Class 10th Sanskrit Objective Chapter 10 (संस्कृत)

Class 10th Sanskrit Objective Chapter 10 (संस्कृत) बिहार बोर्ड कक्षा 10 संस्कृत अध्याय 10 (मन्दाकिनीवर्णनम्) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

1. ‘मंदाकिनीवर्णन’ पाठ के रचनाकार कौन हैं ?

(A) महात्मा विदुर

(B) महर्षि वाल्मीकि

(C) महर्षि वेदव्यास

(D) कालिदास

Ans- B

2. ‘रामायण’ पाठ के रचनाकार कौन हैं?

(A) सुरदास

(B) वाल्मीकि

(C) वेदव्यास

(D) कालिदास

Ans- B

3. अयोध्याकांड किस ग्रंथ का भाग है ?

(A) रामायण

(B) महाभारत

(C) रघुवंश

(D) भागवतगीता

Ans- A

4. ‘रघुवंश’ काव्य की रचना किसने की है ?

(A) महात्मा विदुर

(B) महर्षि वाल्मीकि

(C) महर्षि वेदव्यास

(D) कालिदास

Ans- D

5. मंदाकिनी नदी किस पर्वत के निकट प्रवाहित होती है ?

(A) चित्रकूट

(B) हिमालय

(C) मंडार

(D) पारसनाथ

Ans- A

6. सीत रामचन्द्र की थी-

(A) माता

(B) पुत्री

(C) बहन

(D) पत्नी

Ans- D

7. मंदाकिनी नदी कहाँ है ?

(A) अयोध्या

(B) चित्रकूट

(C) काशी

(D) वृन्दावन

Ans- B

8. मंदाकिनी का वर्णन रामायण के किस कांड में है ?

(A) बालकाण्ड

(B) अयोध्या काण्ड

(C) सुंदरकांड

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B

9. मंदाकिनी वर्णन पाठ में किस नदी का वर्णन है ?

(A) गंगा

(B) यमुना

(C) मंदाकिनी

(D) गंडक

Ans- C

10. मन्दाकिनी नदी में कौन स्नान करते हैं ?

(A) मृगा

(B) पक्षी

(C) नर

(D) ऋषि

Ans- D

11. मन्दाकिनी राजराज की क्या दिखती है ?

(A) हंसिनीमिव

(B) नलिनीमिव

(C) निर्झरिणीमिव

(D) गृहिणीमिव

Ans- B

12. मन्दाकिनी नदी किस पर्वत के निकट बहती है ?

(A) मंदराचल

(B) हिमालय

(C) विन्ध्य

(D) चित्रकूट

Ans- D

13. नाचने के समान कौन दिखता है ?

(A) पर्वत

(B) नदी

(C) वृक्ष

(D) पक्षी

Ans- A

14. हंस-सारस से सेवित विचित्र तटों वाली कौन है ?

(A) मुनि

(B) पर्वत

(C) मन्दाकिनी

(D) चित्रकूट

Ans- C

Class 10th Sanskrit Objective Chapter 10 (मन्दाकिनीवर्णनम्) संस्कृत कक्षा 10  का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Sanskrit pdf Class 10th Sanskrit Objective Chapter 10