Class 10th Biology Objective Chapter 1 (विज्ञान) Science बिहार बोर्ड कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 1 (जैव प्रक्रम) (Jaiv prakram) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf
Part-4
151. खनिज लवणों का अवशोषण पौधे किस रूप में करते हैं?
(A) अणु के रूप में
(B) यौगिक के रूप में
(C) आयन के रूप में
(D) इनमें सभी रूपों में
उत्तर-(C)
152. रक्त चाप मापने की विशेष उपकरण को क्या कहते हैं?
(A) स्फिग्मोमोनोमीटर
(B) लैक्टोमीटर
(C) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम
(D) स्टेथोस्कोप
उत्तर-(A)
153. गोबरछत्ता (mushroom) में किस प्रकार का पोषण होता है?
(A) परजीवी पोषण
(B) स्वपोषी पोषण
(C) मृतजीवी पोषण
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(C)
154. लार इनमें किस ग्रंथि का स्राव है?
(A) पैरोटिड ग्रंथि
(B) यकृत
(C) जठर ग्रंथि
(D) आँत ग्रंथियाँ
उत्तर-(A)
155. इनमें से क्या जठर-रस में मौजूद नहीं होता है?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) म्यूकस
(C) पेप्सिनोजन
(D) पित्त
उत्तर-(D)
156. सामान्य से उच्च रक्त चाप कहलाता है।
(A) हाइपरटेंशन
(B) हाइपोटेंशन
(C) हृदयाघात
(D) हृदय-चक्र
उत्तर-(A)
157. चालनी पट्ट कहाँ अवस्थित रहता है?
(A) मार्ग कोशिकाओं में
(B) जाइलम वाहिकाओं के बीच
(C) मूल रोम में
(D) चालनी नलिकाओं के बीच
उत्तर-(D)
158. रक्त है-
(A) तरल संयोजी ऊतक
(B) वास्तविक संयोजी ऊतक
(C) कंकाल ऊतक
(D) एडिपोज ऊतक
उत्तर-(A)
159. इनमें कौन मनुष्य के छोटी आँत का भाग नहीं है?
(A) इलियम
(B) कोलन
(C) जेजुनम
(D) ड्यूओडिनम
उत्तर-(B)
160. मनुष्य में पाचन की क्रिया प्रारंभ होती है-
(A) मुखगुहा से
(B) ग्रासनली से
(C) आमाशय से
(D) यकृत से
उत्तर-(A)
161. इनमें कौन आमाशय ग्रंथि या जठर ग्रंथि का भाग नहीं है?
(A) म्यूकस कोशिकाएँ
(B) जाइमोजिन कोशिकाएँ
(C) मूल पित्तवाहिनी
(D) अम्लजन कोशिकाएँ
उत्तर-(C)
162. रक्त प्लाज्मा में निम्नांकित किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है?
(A) प्रोटीन की
(B) अकार्बनिक लवण की
(C) ग्लूकोस एवं वसा की
(D) जल की
उत्तर-(D)
163. सीरम कहलाता है-
(A) फाइब्रिनोजिनसहित प्लाज्मा
(B) फाइब्रिनोजिनरहित प्लाज्मा
(C) प्रोथॉम्बिनरहित प्लाज्मा
(D) प्रोथॉम्बिनसहित प्लाज्मा
उत्तर-(B)
164. छोटी आंत में भोजन का पाचन पूर्ण होने के बाद वह क्या कहलाता है?
(A) काइम
(B) सक्कस एंटेरीकस
(C) मल
(D) चाइल
उत्तर-(D)
165. निम्न किस रचना की मदद से अमीबा अपना भोजन ग्रहण करता है?
(A) कूटपाद में
(B) न्यूक्लियस
(C) भोजन रसधानी
(D) कोशिकामुख
उत्तर-(A)
166. अमीबा में भोजन का पाचन किस अंगक़ में होता है?
(A) कूटपाद
(B) साइटोप्लाज्म या कोशिकाद्रव्य में
(C) केंद्रक में
(D) भोजन रसधानी में
उत्तर-(D)
167. इनमें किसकी दीवार सबसे मोटी होती है?
(A) बायाँ आलिंद
(B) दायाँ आलिंद
(C) बायाँ निलय
(D) दायाँ निलय
उत्तर-(C)
168. अग्र महाशिराएँ तथा पश्च महाशिरा कहाँ खुलती हैं?
(A) बायाँ निलय में
(B) दायाँ निलय में
(C) बायाँ आलिंद में
(D) दायाँ आलिद में
उत्तर-(D)
169. पैरामीशियम में भोजन का अंतर्ग्रहण शरीर के किस रचना से होता है?
(A) भोजन रसधानी से
(B) सीलिया से
(C) कोशिकामुख से
(D) केन्द्रक से
उत्तर-(C)
170. इनमें कौन मनुष्य के मुखगुहा में पाई जानेवाली लार ग्रंथि नहीं है?
(A) अग्न्याशय
(B) पैरोटिड
(C) सबमैंडिबुलर
(D) सबलिंगुअल
उत्तर-(A)
171. S–A नोड (साइनुऑरिकुलर नोड) है-
(A) पेशी ऊतक
(B) तंत्रिका ऊतक
(C) संयोजी ऊतक
(D) कंकाल ऊतक
उत्तर-(B)
172. निम्नांकित किसमें शुद्ध या ऑक्सीजनित रक्त का प्रवाह होता है?
(A) फुफ्फुस शिरा में
(B) फुफ्फुस धमनी में
(C) शिराएँ में
(D) शिरिकाएँ में
उत्तर-(A)
173. मानव आहारनाल के किस भाग की लंबाई सबसे अधिक होती है?
(A) ग्रासनली
(B) आमाशय
(C) छोटी आँत
(D) बड़ी आँत
उत्तर-(C)
174. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि क्या है?
(A) अग्न्याशय
(B) यकृत
(C) जठर ग्रंथि
(D) पैरोटिड ग्रंथि
उत्तर-(B)
175. पौधों में जल तथा खनिज लवणों के परिवहन की दिशा क्या होती है?
(A) केवल ऊपर की ओर
(B) केवल नीचे की ओर
(C) ऊपर और नीचे दोनों ओर
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर-(A)
176. श्वसन क्रियाविधि का अंतिम उत्पाद निम्नलिखित में कौन-सा है?
(A) अमोनिया
(B) जल
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) (B) एवं (C)
उत्तर-(D)
177. मनुष्य के आहारनाल की लंबाई कितनी होती है?
(A) 8-10 मीटर
(B) 8-10 सेंटीमीटर
(C) 2-4 मीटर
(D) 1-2 मीटर
उत्तर-(A)
178. इनमें कौन रक्त को थक्का बनाने में सहायक होता है?
(A) लाल रक्त कोशिकाएँ
(B) फाइब्रिनोजिन
(C) ऑक्सीहीमोग्लोबिन
(D) लसिका
उत्तर-(B)
179. द्विदली कपाट कहाँ अवस्थित होता है?
(A) अंतराआलिंद भित्ति पर
(B) दायाँ आलिंद-निलय छिद्र पर
(C) फुफ्फुस चाप पर
(D) बायाँ आलिंद-निलय छिद्र पर
उत्तर-(D)
180. रक्तचाप का सामान्य से अधिक हो जाना क्या कहलाता है?
(A) हृदयाघात
(B) हाइपरटेंशन
(C) हाइपोटेंशन
(D) सिस्टोलिक प्रेशर
उत्तर-(B)
181. मानव में श्वसन-वर्णक (respiratory pigment) कहलाता है-
(A) क्लोरोफिल
(B) जेन्थोफिल
(C) कैरोटीन
(D) हीमोग्लोबीन
उत्तर-(D)
182. श्वसन-वर्णक पाई जाती है-
(A) रक्त प्लाज्मा में
(B) लाल रक्त कणिकाओं में
(C) वायुकोष्ठकों में
(D) श्वेत रक्त कणिकाओं में
उत्तर-(B)
183. इनमें किसके कारण रक्त लाल दिखता है?
(A) हीमोग्लोबिन
(B) हिपैरिन
(C) प्रोथ्रॉम्बिन
(D) फाइब्रिनोजिन
उत्तर-(A)
184. ऑक्सीजन का वाहक कहलाता है-
(A) हिपैरिन
(B) फाइब्रिनोजिन
(C) प्रोथ्रॉम्बिन
(D) हीमोग्लोबिन
उत्तर-(D)
185. निम्नलिखित में किसे कोशिकीय ईंधन कहा जाता है?
(A) विटामिन
(B) खनिज लवण
(C) ग्लूकोज
(D) प्रोटीन
उत्तर-(C)
186. झींगा एवं सीप जैसे जलीय जन्तुओं में श्वसन क्रिया होती है-
(A) गिल्स द्वारा
(B) फेफड़ों द्वारा
(C) श्वास रंध्र द्वारा
(D) त्वचा द्वारा
उत्तर-(A)
187. फुफ्फुस चाप निम्नलिखित में कहाँ से निकलती है?
(A) बायाँ निलय से
(B) दायाँ निलय से
(C) बायाँ आलिंद से
(D) दायाँ आलिंद से
उत्तर-(B)
188. मनुष्य में श्वास लेने और छोड़ने की क्रिया कहलाती है-
(A) श्वसन
(B) निश्वसन
(C) निःश्वसन
(D) श्वासोच्छ्वास
उत्तर-(D)
189. निःश्वास द्वारा निकली वायु में रहती है-
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन मोनोक्साइड
उत्तर-(A)
190. जीवों में शरीर से नाइट्रोजनी अपशिष्ट पदार्थों का निष्कासन कहलाता है
(A) स्वांगीकरण
(B) बहिष्करण
(C) उत्सर्जन
(D) जल-संतुलन
उत्तर-(C)
191. पादप अपशिष्ट संचित रहते हैं-
(A) पत्तियों में
(B) कोशिकीय रिक्तिकाओं में
(C) छाल में
(D) इनमें से सभी में
उत्तर-(D)
192. कोशिकीय श्वसन का अवायवीय चरण पूरा होता है-
(A) गॉल्जीकॉय में
(B) माइटोकॉण्ड्रिया में
(C) साइटोप्लाज्म में
(D) कोशिका झिल्ली में
उत्तर-(C)
193. निम्नलिखित में कौन एक ऊर्जादायी प्रक्रिया है?
(A) श्वसन
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
194. महाधमनी चाप इनमें कहाँ से निकलता है?
(A) दायाँ आलिंद से
(B) बायाँ आलिंद से
(C) दायाँ निलय से
(D) बायाँ निलय से
उत्तर-(D)
195. वृक्क के रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को कहते हैं-
(A) नेफ्रॉन
(B) मूत्रवाहिनी
(C) जाइलम
(D) ग्लोमेरूलस
उत्तर-(A)
196. “हेनले का चाप’ पाई जाती है-
(A) वृक्क-धमनी में
(B) वृक्क-शिरा में
(C) मूत्राशय में
(D) नेफ्रॉन में
उत्तर-(D)
198. निम्नलिखित किसमें किण्वन-क्रिया होती है?
(A) पेशी कोशिकाओं में
(B) यीस्ट में
(C) माइटोकौण्ड्रिया में
(D) सभी जीवों में
उत्तर-(B)
199. फुफ्फुस शिराएँ हृदय के किस वेश्म में खुलती है?
(A) बायाँ अलिंद
(B) दायाँ निलय
(C) दायाँ अलिंद
(D) बायाँ निलय
उत्तर-(A)
200. बोमैन-संपुट एवं ग्लोमेरूलस को सम्मिलित रूप से क्या कहा जाता है?
(A) वृक्क-शंकु
(B) हेनले का चाप
(C) नेफ्रॉन
(D) मैलपीगियन कोष
उत्तर-(D)
Class 10th Biology Objective Chapter 1 (जैव प्रक्रम) विज्ञान (Science) कक्षा 10 जीवविज्ञान अध्याय 1 (Jaiv prakram) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Biology Objective Chapter 1 10th Biology Objective 10th Biology Objective 10th Biology Objective