वचन – Vachan

प्रश्न- वचन किसे कहते हैं ? उसके कितने भेद हैं ?
उत्तर – व्याकरण में ‘वचन’ संख्या-बोध के लिए प्रयुक्त होता है । शब्द से उसके एक या अनेक होने का बोध वचन है।
हिन्दी भाषा में दो वचन हैं-
एकवचन – शब्द के जिस रूप से एक वस्तु या एक व्यक्ति का बोध हो, उसे एकवचन कहते हैं। जैसे—घोड़ा, कन्या, नदी, नारी, पुस्तक आदि ।
बहुवचन – शब्द के जिस रूप से एक से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं का बोध हो, उसे बहुवचन कहते हैं । जैसे—घोड़े, कन्याएँ, नदियाँ, पुस्तकें आदि ।

वचन-संबंधी कुछ नियम

1. सम्मान प्रकट करने के लिए एकवचन को बहुवचन में रखा जाता है । जैसे-
(क) पिताजी आ गए हैं।
(ग) श्री रामचन्द्र वीर थे ।
(ख) गाँधीजी छुआ-छूत के विरोधी थे ।
(घ) गुरुजी आज नहीं आए हैं।
इन वाक्यों में एक व्यक्ति को बहुवचन के रूप में प्रयुक्त किया गया है। इसे आदरार्थक बहुवचन कहते हैं ।

2. हिन्दी में हस्ताक्षर, प्राण, दर्शन, होश आदि शब्द बहुवचन में ही प्रयुक्त होते हैं। जैसे—
(क) आपके हस्ताक्षर बड़े सुन्दर हैं
(ख) बड़ी मुश्किल से मेरे प्राण बचे ।
(ग) आपके दर्शन तो दुर्लभ हैं ।
(घ) समाचार सुनकर उसके होश उड़ गए ।

3. कुछ एकवचन शब्द गण, लोग, जन, समूह, वृन्द आदि शब्दों के साथ जुड़कर बहुवचन में प्रयुक्त होते हैं । जैसे—
(क) छात्रगण परीक्षा की तैयारी में व्यस्त हैं ।
(ख) मजदूर लोग कार्यरत हैं ।
(ग) कृषकजन फसलें काट रहे हैं ।
(घ) वहाँ नरसमूह दिखाई दे रहे थे ।

1. ‘सामग्री’ का बहुवचन है-

(A) सामग्रियों
(B) सामग्रियाँ
(C) सामग्रे
(D) सामग्री

उत्तर- (B)

2. वचन के कितने भेद हैं ?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

उत्तर- (A)

3. निम्नांकित में एकवचन कौन है ?

(A) गायें
(B) लता
(C) गाएँ
(D) बातें

उत्तर- (B)

4. निम्नांकित में बहुवचन कौन है ?

(A) तिथि
(B) रीति
(C) डिबियाँ
(D) नदी

उत्तर- (C)

5. निम्नांकित में बहुवचन कौन है ?

(A) वस्तु
(B) बहु
(C) अधिकारी
(D) पाठकगण

उत्तर- (D)

6. ‘नारंगी’ का बहुवचन है-

(A) नारंगियाँ
(B) नर
(C) नारियाँ
(D) संतरा

उत्तर- (A)

7. निम्नांकित में बहुवचन कौन है ?

(A) मुनि
(B) गली
(C) नदी
(D) श्रीमतियों

उत्तर- (D)

8. ‘आसमान में चिड़ियाँ उड़ रही हैं। इस वाक्य में बहुवचन बताएँ-

(A) आसमान
(B) चिड़ियाँ
(C) उड़
(D) में

उत्तर- (B)

9. निम्नलिखित शब्दों में से एकवचन को चुनकर लिखें ।

(A) पाठकगण
(B) स्त्रीजन
(C) नारी
(D) आपलोग

उत्तर- (C)

10. निम्नांकित में एकवचन कौन है ?

(A) बहनें
(B) बातें
(C) बहनें
(D) पुस्तक

उत्तर- (D)

11. निम्नांकित में बहुवचन कौन है ?

(A) लड़का
(B) चोरों
(C) चौड़ा
(D) घर

उत्तर- (B)

12. निम्नलिखित शब्दों में से बहुवचन को चुनकर लिखें ।

(A) गाय
(B) बात
(C) बहन
(D) लताएँ

उत्तर- (D)

13. शब्द से उसके एक या अनेक होने के बोध को कहते हैं ?

(A) वचन
(B) लिंग
(C) सर्वनाम
(D) संज्ञा

उत्तर- (A)

14. शब्द के जिस रूप से एक से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं का बोध हो, उसे कहते हैं-

(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) द्विवचन
(D) कोई नहीं

उत्तर- (B)

15. शब्द के जिस रूप से एक वस्तु या एक व्यक्ति का बोध हो, उसे कहते हैं ?

(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) द्विवचन
(D) कोई नहीं

उत्तर- (A)