Class 10th Economics Objective Chapter 1 (सामाजिक विज्ञान) Social Science बिहार बोर्ड कक्षा 10 अर्थशास्त्र (अर्थव्यवस्था) अध्याय 1 (अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास) (arthvyavastha evam iske vikash ka itihas) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf
1. इनमें कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) भारत
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)
2. निम्न में किसको प्राथमिक क्षेत्र भी कहा जाता है?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
3. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था?
(A) 15 मार्च, 1950
(B) 15 सितम्बर, 1950
(C) 15 अक्टूबर, 1951 ।
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
4. जवाहर रोजगार योजना लागू हुई (2019A)
(A) 1988
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1991
उत्तर-(B)
5. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ? (2019A)
(A) 1951 में
(B) 1952 में
(C) 1954 में
(D) 1956 में
उत्तर-(B)
6. योजना आयोग को भंग कर कौन-सा आयोग बना?
(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राज्य वित्त आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
7. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित बांग्लादेशी अर्थशास्त्री हैं-
(A) प्रो. इकबाल युनुस
(B) मो. इकबाल युनुस
(C) प्रो० मो० युनुस
(D) मो. शफीक युनुस
उत्तर-(C)
8. किसने कहा, “बिहार के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ० ए० पी० जे० अब्दुल कलाम
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
9. जिस देश की राष्ट्रीय आय अधिक होता है, वह देश कहलाता है-
(A) अविकसित
(B) विकसित
(C) अर्द्ध-विकसित
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
10. भारत में नीति आयोग की स्थापना हुई-
(A) 1950
(B) 1951
(C) 2005
(D) 2015
उत्तर-(D)
11. निम्न में से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) बिहार
(D) दिल्ली
उत्तर-(C)
12. इनमें से कौन योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष होते हैं ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) योजना मंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
13. किस क्षेत्र को तृतीयक क्षेत्र कहा जाता है?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
14. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है ?
(A) सेवा
(B) कृषि
(C) उद्योग
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)
15. भारत की आर्थिक व्यवस्था है-
(A) समाजवादी
(B) पूँजीवादी
(C) मिश्रित
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
16. निम्नांकित में किस राज्य को एक पिछड़ा राज्य कहा जाता है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) बिहार
उत्तर-(D)
17. बिहार के जमशेदपुर में लोहा-इस्पात के कारखाने की स्थापना हुई थी-
(A) 1901 में
(B) 1905 में
(C) 1907 में
(D) 1912 में
उत्तर-(C)
18. अर्थव्यवस्थाओं के मुख्य प्रकार हैं-
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) अनेक
उत्तर-(B)
19. निम्नांकित में कौन-सा देश विकसित अर्थव्यवस्था का उदाहरण है?
(A) अमेरिका
(B) श्रीलंका
(C) भारत
(D) इंडोनेशिया
उत्तर-(A)
20. विश्व पर्यावरण एवं विकास आयोग की स्थापना हुई-
(A) 1980 में
(B) 1983 में
(C) 1985 में
(D) 1990 में
उत्तर-(B)
21. बिहार में जीवनयापन का मुख्य साधन है-
(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) व्यापार
(D) इनमें सभी
उत्तर-(A)
22. निम्नांकित में कौन-सा देश में एक मिश्रित अर्थव्यवस्था है?
(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)
23. निम्नांकित में कौन नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) गैस
(D) भूमिगत जल
उत्तर-(D)
24. निम्नांकित में किस राज्य को एक पिछड़ा राज्य कहा जाता है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) बिहार
(D) गुजरात
उत्तर-(C)
25. देश में सब्जी के उत्पादन में बिहार का स्थान है-
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
उत्तर-(B)
26. भारत के पड़ोसी देशों में किस देश की प्रतिव्यक्ति आय सबसे अधिक है?
(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल
उत्तर-(C)
27. इनमें से कौन-से देश में समाजवादी अर्थव्यवस्था है?
(A) जापान
(B) रूस
(C) भारत
(D) अमेरिका
उत्तर-(B)
28. ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या हैं ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) विद्युत
(D) इनमें सभी
उत्तर-(D)
29. इनमें से कौन आर्थिक क्रिया नहीं है?
(A) कृषि
(B) बेरोजगारी
(C) बीमा
(D) परिवहन
उत्तर-(B)
30. मानव विकास की दृष्टि से भारत के पड़ोसी देशों में किस देश की आर्थिक स्थिति इससे बेहतर है?
(A) बांग्लादेश
(B) नेपाल
(C) म्यांमार
(D) श्रीलंका
उत्तर-(D)
31. निम्नलिखित में कौन मिश्रित अर्थव्यवस्था की विशेषता है?
(A) निजी क्षेत्र
(B) सार्वजनिक क्षेत्र
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
32. आर्थिक संवृद्धि का संबंध है-
(A) अल्पकाल से
(B) दीर्घकाल से
(C) (A) एवं (B) दोनों से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
33. बिहार एक राज्य है-
(A) उद्योग प्रधान
(B) पशुपालन प्रधान
(C) खनिज प्रधान
(D) कृषि प्रधान
उत्तर-(D)
34. ‘गरीबी कैंसर रोग की तरह है’ किसने कहा है ?
(A) अर्थशास्त्री कुजनेठ
(B) अर्थशास्त्री मैड्डीसन
(C) प्रो० लेविस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
35. 11वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है?
(A) 2008-2013
(B) 2006-2011
(C) 2009-2014
(D) 2007-2012
उत्तर-(D)
36. ‘डेविट कार्ड संबंधित है-
(A) ए० टी० एम० प्रणाली से
(B) कोर बैकिंग प्रणाली से
(C) बैकिंग प्रणाली से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
37. योजना आयोग का अध्यक्ष होता है
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्य का मुख्यमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
38. एक अर्थव्यवस्था का सृजन होता है-
(A) प्राकृतिक संसाधनों से
(B) भौतिक संसाधनों से
(C) मानवीय संसाधनों से
(D) इनमें सभी संसाधनों से
उत्तर-(D)
39. निम्नांकित में किस क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है?
(A) औद्योगिक क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
40. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत का मुख्य आर्थिक उद्देश्य है-
(A) तीव्र आर्थिक विकास
(B) उत्पादक रोजगार सृजन
(C) निर्धनता निवारण
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(D)
41. आर्थिक विकास का गैर-आर्थिक कारक कौन हैं?
(A) प्राकृतिक संसाधन
(B) सामाजिक संस्थाएँ
(C) तकनीकी विकास
(D) मानवीय संसाधन
उत्तर-(B)
42. आर्थिक संरचना का एक मुख्य अंग है-
(A) शिक्षा
(B) स्वास्थ्य-सेवाएँ
(C) यातायात एवं संचार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
43. बिहार के आर्थिक पिछड़ेपन का प्रमुख कारण है-
(A) जनसंख्या में तीव्र वृद्धि
(B) कृषि पर अत्यधिक जनभार
(C) बाढ़ एवं सूखा का प्रकोप
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(D)
44. आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है-
(A) जीविकोपार्जन
(B) मनोरंजन
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
45. भारत की प्रथम पचवर्षीय योजना का कार्यकाल था-
(A) 1950-55
(B) 1951-56
(C) 1952-57
(D) 1954-59
उत्तर-(B)
46. ‘सम्यक विकास की प्रक्रिया संबंधित है?
(A) उच्च वर्ग से
(B) निम्न वर्ग से
(C) सभी वर्ग से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
47. एक समाजवादी अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक बल दिया जाता है-
(A) आर्थिक स्वतंत्रता पर
(B) अधिकतम लाभ अर्जित करने पर
(C) उत्पादन-कुशलता पर
(D) लोककल्याण पर
उत्तर-(D)
48. आर्थिक विकास की माप के लिए सबसे उपर्युक्त सूचकांक है-
(A) राजकीय आय
(B) प्रतिव्यक्ति आय
(C) राजनैतिक स्थायित्व
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
49. बिहार में किस प्रकार की फसलों का उत्पादन होता है?
(A) खाद्य फसलें
(B) व्यावसायिक फसलें
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से काई नहीं
उत्तर-(C)
50. निम्नांकित में किस क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है?
(A) औद्योगिक क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
51. पशुपालन एवं मत्स्य पालन किस क्षेत्र का अंग है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
52. निम्नांकित में कौन सामाजिक संरचना का अंग है?
(A) शिक्षा एवं प्रशिक्षण
(B) स्वास्थ्य सेवाएँ
(C) आवास
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(D)
53. जिस देश की राष्ट्रीय आय अधिक हो है वह देश कहा जाता है-
(A) अविकसित
(B) विकसित
(C) अर्द्धविकसित
(D) विकासशील
उत्तर-(B)
54. जीवन की भौतिक गुणवत्ता का सूचक है-
(A) जीवन-प्रत्याशा
(B) शिशु मृत्यु-दर
(C) मौलिक साक्षरता
(D) ये सभी
उत्तर-(D)
55. अर्द्धविकसित देशों की कार्यशील जनसंख्या का अधिकांश भाग संलग्न रहता है-
(A) प्राथमिक क्षेत्र में
(B) औद्योगिक क्षेत्र में
(C) सेवा क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
Class 10th Economics Objective Chapter 1 (अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास) सामाजिक विज्ञान (Social Science) कक्षा 10 अर्थशास्त्र (अर्थव्यवस्था) अध्याय 1 (arthvyavastha evam iske vikash ka itihas) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Economics Objective Chapter 1