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) ति
(C) तृच्
(B) क्त
(D) क्तिन्
उत्तर- (D)
10. ‘खाद् + क्तवतु’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) खादित:
(C) खादितवान्
(B) खादित्यः
(D) खाद:
उत्तर- (C)
11. ‘आगत्य’ शब्द में कौन प्रत्यय है?
(A) अच्
(C) ल्यप्
(B) घञ्
(D) यत्
उत्तर- (C)
12. ‘भू +शतृ’ से कौन शब्द बनेगा ?
(A) भवानी
(C) भवन्
(B) भवनम्
(D) भवत्
उत्तर- (D)
13. ‘प्रच्छ् + क्त्वा’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) पृष्ट्वा
(C) प्रच्छित्वा
(B) प्रच्छ्वा
(D) प्रच्छत्वा
उत्तर- (C)
14. ‘गम् + तव्यत्’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) गन्तव्य
(C) गमतव्य
(B) गन्तव्यम्
(D) गमिष्यति
उत्तर- (B)
15. ‘अद् + क्त्वा’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) अद्क्त्वा
(C) अत्वा
(B) अत्वान
(D) जग्ध्वा
उत्तर- (C)
16. ‘गम् + तुमुन्’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) गमतुम्
(C) गेतुम्
(B) गमितुम्
(D) गन्तुम्
उत्तर- (D)
17. ‘पठ् + शतृ’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) पठन्
(C) पठति
(B) पठानि
(D) पठितुम्
उत्तर- (A)
18. ‘कृ + ण्यत्’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) कृत्य
(C) कर्त्तव्यम्
(B) कार्य:
(D) करणीय
उत्तर- (B)
19. ‘पा + अनीयर्’ के मेल से कौन शब्द बनेगा?
(A) पानीयम्
(B) पातव्यम्
(C) पेयम्
(D) पीतम्
उत्तर- (A)
20. ‘पठनम्’ में कौन प्रत्यय है ?
(A) अच्
(C) शतृ
(B) क्त
(D) ल्यूट
उत्तर- (D)
21. देव + त्व से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) देवता
(C) दावत्वम्
(B) देवत्वम्
(D) देवम्
उत्तर- (B)
22. ‘मानव’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) घञ्
(C) इय
(B) अण्
(D) ठक्
उत्तर- (B)
23. ‘पटु + तल्’ से कौन – सा शब्द बनेगा ?
(A) पटुता
(C) पटुत्वम्
(B) पटुतम्
(D) पाटवम्
उत्तर- (A)
24. ‘लघुतरम्’ में कौन – सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) मयट्
(B) तरप्
(C) तमप्
(D) इष्ठन्
उत्तर- (B)
25. ‘सुन्दरतमम्’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) तरप
(B) तमप
(C) मयद
(D) इष्ठन
उत्तर- (B)
26. ‘मनुष्य त्व’ से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) मनुष्यता
(C) मानुषत्वम्
(B) मनुष्यत्वम्
(D) मानुष्यम्
उत्तर- (B)
27. ‘गाणपतम्’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय लगा है?
(A) पतम्
(C) तरप्
(B) अण्
(D) तमप्
उत्तर- (B)
28. ‘शिव + अण्’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) शैव
(B) शिव
(C) शिवा
(D) शिवानी
उत्तर- (A)
29. ‘भागिनेयः’ में कौन-सा प्रत्यय लगा है?
(A) ठक्
(B) ढक्
(C) अण
(D) प्यब्
उत्तर- (B)
30. ‘सैनिक’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) ढक्
(B) फक्
(C) ठक्
(D) ठञ्
उत्तर- (C)
31. ‘पाण्डव:’ में कौन – सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) अण्
(B) ढक्
(C) यत्
(D) ठक्
उत्तर- (A)
32. ‘गुरु + इष्ठन्’ से कौन शब्द बनेगा?
(A) गरिमा
(C) गरिष्ठ:
(B) गुर्वी
(D) गरीयान्
उत्तर- (C)
33. ‘राधेय’ में कौन-सा प्रत्यय लगा है?
(A) ठक्
(C) उब्
(B) ढक्
(D) इन्
उत्तर- (B)
34. राघव: में कौन- – सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) आण्
(C) अण्
(B) अव्
(D) आव्
उत्तर- (C)
35. ‘मधुर + ष्यञ्’ से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) माधुरी
(C) माधुर्यम्
(B) मधुर
(D) मधुर्यम्
उत्तर- (C)
36. ‘सर्व + दा’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) सर्वदा
(C) सर्वम
(B) सर्व
(D) सर्वत्र
उत्तर- (A)
37. ‘ भारत + ईस’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) भारतम्
(C) भारत
(B) भारतीय
(D) भारती
उत्तर- (B)
38. ‘ अन्यथा’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) त्रल
(C) थाल
(B) अण्
(D) दा
उत्तर- (C)
39. ‘परित: ‘ में कौन-सा प्रत्यय लगा है?
(A) ल
(C) दानिम्
(B) तसिल्
(D) अण्
उत्तर- (B)
40. ‘दाक्षि:’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) इब्
(C) तक
(B) अणू
(D) य
उत्तर- (A)
41. ‘साधक + टापू’ से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) साधका
(B) साधीका
(C) साधिका
(D) साधक
उत्तर- (C)
42. ‘इन्द्र’ का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
(A) इन्द्रा
(B) इन्द्री
(C) इन्दिरा
(D) इन्द्राणी
उत्तर- (D)
43. ‘किशोरी’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) ङीष्
(B) ङीप्
(C) ङीन्
(D) आनुक्
उत्तर- (B)
44. ‘राजन् + ङीप् ‘ से कौन शब्द बनेगा?
(A) राजी
(C) राजनी
(B) रानी
(D) रजनी
उत्तर- (A)
45. ‘मूर्खा’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) डाप्
(C) टाप्
(B) चाप्
(D) ङीप्
उत्तर- (C)
46. ‘वत्स’ का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
(A) वत्सी
(C) वत्सिनी
(B) वत्सा
(D) वात्सी
उत्तर- (B)
47. ‘नदी’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है?
(A) ङीप्
(C) ङीप्
(B) टाप्
(D) ङीन्
उत्तर- (A)
48. ‘कोकिल’ का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
(A) कोकिला
(C) कोयल:
(B) कोकिली
(D) कोकल:
उत्तर- (A)
49. ‘मूषक’ का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
(A) मूषिका
(B) मूषका
(C) मूषकम्
(D) मुषी
उत्तर- (A)
50. ‘इन्द्राणी’ में कौन-सा स्त्री-प्रत्यय है?
(A) ङीप्
(B) ङीष्
(C) ङीन्
(D) नी
उत्तर- (B)
51. ‘सेविका’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) डाप्
(C) आप्
(B) चाप्
(D) टाप्
उत्तर- (D)
52. ‘राजन् + ङीप् ‘ के योग से क्या बनेगा?
(A) राजा
(B) राज्ञी
(C) राज्ञा
(D) रानी
उत्तर- (B)
53. ‘सूर्या’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) टाप्
(B) चाप्
(C) डाप्
(D) आप्
उत्तर- (B)
54. ‘सीमन् + डाप्’ से क्या बनेगा?
(A) सीमना
(B) सीमन्ता
(C) सीमा
(D) सीमी
उत्तर- (C)
55. ‘पृथु + ङीष्’ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) पृथा
(C) पृथम्
(B) पृथु
(D) पृथ्वी
उत्तर- (D)
56. ‘पितामही’ में कौन – सा स्त्री प्रत्यय लगा है ?
(A) ङीन्
(C) ई
(B) ङीष्
(D) ङीप्
उत्तर- (B)
57. ‘गौर + ङीष् ‘ के योग से कौन-सा शब्द बना है ?
(A) गौरी
(C) गौरम्
(B) गौरव
(D) गौ
उत्तर- (A)
58. ‘रजकी’ में कौन – सा स्त्री प्रत्यय लगा है ?
(A) ङीप्
(C) ङीन्
(B) चाप्
(D) ङीष्
उत्तर- (D)
59. ‘कामिनी’ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय लगा है ?
(A) ङीप्
(C) ङीन्
(B) चाप्
(D) ङीष्
उत्तर- (A)
60. ‘मन्त्रिन् + ङीप् ‘ के योग से कौन-सा शब्द बनेगा?
(A) मंत्री
(B) मंत्रिणी
(C) मंत्रम्
(D) मंत्रा
उत्तर- (B)