विपरीतार्थक शब्द
विपरीतार्थक शब्द : किसी शब्द का जो अर्थ होता है, उसके ठीक विपरीत अर्थ देनेवाले शब्द को ‘विपरीतार्थक शब्द कहते हैं ।
जैसे— रात-दिन । यहाँ ‘सत’ शब्द का जो अर्थ है, ‘दिन’ शब्द उसका ठीक विपरीत अर्थ देता है ।
विपरीतार्थक शब्द Objective
1. ‘सभ्य’ का विलोम है-
(A) कुसभ्य
(B) असभ्य
(C) संस्कारहीन
(D) अनसभ्य
उत्तर- (B)
2. ‘उपकार’ का विपरीतार्थक शब्द है-
(A) अपकार
(B) सत्कार
(C) आभास
(D) आदर
उत्तर- (A)
3. अमावस्या का विपरीतार्थक शब्द है-
(A) पूर्णिमा
(B) कालिमा
(C) श्वेतिमा
(D) सर्वग्रास
उत्तर- (A)
4. ‘अचल’ का विलोम शब्द है-
(A) बहुज्ञ
(B) न्यून
(C) चल
(D) अनावृष्टि
उत्तर- (C)
5. ‘अतिवृष्टि’ का विलोम शब्द है-
(A) बहुज्ञ
(B) न्यून
(C) चल
(D) अनावृष्टि
उत्तर- (D)
6. ‘अँधेरा’ का विलोम शब्द है-
(A) विराग
(B) प्रतिकूल
(C) उजाला
(D) अनावृष्टि
उत्तर- (C)
7. ‘आगत’ का विलोम शब्द है-
(A) विराग
(B) प्रतिकूल
(C) चल
(D) अनागत
उत्तर- (D)
8. ‘अनुराग’ का विलोम शब्द है-
(A) विराग
(B) प्रतिकूल
(C) चल
(D) अनावृष्टि
उत्तर – (A)
9. ‘अनुकूल’ का विलोम शब्द है-
(A) विराग
(B) प्रतिकूल
(C) चल
(D) अनावृष्टि
उत्तर- (B)
10. ‘आय’ का विलोम शब्द है-
(A) व्यय
(B) प्रतिकूल
(C) चल
(D) अनागत
उत्तर – (A)
11. ‘आदर्श’ का विलोम शब्द है-
(A) विराग
(B) यथार्थ
(C) चल
(D) अनागत
उत्तर-(B)
12. ‘कुटिल’ का विलोम शब्द है-
(A) विराग
(B) पाताल
(C) शीतल
(D) सरल
उत्तर- (D)
13. ‘अपमान’ का विपरीतार्थक शब्द है-
(A) इज्जत
(B) बेइज्जत
(C) सम्मान
(D) प्रतिष्ठा
उत्तर- (C)
14. ‘आदि’ का विलोम शब्द है-
(A) विराग
(B) प्रतिकूल
(C) चल
(D) अंत
उत्तर- (D)
15. ‘उष्ण’ का विलोम शब्द है-
(A) विराग
(B) प्रतिकूल
(C) शीतल
(D) अनागत
उत्तर- (C)
16. ‘आकाश’ का विलोम शब्द है-
(A) विराग
(B) पाताल
(C) शीतल
(D) अनागत
उत्तर-(B)
17. ‘ऊँच’ का विलोम शब्द है-
(A) विराग
(B) प्रतिकूल
(C) नीच
(D) अनागत
उत्तर- (C)
18. ‘घृणा’ का विलोम शब्द है-
(A) विराग
(B) प्रेम
(C) शीतल
(D) सरल
उत्तर- (B)
19. ‘विरक्त’ का विपरीतार्थक शब्द है-
(A) शाक्त
(B) निरुक्त
(C) अनुरक्त
(D) विभक्त
उत्तर- (C)
20. ‘अवनति’ का विलोम शब्द है-
(A) विराग
(B) प्रतिकूल
(C) शीतल
(D) उन्नति
उत्तर- (D)
21. ‘नरक’ का विलोम शब्द हैं-
(A) अंधकार
(B) स्वर्ग
(C) शीतल
(D) अनागत
उत्तर- (A)
22. ‘उपस्थित’ का विलोम शब्द है-
(A) विराग
(B) पाताल
(C) शीतल
(D) अनुपस्थित
उत्तर – (D)
23. ‘एक’ का विलोम शब्द है-
(A) विराग
(B) पाताल
(C) अनेक
(D) अनागत
उत्तर- (C)
24. ‘अथ’ का विलोम शब्द है-
(A) इति
(B) मार्त्य
(C) अनर्थ
(D) सनाथ
उत्तर- (A)
25. ‘आदर’ का विपरीतार्थक शब्द क्या है ?
(A) अमर
(B) निरादर
(C) औषधि
(D) राक्षस
उत्तर- (B)