संस्कृत में उपसर्ग प्रकरण परिभाषा, भेद- Sanskrit Grammar

संस्कृत में उपसर्ग प्रकरण

संस्कृत में उपसर्ग प्रकरण परिभाषा, भेद- Sanskrit Grammar

उपसर्ग परिभाषा-

क्रिया के योग में रहने वाले ‘प्र’ आदि को उपसर्ग कहते हैं। तात्पर्य यह कि उपसर्ग क्रिया के साथ ही रहते हैं । ‘उपसर्ग’ शब्द का सामान्यतया अर्थ भी यही होता है – वे शब्दांश जो किसी धातु या शब्द के आरंभ में जुड़कर उनके अर्थ में परिवर्तन करते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते हैं।” ये उपसर्ग धातुओं के पहले लगाये जाते हैं । धातुओं के पहले लगने पर ये धातुओं के अर्थ को प्रभावित कर देते हैं

यह जिस धातु के साथ लगते हैं, उसके अर्थ में या तो थोड़ी-बहुत नवीनता ला देते हैं या पूरी तरह परिवर्तन कर देते हैं। जैसे-

उपसर्ग

धातु

क्रिया – पद

अर्थ

आ +

गच्छति

आगच्छति

आता है ।

निर् +

गच्छति

निर्गच्छति

निकलता है ।

अनु +

गच्छति

अनुगच्छति

पीछे जाता है ।

अव +

गच्छति

अवगच्छति

जानता है।

अधि +

गच्छति

अधिगच्छति

प्राप्त करता है।

प्रति +

गच्छति

प्रतिगच्छति

लौटता है।

संस्कृत उपसर्ग की संख्या 22 हैं, जो निम्नांकित हैं-

1. प्र, 2. परा, 3. अप, 4. सम्, 5. अनु, 6. अव, 7. निस्, 8. निर्, 9. दुस्,
2. दुर्, 11. वि, 12. आङ्, 13. नि, 14. अधि, 15. अपि, 16. अति, 17. सु, 18. उत्,
3. अभि, 20. प्रति, 21. परि एवं 22. उप ।

इन सभी उपसर्गों के साथ कुछ-कुछ धातुओं का योग और उनसे बननेवाले क्रिया-पदों का अर्थ दिखलाया जाता है । जैसे-

1. प्र-

प्र + सरति

प्रसरति

फैलता है ।

 

प्र + नयति

प्रणयति

प्रेम ( या रचना) करता है।

 

प्र + तिष्ठति

प्रतिष्ठति

प्रतिष्ठा करता है ।

 

प्र + भवति

प्रभवति

प्रकट होता है ।

2. परा-

परा + जयति

पराजयते

पराजित होता है ।

 

परा + भवति

पराभवति

हारता है ।

 

परा + करोति

पराकरोति

भगाता है।

3. अप-

अप + नयति

अपनयति

हटाता है ।

 

अप + दिशति

अपदिशति

बहाना करता है ।

 

अप + हरति

अपहरति

चुराता है ।

 

अप + करोति

अपकरोति

बुराई करता है ।

4. सम्-

सम् + गच्छति

संगच्छति

मिलता है

 

सम् + दिशति

संदिशति

संदेश देता है ।

 

सम् + क्षिपति

संक्षिपति

समेटता है ।

 

सम् + शेते

संशेते

संदेह करता है।

5. अनु- 

अनु + तिष्ठति

अनुतिष्ठति

करता है ।

 

अनु + मन्यते

अनुमन्यते

राय देता है ।

 

अनु + भवति

अनुभवति

अनुभव करता  है।

 

अनु + वदति

अनुवदति

अनुवाद करता है ।

 

6. अव-

अव + जानाति

अवजानाति

अपमान करता है ।

 

अव + गच्छति

अवगच्छति

जानता है। 

 

अव + रोहति

अवरोहति

उतरता है ।

 

अव + तरति

अवतरति

अवतरित होता है ।

7. निस्-

निस् + चिनोति

निश्चिनोति

निश्चय करता है।

 

निस् + दिशति

निर्दिशति

बदलाता है।

8. निर्-

निर् + ईक्षते

निरीक्षते

निगरानी करता है।

 

निर् + अयते

निलयते

छिपता है।

 

निर् + क्रामति

निष्क्रामति

निकलता है।

9. दुस-

दुस् + अयते

दुरयते

दुःखी होता है।

 

दुस् + चरति

दुश्चरति

बुरा काम करता है।

 

दुस् + करोति

दुष्करोति

दुष्कर्म करता है।

10. दुर्-

दुर् + नयति

दुर्णयति

अन्याय करता है ।

 

दुर् + गच्छति

दुर्गच्छति

दु:ख भोगता है।

 

दुर् + वक्ति

दुर्वक्ति

गाली देता है ।

 

11. वि-

वि+ लपति

विलपति

रोता है ।

 

वि + चरति

विचरति

टहलता है ।

 

वि+ तरति

वितरति

बाँटता है ।

12. आ-

आ + दिशति

आदिशति

आजा देता है।

 

आ + गच्छति

आगच्छति

आता है ।

 

आ + ददाति

आददाति

लेता है ।

 

आ + रोहति

आरोहति

चढ़ता है।

13. नि- 

नि + दिशति

निदिशति

आज्ञा देता है ।

 

नि + सीदति

निषीदति

बैठता है ।

 

नि + गृह्णाति

निगृह्णाति

कैद करता है ।

14. अधि- 

अधि + क्षिपति

अधिक्षिपति

निन्दा करता है ।

 

अधि + गच्छति

अधिगच्छति

पाता है ।

 

अधि + करोति

अधिकरोति

अधिकार करता है ।

15. अपि- 

अपि + धत्ते

अपिधत्ते

ढाँकता है ।

 

अपि + गिरति

अपिगिरति

स्तुति करता है ।

 

अपि + नह्यति

अपिनह्यति

पहनता है ।

 

16. अति- 

अति + रिच्यते

अतिरिच्यते

बढ़ता है ।

 

अति + शेते

अतिशेते

सोता है ।

 

अति + एति

अत्येति

नष्ट होता है।

17. सु-

सु + नयति

सुनयति

अच्छा (काम) करता है।

 

सु + चरति

सुचरति

अच्छा बर्ताव करता है।

 

सु + करोति

सुकरोति

पुण्य करता है।

18. उत्-

उत् + तिष्ठति

उत्तिष्ठति

उठता है ।

 

उत् + तरति

उत्तरति

उत्तर देता है ।

 

उत् + पतति

उत्पतति

उड़ता है ।

19. अभि- 

अभि + जानाति

अभिजानति

पहचानता है।

 

अभि + धत्ते

अभिधत्ते

कहता है ।

 

अभि + मन्यते

अभिमन्यते

अभिमान करता है।

20. प्रति- 

प्रति + वदति

प्रतिवदति

जवाब देता है ।

 

प्रति + ईक्षते

प्रतीक्षते

प्रतीक्षा करता है ।

 

प्रति + जानाति

प्रतिजानाति

प्रतिज्ञा करता है।

21. परि-

परि + वर्तते

परिवर्तते

बदलता है ।

 

परि + चरति

परिचरति

सेवा करता है।

 

परि + चिनोति

परिचिनोति

पहचानता है ।

22. उप-

उप + तिष्ठति

उपतिष्ठति

उपासना करता है।

 

उप + दिशति

उपदिशति

उपदेश देता हैं ।

 

उप + क्रामति

उपक्रामति

शुरू करता है ।

धातुओं में अट् – आट् लगने पर उपसर्ग का योग

भूतकाल के लङ् और लुङ् लकारों में धातु के पूर्व अट् (अ) या आट् (आ) लगता है। हलादि धातुओं में अट् और अजादि धातुओं में आट् लगता है। जैसे-

हलादि 
लङ्-अभवत् (भू) 
लङ्-अभूत् (भू) 

अजादि
ऐक्षत ( ईक्ष्)
ऐक्षिष्ट (ईक्ष्)

       इन लकारों में उपसर्गों को पृथक् करने के पहले अट् वाला या आट् वाला धातु-रूप बना लिया जाता है तब उपसर्ग का योग कराया जाता है । जैसे-

सम् + भू 
लङ्–सम् + ·अभवत् = समभवत् । 
लुङ्-सम् + अभूत् = समभूत् । 

अनु + भू 
लङ्-अनु + अभवत् = अन्वभवत् । 
लुङ्-अनु + अभूत् = अन्वभूत । 

निर् + ईक्ष
निर् + ऐक्षत = निरैक्षत ।
निर् + ऐक्षिष्ट = निरैक्षिष्ट।

प्रति + ईक्ष
प्रति + ऐक्षत = प्रत्यैक्षत ।
प्रति + ऐक्षिष्ट = प्रत्यैक्षिष्ट।

संस्कृत उपसर्ग Objective Question Answer 

1. ‘विभेति’ पद में कौन उपसर्ग है?

(A) नि:
(B) अवि
(C) वि
(D) सम्

उत्तर- (C)

2. ‘परा’ उपसर्ग से कौन शब्द बनेगा?

(A) प्रयास
(B) प्राच्य
(C) पराकाष्ठा
(D) परोपकार

उत्तर- (C)

3. ” पराभवः ” पद में कौन-सा उपसर्ग है?

(A) प्र
(B) प्रा
(C) अप्
(D) परा

उत्तर- (D)

4. किस शब्द में ‘वि’ उपसर्ग है?

(A) विवेक :
(B) विराट :
(C) विहार :
(D) कोई नहीं

उत्तर- (C)

5. ‘अभिज्ञान:’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?

(A) अभ
(B) अभि
(C) अभिज्ञा
(D) अभी

उत्तर- (B)

6. ‘अप्’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?

(A) औपनिषदकम्
(B) अपकर्षः
(C) आकर्षः
(D) ओपकर्ष:

उत्तर- (B)

7. ‘अनु’ उपसर्ग किस शब्द में नहीं है?

(A) अनुवादः
(B) अनिच्छा
(C) अन्वय:
(D) अनुभवम्

उत्तर- (B)

8. ‘गङ्गा हिमालयात् निस्सरति । ‘ के ‘निस्सरति’ पद में कौन-सा उपसर्ग है?

(A) निस्
(B) नि:.
(C) निर्
(D) नि

उत्तर- (B)

9. किस शब्द में ‘परा’ उपसर्ग है ?

(A) पराकाष्ठा
(B) परिणाम :
(C) प्रारूपम्
(D) प्राभवः

उत्तर- (A)

10. ‘आलोकयति’ पद में कौन उपसर्ग है ?

(A) आङ्
(B) अनु
(C) अव
(D) अप्

उत्तर- (A)

11. ‘नि’ उपसर्ग से कौन शब्द बनेगा ?

(A) निर्णय :
(B) निर्माणम्
(C) नियमम्
(D) निरोग :

उत्तर- (C)

12. ‘अभिज्ञान’ पद में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

(A) अभि
(B) अव
(C) अप
(D) अभिज्ञा

उत्तर- (A)

13. ‘अति’ उपसर्ग से निर्मित शब्द हैं-

(A) अतिश
(B) अत्यन्त
(C) आतुरः
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर- (B)

14. ‘उप’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा ?

(A) उपकारः
(B) अपराध
(C) अपकार :
(D) अपस्मारः

उत्तर- (A)

15. ‘परा’ उपसर्ग के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?

(A) परिवाद
(B) परिचय
(C) पराभव:
(D) प्रचार:

उत्तर- (C)

16. ‘प्रति’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा ?

(A) प्रतिकार :
(B) प्रीतिकार :
(C) प्रातिकार :
(D) प्रकार:

उत्तर- (A)

17. किस शब्द में ‘वि’ उपसर्ग नहीं है ?

(A) व्यर्थ:
(B) विशेष:
(C) विराम:
(D) वेदना

उत्तर- (D)

18. ‘परा’ उपसर्ग से कौन शब्द बना है ?

(A) पराजय :
(B) प्राकृत
(C) प्रारूप
(D) प्रार्थना

उत्तर- (A)

19. ‘प्रचार’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग लगा हुआ है ?

(A) परि
(B) पर्
(C) प्र
(D) परा

उत्तर- (C)

20. ‘प्र’ उपसर्ग के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?

(A) प्रवेश :
(B) परिचय:
(C) पराक्रमः
(D) पराभव:

उत्तर- (A)

21. ‘अप’ उपसर्ग के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?

(A) अपना
(B) आहार :
(C) अपयश
(D) आयोग:

उत्तर- (C)

22. ‘अप’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा ?

(A) अपकार :
(B) अनुचरः
(C) अवमान
(D) अप्मान:

उत्तर- (A)

23. ‘प्र’ उपसर्ग के योग से कौन-सा शब्द नहीं बना है ?

(A) प्रभाव:
(B) प्रदेश :
(C) प्रश्न:
(D) प्रगति:

उत्तर- (C)

24. ‘प्र’ उपसर्ग में कौन-सा शब्द बनता है ?

(A) पराक्रम:
(B) प्रकाश:
(C) परामर्श:
(D) पराभाव:

उत्तर- (B)

25. ‘उप’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा ?

(A) उपकार
(B) अपराध
(C) अवसाद
(D) अपकार

उत्तर- (A)

26. ‘नि’ उपसर्ग के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?

(A) निर्जन :
(B) निश्चय :
(C) नियोगः
(D) निराधार :

उत्तर- (C)

27. ‘पराजय:’ से कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) परा
(B) प्र
(C) परि
(D) प्रति

उत्तर- (A)

28. ‘परा’ उपसर्ग के योग से कौन-सा शब्द बनता है ?

(A) प्रचुर :
(B) प्रभाव:
(C) पराजय :
(D) प्राकृतः

उत्तर- (C)

29. ‘अधि’ उपसर्ग के मेल से कौन शब्द बनेगा ?

(A) अपिनह्यति
(B) विचरति
(C) निदिशति
(D) अधिगच्छति

उत्तर- (D)

30. ‘अप’ उपसर्ग के मेल से कौन शब्द बनेगा ?

(A) दुष्करोति
(B) निरीक्षते
(C) अपनयति
(D) अवजानाति

उत्तर- (C)

31. ‘उपदिशति’. शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) उप
(B) उप:
(C) उपा
(D) उपा:

उत्तर- (A)

32. ‘परिचरित’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) परि:
(B) परि
(C) परि
(D) परी

उत्तर- (B)

33. ‘पराजयते’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) पर
(B) पर:
(C) परा
(D) परा:

उत्तर- (C)

34. ‘अपदिशति’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) अप:
(B) अप्
(C) आप
(D) अप

उत्तर- (D)

35. ‘अवरोहति’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) अव
(B) आव
(C) अव्
(D) अवः

उत्तर- (A)

36. ‘संगच्छति’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग हैं ?

(A) सम
(B) सम्
(C) साम:
(D) समः

उत्तर- (B)

37. ‘अनुमन्यते’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) अनुः
(B) अनू
(C) अनू:
(D) अनु

उत्तर- (D)

38. किस शब्द में ‘परि’ उपसर्ग है ?

(A) परिचरति
(B) सुचरति
(C) उत्पतति
(D) उपक्रामति

उत्तर- (A)

39. किस शब्द में ‘उप’ उपसर्ग है ?

(A) अभिधत्ते
(B) सुचरति
(C) उपक्रामति
(D) परिवर्तते

उत्तर- (C)

40. ‘सुकरोति’ शब्द में कौन – सा उपसर्ग है ?

(A) सुः
(B) सु
(C) सू
(D) सम्

उत्तर- (B)

41. ‘निरीक्षते’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) निर
(B) निर:
(C) निर्
(D) नीर

उत्तर- (C)

42. ‘प्रभवति’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) प्र
(B) प्र
(C) प
(D) पर

उत्तर- (B)

43. ‘निवेदनम् ‘ शब्द में कौन उपसर्ग है ?

(A) नि:
(B) निर्
(C) निस्
(D) नि

उत्तर-(D)

44. किस शब्द में ‘सु’ उपसर्ग है ?

(A) सुचरति
(B) प्रतीक्षते
(C) परिचिनोति
(D) उपक्रामति

उत्तर-(A)

45. किस शब्द में ‘प्रति’ उपसर्ग है ?

(A) परिवर्तते
(B) उत्तरति
(C) प्रतीक्षते
(D) उपदिशति

उत्तर- (B)

46. ‘व्याकरणम्’ में उपसर्ग बताएँ ?

(A) वी
(B) व्या
(C) वि
(D) विया

उत्तर- (C)

47. किस शब्द में ‘अति’ उपसर्ग है ?

(A) अतिरिच्यते
(B) प्रतीक्षते
(C) उपतिष्ठति
(D) अभिजानाति

उत्तर- (A)

48. ‘आ’ उपसर्ग से कौन शब्द नहीं बनेगा ?

(A) आहार :
(B) अभिमान:
(C) आचरण:
(D) आश्रम:

उत्तर- (B)

49. ‘दुर्’ उपसर्ग से कौन शब्द नहीं बनेगा ?

(A) दुराचारः
(B) दुष्टः
(C) दुर्जन:
(D) कोई नहीं

उत्तर-(C)

50. किस शब्द में ‘वि’ उपसर्ग है ?

(A) विलपति
(B) दुर्गच्छति
(C) दुरयते
(D) अवगच्छति

उत्तर- (A)