समास – Samas

समास

परिभाषा – दो अथवा दो से अधिक शब्दों के मिलने पर जो एक नया स्वतंत्र पद बनता है, उसे समस्तपद तथा इस प्रक्रिया को समास कहते हैं । समास होने पर बीच की विभक्तियों, शब्दों तथा ‘और’ आदि अव्ययों का लोप हो जाता है I

समास की निम्नलिखित विशेषताएँ हैं—
1. समास में दो पदों का योग होता है ।
2. दो पद मिलकर एक पद का रूप धारण कर लेते हैं 1
3. दो पदों के बीच की त्रिभक्ति का लोप हो जाता है ।
4. दो पदों में कभी पहला पद प्रधान और कभी दूसरा पद प्रधान होता है । कभी दोनों पद प्रधान होते हैं ।
5. समास होने पर संधि भी हो सकती है, किन्तु ऐसा अनिवार्य नहीं है ।

समास तथा संधि में अन्तर

समास में दो पदों का योग होता है और संधि में दो वर्णों का। ये दोनों वर्ण भिन्न-भिन्न पदों के होते हैं । अतः, संधि होने पर दो वर्णों के संयोग से दोनों पद भी मिल जाते हैं । इस प्रकार समास वाले पदों में संधि और संधि वाले पदों में समास हो सकता है। जैसे ‘पीताम्बर’ में दो पद हैं— ‘पीत’ और ‘अम्बर’ ।
संधि करने पर ‘पीत + अम्बर = पीताम्बर’ और समास करने पर ‘पीत है जो अम्बर’ = ‘पीताम्बर’ होगा ।

विशेष- संधि केवल तत्सम शब्दों में होती है, परन्तु समास हिन्दी शब्दों में भी होता है | अतः, हिन्दी शब्दों में समास करते समय संधि की आवश्यकता नहीं पड़ती ।
संधि में वर्णों को तोड़ने की क्रिया को ‘विच्छेद’ कहते हैं और समास में पदों के तोड़ने की क्रिया को ‘विग्रह’ कहते हैं ।

समस्तपद — दो या दो से अधिक मिले हुए पदों को समस्तपद कहते हैं ।
यथा- राजमार्ग
राजपुत्र
दशानन
यथाशक्ति

समास विग्रह — दो या दो से अधिक मिले हुए पदों को पृथक् करना समास-विग्रह कहा जाता है । यथा-

समस्तपद
माता-पिता
राजमार्ग
समास विग्रह
माता और पिता
राजा का मार्ग

समास निम्नलिखित छः प्रकार के होते हैं-
1. द्वंद्व समास
2. द्विगु समास
3. कर्मधारय समास
4. तत्पुरुष समास
5. अव्ययीभाव समास
6. बहुव्रीहि समास

तत्पुरुष समास

जिस समस्तपद में दूसरा पद प्रधान हो और प्रथम पद के कारक – चिह्न का लोप हो उसे तत्पुरुष समास कहते हैं। यथा-

तत्पुरुष समस्तपद   – विग्रह
राजकन्या = राजा की कन्या
जलमग्न = जल में मग्न
वातपीत = वात से पीत

विभक्तियों के अनुसार तत्पुरुष समास के निम्नलिखित छः भेद हैं-

(क) कर्म तत्पुरुष
(ख) करण तत्पुरुष
(ग) सम्प्रदान तत्पुरुष
(घ) अपादान तत्पुरुष
(ङ) संबंध तत्पुरुष
(च) अधिकरण तत्पुरुष

(क) कर्म तत्पुरुष – इसमें कर्म कारक के विभक्ति – चिह्न ‘को’ का तोप होता यथा—

स्वर्गगत = स्वर्ग को गया हुआ
ग्रामगत = ग्राम को गया हुआ

(ख) करण तत्पुरुष — इसमें करण कारक के विभक्ति – चिह्न ‘सं’ अथवा ‘द्वारा’ का लोप होता है । यथा-

रेखांकित = रेखाओं से (द्वारा) अंकित
गुणहीन = गुणों से हीन

(ग) सम्प्रदान तत्पुरुष — इसमें सम्प्रदान कारक की विभक्ति के लिए’ का लोप होता है । यथा-

बलि – पशु = बलि के लिए पशु
मार्ग-व्यय = मार्ग के लिए व्यय

(घ) अपादान तत्पुरुष – इसमें अपादान कारक के विभक्ति – चिह्न ‘से’ लोप होता है । यथा-

धनहीन = धन से हीन
पथभ्रष्ट = पथ से भ्रष्ट

(ङ) संबंध तत्पुरुष – इसमें संबंध कारक के विभक्ति – चिह्न ‘का’, ‘की’ ‘के’ का लोप होता है । यथा-

विद्यार्थी = विद्या का अर्थी
कुलदीप = कुल का दीप

(च) अधिकरण तत्पुरुष — इसमें अधिकरण कारक के विभक्ति – चिह्न ‘में’ तथा ‘पर’ का लोप होता है। यथा—

व्याकरणपटु = व्याकरण में पटु
आप-बीती = आपपर बीती

तत्पुरुष समास के कुछ अन्य भेद

(क) नञ् तत्पुरुष समास — अभाव तथा निषेध के अर्थ में किसी शब्द (पद) से पूर्व ‘अ’ अथवा ‘अन्’ लगाकर जो समास बनता है, उसे नञ् तत्पुरुष समास कहते हैं

समास Objective

1. ‘न्यायालय’ में कौन-सा समास है?

(A) अव्ययीभाव
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) द्वंद्व

उत्तर- (C)

2.’दशानन’ में कौन-सा समास है?

(A) तत्पुरुष
(B) बहुव्रीहि
(C) अव्ययीभाव
(D) नञ्

उत्तर- (B)

3. द्वंद्व समास है-

(A) दशानन
(B) प्रेमसागर
(C) दिन-रात
(D) प्रतिदिन

उत्तर- (C)

4. तत्पुरुष समास का उदाहरण नहीं है-

(A) राजपुत्र
(B) पवनपुत्र
(C) वनवास
(D) चौराहा

उत्तर- (A)

5. अव्ययीभाव समास में …………. पद प्रधान होता है।

(A) पूर्व
(B) उत्तर
(C) दोनों
(D) इनमें सभी

उत्तर- (A)

6. कर्मधारय समास है-

(A) चतुर्भुज
(B) ऋषिपुत्र
(C) चन्द्रमुखी
(D) वनवास

उत्तर- (C)

7. कर्मधारय समास नहीं है-

(A) कृष्ण-सर्प
(B) चवन्नी
(C) नीलाम्बर
(D) कमलनयन

उत्तर- (D)

8. ‘जहाँ’ दोनों पद प्रधान हों, वहाँ …………. समास होगा।

(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) द्वंद्व

उत्तर- (D)

9. ‘पथभ्रष्ट’ में कौन सा समास है?

(A) नञ्
(B) द्वंद्व
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष

उत्तर- (D)

10. अव्ययीभाव समास में-

(A) अंतिम पद प्रधान होता है ।
(B) प्रथम पद प्रधान होता है।
( C ) अन्य पद प्रधान होता है ।
(D) दोनों पद प्रधान होते हैं।

उत्तर- (B)

11. ‘लौहपुरुष’ में कौन-सा समास है ?

(A) द्वंद्व
(B) नञ्
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु

उत्तर- (C)

12. ‘अष्टाध्यायी’ में कौन-सा समास है ?

(A) द्विगु
(B) नञ्
(C) बहुव्रीहि
(D) अव्ययीभाव

उत्तर – (A)

13. ‘आजन्म’ में कौन-सा समास ?

(A) द्वंद्व
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) अव्ययीभाव

उत्तर- (D)

14. ‘जन्म-मरण’ में कौन-सा समास है ?

(A) द्वंद्व
(B) द्विगु
(C) तत्पुरूष
(D) बहुब्रीहि

उत्तर- (A)

15. ‘विद्यानुराग’ कौन समास है ?

(A) द्विगु समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) कर्मधारय समास
(D) तत्पुरुष समास

उत्तर- (D)

16. ‘देवकन्या’ में कौन-सा समास है ?

(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) अव्ययीभाव

उत्तर- (B)

17. ‘यथाशक्ति’ में कौन समास है ?

(A) कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C) द्वन्द्व
(D) अव्ययीभाव

उत्तर- (D)

18. समास के कितने भेद हैं ?

(A) दों
(B) छ:
(C) पाँच
(D) सात

उत्तर- (B)

19. ‘त्रिभुज’ में कौन-सा समास है ?

(A) कर्मधारय
(B) द्वंद्व
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष

उत्तर- (C)

20. ‘देशभक्त’ शब्द में कौन-सा समास है ?

(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु

उत्तर – (A)

21. ‘नीलकमल’ में कौन-सा समास ?

(A) तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) बहुव्रीहि
(D) कर्मधारय

उत्तर- (D)

22. ‘गंगाजल’ पद में कौन-सा समास ?

(A) तत्पुरुष
(B) बहुव्रीहि
(C) द्वंद्व
(D) अव्ययीभाव

उत्तर – (A)

23. ‘पंचानन’ में कौन-सा समास है ?

(A) तत्पुरुष
(B) बहुव्रीहि
(C) कर्मधारय
(D) अव्ययीभाव

उत्तर – (B)

24. ‘थोड़ा-बहुत’ में कौन-सा समास है ?

(A) तत्पुरुष
(B) बहुव्रीहि
(C) द्विगु
(D) द्वंद्व

उत्तर- (D)

25. निम्नांकित में द्वंद्व समास का उदाहरण कौन है ?

(A) गुण-दोष
(B) पंचवटी
(C) राजकन्या
(D) चंद्रमुखी

उत्तर- (A)

26. निम्नांकित में द्विगु समास का उदाहरण कौन है ?

(A) गुण-दोष
(B) पंचवटी
(C) राजकन्या
(D) चंद्रमुखी

उत्तर- (B)

27. निम्नांकित में तत्पुरुष समास का उदाहरण कौन है ?

(A) गुण-दोष
(B) पंचवटी
(C) राजकन्या
(D) चंद्रमुखी

उत्तर- (C)

28. निम्नांकित में कर्मधारय समास का उदाहरण कौन है ?

(A) गुण-दोष
(B) पंचवटी
(C) राजकन्या
(D) चंद्रमुखी

उत्तर- (D)

29. निम्नांकित में अव्ययीभाव समास का उदाहरण कौन है ?

(A) गुण-दोष
(B) पंचवटी
(C) चंद्रमुखी
(D) साफ-साफ

उत्तर- (D)

30. दो अथवा दो से अधिक शब्दों के मिलने पर जो एक नया स्वतंत्र पद बनता है, उसे समस्तपद तथा इस प्रक्रिया को कहते हैं-

(A) समास
(B) संधि
(C) उपसर्ग
(D) प्रत्यय

उत्तर- (A)

31. ‘राजा-रानी’ में कौन-सा समास है ?

(A) अव्ययीभाव समास
(B) द्विगु समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्वन्द्व समास

उत्तर — (D)

32. ‘आजीवन’ में कौन-सा समास ?

(A) अव्ययीभाव समास
(B) द्विगु समास
(C) कर्मधारय समास
(D) बहुव्रीहि समास

उत्तर- (A)

33. ‘सास – सुसर’ में कौन-सा समास है ?

(A) अव्ययीभाव समास
(B) द्विगु समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्वन्द्व समास

उत्तर- (D)

34. ‘अनचाहा’ में कौन-सा समास है ?

(A) अव्ययीभाव समास
(B) नञ् समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्वन्द्व समास

उत्तर- (B)

35. ‘मातृभाषा’ में कौन-सा समास है ?

(A) अव्ययीभाव समास
(B) द्विगु समास
(C) कर्मधारय समास
(D) तत्पुरुष समास

उत्तर–(D)

36. ‘मनोविज्ञान’ में कौन-सा समास है ?

(A) अव्ययीभाव समास
(B) द्विगु समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्वन्द्व समास

उत्तर-(C)

37. ‘अटूट’ में कौन-सा समास है ?

(A) अव्ययीभाव समास
(B) द्विगु समास
(C) कर्मधारय समास
(D) नञ् समास

उत्तर- (D)

38. ‘अनजाना’ में कौन-सा समास है ?

(A) अव्ययीभाव समास
(B) नञ् समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्वन्द्व समास

उत्तर- (B)

39. ‘दशरथ’ में कौन-सा समास है ?

(A) अव्ययीभाव समास
(B) द्विगु समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) बहुव्रीहि समास

उत्तर- (D)

40. ‘आवश्यकतानुसार’ में कौन-सा समास है ?

(A) अव्ययीभाव समास
(B) नञ् समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्वन्द्व समास

उत्तर- (A)