आपदा प्रबंधन कक्षा 10 अध्याय 3 Aapda Prabandhan

आपदा प्रबंधन कक्षा 10 अध्याय 3 Aapda Prabandhan बिहार बोर्ड कक्षा 10 आपदा प्रबंधन अध्याय 1 (प्राकृतिक आपदाः एक परिचय) (prakritik aapda: evam parichay) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

1. इनमें से कौन-सी प्राकृतिक आपदा नहीं है?

(A) सुनामी

(B) बाढ़

(C) भूकंप

(D) आतंकवाद

उत्तर-(D)

2. सुनामी का प्रमुख कारण क्या है?

(A) समुद्र में भूकंप का आना

(B) स्थलीय क्षेत्र पर भूकंप का आना

(C) द्वीप पर भूकंप का आना

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

3. इनमें से कौन मानव जनित आपदा नहीं है?

(A) साम्प्रदायिक दंगा

(B) आतंकवाद

(C) रेल दुर्घटना

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(D)

4. महाराष्ट्र में भूकंप आने का मुख्य कारण था?

(A) अधिक रेल परिचालन

(B) वृक्षारोपण आन्दोलन

(C) शहरीकरण

(D) कोयना बाँध का निर्माण

उत्तर-(D)

5. निम्न में से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है?

(A) बाढ़

(B) हिंसा

(C) भूकम्प

(D) सुखाड़

उत्तर (B)

6. भूकंप किस प्रकार का आपदा है?

(A) महामारी

(B) जलीय

(C) प्राकृतिक

(D) वायुमंडलीय

उत्तर-(C)

7. इनमें कम विनाशकारी आपदा कौन है?

(A) भूस्खलन

(B) सुनामी.

(C) बाढ़

(D) सूखा

उत्तर-(A)

8. सुनामी किस भाषा का शब्द है?

(A) हिन्दी

(B) अँगरेजी

(C) जापानी

(D) अरबी

उत्तर-(C)

9. बिहार में भूकंप कब आया था?

(A) 1934

(B) 1904

(C) 2008

(D) 1997

उत्तर-(D)

10. इनमें कौन विस्तृत क्षेत्र को प्रभावित करनेवाली आपदा है?

(A) भूकंप

(B) ओजोन परत का क्षरण

(C) ज्वालामुखी

(D) बाढ़

उत्तर-(B)

11. बंगाल की खाड़ी का चक्रवात किन महीनों में भयानक होता है?

(A) मई-जून

(B) जून-जुलाई

(C) अगस्त-सितंबर

(D) अक्टूबर-नवंबर

उत्तर-(D)

12. इनमें कौन क्षेत्र भूस्खलन से अधिक प्रभावित होता है?

(A) कश्मीर और उत्तराखंड

(B) उड़ीसा और आंध्र प्रदेश

(C) झारखंड

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर-(A)

13. इनमें कौन भारत का सूखा क्षेत्र माना जाता है?

(A) पूर्वी राजस्थान

(B) पूरा मध्य प्रदेश

(C) कर्नाटक का पठारी क्षेत्र

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D)

14. भूकंप का मापन किसके द्वारा होता है?

(A) सीस्मोग्राफ

(B) फोकस

(C) रिक्टर स्केल

(D) सुनामी

उत्तर-(C)

15. इनमें से कौन मानवजनित आपदा हैं?

(A) साम्प्रदायिक दंगे

(B) आतंकवाद

(C) महामारी

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(D)

16. भोपाल गैस त्रासदी किस प्रकार का आपदा थी?

(A) प्राकृतिक

(B) मानवजनित

(C) वायुमंडलीय

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

17. सुनामी क्या है?

(A) एक ज्वालामुखी पहाड़

(B) वर्षा ऋतु में नदियों में बाढ़ आना

(C) सूर्य की भीषण गर्मी

(D) विनाशकारी समुद्री लहर

उत्तर-(D)

18. प्राकृतिक आपदा किसे कहते हैं? निम्नांकित विकल्पों में कौन सबसे अधिक सही माना जाएगा?

(A) सूरज का ताप अधिक प्राप्त होना

(B) घनी वृष्टि होना

(C) नदी का बाँध टूटना

(D) धन-जन को व्यापक हानि पहुँचानेवाली आकस्मिक दुर्घटना

उत्तर-(D)

19. आपदा प्रबंधन किसे कहते हैं?

(A) भूकंप को रोकना

(B) सुनामी उत्पन्न नहीं होने देना

(C) प्राकृतिक आपदाओं के दुष्परिणामों को कम करने का उपाय किया जाना

(D) स्वच्छ पेयजल का प्रबंध करना

उत्तर-(C)

20. बाढ़ प्रबंधन में किस बात पर सबसे अधिक ध्यान देना चाहिए?

(A) नदी के जल को दूषित होने से बचाना

(B) नदी के दोनों ओर तटबंधों का निर्माण होना

(C) नदी पर मजबूत पुल बनाना

(D) नदी के दोनों ओर घनी बस्तियाँ बसाना

उत्तर-(B)

 

आपदा प्रबंधन Objective Chapter

Solution

प्राकृतिक आपदाः एक परिचय

View

प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन : बाढ़ और सुखाड़

View

प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन : भूकंप एवं सुनामी

View

जीवन रक्षक आकस्मिक प्रबंधनण

View

आपदा काल में वैकल्पिक संचार व्यवस्था

View

आपदा और सह अस्तित्व

View

 

Economics Objective Chapter

Solution

  1. अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास

View

  1. राज्य एवं राष्ट्र की आय

View

  1. मुद्रा, बचत एवं साख

View

  1. हमारी वित्तीय संस्थाए

View

  1. रोजगार एवं सेवाएं

View

  1. वैश्वीकरण

View

  1. उपभोगता जागरण एवं संरछण

View

 

Political Science Objective Chapter

Solution

लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी

View

सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाल

View

लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा चुनौतिया

View

लोकतंत्र की उपलब्धिया

View

लोकतंत्र की चुनौतिया

View

 

Geography Objective Chapter

Solution

संसाधन विकास और उपयोग

View

भूमि और मृदा संसाधन

View

जल संसाधन

View

वन और वन पराणी संसाधन

View

खनिज संसाधन

View

शक्ति और ऊर्जा संसाधन

View

कृषि संसाधन

View

निर्माण उद्योग

View

परिवहन , संचार और व्यापार

View

बिहार : संसाधन एवं उपयोग

View

बिहारः खनिज ऊर्जा संसाधन

View

बिहारः उद्योग एवं परिवहन

View

बिहार जनसंख्या एवं नगरीकरण

View

मानचित्र अध्य्यन

View

 

History Objective Chapter

Solution

यूरोप में राष्ट्रवाद

View

समाजवाद एवं साम्यवाद

View

हिंद चीन में राष्ट्रवादी आंदोलन

View

भारत में राष्ट्रवाद

View

अर्थव्यवस्था और आजीविका

View

शहरीकरण एवं शहरी जीवन

View

व्यापार और भूमंडलीकरण

View

प्रेस – संस्कृति एवं राष्ट्रवाद

View

Class 10th Aapda Prabandhan Objective Chapter 3 (प्राकृतिक आपदाः एक परिचय) सामाजिक विज्ञान (Social Science) कक्षा 10 आपदा प्रबंधन अध्याय 1 (prakritik aapda: evam parichay) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Civics Objective Chapter 1