Class 10th Biology Objective Chapter 1 (विज्ञान)

Class 10th Biology Objective Chapter 1  (विज्ञान) Science बिहार बोर्ड कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 1 (जैव प्रक्रम) (Jaiv prakram) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

Part-3

101. श्वसन क्रियाविधि में भोज्य अणुओं का होता है-

(A) संश्लेषण

(B) दहन

(C) विघटन

(D) परिवर्तन

उत्तर-(C)

102. रक्त जमने में कौन-सी प्लाज्मा प्रोटीन की भूमिका होती है?

(A) प्रोथ्रोम्बिन

(B) थ्रोम्बिन

(C) फाइब्रिनोजन

(D) सभी की

उत्तर-(D)

103. हीमोग्लोबिन प्रोटीन वर्णक में कौन-सा धातु आयन पाया जाता है?

(A) लोहा

(B) मैंगनीज

(C) मैग्नीशियम

(D) कॉपर

उत्तर-(A)

104. प्रश्वास के दौरान डायाफ्राम में क्या होता है?

(A) प्रसार

(B) संकुचन

(C) फैलाव

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

105. जीवों के शरीर में ऊर्जा का उत्पादन किस क्रिया द्वारा होता है?

(A) जनन

(B) नियंत्रण

(C) उत्सर्जन

(D) श्वसन

उत्तर-(D)

106. ग्लूकोज कितने कार्बन से बना अणु होता है?

(A) तीन

(B) छह

(C) पाँच

(D) चार

उत्तर-(B)

107. एक स्वस्थ व्यक्ति का सामान्य स्थिति में सिस्टोलिक/डायस्टोलिक रक्त-चाप का मान होता है-

(A) 120/80

(B) 150/90

(C) 100/80

(D) 210/110

उत्तर-(A)

108. वह विधि जिसमें जीव पोषक तत्त्वों को ग्रहण कर उनका उपयोग अपने वृद्धि एवं जनन के लिए करते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?

(A) अंतर्ग्रहण

(B) परपोषण

(C) पोषण

(D) स्वपोषण

उत्तर-(C)

109. डेंटाइन के ऊपर दाँतों की सुरक्षा हेतु पाई जानेवाली कठोर परत को कहते हैं

(A) ईनामेल

(B) कैनाइन

(C) दंत प्लाक

(D) मोलर

उत्तर-(A)

110. श्वसन क्रिया में विमुक्त ऊर्जा निम्न में किस यौगिक के रासायनिक बंधन में संरक्षित रहती है?

(A) ADP

(B) NAD

(C) FAD

(D) ATP

उत्तर-(D)

111. पौधों में पाया जानेवाला गाढ़ा एवं दुधिया उत्सर्जी तरल पदार्थ को क्या कहते हैं ?

(A) लैटेक्स

(B) रेजिन

(C) गोंद

(D) टैनिन

उत्तर-(A)

112. ऊतक-कोशिकाओं के बीच अवस्थित WBC सहित रक्त प्लाज्मा को क्या कहते हैं?

(A) ऊतक द्रव

(B) लसीका

(C) लिंफ

(D) इनमें सभी

उत्तर-(D)

113. रक्त का तरल भाग प्लाज्मा आयतन के हिसाब से पूरे रक्त का करीब कितना प्रतिशत है?

(A) 25%

(B) 35%

(C) 55%

(D) 75%

उत्तर-(C)

114. ऑपीजन की अनुपस्थिति में पायरूवेट से इथेनॉल एवं co-2 बनाने की किया कहलाती है-

(A) विखंडन

(B) दहन

(C) संश्लेषण

(D) किण्वन

उत्तर-(D)

115. छोटी आंत एवं बड़ी आंत के जोड़ पर पाई जानेवाली एक छोटी नलीनुपा रचना को क्या कहते हैं?

(A) सीकम

(B) रेक्टम

(C) कोलन

(D) एपेंडिक्स

उत्तर-(A)

116. जीवों के शरीर में उपापचयी क्रियाओं के फलस्वरूप उत्पन्न अपशिष्ट पदार्थों का शरीर से बाहर निकलना क्या कहलाता है ?

(A) निष्कासन

(B) उत्सर्जन

(C) विसरण

(D) बहिष्करण

उत्तर- (B)

117. वृक्क बाहर से संयोजी ऊतक तथा अरेखित पेशियों से बना जिस रचना से घिरा होता है, वह क्या कहलाता है?

(A) कैप्सूल

(B) कॉटेक्स

(C) मेडुला

(D) नेफ्रॉन

उत्तर-(A)

118. निम्नलिखित में किस पादप-पत्ती कोशिका में कार्बन डाइऑक्साइड का परिवर्तन कार्बोहाइड्रेट्स में हो जाता है?

(A) एपिडर्मिस

(B) जाइलम

(C) फ्लोएम

(D) पैलीसेड

उत्तर-(D)

119. यूग्लीना में पदार्थों के परिवहन हेतु निम्नलिखित में कौन-सी क्रिया की भूमिका होती है?

(A) परासरण

(B) विसरण

(C) अवशोषण

(D) रसारोहण

उत्तर-(B)

120. हीमोग्लोबिन के एक अणु की क्षमता कितने अणु ऑक्सीजन के साथ संयोजन की होती है?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

उत्तर-(D)

121. फुफ्फुस चाप (pulmonary arch) के निकलने के स्थान पर मानव हृदय में अर्द्धचन्द्राकार कपाटों की संख्या होती है-

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

उत्तर-(C)

122. मानव में लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण स्थल है-

(A) फेफड़ा

(B) गुर्दा

(C) यकृत

(D) अस्थिमज्जा

उत्तर-(D)

123. श्वेत रक्त कणिकाओं का कौन-सा घटक एंटीबॉडी का प्राव करता है?

(A) मोनोसाइट्स

(B) लिम्फोसाइट्स

(C) ग्रैनुलोसाइट्स

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(B)

124. ग्रहणी, का भाग हैं –

(A) मुखगुहा का

(B) आमाशय का

(C) छोटी आंत का

(D) बडी आँत का

उत्तर (C)

125. रेजिन एवं गोंद कहाँ संचित रहता है?

(A) फ्लोएम में

(B) कॉर्टेक्स में

(C) छाल में

(D) पुराने जाइलम में

उत्तर-(D)

126. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है ?

(A) संयोजक क्रिया

(B) प्रकाश संश्लेषण

(C) अपघटन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

127. केन्द्रकविहीन रक्त पट्टिकाणुओं की मानव में जीवन अवधि होती है-

(A) एक महीने की

(B) एक वर्ष की

(C) एक सप्ताह की

(D) एक दिन की

उत्तर-(C)

128. शिरीय रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा वायुमंडलीय हवा की अपेक्षा-

(A) बहुत कम होती है

(B) बहुत ज्यादा होती है

(C) समान होती है

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

129. यूरिया रक्त में कहाँ से प्रवेश करती है?

(A) फेफड़ा से

(B) यकृत से

(C) श्वास नलिका से

(D) वृक्क से

उत्तर-(B)

130. पाचन क्रिया पूर्ण होती है-

(A) अग्न्याशय में

(B) बड़ी आंतें में

(C) छोटी आंत में

(D) ग्रासनली में

उत्तर-(C)

131. दंत-अस्थिक्षय का कारण है-

(A) मीठी चीज का खाना

(B) बैक्टीरिया द्वारा अम्ल निर्माण करना

(C) दाँतों की सफाई न करना

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D)

132. दायें अलिंद-निलय पर पाये जाने वाले कपाट को कहते हैं-

(A) द्विदली कपाट

(B) मिट्रल कपाट

(C) त्रिदली कपाट

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

133. फुफ्फुस शिराओं में प्रवाहित रक्त होता है-

(A) शुद्ध

(B) अशुद्ध

(C) दोनों का मिश्रण

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

134. मानव शरीर में सबसे बड़े ग्रन्थि के रूप में जाना जाता है-

(A) जठर ग्रंथि को

(B) लार ग्रंथि को

(C) यकृत को

(D) आंत्र ग्रंथि को

उत्तर-(C)

135. पैरामीशियम में भोजन का अंतर्ग्रहण होता है-

(A) सीलिया द्वारा

(B) कोशिका मुख द्वारा

(C) भोजन रसधानी द्वारा

(D) कूटपाद द्वारा

उत्तर-(B)

136. अमीबा का मुख्य भोजन है-

(A) शैवाल के टुकड़े

(B) डायटम एवं एककोशिकीय जीव

(C) बैक्टीरिया

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D)

137. एक सामान्य व्यक्ति में हृदय धड़कन की गति होती है-

(A) 50-60 प्रति मिनट

(B) 60-70 प्रति मिनट

(C) 70-80 प्रति मिनट

(D) 80-90 प्रति मिनट

उत्तर-(C)

138. इनमें कौन-सी रचना द्वारा अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण होता है?

(A) कूटपाद

(B) सीलियम

(C) भोजन रसधानी

(D) पीनोसाइट

उत्तर-(A)

139. प्रकाश-संश्लेषी इकाई है-

(A) क्लोरोप्लास्ट

(B) प्लास्टिड

(C) क्लोरोफिल

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

140. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया का मुख्य उत्पाद है-

(A) ग्लूकोज

(B) ऑक्सीजन

(C) जल

(D) कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर-(B)

141. लसीका में रक्त की तुलना में निम्नलिखित में किसका अभाव होता है?

(A) लाल रक्त कणिकाएँ

(B) रक्त पट्टिकाणु

(C) कुछ प्लाज्मा प्रोटीन

(D) इनमें सभी का अभाव

उत्तर-(D)

142. मानव हृदय के वेश्मों का शिथिलन कहलाता है-

(A) डायस्टॉल

(B) सिस्टॉल

(C) हृदय संकुचन

(D) तालबद्ध संकुचन

उत्तर-(A)

143. पेप्टोन, पेप्टाइड्स को निम्नलिखित में किस रूप में तोड़ता है?

(A) ऐमीनो अम्ल

(B) वसा अम्ल

(C) पोलीपेप्टाइड्स

(D) न्यूक्लीओटाइड्स

उत्तर-(C)

144. निम्नलिखित में कौन सजीव के मुख्य लक्षण हैं?

(A) स्थानांतरण

(B) श्वसन

(C) प्रकाश संश्लेषण

(D) इनमें सभी

उत्तर-(B)

145. कोशिका के किस भाग में सजीवों के सारे गुण विद्यमान रहते हैं?

(A) कोशिका झिल्ली

(B) कोशिका भित्ति

(C) जीवद्रव्य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

146. पौधों में खाद्य पदार्थ का परिवहन निम्नांकित किसके द्वारा होता है?

(A) जाइलम द्वारा

(B) फ्लोएम द्वारा

(C) कोशिकाझिल्ली द्वारा

(D) कॉर्टेक्स द्वारा

उत्तर-(B)

147. चालनी नलिकाएँ कहाँ पाई जाती हैं?

(A) जंतुओं में

(B) जाइलम में

(C) फ्लोएम में

(D) एककोशिकीय पौधों में

उत्तर-(C)

148. निम्नलिखित में कौन स्वपोषी होते हैं?

(A) जीवाणु

(B) कवक

(C) सभी जीव

(D) सभी हरे पौधे

उत्तर-(D)

149. प्रकाश संश्लेषण से किस पदार्थ का निर्माण होता है?

(A)CO-2 का

(B) H-2 O का

(C) कार्बोहाइड्रेट का

(D) क्लोरोफिल का

उत्तर- (C)

150. पौधों में सूर्य-प्रकाश को अवशोषित करने की क्षमता किसे होती है?

(A) क्लोरोफिल वर्णकों को

(B) रंधों को

(C) सभी कोशिकाओं को

(D) परिवहन ऊत्तकों को

उत्तर-(A)

Class 10th Biology Objective Chapter 1 (जैव प्रक्रम) विज्ञान (Science) कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 1 (Jaiv prakram) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Biology Objective Chapter 1 10th Biology Objective 10th Biology Objective 10th Biology Objective