इस पोस्ट में हम Class 10th Chemistry Chapter 1- देखने वाले है। इसमें Best 100 Objectives for 2023 दिया गया है। जो आपके इग्ज़ैम के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। इसमें Bihar Board (Matric मैट्रिक) के पैटर्न के अनुसार vvi Objective Question Hindi में आपके लिए तैयार किया गया है। रसायन विज्ञान में अध्याय 1 बहुत ही महत्वपूर्ण है, इससे बहुत सारे प्रश्न पूछें जाते है।
Class 10th Chemistry Objective Chapter 1- Best 100 Objectives for 2023
1 . लेड नाइट्रेट चूर्ण को एक परखनली में लेकर गर्म करने पर भूरे रंग का धुआं उत्सर्जित होता है , यह धुआं है?
( A ) O2 गैस का
( B ) NO2 गैस का
( C ) N2 गैस का
( D ) PbO गैस का
उत्तर :- ( B )
2 . भौतिक परिवर्तन है ?
( A ) अस्थायी परिवर्तन
( B ) स्थायी परिवर्तन
( C ) ( a ) और (b) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( A )
3 . निम्नांकित में से कौन अवकारक है ?
( A ) H2
( B ) CO
( C ) O2
( D ) H2S
उत्तर :- ( D )
4 . लेड नाइट्रेट तथा पोटैशियम आयोडाइड के विलयन को मिलाने पर अवक्षेप बनता है । इस अवक्षेप का रंग है :
( A ) श्वेत
( B ) भूरा
( C ) नीला
( D ) पीला
उत्तर :- ( D )
5 . शरीर में भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
( A ) अवकरण
( B ) ऑक्सीकरण
( C ) उदासीनीकरण
( D ) विद्युत अपघटन
उत्तर :- ( B )
6 . श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है
( A ) उपचयन
( B ) संयोजन
( C ) उष्माक्षेपी
( D ) उष्माशोषी
उत्तर :- ( A )
7 . CaCO3 → CaO + CO2 किस प्रकार की अभिक्रिया है?
( A ) विस्थापन
( B ) अपघटन
( C ) संयोजन
( D ) द्विविस्थापन
उत्तर :- ( B )
8 . निम्नांकित में से कौन ऑक्सीकरण क्रिया नहीं है ?
( A ) दहन
( B ) श्वसन
( C ) भोजन का पाचन
( D ) अवक्षेपण
उत्तर :- ( D )
9. 2Mg + O2 → 2MgO यह किस प्रकार की अभिक्रिया का उदाहरण है :
( A ) वियोजन अभिक्रिया
( B ) रेडॉक्स अभिक्रिया
( C ) विस्थापन अभिक्रिया
( D ) संयोजन अभिक्रिय
उत्तर :- ( D )
10 . अंगूर का किण्वन करना एक :
( A ) रासायनिक परिवर्तन है
( B ) भौतिक परिवर्तन है
( C ) A और B दोनों है
( D ) इनमें से कोई नहीं है
उत्तर :- ( A )
11 . मैग्नीशियम के रिबन को रेगमाल से रगड़कर दहन प्रक्रिया की जाती है , क्योंकि :
( A ) मैग्नीशियम रिबन की सतह रुखड़ी है
( B ) मैग्नीशियम रिबन की सतह पर से मैग्नीशियम ऑक्साइड की पतली परत को हटाया जाता है
( C ) मैग्नीशियम रिबन की सतह को चमकीला बनाया जाता है
( D ) इनमें से कोई नहीं |
उत्तर :- ( B )
12 . निम्नलिखित में से कौन रेडॉक्स अभिक्रिया है ।
( A ) H 2+ CI2→ 2HCI
( B ) CaCO3→ CaO + CO2
( C ) NaOH + HCI → NaCl + H2O
( D ) AgNO3 + HCl → AgCI + HNO3
उत्तर :- ( A )
13 . निम्नांकित में से कौन सूर्य – प्रकाश अपघटित हो जाता है ?
( A ) NaBr
( B ) KCIO3
( C ) KBr
( D ) AgBr
उत्तर :- ( D )
14 . निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक है ?
( A ) H2
( B ) Co
( C ) H2S
( D ) C
उत्तर :- ( C )
15 . जिस अभिक्रिया में अवक्षेप का निर्माण होता है उस अभिक्रिया को क्या कहा जाता है ?
( A ) विस्थापन अभिक्रिया
( B ) अवक्षेपण अभिक्रिया
( C ) संयोजन अभिक्रिया
( D ) वियोजन अभिक्रिया
उत्तर :- ( B )
16 . मैग्नीशियम के दहन के फलस्वरूप मैग्नीशियम ऑक्साइड प्राप्त किया जाता है , तो इस ऑक्साइड का रंग कैसा है ?
( A ) लाल
( B ) काला
( C ) उजला
( D ) भूरा
उत्तर :- ( C )
17 . अगर किसी रासायनिक अभिक्रिया में हाइड्रोजन का अनुपात बढ़ जाए या ऑक्सीजन का अनुपात घट जाए , तो ऐसी अभिक्रिया क्या कहलाती है ?
( A ) उपचयन अभिक्रिया
( B ) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
( C ) अपचयन अभिक्रिया
( D ) अवक्षेपण अभिक्रिया
उत्तर :- ( C )
18. निम्नांकित में से कौन ऑक्सीकारक नहीं हो सकता है ?
( A ) H2
( B ) O2
( C ) SO2
( D ) Cl
उत्तर :- ( A )
19 . रासायनिक समीकरण अभिक्रिया का :
( A ) संक्षिप्त रूप है
( B ) सांकेतिक रूप है
( C ) पूर्ण रूप है
( D ) इनमें से कोई नहीं है
उत्तर :- ( A )
20 . संगमरमर का रासायनिक सूत्र है :
( A ) Ca ( OH )2
( B ) CaCO3
( C ) CaO
( D) Ca
उत्तर :- ( B )
21 . निम्नांकित में कौन ऑक्सीकारक नहीं है ?
( A ) दहन
( B ) श्वसन
( C ) भोजन का पचना
( D ) अवक्षेपण
उत्तर :- ( D )
22 . नमक के घोल में सिल्वर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसा अवक्षेप उत्पन्न होता है । यह कौन – सी अभिक्रिया है ?
( A ) विस्थापन
( B ) संयोजन
( C ) अवक्षेपण
( D ) उदासीनीकरण
उत्तर :- ( C )
23 . सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में पौधे CO2 और H2O से अपना भोजन ( ग्लूकोज ) तैयार करते हैं । यह निम्न में से कौन – सी क्रिया है :
( A ) विस्थापन
( B ) विघटन
( C ) अवक्षेपण
( D ) प्रकाश रासायनिक
उत्तर :- ( D )
24 . कॉपर चूर्ण को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है । इस परत का रंग है :
( A ) श्वेत
( B ) काला
( C ) भूरा
( D ) पीला
उत्तर :- ( B )
25 . चूना पत्थर को ऊष्मा देने पर CaO और CO2 प्राप्त होता है । इस अभिक्रिया को कहते हैं
( A ) द्विअपघटन अभिक्रिया
( B ) संयोजन अभिक्रिया
( C ) वियोजन अभिक्रिया
( D ) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
उत्तर :- ( C )
class-10th.com
26 . अगर गर्म CUO पर H2 गैस प्रवाहित किया जाए , तो परत किस रंग का हो जाएगा ?
( A ) लाल रंग का
( B ) काले रंग का
( C ) भूरे रंग का
( D ) पीले रंग का
उत्तर :- ( C )
27 . श्वेत सिल्वर क्लोराइड सूर्य के प्रकाश में धूसर रंग का हो जाता है ऐसा क्यों होता है ?
( A) सिल्वर क्लोराइड का वियोजन Ag का CI में होता है
( B ) सिल्वर क्लोराइड से Ag के बनने से
( C ) सिल्वर क्लोराइड से CI बनाने में
( D ) सभी सही है
उत्तर :- ( A )
28 . उपचयन – अपचयन अभिक्रिया को क्या कहते हैं ?
( A ) रेडॉक्स अभिक्रिया
( B ) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
( C ) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
( D ) अवक्षेपण अभिक्रिया
उत्तर :- ( A )
29 . मैग्नीशियम रिबन के वायु में दहन के फलस्वरूप श्वेत पदार्थ मैग्नीशियम ऑक्साइड बनता है । इस अभिक्रिया में Mg का क्या होता है ?
( A ) अपचयन
( B ) उपचयन
( C ) अपचयन – उपचयन
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( B )
30 . संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
( A ) अपचयन अभिक्रिया
( B ) अवक्षेपण अभिक्रिया
( C ) संयोजन अभिक्रिया
( D ) उपचयन अभिक्रिया
उत्तर :- ( D )
31 . मैग्नीशियम रिबन का वायु में दहन एक
( A ) भौतिक परिवर्तन है
( B ) कोई परिवर्तन नहीं है ।
( C ) कोई अभिकारक नहीं है
( D ) रासायनिक परिवर्तन है
उत्तर :- ( D )
32 . जिंक तथा लेड कॉपर की अपेक्षा
( A ) कम क्रियाशील है .
( B ) अधिक क्रियाशील है
( C ) समान क्रियाशील है
( D ) इनमें से कोई नहीं है
उत्तर :- ( B )
33 . जिन रासायनिक अभिक्रियाओं में उत्पाद के साथ ऊष्मा उत्पन्न होती है उसे कहते हैं ?
( A ) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
( B ) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
( C ) रेडॉक्स अभिक्रिया
( D ) अपघटन अभिक्रिया
उत्तर :- ( B )
34 . मैग्नीशियम रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति की लौ उत्पन्न होती है ?
( A ) लाल और चमकदार
( B ) हरा और चमकदार
( C ) श्वेत और चमकदार
( D ) नीला और चमकदार
उत्तर :- ( C )
35 . प्राकृतिक गैस का दहन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
( A ) संयोजन अभिक्रिया
( B ) अपघटन अभिक्रिया
( C ) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
( D ) विघटन अभिक्रिया
उत्तर :- ( C )
36 . निम्नांकित में ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कौन है ?
( A ) C + O2 → CO2 + ऊष्मा
( B ) NaCl + AgNO3 → AgCl + NaNO3
( C ) H2+ I2 → 2HI
( D ) CaCO3 → CaO + CO2
उत्तर :- ( A )
37 . वे अभिक्रियाएँ जिनमें अभिकारकों के बीच आयनों का आदान – प्रदान होता है उन्हें कहते हैं :
( A ) संयोजन अभिक्रिया
( B ) वियोजन अभिक्रिया
( C ) द्विविस्थापन अभिक्रिया
( D ) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर :- ( C )
38 . निम्नांकित में से कौन – सी सूचना रासायनिक समीकरण से प्राप्त नहीं होती है :
( A ) प्रतिक्रिया के रंग
( B ) प्रतिफलों के मोलों के अनुपात
( C ) अभिकारकों के सूत्र
( D ) अभिकारकों में उपस्थित परमाणु
उत्तर :- ( A )
39 . 2Mg + O2 → 2MgO यह रासायनिक समीकरण किस प्रकार का है ?
( A ) कंकाली
( B ) संतुलित
( C ) ऊष्माशोषी
( D ) ऊष्माक्षेपी
उत्तर :- ( B )
40 . बेरियम हाइड्रॉक्साइड और अमोनियम क्लोराइड को 2 : 1 के अनुपात में मिलाने पर पात्र ठंडा हो जाता है , तो यह किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?
( A ) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
( B ) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
( C ) संयोजन अभिक्रिया
( D ) अपघटन अभिक्रिया
उत्तर :- ( B )
41 . Fe2O3 + 2AI → AI2O3 + 2Fe यह अभिक्रिया किस प्रकार की है ?
( A ) संयोजन अभिक्रिया
( B ) द्विविस्थापन अभिक्रिया
( C ) वियोजन अभिक्रिया
( D ) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर :- ( D )
42 . किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं
( A ) ऑक्सीकारक
( B ) अवकारक
( C ) अभिकारक
( D ) प्रतिफल
उत्तर :- ( C )
43 निम्नांकित में से कौन सही नहीं है ?
( A) ऑक्सीकरण और अवकरण साथ – साथ होते हैं |
( B) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया में ताप का शोषण होता है ।
( C) दहन और श्वसन ऑक्सीकरण के उदाहरण हैं |
( D ) चिप्स की थैलियों में नाइट्रोजन गैस नरम होता है
उत्तर :- ( B )
44. अभिक्रिया CuO + H2→ Cu + H2O में किसका अपचयन होता
(A ) H2 का
( B ) CuO का
( C ) Cu का
( D ) O का
उत्तर :- ( B )
45. वह अभिक्रिया जिसमें दो या दो से अधिक ऑक्सीकारक मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करते हैं , उसे कहते हैं :
( A ) विस्थापन अभिक्रिया
( B ) संयोजन अभिक्रिया
( C ) अपघटन अभिक्रिया
( D ) द्विविस्थापन अभिक्रिया
उत्तर :- ( B )
46 . जब अभिकर्मक टूटकर छोटे – छोटे उत्पाद उत्पन्न करते हैं , तो इसे क्या कहते हैं ?
( A ) वियोजन अभिक्रिया
( B ) संयोजन अभिक्रिया ।
( C ) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
( D ) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
उत्तर :- ( A )
47. निम्नांकित में से कौन – सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ – साथ होते हैं :
( A ) संयोजन और विघटन
( B ) उदासीनी और विस्थापन ।
( C ) अवक्षेपण और विस्थापन
( D ) उदासीनीकरण और विस्थापन
उत्तर :- ( B )
48 .नीचे दी गई अभिक्रिया के संबंध में कौन -सा कथन असत्य है 2PbO (s) + C (s) → 2Pb (s) + CO2 ( g )
( i ) शीशा अपचयित हो रहा है
( ii ) कार्बन डायऑक्साइड उपचयित हो रहा है ।
( iii ) कार्बन उपचयित हो रहा है ।
( iv ) लेड ऑक्साइड उपचयित हो रहा है ।
( A ) ( i ) एवं ( ii )
( B ) ( i ) एवं ( iii )
( C ) ( i ) , ( ii ) , ( iii )
( D ) इनमें से सभी
उत्तर :- ( D )
49 . कॉपर सल्फेट के घोल में लौह चूर्ण डालने पर क्या पृथक होता है ?
( A ) कॉपर
( B ) सल्फर डायऑक्साइड
( C ) लोहा
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( A )
50 . SO2 गैस ऑक्सीकारक है अथवा अवकारक ?
( A ) ऑक्सीकारक
( B ) अवकारक
( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( C )
class-10th.com
51 . निम्नांकित में से कौन – सी अभिक्रिया उत्क्रमणीय है ?
( A ) N2 + 3H2 → 2NH3
( B ) AgNO3 + HCI → AgCI + HNO3
( C ) CaCO3 → CaO + CO2
( D ) C + O2 → CO2
उत्तर :- ( A )
52 . वैसी रासायनिक अभिक्रिया जो प्रकाश के अवशोषण द्वारा घटित होती है , क्या कहलाती ?
( A ) रासायनिक अभिक्रिया
( B ) उपचयन अभिक्रिया
( C ) प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया
( D ) अवकरण अभिक्रिया
उत्तर :- ( C )
53 . ताँबे की वस्तुओं पर हरी परत का जमना क्या कहलाता है ?
( A ) ऑक्सीकरण
( B ) अवकरण
( C ) संक्षारण
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( C )
54 . दानेदार जस्ता पर तनु H2SO4 डालने पर कौन – सी गैस उत्पन होती है ?
( A ) SO2
( B ) H2
( C ) O2
( D ) कोई गैस नहीं
उत्तर :- ( B )
55 . 3Fe ( S ) + 4H20 ( l ) → Fe3O4 + 2H2O ( g ) इस समीकरण में H2O क्या है ?
( A ) ऑक्सीकारक
( B ) अवकारक
( C ) ऑक्सीकारक – अवकारक दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( A )
56 . संक्षारण का उदाहरण है :
( A ) लोहे में जंग लगन
( B ) चाँदी की वस्तुओं के ऊपर काली परत का चढ़ना
( C ) ताँबे के बर्तन पर हरे रंग की परत का बनना
( D ) इनमें से सभी
उत्तर :- ( D )
57 . शाक – सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनाना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?
( A ) ऊष्माशोषी
( B ) ऊष्माक्षेपी
( C ) उभयगामी
( D ) प्रतिस्थापन
उत्तर :- ( B )
58 . लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने पर क्या होता है ?
( A ) H2 गैस और आयरन क्लोराइड बनता है ।
( B ) Cl2 गैस और आयरन ऑक्साइड बनता है ।
( C ) कोई अभिक्रिया नहीं होती है ।
( D ) आयरन लवण और H2O बनता है ।
उत्तर :- ( A )
59 . लेड नाइट्रेट के घोल में पोटैशियम आयोडाइड का घोल मिलाने पर क्या बनता है ?
( A ) लेड आयोडाइड का पीला अवक्षेप
( B ) पोटैशियम नाइट्रेट का पीला अवक्षेप
( C ) आयोडिन गैस
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( A )
60 . प्रकाश संश्लेषण को किस प्रकार की अभिक्रिया कहा जाता है ?
( A ) प्रकाश – रासायनिक
( B ) ऊष्माशोषी
( C ) ऊष्माक्षेपी
( D ) ऑक्सीकरण
उत्तर :- ( A )
61 . चिप्स के पैकेट में कौन – सी गैस डाली जाती है :
( A ) अमोनिया
( B ) नाइट्रोजन
( C ) ऑक्सीजन
( D ) हाइड्रोजन
उत्तर :- ( B )
62 . अम्लीय जल के विद्युत विच्छेदन से H2 और O2 गैस उत्पन्न होता है । इन दोनों गैसों में क्या अनुपात है ?
( A ) 2 : 1
( B ) 1 : 2
( C ) 3 : 2
( D ) 2 : 3
उत्तर :- ( A )
63 . निम्नलिखित में कौन – सा समीकरण संतुलित है ?
( A ) H2 + CI2 → 2HCl
( B ) H2 + Cl2 → HCl
( C ) 2H2 + 2Cl2 → 2HCl
( D ) 2H2 + 2Cl2 → HCI
उत्तर :- ( A )
64 . फेरस सल्फेट ( FeSO4 . 7 H2O ) के विघटन से बने Fe2O3 का रंग कैसा होता है ?
( A ) पीला
( B ) लाल
( C ) काला
( D ) हरा
उत्तर :- ( C )
65 . विकृत गंधिता के लिए उत्तरदायी अभिक्रिया कौन – सी है ?
( A ) तेल / वसा का ऑक्सीकरण
( B ) खाद्य पदार्थों का विघटन
( C ) तेल / वसा का क्षरण
( D ) खाद्य पदार्थों का संयोजन
उत्तर :- ( A )
66 . क्लोरीन , ब्रोमीन और आयोडीन का क्रियाशीलता क्रम है :
( A ) Br > Cl > I
( B ) Cl > Br > I
( C ) I > Cl > Br
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( B )
67 . निम्नलिखित में से कौन समीकरण असंतुलित है ?
( A ) FeCl2 + CI2 → FeCl3
( B ) 2Fe + 3Cl2 → 2FeCl3
( C ) 2 Pb ( NO3 ) 2→ 2Pbo + 2 NO2 + O2
( D ) 2H2 + O2 → 2 H2O
उत्तर :- ( A )
68 . द्रव्यमान के संरक्षण में सिद्धांत के अनुसार
( A ) द्रव्यमान का नाश नहीं होता ह
( B ) द्रव्यमान का निर्माण नहीं होता है
( C ) उत्पान के कुल द्रव्यमान अभिकारक के कुल द्रव्यमान के तुल्य होता है
( D ) इनमें से सभी
उत्तर :- ( D )
69 . Fe + CuSO4→ FeSO4 + Cu ( S ) यह किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?
( A ) संयोजन अभिक्रिया का
( B ) विस्थापन अभिक्रिया का
( C ) द्विविस्थापन अभिक्रिया का
( D ) उष्माक्षेपी अभिक्रिया का ।
उत्तर :- ( B )
70 . Na2SO4 ( aq ) + BaCI2 ( aq ) → BaSO4 ( s ) + 2NaCl इस अभिक्रिया में BaSO4 का श्वेत अवक्षेप बनता है । अत : इस अभिक्रिया को कहते हैं।
( A) अवक्षेपन अभिक्रिया
( B ) वियोजन अभिक्रिया
( C ) अपघटन अभिक्रिया
( D ) संयोजन अभिक्रिया
उत्तर :- ( A )
71 . जब कोई धातु अपने आस – पास अम्ल , आर्द्रता आदि के सम्पर्क में आती है तो संक्षारित हो जाती है । तत्वों के ऊपर हरी परत और चाँदी के ऊपर काली परत का चढ़ना निम्न में से किसका उदाहरण है ?
( A ) आक्सीकरण का
( B ) अवक्षेपन का
( C ) संक्षारण का
( D ) अपघटन का
उत्तर :- ( C )
72 . नाइट्रोजन कम सक्रिय है , अतः इसका उपयोग वसायुक्त पदार्थो के
( A ) संरक्षण में किया जाता है
( B ) संरक्षण में नहीं किया जाता है
( C ) स्वादिष्ट बनाने में किया जाता है ।
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( A )
73. जब कोई पदार्थ विघटित होकर या अन्य पदार्थों से क्रिया कर भिन्न यौगिक का निर्माण करता है तो उसे कहते हैं
( A ) रासायनिक परिवर्तन
( B ) रासायनिक अभिक्रिया
( C ) भौतिक परिवर्तन
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( B )
74 . अम्लीय K2Cr2O7 के घोल में SO2 प्रवाहित करने पर घोल का रंग नारंगी से बदल कर कैसा हो जाता है ?
( A ) उजला
( B ) पीला
( C ) हरा
( D ) गुलाबी
उत्तर :- ( C )
75 . वैसे पदार्थ जिनके उपस्थिति मात्र से किसी अभिक्रिया की दर बढ़ जाती है , कहलाते हैं
( A ) उत्प्रेरक
( B ) ऑक्सीकारक
( C ) अवकारक
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( A )
class-10th.com
76 . वे अभिक्रिया जो दोनों दिशाओं में अग्रसर होती है , कही जाती है-
( A ) अनुक्रमणीय
( B ) उत्क्रमणीय
( C ) संयोजन
( D) अपघटन
उत्तर :- ( B )
77 . वैसी रासायनिक अभिक्रिया जो एक ही दिशा में अग्रसर होती है , कही जाती-
( A ) अनुत्क्रमणीय
( B ) उत्क्रमणीय
( C ) संयोजन
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( A )
78 . 2HI ( g ) H2 ( g ) + I2 ( g ) यह अभिक्रिया क्या सूचित करता है ?
( A ) प्रकाशकीय अपघटन को
( B ) वियोजन को
( C ) संयोजन को
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( A )
79. वह निम्नतम तापक्रम जिस पर कोई पदार्थ जलना प्रारम्भ करता है तो इसे उस पदार्थ का क्या कहा जाता है ?
( A ) दहन ताप
( B ) ज्वलन ताप
( C ) ‘ A ‘ और ‘ B ‘ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( B )
80 . ज्वाला एक क्षेत्र है जहाँ गैसीय पदार्थ जल कर उत्पन्न करते हैं
( A ) गैस
( B ) ताप
( C ) प्रकाश
( D ) ‘ B ‘ और ‘ C ‘ दोनों
उत्तर :- ( D )
81 . CNG के कौन – कौन अवयव हैं-
( A ) मिथेन
( B ) इथेन
( C ) प्रोपेन
( D ) इनमें से सभी
उत्तर :- ( D )
82 . L . P . G के मुख्य घटक कौन – कौन हैं
( A ) अमोनिया
( B ) एथिल मरकैप्टन
( C ) मिथेन
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( B )
83. प्राकृतिक गैस का दहन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
( A ) संयोजन अभिक्रिया
( B ) अपघटन अभिक्रिया
( C ) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
( D ) विघटन अभिक्रिया
उत्तर :- ( C )
84. रासायनिक समीकरण में अभिकारकों के कुल भार उत्पाद के कुल भार के बराबर रहता है-
( A ) संतुलित रासायनिक समीकरण में
( B ) कंकाली रासायनिक समीकरण में
( C ) (A) और (B) दोनों उत्तर सही हैं
( D ) सभी उत्तर गलत हैं।
उत्तर :- ( A )
84. रासानिक समीकरण को उपयोगी बनाने के लिये निम्न में कौन उपयुक्त नहीं है?
( A ) भौतिक अवस्था का निरूपण
( B ) ऊष्मा को दर्शाना
( C ) अवक्षेप को दर्शाना
( D ) सूत्रों को मातृभाषा में लिखना
उत्तर :- ( D )
85. ऐसा समीकरण जिसमें तीर के चिह्न के दोनों ओर तत्त्वों के परमाणुओं की संख्या समान नहीं हो क्या कहलाता है?
( A ) संतुलित समीकरण
( B ) असंतुलित समीकरण
( C ) पूर्ण समीकरण
( D ) अपूर्ण समीकरण
उत्तर :- ( B )
86. रासायनिक समीकरण Fe + H2O —-> Fe3O4+H2को संतुलित करने पर जल में अणुओं की संख्या होगी-
( A ) 1
( B ) 2
( C ) 4
( D ) 3
उत्तर :- ( C )
87. किसी रासायनिक अभिक्रिया में परमाणुओं के आपसी आबंध में किन परिवर्तनों के आधार पर नए पदार्थों का निर्माण होता है?
( A ) आबंध के टूटने
( B ) आबंध के जुड़ने
( C ) ‘A’ और ‘B’ दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( C )
88. निम्न में कौन अभिक्रिया का लक्षण नहीं है?
( A ) रंग परिवर्तन
( B ) गैसों का निकलना
( C ) अवक्षेप का बनना
( D ) अभिकारकों का तापक्रम स्थिर रहन
उत्तर :- ( D )
89. सोडियम हाइड्राक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनते हैं। यह कौन-सी अभिक्रिया है?
( A ) संयोजन
( B ) उदासीनीकरण
( C ) विघटन
( D ) अवक्षेपण
उत्तर :- ( B )
90. रासायनिक परिवर्तन वस्तुओं के गुण और अवस्था में वह परिवर्तन है जिसके फलस्वरूप क्रिया के उलटने पर फलित वस्तु से आदि वस्तु की प्राप्ति
( A ) होगी
( B ) नहीं होगी
( C ) होगी और नहीं भी हो सकती है
( D ) सभी उत्तर सत्य हैं
उत्तर :- ( B )
91. निम्न में कौन अभिक्रिया के लक्षण हैं?
( A ) अभिकारक के स्वरूप में परिवर्तन होना
( B ) ताप का उत्सर्जन
( C ) प्रकाश का उत्सर्जन
( D ) इनमें से सभी
उत्तर :- ( D )
92. चूना से दिवारों पर सफेदी करने पर बिना बुझा चूना वायुमंडली CO2से अभिक्रिया कर एक ठोस चमकदार पदार्थ बनाता है जो दिवार को चमकदार बनाता है वह है-
( A ) कैल्सियम कार्बोनेट
( B ) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
( C ) कैल्सियम ऑक्साइड
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( A )
93. भौतिक परिवर्तन में आदि वस्तु की प्राप्ति फलित वस्तु से क्रिया के उलटने पर
( A ) आदि वस्तु मिलती है
( B ) कोई आवश्यक नहीं है
( C ) आदि वस्तु की प्राप्ति निश्चित रूप से होती है
( D ) क्रिया का उलटना असंभव है।
उत्तर :- ( A )
94. कॉपर सल्फेट (CuSO4) के विलयन में लोहे की कील डालने पर कॉपर विस्थापित होता है और लोहे की कील पर जमा होता है। इस अभिक्रिया को क्या कहते हैं?
( A ) संयोजन अभिक्रिया
( B ) द्विविस्थापन अभिक्रिया
( C ) अपघटन अभिक्रिया
( D ) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर :- ( D )
95. लोहे की नई वस्तु चमकीली होती है लेकिन कुछ समय तक वायु में छोड़ देने पर उस पर लालिमा युक्त भूरे रंग की परत चढ़ जाती है। इस प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
( A ) जंग लगना
( B ) संक्षारण
( C ) ऑक्सीकरण
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( A )
96. 2CO + O2⟶2CO2यह किस प्रकार की अभिक्रिया है?
( A ) अवकरण
( B ) ऑक्सीकरण (उपचयन)
( C ) विघटन
( D ) संयोजन
उत्तर :- ( B )
97. भोजन का पचना तथा पकाना किस प्रकार की अभिक्रिया है?
( A ) अपचयन अभिक्रिया है
( B ) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है
( C ) ऑक्सीकरण (उपचयन) अभिक्रिया है
( D ) विघटन अभिक्रिया है
उत्तर :- ( C )
98. वसायुक्त अथवा तैलीय खाद्य सामग्री जब लम्बे समय तक रखा जाता है तो ये पदार्थ विकृतिगंधी हो जाते हैं। यह परिवर्तन किस अभिक्रिया के कारण होती है?
( A ) उपचयन अभिक्रिय
( B ) अपचयन अभिक्रिया
( C ) अवक्षेपण अभिक्रिया
( D ) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर :- ( A )
99. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग कहलाता है?
( A ) अपचयन
( B ) उपचयन
( C ) संक्षार
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( B )
100. बाजार में बिकने वाले चिप्स की थैली में से ऑक्सीजन निकालकर उसमें कौन गैस भरी जाती है?
( A ) नाइट्रोजन
( B ) हाइड्रोज
( C ) अमोनिय
( D ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- ( A )
101. वैसे पदार्थ जो अन्य पदार्थों को अवकृत करने की क्षमता रखते हैं।
( A ) ऑक्सीकारक
( B ) अपघटक
( C ) अवकारक
( D ) कोई नहीं
उत्तर :- ( C )
102. निम्न में कौन ऑक्सीकारक नहीं हो सकता?
( A ) हाइड्रोजन
( B ) ऑक्सीजन
( C ) SO
( D ) क्लोरीन
उत्तर :- ( A )
class-10th.com
पोस्ट के माध्यम से अपने 100 से भी ज्यादा अब्जेक्टिव क्वेशन ऐन्सर देखा। हमें उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। और अपने यह पोस्ट पूरा जरूर पढ़ा होगा।
ऐसे ही ओर पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे Website class-10th.com पर जरूर आइए।