Class 10th Biology Objective Chapter 4 (विज्ञान) Science बिहार बोर्ड कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 4 (अनुवांशिकता एवं जैव विकास) (anuvanshikta evam jaiv vika) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf
Part-2
51. जीन की बारंबारता में निरूद्देश्य होनेवाला परिवर्तन क्या कहलाता है?
(A) आनुवंशिकी
(B) जैव विकास
(C) आनुवंशिक विचलन
(D) सूक्ष्म विकास
उत्तर-(C)
52. जब एक या एक से अधिक उपग्रजातियाँ उत्पन्न हों, तो इसे कहते हैं-
(A) उत्परिवर्तन
(B) प्राकृतिक चयन
(C) जाति-उद्भवन
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(A)
53. पक्षी एवं चमगादड़ के पंख किस प्रकार के अंग की श्रेणी में आते हैं?
(A) समजात अंग
(B) असमजात अंग
(C) अवशेषी अंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
54. निम्नलिखित में कौन जैव विकास के पक्ष में साक्ष्य प्रस्तुत करता है?
(A) जीवाश्म विज्ञान
(B) तुलनात्मक आंतरिक संरचना
(C) वर्गीकरण
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(C)
55. निम्न में कौन एक मानव में पाई जाने वाली व्यक्तिगत विभिन्मता है?
(A) त्वचा का रंग
(B) बालों का रंग
(C) शरीर की लम्बाई
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)
56. ‘प्राकृतिक चुनाव द्वारा प्राणियों का विकास’ किसका सत है?
(A) डार्विनवाद का
(B) ओपैरिन का
(C) लामार्कवाद का
(D) मिलर एवं हैरॉल्ड यूरे का
उत्तर-(A)
57. विकासीय दृष्टिकोण से हमारी किससे अधिक समानता है?
(A) चीनी लोगों से
(B) मकड़ी से
(C) चिम्पैंजी से
(D) जीवाणु से
उत्तर-(C)
58. जीवों के परिरक्षित अवशेष को क्या कहते हैं?
(A) डायनासोर
(B) समस्थानिक
(C) जीवाश्म
(D) कशेरूकी
उत्तर-(D)
59. लैंगिक जनन की प्रक्रिया में किसकी प्रवृत्ति अंतर्निहित होती है?
(A) विभिन्नता
(B) समरूपता
(C) उत्तरजीविता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
60. किसी प्रजाति विशेष के एक आबादी में स्थित समस्त जीन को कहते हैं-
(A) जीन कोश
(B) जीन बारंबारता
(C) जीन आवृत्ति
(D) जीन प्रवाह
उत्तर-(A)
61. मेंडल के द्विगुण संकरण प्रयोग के दौरान F-2 पीढ़ी में प्राप्त लम्बे एवं बौने पौधों का लक्षण प्ररूपी अनुपात है-
(A) 1 : 2 : 1
(B) 9 : 3 : 3 : 1
(C) 7 : 1 : 1 : 7
(D) 9 : 7
उत्तर-(B)
52. मेंडल के द्विगुण संकरण प्रयोग के F,पीढ़ी में उत्पन्न मटर के पाये की व्याख्या के लिए लक्षण प्ररूपी अनुपात को किस प्रकार दर्शाया गया है?
(A) 3 : 1
(B) 1 : 2 : 1
(C) 9 : 3 : 3 : 1
(D) 9 : 4 : 2 : 1
उत्तर-(C)
63. मेंडल के एकसंकर संकरण प्रयोग के पीढ़ी में जीन-प्ररूपी अनुपात क्या पाया गया?
(A) 3 : 1
(B) 1 : 2 : 1
(C) 9 : 3 : 3 : 1
(D) 1 : 2 : 2 : 4 : 1 : 2 : 1
उत्तर-(B)
64. मेंडल के एकसंकर संकरण प्रयोग के F, पीढ़ी में लक्षण प्ररूपी अनुपात क्या पाया गया?
(A) 3 : 1
(B) 1 : 2 : 1
(C) 9 : 3 : 3 : 1
(D) 1 : 2 : 2 : 4 : 1 : 2 : 1
उत्तर-(A)
65. किसी व्यक्ति विशेष के पूर्वजों का मूल निवास जानने हेतु निम्नलिखित में किसके बारे में अध्ययन करने से ज्ञात होगा?
(A) माइट्रोकॉण्ड्रिया DNA
(B) Y- गुणसूत्र
(C) रक्त नमूने का विश्लेषण
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)
66. ‘उपार्जित लक्षण वंशागत नहीं होते’ इसे निम्नलिखित में किस वैज्ञानिक ने दिया था?
(A) वाइसमान
(B) डार्विन
(C) हैल्डेन
(D) सिडने फॉक्स
उत्तर-(A)
67. निम्नलिखित में किस तरह के जनन से उत्पन्न संतानों में विभिन्नता स्पर रूप से दृष्टिगोचर होती है?
(A) अलैंगिक जनन
(B) लैंगिक जनन
(C) कायिक प्रवर्धन
(D) इनमें सभी
उत्तर-(B)
68. जीवविज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत जीवों के आनुवंशिकता एवं विभिन्नता का अध्ययन किया जाता है, उसे कहते हैं-
(A) जेनेटिक्स
(B) क्रम विकास
(C) इकोलॉजी
(D) भ्रूणविज्ञान
उत्तर-(A)
69. ऐसी विभिन्नताएँ जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में वंशागत होती है, उन्हें कहते हैं-
(A) कायिक विभिन्नता
(B) जननिक विभिन्नता
(C) आनुवांशिक विभिन्नता
(D) (B) एवं (C)
उत्तर-(D)
70. जीवों के मूल पैतृक गुणों का एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में संघरण को क्या कहते हैं?
(A) आनुवंशिकता
(B) विभिन्नता
(C) जैव विकास
(D) क्रमिक विकास
उत्तर-(A)
71. जनकों से उनकी संतानों में पीढ़ी-दर-पीढ़ी युग्मकों के माध्यम से पत्रिक गुणों का संचरण क्या कहलाता है?
(A) विभिन्नता
(B) आनुवांशिकता
(C) आनुवंशिक पुनर्योग
(D) जीन प्ररूप
उत्तर-(B)
72. मानव एवं ड्रोसोफिला में निम्नलिखित में से किस सिखात के आधार पर लिंग निर्धारण होता है?
(A) हेटेरोगैमेसिस का सिद्धांत
(B) जीनी संतुलन का सिद्धांत
(C) वातावरण का सिद्धांत
(D) नमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
73. निम्नलिखित में किस वैज्ञानिक ने प्रयोगशाला में अपचायक वातावरण में ऐमीनो अम्ल जैसे कार्बनिक यौगिक का संश्लेषण किया था?
(A) वाटसन एवं क्रिक
(B) हैरोल्ड यूरे एवं स्टैन्ले मिलर
(C) जैकब एवं मोनॉड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
74. अपने प्रयोग में विपरीत गुणवाले दो जनक पौधों को मेंडल मे क्या नाम दिया तथा उन्हें किस अक्षर से इंगित किया?
(A) जनक पीढी, P
(B) प्रथम संतति, F
(C) दूसरी पीढ़ी, F – 2
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(A)
75. वैसे अंग जो रचना एवं उत्पत्ति में समान होते हुए भी कार्यों में असमानता दर्शाते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
(A) मूल संरचना
(B) समजात अंग
(C) अवशेषी अंग
(D) असमजात अंग
उत्तर-(D)
76. मेंडल ने अपने वर्ण संकरण प्रयोग के लिए निम्नलिखित में किस पौधे का चयन किया था?
(A) पीसम स्टाइवम
(B) लेथाइरस ओडोरेट्स
(C) आर्जीमोन मेक्सीकाना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
77. लामार्कवाद का खंडन करनेवाले जर्मन वैज्ञानिक जिन्होंने चूहे की पूँछ पर प्रयोग किया था, कौन थे?
(A) सिडने फॉक्स
(B) वाईसमान
(C) ओपैरिन
(D) हैल्डेन
उत्तर-(B)
78. वैसे अंग जो उद्भव के दृष्टिकोण से एक-दूसरे से भिन्न होते हैं, परंतु वे एक ही प्रकार का कार्य करते हैं, क्या कहलाते हैं?
(A) असमजात अंग
(B) समजात अंग
(C) अवशेषी अंग
(D) लुप्त अंग
उत्तर-(A)
79. इनमें कौन सभी जीवों में वंशानुगत गुणों को पीढ़ी-दर-पीढ़ी संचरित करते हैं?
(A) लिंग-क्रोमोसोम
(B) ऑटोसोम
(C) जीन
(D) न्यूक्लियस
उत्तर-(C)
80. जैव विकास की व्याख्या के सम्बन्ध में किस ‘वाद’ को सर्वप्रथम वैज्ञानिक मान्यता मिली थी? .
(A) डार्विनवाद
(B) लामार्कवाद
(C) नव-लामार्कवाद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B)
81. वातावरण के प्रभाव, भोजन के प्रकार, उपस्थित अन्य जीवों के साथ परस्पर व्यवहार के कारण जीवों में होनेवाली विभिन्नताएँ कहलाती हैं-
(A) जननिक विभिन्त्रता
(B) कायिक विभिनता
(C) आनुवंशिक विभिन्नता
(D) इनमें सभी
उत्तर- (B)
82. निम्नलिखित दिये गये जन्तुओं में किससे मानव के 99% जीन एक-दूसरे से मिलते हैं?
(A) ड्रोसोफिला
(B) क्रोमेगनॉन मैन
(C) चिम्पैंजी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
83. जीवों के DNA अनुक्रम के तुलनात्मक अध्ययन से उनके पूर्वजों की खोज को क्या कहते हैं?
(A) आण्विक जाति वृत्त
(B) जाति वृत्त
(C) जाति-उद्भवन
(D) जीवाश्म
उत्तर-(A)
84. संकर नस्ल की पीढ़ी में दोनों विपरीत गुणोंवाले लक्षण साथ-साथ होते हैं, लेकिन अगली पीढ़ियों में ये अलग-अलग हो जाते हैं, यह निष्कर्ष कहलाता है-
(A) मेंडल का प्रथम नियम
(B) गैमेट के शुद्धता का नियम
(C) पृथक्करण का नियम
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)
85. यदि एक लक्षण ‘A’ अलैंगिक प्रजनन वाली समष्टि के 10% सदस्यों में पाया जाता है तथा दूसरा लक्षण ‘B’ उसी समष्टि में 60% जीवों में पाया जाता है, तो कौन-सा लक्षण पहले उत्पन्न हुआ है?
(A) लक्षण ‘A’
(B) लक्षण ‘B’
(C) दोनों लक्षण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
86. प्रकृति योग्यतम तथा अनुकूल विभिन्नता वाले जीवों को तथा अयोग्य एवं प्रतिकूल विभिन्नतावाले जीवों को नष्ट कर देती है। यह किसका मत है?
(A) हैल्डेन का
(B) वाईसमान का
(C) लामार्क का
(D) डार्विन का
उत्तर-(D)
87. पादप जगत के पुष्पित पौधों का यह रूप किस प्रकार विकसित हुआ? इस प्रकार के प्रश्नों का उत्तर जीवविज्ञान के किस शाखा के अंतर्गत
मिलता है?
(A) आनुवंशिक
(B) जैव विकास
(C) सूक्ष्म विकास
(D) आनुवंशिक विचलन
उत्तर-(B)
88. नई प्रजाति, मूल प्रजाति से-
(A) हमेशा उन्नत होती है
(B) हमेशा उन्नत नहीं होती है
(C) उन्नत होती है और अप्रगतिशील होती है
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(D)
89. जीवों में आनुवांशिक विभिन्नताएँ उत्पन्न होती हैं-
(A) DNA के प्रतिलिपिकरण के कारण
(B) उत्परिवर्तन के कारण
(C) आनुवंशिक पुनर्योग के कारण
(D) इनमें सभी के कारण
उत्तर-(D)
90. पृथ्वी पर सर्वप्रथम जीवन की उत्पत्ति कब हुई थी?
(A) लगभग 3.5 अरब वर्ष पहले
(B) लगभग 4.5 अरब वर्ष पहले
(C) लगभग 5 करोड़ वर्ष पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
91. आर्कियोप्टेरिक्स के संबंध में निम्नांकित कौन-सा कथन सत्य है?
(A) यह एक जीवाश्म है
(B) इसके जबड़े में दाँत तथा अँगुलियों में नख थे
(C) इसमें डैने तथा पर या पंख विद्यमान थे
(घ) इनमें सभी
उत्तर-(D)
92. किसी जीवाश्म की आयु का निर्धारण किया जाता है-
(A) पृथ्वी के चट्टानों की गहराई से
(B) रेडियोकार्बन काल-निर्धारण से
(C) जीवाश्म के अध्ययन से
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(B)
93. जाति-उद्भव की संभावना किसमें नहीं होती है?
(A) लैंगिक जनन द्वारा उत्पन्न जीवों में
(B) अलैंगिक जीवों द्वारा उत्पन्न जीवों में
(C) स्व-परागण द्वारा उत्पन्न पौधों में
(D) (B) तथा (C) दोनों में
उत्तर-(D)
94. इनमें कौन जीवाश्म की आयु की गणना की आधुनिक विधि नहीं है?
(A) रेडियोकार्बन काल-निर्धारण
(B) समस्थानिक अनुपात के अध्ययन द्वारा
(C) समान गुणों वाले अन्य जीवों के आयु द्वारा
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(C)
95. ऑर्कियोप्टेरिक्स नामक जीवाश्म में-
(A) रेप्टीलिया एवं एवीज दोनों के गुण पाये जाते हैं
(B) रेप्टीलिया एवं ऐम्फीबिया के गुण पाये जाते हैं
(C) सरीसृप एवं उभयचर के गुण पाये जाते हैं
(D) पक्षियों एवं स्तनधारियों, दोनों के गुण पाये जाते हैं
उत्तर-(A)
96. जीवों में उपार्जित विभिन्नताओं की वंशागति नहीं होने के निम्नलिखित में कौन-सा एक कारण है?
(A) जलवायु एवं वातावरण का प्रभाव
(B) भोजन की उपलब्धता एवं उसके प्रभाव
(C) उपस्थित जीवों के परस्पर संबंध एवं व्यवहार का प्रभाव
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(D)
Class 10th Biology Objective Chapter 4 (अनुवांशिकता एवं जैव विकास) विज्ञान (Science) कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 4 (anuvanshikta evam jaiv vika) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Biology Objective Chapter 4 10th Biology Objective 10th Biology Objective 10th Biology Objective