Class 10th Biology Objective Chapter 4 (विज्ञान)

Class 10th Biology Objective Chapter 4  (विज्ञान) Science बिहार बोर्ड कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 4 (अनुवांशिकता एवं जैव विकास) (anuvanshikta evam jaiv vika) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

Part-1

1. मेंडल ने अपने प्रयोग में किस पौधे का चयन किया?

(A) मटर

(B) सेम

(C) चना

(D) सभी

उत्तर-(A)

2. किसी जीव की जीनी संरचना कहलाती है-

(A) जीनोटाइप

(B) फेनोटाइप

(C) लक्षण प्ररूप

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

3. निम्नांकित में से कौन-सा अवशेषी अंग मानव में पाया जाता है?

(A) रीढ़ की हड्डी

(B) अँगूठा

(C) नाक

(D) एपेन्डिक्स

उत्तर-(D)

4. कौन-सा अभिलक्षण वंशागत नहीं है?

(A) आँख का रंग

(B) चमड़ी का रंग

(C) शरीर का आकार

(D) बाल की प्रकृति

उत्तर-(D)

5. समजात अंगों का उदाहरण है-

(A) हमारा हाथ और कुत्ते के अग्रपाद

(B) हमारे दाँत और हाथी के दाँत

(C) आलू और घास के ऊपरी भूस्तारी

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(A)

6. समजात अंगों के उदाहरण हैं-

(A) हमारा हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद

(B) हमारे दाँत तथा हाथी के दाँत

(C) आलू एवं घास के उपरिभूस्तारी

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(A)

7. विकास के आधार पर निम्नलिखित में से किसका शारीरिक अभिकल्प उत्तम है?

(A) जीवाणु

(B) मकड़ी

(C) मछली

(D) चिम्पैंजी

उत्तर-(D)

8. स्त्रियों में लिंग गुणसूत्र का युग्म होता है-

(A) XY

(B) XX

(C) YY

(D) इनमें सभी

उत्तर-(B)

9. मानव शरीर के किसी सामान्य कोशिका में गुणसूत्रों के कितने युग्म होते हैं?

(A) 21

(B) 22

(C) 23

(D) 46

उत्तर-(C)

10. लिंग गुण-सूत्र का पूर्ण जोड़ा पाया जाता है-

(A) पुरूष में

(B) स्त्री में

(C) पुरुष और स्त्री दोनों में

(D) किसी में नहीं

उत्तर-(B)

11. वंशागत नियमों का प्रतिपादन किसने किया?

(A) चार्ल्स डारबिन

(B) रोर्बट हूक

(C) जे. सी. बोस

(D) ग्रेगर जॉन मेंडल

उत्तर-(D)

12. आनुवंशिक गुणों का संदेश होता है-

(A) डी० एन० ए० अणुओं में

(B) जीवद्रव्य में

(C) तंत्रिका में

(D) मस्तिष्क में

उत्तर-(A)

13. किस वैज्ञानिक को “आनुवंशिकी का पिता” कहा जाता है?

(A) अरस्तू

(B) ग्रेगर जॉन मेंडल

(C) रावर हूक

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

14. कीटो के पंख और चमगादड़ के पंख किस तरह के अंग हैं?

(A) समजात अंग

(B) अवशेषी अंग

(C) समवृति अंग

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

15. ‘जीन’ शब्द की प्रस्तावना किसने की थी-

(A) वाटसन

(B) मेंडल

(C) वेन्डेन

(D) कोई नहीं

उत्तर-(D)

16. “The Origin of Species” नामक पुस्तक किसने लिखी?

(A) डार्विन

(B) ऑपेरिन

(C) लेमार्क

(D) कोई नहीं

उत्तर-(A)

17. पक्षी और चमगादड़ के पंख है-

(A) समजात अंग

(B) समवत्त अंग

(C) अवशेषी अंग

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

18. घोंघा किस समुदाय का प्राणी है?

(A) मोलस्का

(B) इकाइनोडरमाटा

(C) प्रोटोकोडाटा

(D) ऐनीलिडा

उत्तर-(A)

19. विकासीय दृष्टिकोण से हमारी किससे अधिक समानता है?

(A) चीन के विद्यार्थी से

(B) चिम्पैंजी से

(C) मकड़ी से

(D) जीवाणु से

उत्तर-(A)

20. प्राकृतिक चयन का सिद्धान्त किसने दिया है?

(A) लेमार्क

(B) अरस्तू

(C) डार्विन

(D) स्पेंसर

उत्तर-(C)

21. मेंडल के एक प्रयोग में लंबे मटर के पौधे जिनके बैंगनी पुष थे का संकरण बौने पोधों जिनके सफेद पुष्प थे, से कराया गया। इनर संतति के सभी पौधों में पुष्प बैंगनी रंग के थे। परंतु उनमें से लगभग धे बौने थे। इससे कहा जा सकता है कि लंबे जनक पौधों की आन रचना निम्न थी-

(A) TTWW

(B) TTww

(C) TtWW

(D) TtWw

उत्तर-(C)

22. अफ्रीकी मानव का सबसे निकट संबंधी है-

(A) चिम्पैंजी

(B) बन्दर

(C) गोरिल्ला

(D) गिलहरी

उत्तर-(A)

23. जीवन उत्पत्ति के समय पृथ्वी का वातावरण कैसा था?

(A) उपचायक

(B) अपचायक

(C) दोनों

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

24. मेंडल किस देश में ईसाइयों के एक मठ के पादरी थे?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) इंगलैंड

(C) फ्रांस

(D) ऑस्ट्रिया

उत्तर-(D)

25. इनमें कौन वर्गीकरण के सबसे ऊपरी पायदान पर अवस्थित है?

(A) वर्ग

(B) वंश

(C) जगत

(D) गण

उत्तर-(C)

26. कौन-सा महादेश मानव जाति का मूल उद्भव स्थल माना जाता है ।

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) यूरोप

(C) एशिया

(D) अफ्रीका

उत्तर-(D)

27. पुरुष जीन संगठन होता है-

(A) XX

(B) XY

(C) X

(D) Y

उत्तर-(B)

28. जीवों की उत्पत्ति के पहले पृथ्वी पर निम्नलिखित में क्या नहीं था?

(A) CO -2

(B) NO -2

(C)0 -2

(D) इनमें सभी

उत्तर-(D)

29. मानव युग्मक में ऑटोसोम की संख्या होती है।

(A) 22 जोड़ी

(B) 23 जोड़ी

(C) 11 जोड़ी

(D) 24 जोड़ी

उत्तर-(A)

30. मानव युग्मक में गुणसूत्र की संख्या होती है-

(A) 22

(B) 23

(C) 24

(D) 48

उत्तर- (B)

31. आनुवंशिकता का जनक है-

(A) मूलर

(B) सटन

(C) लैमार्क

(D) मेंडल

उत्तर-(D)

32. निम्नलिखित में कौन स्त्रियों में पाया जाने वाला लिंग क्रोमोसोम का जोड़ा है?

(A) XX

(B) XY

(C) YY

(D) XO

उत्तर-(A)

33. जीवों के वर्गीकरण में समान जातियाँ आपस में मिलकर किस पदक्रम का निर्माण करती है?

(A) फाइलम

(B) संघ

(C) कुल

(D) वंश

उत्तर-(D)

34. मेंडल के एकसंकरण प्रयोग के दौरान, F,-पीढ़ी में लम्बे एवं बौने पौधे का लक्षण प्ररूपी अनुपात कौन-सा है?

(A) 1:2:1

(B) 3 : 1

(C) 9 : 7

(D) 2 : 1

उत्तर-(B)

35. मेंडल के मटर के पौधे पर किए गए प्रसिद्ध प्रयोग की व्याख्या में रूप से लंबे जनक पौधे को किस चिह्न के द्वारा इंगित किया गया ?

(A) TT

(B) Tt

(C) tt

(D) कोई नहीं

उत्तर-(A)

36. मेंडल के एकसंकर संकरण प्रयोग के F, पीढ़ी में उत्पन्न मटर के संकर नस्ल के पौधे को किस चिह्न द्वारा इंगित किया गया?

(A) TT

(B) Tt

(C) tt

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

37. मेंडल के एक प्रयोग में लम्बे मटर के पौधे जिनके बैंगनी पुष्प थे, संकरण बौने पौधों जिनके सफेद पुष्प थे, से कराया गया। इनकी संतति के सभी पौधों में पुष्य बैंगनी रंग के थे, परन्तु उनमें से लगभग आधे बौने थे। इससे कहा जा सकता है कि लम्बे जनक पौधों की आनुवांशिकता रचना निम्नलिखित थी-

(A) TTWW

(B) TTww

(C) TUWW

(D) TtWw

उत्तर-(C)

38. DNA प्रतिकृति के दौरान होनेवाली त्रुटियों के कारण उत्पन्न होती है-

(A) विभिन्नता

(B) समरूपता

(C) विविधता

(D) आनुवांशिकता

उत्तर-(A)

39. जीन अवस्थित होते हैं-

(A) साइटोप्लाज्म में

(B) केन्द्रक में

(C) केन्द्रिका में

(D) राइबोजोम में

उत्तर-(B)

40. वह प्रक्रम जिनके द्वारा नये जीव (व्यष्टि ) उत्पन्न होते हैं, कहलाती है-

(A) जनन

(B) लैंगिक जनन

(C) अलैंगिक जनन

(D) वृद्धि

उत्तर-(A)

41. पृथ्वी पर जीवों में विविधता हेतु निम्नलिखित में कौन उत्तरदायी है?

(A) विभिन्नता

(B) इनमें क्रमिक एवं निरंतर विकास

(C) आनुवंशिकता

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(B)

42. नर ड्रोसोफिला मेलानोसेस्टर में क्रोमोसोम की संख्या कितनी होती है?

(A) 6 ऑटोसोम +XY

(B) 6 ऑटोसोम + XX

(C) 22 ऑटोसोम + XY

(D) 22 ऑटोसोम + XX

उत्तर-(A)

43. “उपार्जित लक्षणों का वंशागति सिद्धांत किसका मत है?

(A) डार्विनवाद का

(B) ओपैरिन का

(C) लामार्कवाद का

(D) मिलर एवं हैरॉल्ड यूरे का

उत्तर-(C)

44. एक ही प्रजातियों के बीच आपस में प्रजनन क्या कहलाता है?

(A) अंत:प्रजनन

(B) अंतरप्रजनन

(C) बाह्य प्रजनन

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(A)

45. कायिक विभिन्नता होती है-

(A) आनुवंशिक

(B) उपार्जित

(C) (A) तथा (B) दोनों

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(B)

46. जाति-उद्भवन के लिए निम्नलिखित में कौन आवश्यक है?

(A) अंत:प्रजनन

(B) आनुवंशिक विचलन

(C) प्राकृतिक चुनाव

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(C)

47. एक नई उप-प्रजाति के विकास को हते हैं

(A) सूक्ष्म विकास

(B) जाति विकास

(C) जाति-उद्भवन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(D)

48. प्राकृतिक चुनाव द्वारा जीवों का विकास कहलाता है-

(A) डार्विनवाद

(B) लामार्कवाद

(C) सूक्ष्मविकास

(D) वृहत् विकास

उत्तर-(A)

49. Philosophic Zoologique नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?

(A) डार्विन द्वारा

(B) लामार्क द्वारा

(C) मिलर द्वारा

(D) वाईसमान द्वारा

उत्तर-(B)

50. किसी जीव की जीनी संरचना उस जीव का क्या कहलाता है?

(A) फेनोटाइप

(B) प्रभावी गुण

(C) अप्रभावी गुण

(D) जीनोटाइप या जीन प्ररूप

उत्तर-(D)

Class 10th Biology Objective Chapter 4 (अनुवांशिकता एवं जैव विकास) विज्ञान (Science) कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 4 (anuvanshikta evam jaiv vika) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Biology Objective Chapter 4 10th Biology Objective 10th Biology Objective 10th Biology Objective