Class 10th Biology Objective Chapter 2 (विज्ञान) Science बिहार बोर्ड कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 2 (नियंत्रण एवं समन्वय) (niyantran evam samanvy) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf
Part-1
1. दो न्यूरॉन के मध्य खाली स्थान को कहते हैं
(A) डेंड्रॉन
(B) सिनेप्स
(C) एक्सॉन
(D) डेंड्राइट्स
उत्तर-(B)
2. यदि हमारे आहार में आयोडीन की कमी है तो हमें किस रोग से ग्रसित होने की संभावना है?
(A) ग्वाइटर
(B) गलगंड
(C) घेघा
(D) सभी
उत्तर-(D)
3. इनमें से कौन अंतःस्त्रावी ग्रंथी नहीं है?
(A) पिट्युटरी
(B) थायरॉयड
(C) वृषण
(D) यकृत
उत्तर-(C)
4. दो न्यूरॉनों के संपर्क बिन्द को क्या कहते हैं
(A) सिनेप्स
(B) लिगामेंट
(C) मेनिंजेस
(D) एक्सॉन
उत्तर-(A)
5. आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(A) घेघा
(B) मधुमेह
(C) स्कर्वी
(D) एड्स
उत्तर-(A)
6. पादपों में पाया जाने वाला वृद्धि हार्मोन निम्न से कौन सा है?
(A) जिब्बरेलिन
(B) एड्रीनेलिन
(C) इंसुलिन
(D) थाइरॉक्सिन
उत्तर-(A)
7. निम्न में से कौन-सा अंग संवेदीग्राही नहीं है ?
(A) कान
(B) आँख
(C) नाक
(D) दिमाग
उत्तर-(D)
8. मेरुरज्जू निकलता है-
(A) प्रमस्तिष्क से
(B) अनुमस्तिष्क से
(C) पॉन्स से
(D) मेडुला से
उत्तर-(A)
9. इनमें से कौन पादप हार्मोन है?
(A) इंसुलिन
(B) थाइरॉक्सिन
(C) एस्ट्रोजन
(D) साइटोकाइनिन
उत्तर-(D)
10. कौन अंत: स्रावी और बाह्य स्रावी ग्रंथि जैसा कार्य नहीं करता है?
(A) अग्नाशय
(B) पीयूष ग्रंथि
(C) अंडाशय
(D) वृषण
उत्तर-(C)
11. एड्रीनलीन हॉर्मोन स्रावित होता है-
(A) थाइमस ग्रंथि से
(B) पीयूष ग्रंथि से
(C) हाइपोथैलमस ग्रंथि से
(D) अधिवृक्क ग्रंथि से
उत्तर-(D)
12. हमारे शरीर में कौन-सा हॉर्मोन कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा के उपापचय का नियंत्रण करता है?
(A) इंसुलिन
(B) थायरॉक्सिन
(C) टेस्टोस्टेरोन
(D) एस्ट्रोजन
उत्तर-(B)
13. पराग नलिका का बीजांड की ओर वृद्धि करना किस प्रक से संबंधित है?
(A) प्रकाशानुवर्तन
(B) गुरुत्वानुवर्तन
(C) जलानुवर्तन
(D) रसायनानुवर्तन
उत्तर-(D)
14. निम्नलिखित में कौन-सा वाइरस संक्रमित रोग है?
(A) गोनोरिया
(B) सिफलिस
(C) HIV-AIDS
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
15. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-
(A) द्रुमिका
(B) सिनेप्स
(C) एक्सॉन
(D) आवेग
उत्तर-(B)
16. जड़ का अधोगामी वृद्धि है-
(A) प्रकाशानुवर्तन
(B) गुरूत्वानुवर्तन
(C) जलानुवर्तन
(D) रसायनानुवर्तन
उत्तर-(B)
17. निम्नलिखित कौन-सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है?
(A) वमन
(B) चबाना
(C) लार आना
(D) हृदय का धड़कना
उत्तर-(B)
18. कौन-सा पादप हार्मोन पत्तियों के मुरझाने के लिए उत्तरदायी है?
(A) ऑक्सीन
(B) साइटोकाइनिन
(C) एब्सिसिक अम्ल
(D) जिब्बेरेलिन
उत्तर-(A)
19. अवटुग्रंथि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए क्या आवश्यक है?
(A) सोडियम
(B) क्लोरीन
(C) फॉस्फोरस
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)
20. मस्तिष्क का कौन-सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है?
(A) अग्र मस्तिष्क
(B) मध्य मस्तिष्क
(C) अनुमस्तिष्क
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(C)
21. पादप हार्मोन ‘साइटोकिनिन’ सहायक है-
(A) प्ररोह के अग्रभाग की लम्बाई में वृद्धि के लिए
(B) तने के वृद्धि के लिए
(C) पादप का प्रकाश की ओर मुड़ने के लिए
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)
22. पॉन्स, मेडुला और अनुमस्तिष्क-
(A) अग्रमस्तिष्क का हिस्सा है
(B) मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है
(C) पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है
(D) प्रमस्तिष्क का हिस्सा है
उत्तर-(B)
23. ऑक्सीन है-
(A) वसा
(B) एंजाइम
(C) हार्मोन
(D) कार्बोहाइड्रेट
उत्तर-(C)
24. नर हार्मोन का नाम है-
(A) एड्रीनलिन
(B) इन्सुलिन
(C) टैस्टोस्टीरोन
(D) एस्ट्रोजन
उत्तर-(C)
25. मस्तिष्क उत्तरदायी है-
(A) सोचने के लिए
(B) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(C) हृदय स्पंदन के लिए
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(B)
26. जिबरेलिन है-
(A) हार्मोन
(B) वसा
(C) एन्जाइम
(D) कार्बोहाइड्रेट
उत्तर-(A)
27. पत्तियों का मुरझाना किस हार्मोन के कारण होता है?
(A) ऑक्सिन
(B) जिबरेलिन
(C) साइटोकाइनिन
(D) एबसिसिक अम्ल
उत्तर-(D)
28. इन्सुलीन की कमी से होता हैं.
अथवा, इन्सुलिन की कमी के कारण रोग होता है –
अथवा, इन्सुलिन नामक हार्मोन की कमी से कौन-सा रोग उत्पन्न होत है ?
(A) मधुमेह
(B) वृहत्तता
(C) बौनापन
(D) घेघा
उत्तर-(A)
29. पादप हार्मोन का उदाहरण है-
(A) पेप्सीन
(B) एड्रीनलीन
(C) ऑक्सीन
(D) टेस्टोस्टेरॉन
उत्तर-(A)
30. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग है ?
(A) एड्स
(B) गोनोरिया
(C) टाइफाइड
(D) (A) और (B) दोनों
उत्तर-(D)
31. ग्वाइटर रोग पनपता है?
(A) चीनी की कमी से
(B) आयोडीन की कमी से
(A) रक्त की कमी से
(D) मोटापा से
उत्तर-(B)
32. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन रोग नहीं है?
(A) एड्स
(B) गोनेरिया
(C) सिफलिस
(D) टाइफायड
उत्तर-(C)
33. एंड्रोजन है?
(A) नर हॉम
(B) मादा हॉर्मोन
(C) पाचक रस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
34. निम्नांकित में कौन पादप हार्मोन नहीं है ?
(A) एथिलिन
(B) ऑक्जिन
(C) आक्सिटोसीन
(D) साइटीकाइनीन
उत्तर-(C)
35. ‘थॉयरॉक्सिन’ का स्रवण कहाँ से होता है?
(A) थॉयरॉइड
(B) यकृत
(C) वृक्क
(D) वृषण
उत्तर-(A)
36. तंत्रिका तन्तु की उत्पत्ति किस प्राथमिक ऊतक द्वारा होता है?
(A) एक्टोडर्म
(B) मिसोडर्म
(C) इन्डोडर्म
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)
37. कृत्रिम वृक्क किन अपशिष्ट उत्पादों को रुधिर अपोहन द्वारा पृथक करता है?
(A) नाइट्रोजन
(B) कार्बन
(C) ऑक्सीजन
(D) सभी
उत्तर-(A)
38. रक्षी कोशिकाएँ पायी जाती हैं-
(A) जड़ में
(B) पत्तियों में
(C) फूलों में
(D) फलों में
उत्तर-(B)
39. मस्तिष्क में विभिन्न सूचनाएँ किस रूप में संचित होती हैं?
(A) चेतना
(B) आवेग
(C) उद्दीपन
(D) संवेदना
उत्तर-(C)
40. निम्नलिखित में से कौन-सा पादक हॉर्मोन है?
(A) इंसुलिन
(B) थायरॉक्सिन
(C) एस्ट्रोजन
(D) साइटोकाइनिन
उत्तर-(D)
41. निम्नलिखित हॉर्मोन्स में किसे आपातकालीन हॉर्मोन कहते हैं?
(A) एपिनेफ्रीन
(B) एड्रिनीन
(C) एड्रिनालिन
(D) सभी
उत्तर-(D)
42. कॉप्रस ल्यूटियम द्वारा स्रावित हॉर्मोन को क्या कहते हैं?
(A) एस्ट्रोजन
(B) प्रोजेस्टेरॉन
(C) एन्ड्रोजन
(D) टेस्टोस्टेरॉन
उत्तर-(B)
43. कौन-सी नलिकाविहीन ग्रंथि है?
(A) गैस्ट्रिक
(B) लैचरीमल
(C) एड्रीनल
(D) सलाइवरी
उत्तर-(C)
44. वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-
(A) ग्राही
(B) प्रभावक
(C) उत्तरदायित्व
(D) बेचैनी
उत्तर-(A)
45. निम्नलिखित में कौन-सा हॉर्मोन प्रोटीन नहीं है?
(A) इंसुलिन
(B) एस्ट्रोजन
(C) ग्लूकाजोन
(D) गैस्ट्रीन
उत्तर-(B)
46. निम्नलिखित में कौन-सा एक पादप हॉर्मोन है?
(A) एस्ट्रोजन
(B) इंसुलिन
(C) थाइरॉक्सिन
(D) जिबरेलिन
उत्तर-(D)
47. मानव खोपड़ी का वह भाग जहाँ मस्तिष्क स्थित होता है, कहलाता है-
(A) क्रेनियम
(B) सिनैप्स
(C) सेरीब्रम
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)
48. मानव मस्तिष्क से कितने जोड़ी कपाल तंत्रिकाएँ निकलती है?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16
उत्तर-(B)
49. रुधिर चाप नियंत्रित करता है-
(A) थाइमस
(B) थाइरॉइड
(C) एड्रिनल
(D) वृषण
उत्तर-(C)
50. निम्नलिखित में कौन प्रेरक का कार्य करता है?
(A) हॉर्मोन
(B) विटामिन
(C) प्रोटीन
(D) सभी
उत्तर-(A)
Class 10th Biology Objective Chapter 2 (नियंत्रण एवं समन्वय) विज्ञान (Science) कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 2 (niyantran evam samanvy) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Biology Objective Chapter 2 10th Biology Objective 10th Biology Objective 10th Biology Objective