Class 10th Biology Objective Chapter 3 (विज्ञान) Science बिहार बोर्ड कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 3 (जीव जनन कैसे करते हैं) (jiv janan kaise karte hain) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf
Part-1
1. अण्डाणु निषेचित होता है-
(A) योनि से
(B) गर्भाशय से
(C) फेलोपियन नलिका से
(D) अण्डाशय से
उत्तर-(C)
2. पुष्प का नर भाग है-
(A) जायांग
(B) दलपुंज
(C) पुमंग
(D) बाह्यदलपुंज
उत्तर-(C)
3. अंडाण निषेचित होता है-
(A) योनि में
(B) गर्भाशय में
(C) फेलोपियन नलिका में
(D) अंडाशय में
उत्तर- (C)
4. एक लिंगी पुष्प के उदाहरण है-
(A) पपीता
(B) सरसों
(C) उड़हल
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)
5. पुष्प का नर जननांग कहलाता है-
(A) पुंकेसर
(B) जायांग
(C) पंखुड़ी
(D) कोई नहीं
उत्तर- (A)
6. निम्न में से कौन एक उभयलिंगी जन्तु है?
(A) केंचुआ
(B) कुत्ता
(C) बिल्ली
(D) बकरी
उत्तर-(A)
7. निम्नांकित में से कौन पुररुद्भवन का उदाहरण है?
(A) हाइड्रा
(B) अमीबा
(C) स्पाइरोगाइरा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
8. भ्रूण को माँ के रुधिर से ही पोषण मिलता है, इसके लिए एक विशेष संरचना होती है, जिसे कहते हैं-
(A) अंडवाहिका
(B) अंडाशय
(C) प्लेसेंटा
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(C)
9. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता हैं –
(A) अमीबा
(B) यीस्ट
(C) प्लैज्मोडियम
(D) लेस्मानिया
उत्तर-(B)
10. शुक्राणु का निर्माण होता है-
अथवा, शुक्राणु बनता है-
(A) वृषण में
(B) अंडाशय में
(C) गर्भाशय में
(D) मूत्राशय में
उत्तर-(A)
11. हाइड्रा में प्रजनन की विधि निम्नलिखित में से कौन है?
अथवा, हाइड्रा प्रजनन किस विधि से होता है?
(A) द्वि-खंडन
(B) मुकुलन
(C) लैंगिक जनन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
12. पुष्य का कौन-सा भाग परागकण बनाता है?
(A) बाह्यदल
(B) पंखुड़ी
(C) पुंकेसर
(D) स्त्रीकेसर
उत्तर-(C)
13. फूल का कौन-सा भाग फल बनता है?
(A) फेफड़ों द्वारा
(B) निलय द्वारा
(C) आलिंदों द्वारा
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(B)
14. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है?
(A) अंडाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका
(D) डिंब वाहिनी
उत्तर-(C)
15. परागकोश में पाया जाता है-
(A) दलपुंज
(B) परागकण
(C) वाह्यदल
(D) कोई नहीं
उत्तर-(B)
16. इनमें कौन अलैंगिक जनन की विधि है?
(A) विखंडन
(B) मुकुलन
(C) द्विखंडन
(D) सभी
उत्तर-(D)
17. परागकोश में होते हैं-
(A) बाह्य दल
(B) अंडाशय
(C) अंडप
(D) परागकणे
उत्तर-(D)
18. निम्नलिखित में नर युग्मक कौन है?
(A) शुक्राणु
(B) अंडाणु
(C) योनि
(D) फैलोपिअन नलिका
उत्तर-(A)
19. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है-
(A) अमीबा
(B) यीस्ट
(C) प्लाजमोडियम
(D) मलेरिया परजीवी
उत्तर-(B)
20. फूल में नर जनन अंग होता है-
(a) पुंकेसर
(b) अंडप
(c) वर्तिकाग्र
(d) वर्तिका
उत्तर-(A)
21. उभयलिंगी जीव है-
(A) केंचुआ
(B) मछली
(C) शेर
(D) बकरी
उत्तर-(A)
22. अंडाणु निषेचित होता है-
(A) योनि
(B) गर्भाशय
(c) फेलोपियन नलिका
(D) अंडाशय
उत्तर-(B)
23. निम्न में से कौन मानव में मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है?
(A) अंडाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका
(D) डिंबवाहिनी
उत्तर-(C)
24. पुष्पी पौधों में लैंगिक जनन होता है-
(A) पत्तियों द्वारा
(B) फूलों द्वारा
(C) तना द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
25. मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है-
(A) अण्डाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका
(D) डिम्बवाहिनी
उत्तर-(C)
26. मनुष्य के युग्मक में गुणसूत्र की संख्या कितनी होती है?
(A) 23
(B) 46
(C) 22
(D) 22 जोड़ा
उत्तर-(B)
27. गुणसूत्र कहाँ पाये जाते हैं?
(A) कोशिका में
(B) उत्तक में
(C) केन्द्रक में
(D) सभी में
उत्तर-(C)
28. पुष्पी पौधे में लैंगिक जनन किसके द्वारा होता है?
(A) पत्तियों द्वारा
(B) तने द्वारा
(C) फूलों द्वारा
(D) बीज द्वारा
उत्तर-(C)
29. फूल में नर प्रजनन अंग होता है-
(A) पुंकेसर
(B) अंडप
(C) वर्तिकाग्र
(D) वर्तिका
उत्तर-(A)
30. नर-युग्मक एवं मादा-युग्मक के संगलन को कहते हैं-
(A) निषेचन
(B) अंकुरण
(C) परागण
(D) किण्वन
उत्तर-(A)
31. एकलिंगी पादप का उदाहरण हैं –
(A) सरसों
(B) पपीता
(C) उड़हुल
(D) मटर
उत्तर-(B)
32. मनुष्य में कितने जोड़े गुणसूत्र पाये जाते हैं?
(A) 26
(B) 14
(C) 23
(D) 18
उत्तर-(C)
33. निम्नलिखित में से कौन एक उभयलिंगी जन्तु है?
(A) केंचुआ
(B) मछली
(C) शेर
(D) बकरी
उत्तर-(B)
34. मुकुलन द्वारा प्रजनन किसमें होता है?
(A) अमीबा में
(B) यीस्ट में
(C) मलेरिया परजीवी में
(D) पैरामिसीयन में
उत्तर-(B)
35. द्विखण्डन होता है-
(A) अमीबा में
(B) पैरामिशियम में
(C) लीशमैनिया में
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(A)
36.. अड़हुल किस प्रकार का फूल
(A) द्विलिंगी
(B) एकलिंगी
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर-(A)
37. यीस्ट किस वर्ग का एक कोशकीय जीव है?
(A) जीवाणु
(B) कवक
(C) शैवाल
(D) प्रोटोजोआ
उत्तर-(B)
38. उभयलिंगी जन्तु कौन नहीं है?
(A) केचुआ
(B) कृमि
(C) हाइड्रा
(D) मछली
उत्तर-(D)
39. पुष्य के केन्द्र में अवस्थित मादा जननांग है
(A) स्त्रीकेसर
(B) पुंकेसर
(C) परागकण
(D) परागकोष
उत्तर-(A)
40. उभयलिंगी जन्तु कौन नहीं है?
(A) घोड़ा
(B) हाथी
(C) हाइड्रा
(D) मछली
उत्तर-(D)
41. पुष्य के केन्द्र में अवस्थित मादा जनननांग है?
(A) स्त्रीकेसर
(B) पुंकेसर
(C) परागकण
(D) परागकोष
उत्तर-(A)
42. यीस्ट किस वर्ग का एक कोशिकीय जीव है?
(A) शैवाल
(B) कवक
(C) जीवाणु
(D) कोई नहीं
उत्तर-(B)
43. पौधों में मादा युग्मक कौन कहलाता है?
(A) अंडाशय
(B) भ्रूणकोष
(C) बीजाण्ड
(D) चैलेजा
उत्तर-(C)
44. नर युग्मक कहलाते हैं-
(A) अंडाणु
(B) पीतपंड
(C) वृषण
(D) शुक्राणु
उत्तर-(D)
45. फूल का सबसे बाहरी भाग है
(A) पंखुड़ियाँ
(B) अंखुड़ियाँ
(C) पुंकेसर
(D) स्त्रीकेसर
उत्तर-(B)
46. तने द्वारा कायिक प्रवर्धन होता है-
(A) पोदीने में
(B) हल्दी में
(C) अदरक में
(D) सभी में
उत्तर-(D)
47. किस प्रकार के अलैंगिक जनन में जनक के शरीर से कलिका निकलती है?
(A) मुकुलन
(B) विखण्डन
(C) अपखण्डन
(D) पुनर्जनन
उत्तर-(A)
48. बीज से नवोद्भिद पादप विकसित होने की क्रिया को क्या कहते हैं।
(A) परागण
(B) निषेचन
(C) अंकुरण
(D) कोई नहीं
उत्तर-(C)
50. पुरुष का मैथुन अंग कहलाता है-
(A) प्रिप्यूस
(B) ग्लांस
(C) वल्व
(D) शिशन
उत्तर – (D)
Class 10th Biology Objective Chapter 3 (जीव जनन कैसे करते हैं) विज्ञान (Science) कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 3 (jiv janan kaise karte hain) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Biology Objective Chapter 3 10th Biology Objective 10th Biology Objective 10th Biology Objective