Class 10th Geography Objective Chapter 10 (सामाजिक विज्ञान)

Class 10th Geography Objective Chapter 10 (सामाजिक विज्ञान) Social Science बिहार बोर्ड कक्षा 10 भूगोल अध्याय 10 (बिहार : संसाधन एवं उपयोग) (bihar:sansadhan evam upyog) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

1. संजय गाँधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित हैं ?(2019A, B.M.2018, 2013A)

(A) राजगीर

(B) बोधगया

(C) पटना

(D) बिहारशरीफ

उत्तर-(C)

2. पटना में गोलघर किंस उद्देश्य से बनाया गया था? (2019A)

(A) सैनिक रखने के लिए

(B) अस्त्र-शस्त्र रखने के लिए

(C) अनाज रखने के लिए

(D) पूजा करने के लिए

उत्तर-(C)

3. बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती हैं ? [M. Q., Set-II : 2016, 2014C, 2012C, TBQ]

(A) रोहतास

(B) सिवान

(C) गया

(D) प० चम्पारण

उत्तर-(A)

4. काँवर झील स्थित है- [M. Q., Set-I : 2016, 2014A, TBQ]

(A) दरभंगा जिला में

(B) भागलपुर जिला में

(C) बेगूसराय जिला में

(D) मुजफ्फरपुर जिला में

उत्तर-(C)

5. बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई,किस जिले में होती है ? [2012C]

(A) सीतामढ़ी

(B) पटना

(C) रोहतास

(D) नवादा

उत्तर-(C)

6. बिहार में कितने प्रतिशत क्षेत्र में खेती की जाती है ? [TBQ]

(A) 50

(B) 60

(C) 80

(D) 36.5

उत्तर-(B)

7. कोसी नदी घाटी परियोजना का आरम्भ हुआ- [TBQ]

(A) 1950 में

(B) 1948 में

(C) 1952 में

(D) 1955 में

उत्तर–(D)

8. गंडक परियोजना का निर्माण किस स्थान पर हुआ? [TBQ]

(A) बेतिया

(B) छपरा

(C) मोतीहारी

(D) बाल्मीकिनगर

उत्तर-(D)

9. राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्य में लगी हुई है ? [TBQ]

(A) 80

(B) 75

(C) 65

(D) 86

उत्तर- (A)

10. इनमें से कौन गन्ना उत्पादक जिला नहीं है ? [TBQ]

(A) दरभंगा

(B) पश्चिमी चम्पारण

(C) मुजफ्फरपुर

(D) रोहतास

उत्तर- (D)

11. बिहार के जूट उत्पादन में- [TBQ]

(A) वृद्धि हो रही है

(B) गिरावट हो रहा है

(C) स्थिर है

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (B)

12. बिहार में कुल कितने अधिसूचित क्षेत्र में वन का विस्तार है ? [TBQ]

(A) 6374 किमी०

(B) 6370 किमी०

(C) 6380 किमी०

(D) 6350 किमी

उत्तर- (A)

13. तम्बाकू उत्पादन क्षेत्र है-

(A) गंगा का उत्तरी मैदान

(B) गंगा का दक्षिणी मैदान

(C) हिमालय की तराई

(D) गंगा का दियारा

उत्तर- (D)

14. कुशेश्वर स्थान किस जिला में स्थित है ? [TBQ]

(A) वैशाली में

(B) दरभंगा में

(C) बेगूसराय में

(D) भागलपुर में

उत्तर- (B)

15. पटना से लखीसराय तक का निम्न क्षेत्र क्या कहलाता है?

(A) जल्ला

(B) बल्ला

(C) कल्ला

(D) ठल्ला

उत्तर- (A)

16. कोसी परियोजना में किस स्थान पर बराज बनाया गया है ?

(A) मोदीनग

(B) हनुमानगर

(C) हनुमानढ़

(D) वाल्मीकिनगर

उत्तर-(B)

17. इनमें कौन-सी नदी सालोंभर जलपूरित नहीं रहती?

(A) गंडक

(B) बागमती

(C) महानंदा

(D) चीर

उत्तर-(D)

18. बिहार में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं ?

(A) सदाबहार

(B) कोणधारी

(C) पतझड़

(D) कँटीले

उत्तर-(C)

19. बिहार में वर्षा का सामान्य औसत क्या है ?

(A) 12 cm.

(B) 120 cm.

(C) 80 cm.

(D) 800 cm.

उत्तर-(B)

20. बिहार की फसल-सघनता कितनी है ?

(A) 1.06

(B) 6.01

(C) 0.06

(D) 2.06

उत्तर-(D)

21. बिहार की कौन फसल सालभर में तैयार होती है?

(A) धान

(B) चना

(C) गन्ना

(D) बाजरा

उत्तर-(C)

22. बिहार में जलों की कुल संख्या कितनी है?

(A) 35

(B) 36

(C) 37

(D) 38

उत्तर-(D)

23. सासाराम में किस जिला का मुख्यालय अवस्थित है ?

(A) भोजपुर

(B) नालंदा

(C) रोहतास

(D) कैमूर

उत्तर-(C)

24. बिहार में बहुफसली भूमि का प्रतिशत कितना है ?

(A) 65.62

(B) 62.65

(C) 66.52

(D) 56.26

उत्तर-(B)

25. इनमें कौन रबी की फसल है?

(A) जूट

(B) गन्ना

(C) जौ

(D) मकई

उत्तर-(C)

26. सबसे कम वर्षा का जिला है

(A) गया

(B) बक्सर

(C) पूर्णिया

(D) प० चंपारण

उत्तर-(B)

27. कौन-सी नदी बिहार का शोक कहलाती रही है?

(A) गंगा

(B) गंडक

(C) कोसी

(D) पुनपुन

उत्तर-(C)

28. तरबूज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध स्थान है

(A) हाजीपुर

(B) भागलपुर

(C) कटिहार

(D) बक्सर

उत्तर-(B)

29. बिहार में सिंचाई का सबसे प्रचलित साधन क्या है ?

(A) नहर

(B) कुआँ

(C) नलकूप

(D) तालाब

उत्तर-(C)

30. बिहार में कुल पशुधन कितना है ?

(A) 407.83 लाख

(B) 83.70 लाख

(C) 104.70 लाख

(D) 57.66 लाख

उत्तर-(A)

31. बिहार की आकृति किस प्रकार की है?

(A) त्रिभुजाकार

(B) चतुर्भुजाकार

(C) गोलाकार

(D) आयताकार

उत्तर-(B)

32. बिहार में मकई का सर्वप्रमुख उत्पादन क्षेत्र कौन है?

(A) कोसी तट

(B) गंगा से सटे उत्तरी इलाका

(C) रोहतास क्षेत्र

(D) फलगू तट

उत्तर-(A)

33. बिहार में धान की उत्पादकता करना ?

(A) 1,749 किमी०/हेक्टेयर

(B) 738 किग्रा./हेक्टेयर

(C) 1,287 किग्रा०/हेक्टेयर

(D) 1,500 किग्रा०/हेक्टेयर

उत्तर-(C)

34. बिहार में वर्षा ऋतु कब होती है ?

(A) जून से सितंबर तक

(B) जून से नवंबर तक

(C) मई से जुलाई तक

(D) जून से अक्टूबर तक

उत्तर-(A)

35. गंगा मैदान में मिट्टी की औसत गहराई कितनी है?

(A) 200-300 मीटर

(B) 2,000-3,000 मीटर

(C) 2-3 मीटर

(D) 5-6 मीटर

उत्तर-(B)

36. बिहार में हिमालय की कौन-सी श्रेणी मिलता है?

(A) ट्रांस हिमालय

(B) महान हिमालय

(C) मध्य हिमालय

(D) शिवालिक

उत्तर-(D)

37. ‘बिहार के मेदानी भाग में किस प्रक की मिली पाई जाती है।

(A) लाल मिट्टी

(B) वाहित मिट्टी

(C) काली मिट्टी

(D) लैटेराइट मिट्टी

उत्तर-(B)

38. किस स्थान के निकट गंगा एकक दक्षिण की ओर मुड़ जाती है?

(A) मुंगेर की पहाड़ी

(B) राजगीर की पहाड़ी

(C) सोमेश्वर की पहाड़ी

(D) राजमहल की पहाड़ी

उत्तर-(D)

39. बिहार की कितनी भूमि कृषि के अंतर्गत आता है

(A) आधी

(B) तीन-चौथाई

(C) एक-चौथाई

(D) शत-प्रतिशत

उत्तर-(B)

40. बिहार में जल का उपयोग किस काम के लिए होता है?

(A) सिंचाई

(B) जलविद्युत उत्पादन

(C) यातायात

(D) मत्स्य उत्पादन

उत्तर-(A)

Class 10th Geography Objective Chapter 10 (बिहार : संसाधन एवं उपयोग) सामाजिक विज्ञान (Social Science) कक्षा 10 भूगोल अध्याय 10 (bihar:sansadhan evam upyog) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Geography Objective Chapter 10