Class 10th Chemistry Objective Chapter 2- Best 100 Objectives for 2023

इस पोस्ट में हम Class 10th Chemistry Chapter 2- देखने वाले है। इसमें Best 100 Objectives for 2023 दिया गया है। जो आपके इग्ज़ैम के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। इसमें Bihar Board (Matric मैट्रिक) के पैटर्न के अनुसार vvi Objective Question Hindi में आपके लिए तैयार किया गया है। रसायन विज्ञान में अध्याय 2 बहुत ही महत्वपूर्ण है, इससे बहुत सारे प्रश्न पूछें जाते है।

Class 10th Chemistry Objective Chapter 2- Best 100 Objectives for 2023

Class 10th Chemistry Objective Chapter 2- Best 100 Objectives for 2023
class-10th.com

1. शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैसकी क्रिया से कौन – सापदार्थ बनता है ?

( A ) विरंजकचूर्ण

( B ) कैल्सियमक्लोराइड

( C ) हाइड्रोक्लोरिकअम्ल

( D ) जल

उत्तर – ( A )

 2 . लिटमसरंजक बैंगनी रंग का होता हैजो निकाला जाता है।

( A ) लाइकेनसे

( B ) लालपत्तागोभीसे

( C ) हल्दीसे

( D ) पेटुनियाफूलसे

उत्तर – ( A )

3 . कठोरजल को मृदु जलबनाने के लिए सोडियमके किस यौगिक का उपयोग कियाजाता है ?

( A ) NaCl

( B ) Na2CO3

( C ) NaOH

( D ) NaHCO3

उत्तर – ( B )

4. निम्नलिखित में से कौन विजातीययौगिक है ?

( A ) चूना – पत्थर

( B ) खड़िया

( C ) संगमरमर

( D ) प्लास्टरऑफ पेरिस

उत्तर – ( D )

5. निम्नलिखित में pH का कौन – सामान क्षारक विलयन का मान देताहै ?

( A ) 2

( B ) 7

( C ) 6

( D ) 13

उत्तर – ( D )

6. सोडियमहाइड्रॉक्साइड का pH मान होता है लगभग :

( A ) 11

( B ) 12

( C ) 13

( D ) 14

उत्तर – ( D )

7. निम्नलिखितमें से कौन सहीहै ?

( A ) Na2CO3 .5H2O

( B ) Na2CO3.10H2O

( C ) Na2CO3.7H2O

( D ) Na2CO3.2H2O

उत्तर – ( B )

8. चूनापत्थर, खड़िया एवं संगमरमर किसकाविविध  रूप है ?

( A ) NaHCO3

( B ) NaOH

( C ) Ca ( OH )2

( D ) CaCO3

उत्तर – ( D )

9. जठररस का pH मान होता है लगभग :

( A ) 12

( B ) 7

( c )14

( D ) 10

उत्तर – ( A )

10. नीलाथोथा ( तूतिया ) का रासायनिक सूत्रनिम्न में से क्या है?

 ( A ) CuSO4.7H2O

 ( B ) CuSO4. 5H2O

 ( C ) CuSO4.4H2O

 ( D ) CuSO4.7H2O

उत्तर – ( B )

11. सोडियमकार्बोनेट के जलीय घोलमें मिथाइल औरेंज का घोल मिलानेपर रंग परिवर्तित होकर किस रंग का हो जाताहै ?

( A ) पीला

( B ) लाल

( C ) हरा

( D ) नीला

उत्तर – ( A )

12. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है ?

( A ) CH3COOH

( B ) C6H12O6

( C ) C12H22O11

( D ) CH3CHO

उत्तर – ( C )

13. विद्युतअपघटनमेंइलेक्ट्रॉन मुक्त होता है :

( A ) एनोडपर

( B ) कैथोडपर

( C ) ‘ a ‘ एवं ‘ b ‘ दोनोंपर

( D ) इनमेंसेकोईनहीं

उत्तर – ( A )

14. निम्नांकितमें से कौन प्रबलभस्म है ?

( A ) NH4 OH

( B ) KOH

( C ) Fe ( OH )2

 ( D ) Cu ( OH )2

उत्तर – ( B )

15. उदासीनविलयन का pH मान होता है ।

( A ) 7

( B ) 5.2

( C ) 11

( D ) 14

उत्तर – ( A )

16. जलमें घुलनशील भस्म क्या कहलाता है ?

( A ) क्षार

( B ) क्षारक

( C ) क्षरण

( D ) संक्षारण

उत्तर – ( A )

17. सोडियमक्लोराइड के जलीय विलयनसे विद्युत धारा हाइड्रॉक्साइड बनाता है , तो इस अभिक्रियाको क्या कहा जाता है ?

( A ) विद्युत- विच्छेदनप्रक्रिया

( B ) विघटनप्रक्रिया

( C ) द्विविस्थापनप्रक्रिया

( D ) क्लोरो – क्षार प्रक्रिया

उत्तर – ( D )

18. दही में किस प्रकार का अम्ल पायाजाता है ?

( A ) साइट्रिकअम्ल

( B ) ऑक्जेलिकअम्ल

( C ) लैक्टिकअम्ल

( D ) मिथेनॉइकअम्ल

उत्तर – ( C )

19. निम्नांकितमें कौन अम्ल नहीं है ?

( A ) HCI

( B ) HNO3

( C ) H2SO4

( D ) KOH

उत्तर – ( D )

20. निम्नांकितमें कौन लवण है ?

( A ) HCI

( B ) NaOH

( C ) K2SO4

( D ) NH4 OH

उत्तर – ( C )

21.निम्नांकितमें कौन भस्म नहीं है ?

( A ) CaO

( B ) NaOH

( C ) NaCl

( D ) Na2CO3

उत्तर – ( C )

22. नींबू के रस का pH मानलगभग होता है ।

( A ) 10

( B ) 2.2

( C ) 12

( D ) 14

उत्तर – ( B )

23. किसीअम्ल में मुख्य रूप से एक परमाणुअवश्य मौजूद रहता है जो धातुसे अभिक्रिया कर एक गैसउत्पन करता है , वह गैस कौन–

( A ) O

( B ) H

( C ) N

( D ) NH3

उत्तर – ( B )

24. इमलीमें कौन – सा अम्ल विद्यमानरहता है ?

( A ) टार्टरिकअम्ल

( B ) मेथोनोइकअम्ल

( C ) ऑक्जेलिकअम्ल

( D ) लैक्टिकअम्ल

उत्तर – ( A )

25. बेकिंगसोडा का रासायनिक सूत्रनिम्न में से कौन है

( A ) NaHCO3

( B ) Na2HCO3

( C ) Na2 CO3

( D ) NaOHCO3

उत्तर – ( A )

class-10th.com

26. NaOH विलयन के साथ Zn अधातुकी अभिक्रिया निम्न में से कौन – सागैस उत्पन्न होता है ?

( A ) N2

( B ) CO2

( C ) O2

(d ) H2

उत्तर – ( D )

27. सार्वजिकसूचक शुद्ध जल में कौन- सा रंग देता है ?

( A ) लाल

( B ) हरा

( C ) नीला

( D ) बैंगनी

उत्तर – ( B )

28. अम्लीयवर्षा के लिए pH कामान क्या है ?

( A ) 5.6 सेकम

( B ) 12 सेकम

( C ) 14 सेकम

( D ) 11.5 सेकम

उत्तर – ( A )

29. निम्नांकित में से कौन – सीधातु अम्ल और क्षार दोनोंसे अभिक्रिया करता है ?

( A ) Cu

( B ) Ag

( C ) Fe

( D ) Zn

उत्तर – ( D )

30. NaCl परतनु H2SO4की अभिक्रिया से कौन – सीगैस निकलती है ?

( A ) Cl2

( B ) H2

( C ) HCI

( D ) SO2

उत्तर – ( C )

31. तांबे के बर्तन में खट्टे खाद्य पदार्थ क्यों नहीं रखे जाते हैं ?

( A ) ताँबाखाद्यपदार्थकोदूषितकरदेताहै

( B ) खट्टेखाद्यपदार्थमेंअम्लहोतेहैंजोताँबेकेसाथअभिक्रियाकरतेहैं

( C ) ताँबाजीवाणुओंकोनष्टकरताहै

( D ) इनमेंसेकोईनहीं

उत्तर – ( B )

32. धातुओं के ऑक्साइड पर अम्ल केप्रभाव से कौन – सायौगिक बनता है ?

( A ) O2

( 6 ) N2

( C ) धातुलवण

( D ) अमोनिया

उत्तर – ( C )

33. वे खाद्य पदार्थ जिनके स्वाद खट्टे होते हैं और वे नीलेलिटमस के घोल कोलाल बनाता , कहा जाता है :

( A ) भस्म

( B ) लवण

( C ) अम्ल

( D ) क्षार

उत्तर – ( C )

34. अम्ल और क्षारक के बीच कीअभिक्रिया किस प्रकार की अभिक्रिया कहीजाती है ?

 ( A ) उदासीकरण

 ( B ) द्विविस्थापन

 ( C ) संयोजन

 ( D ) अवक्षेपण

उत्तर – ( A )

35. प्रबल अम्ल और प्रबल क्षारकसे बने लवण के pH मान क्या होंगे ?

( A ) 7

( B ) 14

( C ) 6

( D ) 10

उत्तर – ( A )

36. निम्नांकित में कौन अम्लीय है ?

( A ) शुष्क HCI गैस

( B ) HCI काअम्लीयघोल

( C ) शुष्कअमोनिया गैस

( D ) अमोनियाकाजलीयघोल

उत्तर – ( B )

37. जिप्सम लवण के क्रिस्टल कारासायनिक सूत्र निम्नांकित में कौन है :

( A ) CaSO4.H2O

( B ) CaSO4.2H2O

( C ) CaSO4 . 10H2O

( D ) CaSO4.5H2O

उत्तर – ( B )

38. सिरका में कौन – सा अम्ल पायाजाता है ?

( A ) लैक्टिकअम्ल

( B ) मेथोनॉइकअम्ल .

( C ) साइट्रिकअम्ल

( D ) एसीटिक अम्ल

उत्तर – ( D )

39. H2SO4 एक प्रबलअम्ल है , क्योंकि जलीय घोल में यह :

( A ) पूर्णतःआयनितहोताहै

( B ) अंशत: आयनित होता है

( C ) आयनितनहींहोताहै

( D ) इनमेंसेकोईनहीं

उत्तर – ( A )

40. निम्नांकितमें से कौन प्रबलअम्लीय है ?

( A ) pH = 0

( B ) pH = 14

( C ) pH = 7

( D ) pH = 3

उत्तर – ( A )

41. नेटल के डंक में कौन – सा अम्ल है ?

( A ) एसिटीक अम्ल

( B ) साइट्रिक अम्ल

( C ) लैक्टिक अम्ल

( D ) मेथैनोईक अम्ल

उत्तर – ( D )

42. किसी अम्ल का धातु के साथ अभिक्रिया के फलस्वरूप कौन – सा गैस बनता है

( A ) N2

( B ) CO2

( C ) H2

( D ) CI2

उत्तर – ( C )

43. मधुमक्खी के डंक मारने पर किस पदार्थ से उपचार करना लाभकारी है ?

( A ) बेकिंग सोडा से

( B ) प्लास्टर ऑफ पेरिस से

( C ) सोडियम कार्बोनेट से

( D ) सोडियम क्लोराइड से

उत्तर – ( A )

44. लिटमस विलयन बैंगनी रंग का रंजक होता है जो निकाला जाता है ।

( a)  गुलाब के पौधे से

( B ) लाइकेन के पौधे से

( C ) मेंहदी के पौधे

( D ) घास के पौधे से

उत्तर – ( B )

45. क्षारक के जल में घोलने पर क्या मुक्त होते हैं ?

( a ( OH ) आयन

( B ) H + आयन

( c) ‘ a ‘ और ‘ b ‘ दोनों

( D ) कोई आयन नहीं

उत्तर – ( A )

46. निम्नांकित में से कौन – सा कथन सही है ?

( A ) धातु के ऑक्साइड अम्लीय होते हैं ।

( B ) अधातु के ऑक्साइड अम्लीय होते हैं ।

( C ) धातु के ऑक्साइड भस्मीय होते हैं ।

( D ) धातु और अधातु के ऑक्साइड अम्लीय होते हैं

उत्तर – ( C )

47. जब अम्लीय जल नदी में प्रवाहित होते हैं तो इस जल का pH मान घट जाता है जिससे जल में रहनेवाले जीवाणुओं का जीना :

( A ) आसान होता है

( B ) कठिन होता है

( C ) जल में pH मान का परिवर्तन नहीं होता है

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( B )

48. हल्दी किस प्रकार का सूचक है ?

( A ) प्राकृतिक

( B ) संश्लेषित

( C ) ‘ a ‘ एवं ‘ b ‘ दोनों

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( A )

49. तनु HCI से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर कौन – सी आयन मुक्त होती है ?

( A ) ( OH )

( B ) CI

( C ) H +

( D ) HCI आयन

उत्तर – ( C )

50. विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है :

( A ) CaOCI

( B ) CaCl2

( C ) CaOCl2

( D ) Ca (OCI) 2

उत्तर – ( C )

class-10th.com

51. जल की अनुपस्थिति में HCI, H+आयन उत्पन्न कर सकता है ?

( A ) हाँ

( B ) नहीं

( C ) ‘ a ‘ और ‘ b ‘ दोनों

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( B )

52. किसी उदासीन विलयन का pH मान है :

( A ) 2

( B ) 9

( C ) 7

( D ) 11

उत्तर – ( C )

53. pH स्केल पर 14 क्या प्रदर्शित करता है ?

( A ) अधिक अम्लीयता को

( B ) उदासीनता को

( C ) अधिक क्षारीयता को

( D ) कम क्षारीयता को

उत्तर – ( C )

54. अधात्विक ऑक्साइड को कहते हैं :

 ( A ) अम्लीय ऑक्साइड

 ( B ) भाष्मीय ऑक्साइड

 ( C ) एम्फोटेरिक ऑक्साइड

 ( D ) पेरॉक्साइड

उत्तर – ( A )

55. ताजे दूध का pH मान 6 होता हैदही बन जाने पर इसके pH मान में क्या परिवर्तन होगा ?

( a) घटेगा

( B ) बढ़ेगा

( C ) अपरिवर्तित रहेगा

( D ) बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा

उत्तर – ( A )

56. अपच का उपचार करने के लिए किस दुर्बल क्षारक का उपयोग किया जाता है :

 ( A ) NaOH से

 ( B ) KOH से

 ( C ) Mg ( OH ) 2 से

 ( D ) Ca( OH )2 से

उत्तर – ( C )

57. एक विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है । इसका pH मान क्या होगा ?

( A ) 1

( B ) 5

( C ) 10

( D ) 7

उत्तर – ( C )

58. pH स्केल का शून्य प्रदर्शित करता है :

( A ) अधिक क्षारीयता को

( B ) अधिक अम्लीयता को

( C ) कम अम्लीयता को

( D ) उदासीनता को

उत्तर – ( B )

59. चूना जल में CO2प्रवाहित करने पर जल का रंग कैसा हो जाता

 ( A ) नीला

 ( B ) काला

 ( C ) दुधिया

 ( D ) पीला

उत्तर – ( C )

60. कौन – सा क्षारक क्षार होता है ?

( A ) जल में अघुलनशील क्षारक

( B ) जल में घुलनशील क्षारक

( C ) अम्ल में घुलनशील क्षारक

( D ) कार्बन डायसल्फायड में घुलनशील क्षारक

उत्तर – ( B )

61. सोडियम जिंकेट का रासायनिक सूत्र क्या है ?

 ( A ) NaZnO

 ( B ) Na2ZnO

 ( C ) NaZnO2

 ( D ) Na2 ZnO2

उत्तर – ( D )

62. चूना जल में CO2प्रवाहित करने पर श्वेत अवक्षेप बनता है । यह श्वेत अवक्षेप है :

( A ) Ca( HCO3 )2

( B ) CO2 का

( C ) CaCO3 का

( D ) CaO का

उत्तर – ( C )

63. अपच का उपचार करने के लिए निम्नांकित में से किस औषधि का उपयोग होता है ?

( A ) एंटीबायोटिक का

( B ) एनालजेसिक का

( C ) ऐन्टैसिड का

( D ) एंटीसेफ्टिक का

उत्तर – ( C )

64. निम्नांकित में से कौन दुर्बल अम्ल है ?

( A ) HCI

( B ) HNO3

( C ) H2SO4

( D ) CH3COOH

उत्तर – ( D )

65. दाँतों में क्षय कब प्रारंभ होता है ?

( a) जब मुँह का pH मान 11 से अधिक हो जाता है

( b) जब मुँह का pH मान 14 से कम हो जाता है

( c) जब का pH मान 5.5 से कम हो जाता है

( D ) जब मुँह का pH मान 8 से अधिक हो जाता है

उत्तर – ( C )

66. NaOH , Ca( OH )2के विलयन से विद्युत धारा के प्रवाह से कौन – सी आयन मुक्त होती है ?

 ( A ) ( OH ) +

 ( B ) Na+

 ( C ) Ca+

 ( D ) Na2O

उत्तर – ( A )

67. दाँत का मसूड़ा ( इनमल ) दन्तक वल्क किस पदार्थ का बना है , जो काफी कठोर है ?

( A ) कैल्सियम फास्फेट का

( B ) कॉपर फ्लोराइड का

( C ) कैल्सियम कार्बोनेट का

( D ) कैल्सियम कार्बाइड का

उत्तर – ( A )

68. निम्नांकित में से सही कथन को चुनें :

( A ) अम्ल जल में Hआयन देते हैं , क्षार OH आयन देते हैं ।

( B ) अम्ल जल में H3O+ आयन देते हैं , क्षार OH+ आयन देते हैं ।

( C ) अम्ल जल में OH – 1 आयन देते हैं , क्षार H + आयन देते हैं ।

( D ) अम्ल जल में H3+ आयन देते हैं , क्षार OH– आयन देते हैं ।

उत्तर – ( A )

69. NaOH और 2 को आपस में मिलाकर गर्म करने पर कौन – सी गैस निकलती है ?

( A ) H2

( B ) N2

( C ) O2

( D ) Br

उत्तर – ( A )

70. इनमें से कौन संश्लेषण सूचक नहीं है ?

( A ) मेथिल औरेंज

( B ) हल्दी

( C ) लिटमस पत्र

( D ) लाल पत्ता गोभी

उत्तर – ( A )

71. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र क्या है ?

( A ) CaSO4.2H2O

( B ) CaSO4.H2O

( C ) CaSO4.1/2 H2O

( D ) CaSO4.5H2O

उत्तर – ( C )

72. निम्नांकित में से किसमें रवा जल होता है ?

( A ) बुझा हुआ चुना

( B ) प्लास्टर ऑफ पेरिस

( C ) खाने का सोडा

( D ) विरंजक चूर्ण

उत्तर – ( B )

73. अगर चूना जल में अधिक CO2गैस प्रवाहित किया जाए , तो यह किस रंग में बदल जाता है ?

( A ) श्वेत

( B ) पीला

( C ) नीला

( D ) हरा

उत्तर – ( A )

74. मुँह साफ करने के लिए किस प्रकार के मंजन का व्यवहार करना चाहिए जिससे कि दंत क्षय को रोका जा सके ?

( A ) अम्लीय दंत मंजन

( B ) उदासीन दंत मंजन

( C ) क्षारीय दंत मंजन

( D ) इनमें से सभी दंत मंजन

उत्तर – ( C )

75. नेटेल के पौधे के छू जाने पर डंक जैसा महसूस होता है जिसका इलाज किया जाता है :

( A ) लहसून के पत्ती से

( B ) गेंदा के फूल की पत्ती से

( C ) डॉक पौधे की पत्ती से

( D ) नीम की पत्ती से

उत्तर – ( C )

class-10th.com

76. अधिक संख्या में H+आयन उत्पन्न करने वाले अम्ल को :

( A ) प्रबल अम्ल कहते हैं

( B ) दुर्बल अम्ल कहते हैं

( C ) N/10 अम्ल कहते हैं

( D ) नॉरमल अम्ल कहते हैं

उत्तर – ( A )

77. धात्विक ऑक्साइड को किस प्रकार का ऑक्साइड कहा जाता है ?

( A ) अम्लीय ऑक्साइड

( B ) उभयधर्मी ऑक्साइड

( C ) पेरॉक्साइड

( D ) क्षारीय ऑक्साइड

उत्तर – ( D )

78. किसी विलयन में उपस्थित हाइड्रोजन आयन की सांद्रता ज्ञात करने के लिए एक स्केल विकसित किया गया है जिसे कहते हैं

( A ) सामान्य स्केल

( B ) pH स्केल

( C ) सेन्टीमीटर स्केल

( D ) मीटर – स्केल

उत्तर – ( B )

79. NaOH और NaHCO3पर HCI की अभिक्रिया से कौन – सी गैस मुक्त होती है ?

( A ) CO2

( B ) O2

( C ) H2

( D ) N2

उत्तर – ( A )

80. कोई विलयन अंडे के पिसे कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दूधिया कर देता है । इस विलयन में क्या है ?

( A ) NaCl

( B ) HCI

( C ) LiCl

( D ) KCI

उत्तर – ( B )

81. अम्ल और भस्म पदार्थ हैं_

( A ) विपरीत गुण वाले

( B ) समान गुण वाले

( C ) ‘A’ और ‘B’ दोनों

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( A )

82. वे सभी पदार्थ भस्म कहे जाते हैं जो जल में घुलकर किस प्रकार के आयन देते हैं?

( A ) हाइड्राक्सिल आयन (OH)

( B ) हाइड्रोजन आयन (H+)

( C ) हाइड्रोनियम आयन (H³O+)

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( A )

83. जिस भस्म के अणु जल में पूर्णत: आयनित होकर हाइड्रोक्साइड आयन देते हैं वे कहे जाते हैं

( A ) दुर्बल भस्म

( B ) सामान्य भस्म

( C ) प्रबल भस्म

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( C )

84. इनमें से कौन क्षारीय पदार्थ है ?

( A ) चीनी

( B ) दूध

( C ) चुना

( D ) दही

उत्तर – ( C )

85. क्या सभी क्षारक क्षार हो सकते हैं, तो बतायें की कौन–सा क्षारक क्षार होगा?

( A ) जल में अघुलनशील क्षारक

( B ) जल में घुलनशील क्षारक

( C ) अम्ल में घुलनशील क्षारक

( D ) कार्बन डायसल्फाइड में घुलनशील क्षारक

उत्तर – ( B )

86. सान्द्र अम्ल या क्षारक को जल के साथ मिश्रित करना किस प्रकार की अभिक्रिया है?

( A ) ऊष्माशोषी

( B ) ऊष्माक्षेपी

( C ) अवक्षेपण

( D ) अपचयन

उत्तर – ( B )

87. कुछ ऐसे पदार्थ होते हैं जिनकी गंध अम्लीय या क्षारकीय माध्यम मेंबदल जाते हैं। ऐसे पदार्थों को किस प्रकार का सूचक कहा जा सकता है?

( A ) प्राकृतिक सूचक

( B ) गंधीय सूचक

( C ) संश्लेषित सूचक

( D ) सामान्य सूचक

उत्तर – ( B )

88. धातुओं के कार्बोनेट और बाइकार्बोनेट पर अम्ल की अभिक्रिया से कौन–सा गैस उत्सर्जित होता है?

( A ) हाइड्रोजन गैस

( B ) कार्बन डाइऑक्साइड गैस

( C ) ऑक्सीजन गैस

( D ) जल गैस

उत्तर – ( B )

89. गंधीय सूचक से गंध परिवर्तन द्वारा किन–किन पदार्थों की उपस्थिति दर्शायी जा सकती है?

( A ) अम्लीय

( B ) क्षारीय

( C ) उदासीन

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( D )

90. सोडियम कार्बोनेट एवं सोडियम बाइकार्बोनेट पर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से कौन–सी गैस मुक्त होती है?

( A ) कार्बन डाइऑक्साइड

( B ) ऑक्सीजन गैस

( C ) हाइड्रोजन गैस

(D). नाइट्रोजन गैस

उत्तर :- ( A )

91. सोडियम हाइड्रॉक्साइड के विलयन के साथ जिंक को मिलाकर गर्म करने पर कौन–सी गैस निकलती है?

( A ) हाइड्रोजन गैस

( B ) नाइट्रोजन गैस

( C ) ऑक्सीजन गैस

( D ) ब्रोमीन गैस

उत्तर :- ( A )

92. हल्दी, लिटमस पत्र आदि किस प्रकार का सुलक है?

( A ) प्राकृतिक

( B ) संश्लेषित

( C ) प्राकृतिक एवं संश्लेषित

( D ) इनमें से सभी उत्तर सही हैं

उत्तर :- ( A )

93. NaOH का 10mL विलयन HCL के 8mL विलयन से पूर्णत: उदासीन हो जाता है यदि हम NaOH के उसी विलयन को 20mL लें तो इसे उदासीन करने के लिए HCL के उसी विलयन की कितने आयतन की आवश्यकता होगी?

( A ) 4mL

( B ) 8mL

( C ) 12mL

( D ) 16mL

उत्तर :- ( D )

94. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है, क्योंकि–

( A ) टिन की अपेक्षा जिंक महँगा होता है

( B ) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है

( C ) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है

( D ) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है

उत्तर  – ( C )

95. अम्ल शब्द की उत्पत्ति लैटिन शब्द एसिड्स से हुई है जिसका अर्थ है–

( A ) मीठा

( B ) कसैला

( C ) खट्टा

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर  – ( C )

96. हल्दी का रस घरेलू सूचक है जिसका रंग पीला होता है। इस सूचक से किस विलयन की पहचान की जा सकती है?

( A ) अम्लीय

( B ) उदासीन

( C ) क्षारीय

( D ) इसमें से कोई नहीं

उत्तर  – ( C )

97. चुकन्दर का रस बैंगनी रंग का घरेलू सूचक है। क्षारीय विलयन में इसका रंग कैसा होता है?

( A ) लाल

( B ) पीला

( C ) नारंगी

( D ) नीला

उत्तर – ( B )

98. इनमें से कौन उदासीन पदार्थ है?

( A ) चीनी

( B ) टूथ पेस्ट

( C ) सिरका

( D ) टमाटर का रस

उत्तर :- ( A )

99. इनमें से कौन गंधीय सूचक है?

( A ) प्याज

( B ) लौंग का तेल

( C ) वैनिला

( D ) इनमें से सभी

उत्तर – ( D )

100. कॉपर ऑक्साइड पर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालकर बीकर को धीरे–धीरे हिलाया जाता है। कॉपर ऑक्साइड नीले – हरित रंग का हो जाता है। यह किस यौगिक लवण के बनने से हुआ?

( A ) Cuo

( B ) CuCl2

( C ) CuCl3

( D ) Cu(OH)2

उत्तर – ( B )

class-10th.com

101. निम्नलिखित में से कौन गैस चूने के पानी को दुधिया कर देता है?

( A ) Cl2

( B ) SO2

( C ) CO2

( D ) O2

उत्तर  – ( C )

102. नींबू में किस प्रकार के अम्ल पाए जाते हैं?

( A ) साइट्रिक अम्ल

( B ) एस्कार्कि अम्ल

( C ) कार्बनिक अम्ल

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( A )

103. निम्न में से कौन अकार्बनिक अम्ल है?

( A ) H2SO4

( B ) HCL

( C ) HNO3

( D ) इनमें से सभी

उत्तर :- ( D )

104. टार्टरिक अम्ल किस प्रकार का अम्ल है?

( A ) कार्बनिक अम्ल

( B ) अकार्बनिक अम्ल

( C ) ‘A’ और ‘B’ दोनों

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( A )

105. जिस अम्ल के जलीय विलयन में पर्याप्त हाइड्रोनियम आयन (H3O+) होते हैं वे कहलाते हैं

( A ) दुर्बल अम्ल

( B ) प्रबल अम्ल

( C ) सामान्य अम्ल

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( B )

106. इनमें से कौन दुर्बल अम्ल है?

( A ) HCL

( B ) H2SO4

( C ) ऑक्जेलिक अम्ल

( D ) HNO3

उत्तर  – ( C )

107. इनमें से कौन अम्लीय पदार्थ है?

( A ) नारंगी का रस

( B ) धोने का सोडा

( C ) साबुन

( D ) बेकिंग सोडा

उत्तर :- ( A )

108. हाइड्रोजन आयन स्वतंत्र रूप से नहीं रह सकते हैं, ये जल से संयोग कर बनाते हैं–

( A ) अमोनियम आयन

( B ) जल

( C ) अम्ल

( D ) हाइड्रोनियम आयन (H3O+)

उत्तर :- ( D )

109. जल में क्षार मिलाने पर हाइड्रोजन आयन की मात्रा में क्या परिवर्तन होता है?

( A ) बढ़ती है

( B ) घटती है

( C ) स्थिर रहती है

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( B )

110. 1 लीटर शुद्ध जल में हाइड्रोजन आयन की मात्रा होती है–

( A ) 10⁵ मोल

( B ) 10⁶ मोल

( C ) 10⁷ मोल

( D ) 10⁸ मोल

उत्तर  – ( C )

111. एक विलयन pH पेपर को लाल बना देता है। विलयन का pH निम्न में कौन हो सकता है?

( A ) 1- 2

( B ) 5 – 7

( C ) 8 – 10

( D ) 12 -14

उत्तर :- ( A )

112. ताजे दूध का PH = 6 होता है। दही बन जाने पर इसके pH में क्या परिवर्तन होगा?

( A ) घटेगा

( B ) बढ़ेगा

( C ) अपरिवर्तित रहेगा

( D ) बहुत ज्यादा बढ़ जायेगा

उत्तर :- ( A )

113. जल में अम्ल मिलाने पर हाइड्रोजन आयन की मात्रा में क्या परिवर्तन होता है?

( A ) बढ़ती है

( B ) घटती है

( C ) स्थिर रहती है

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( A )

114. जल में अम्लीय या क्षारकीय विलयन चालन करते हैं–

( A ) आयन का

( B ) इलेक्ट्रॉन का

( C ) विद्युत का

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर  – ( C )

115. एक छात्र जाँच परखनली में लिये गये सोडियम बाइकार्बोनेट के तनु विलयन में सार्वभौम सूचक की कुछ बूंद मिलाता है, तो निम्नलिखित में कौन–सा रंग दिखेगा?

( A ) हरा

( B ) नीला

( C ) नारंगी

( D ) पीला

उत्तर :- ( D )

116. लवण Na2CO3का जलीय विलयन का pH है ?

( A ) 7

( B ) 7 से अधिक

( C ) 7 से कम

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( B )

117. अम्ल या क्षारक की प्रबलता की जाँच की जाती

( A ) pH स्केल से

( B ) लिटमस पेपर से

( C ) गंधीय सूचक से

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( A )

118. विलयन में H+आयन के निर्माण से पदार्थ की प्रकृति होती है

( A ) अम्लीय

( B ) क्षारीय

( C ) उदासीन

( D ) कोई नहीं

उत्तर :- ( A )

119. नेटल एक शाकीय पादप पदार्थ है, इसके छू जाने पर डंक जैसा दर्द महसूस होता है। इस दर्द का उपचार किस पौधे की पत्ती डंक वाले स्थान पर रगड़ कर किया जाता है?

( A ) लहसुन की पत्ती

( B ) गेंदा फूल की पत्ती

( C ) डॉक पौधे की पत्ती

( D ) नीम की पत्ती

उत्तर  – ( C )

120. किसी विलयन में हाइड्रोजन के आयन के विभिन्न सांद्रता विभिन्न रंगों में प्रदर्शित करने के लिए एक सूचक की आवश्यकता होती है, उसे कहते हैं–

( A ) सार्वभौम सूचक

( B ) लिटमसपत्र सूचक

( C ) मेथिल औरेंज सूचक

( D ) फिनौल्फथलीन सूचक

उत्तर – ( A )

121. कुछ फूलों की रंगीन पंखुरियाँ किसी विलयन में अम्ल एवं क्षारक की उपस्थिति को सूचित करते हैं, इन्हें किस प्रकार का सूचक कहा जा सकता है?

( A ) लवण सूचक

( B ) अम्ल सूचक

( C ) अम्ल–क्षारक सूचक

( D ) क्षारक सूचक

उत्तर  – ( C )

122. सोडियम कार्बोनेट के जलीय घोल में मिथायल औरेंज का घोल मिलाने पर घोल का रंग परिवर्तित होकर कैसा हो जाता है?

( A ) पीला

( B ) लाल

( C ) हरा

( D ) नीला

उत्तर – ( A )

123. pH किसी घोल में किसकी शक्ति को व्यक्त करता है?

( A ) हाइड्रोजन आयन

( B ) हाइड्रॉक्सी आयन

( C ) क्लोरीन आयन

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( A )

124. यदि किसी हाइड्रोजन आयन का सांद्रण 10-x मोल/लीटर है तो उस घोल का pH होगा–

(A) -x

( B ) x

( C ) 1/x

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( B )

125. pH एक ऐसी संख्या है जो किसी जलीय घोल की क्या दर्शाती है?

( A ) अम्लीयता

( B ) क्षारीयता

( C ) ‘A’ और ‘B’ दोनों

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर  – ( C )

class-10th.com

126. pH स्केल में शून्य से 14 तक के मान होते हैं। शून्य का मान क्या दर्शाता है?

( A ) सामान्य अम्ल

( B ) प्रबल अम्ल

( C ) दुर्बल अम्ल

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( A )

127. pH स्केल में 14 क्या दर्शाता है?

( A ) प्रबल क्षार

( B ) दुर्बल क्षार

( C ) सामान्य क्षार

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर  – ( C )

128. pH स्केल में सात से शून्य तक घटता हुआ मान घोल की किस अम्लता को बतलाता है?

( A ) बढ़ती

( B ) घटती

( C ) ‘A’ और ‘B’ दोनों

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( A )

129. pH स्केल में 7 से 14 तक बढ़ता हुआ मान घोल की किस क्षारीयता को बतलाता है?

( A ) घटती

( B ) बढ़ती

( C ) ‘A’ और ‘B’ दोनों

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( B )

130. एक विलयन जिसका pH शून्य से सात के बीच है वह है

( A ) उदासीन

( B ) क्षारीय

( C ) अम्लीय

( D ) कोई नहीं

उत्तर  – ( C )

131. वह विलयन जिसका pH7 से 14 तक है वह है–

( A ) क्षारीय

( B ) अम्लीय

( C ) उदासीन

( D ) कोई नहीं

उत्तर :- ( A )

132. दो विलयनों A और B के pH क्रमशः 2 और 5 हैं तो ज्यादा अम्लीय कौन है?

( A ) B

( B ) A

( C ) B > A

( D ) A = B

उत्तर – ( B )

133. टारटैरिक अम्ल निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है?

( A ) टमाटर

( B ) संतरा

( C ) सिरका

( D ) इमली

उत्तर :- ( D )

134. निम्नलिखित में किसके कारण अम्ल वर्षा होती है?

( A ) CO2

( B ) SO2

( C ) CO

( D ) Cl2

उत्तर – ( B )

135. लवण बनाने में कौन–सा मूलक सहायक है?

( A ) भस्मीय मूलक

( B ) अम्लीय मूलक

( C ) ‘A’ और ‘B’ दोनों

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर  – ( C )

136. वैसे लवण जो अम्ल और भस्म के पूर्ण उदासीनीकरण से बनते हैं कहे जाते हैं

( A ) सामान्य लवण

( B ) अम्लीय लवण

( C ) भस्मीय लवण

( D ) इनमें से कोई नहीं

 उत्तर :- ( A )

137. वैसे लवण जो अम्ल के अपूर्ण उदासीनीकरण से बनते हैं कहा जाता है।

( A ) सामान्य लवण

( B ) मिश्रित लवण

( C ) अम्लीय लवण

( D ) भस्मीय लवण

उत्तर  – ( C )

138. वैसे लवण जो भस्म के अपूर्ण उदासीनीकरण से बनते हैं, वे हैं

( A ) भस्मीय लवण

( B ) सामान्य लवण

( C ) अम्लीय लवण

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( A )

139. निम्नांकित में कौन अम्लीय लवण है?

( A ) Mg(OH)CL

( B ) NaNO³

( C ) Na HSO⁴

( D ) Ca(OCI) CI

उत्तर  – ( C )

140. निम्नांकित में कौन भस्मीय लवण है?

( A ) Zn(OHCI)

( B ) KHCO3

( C ) NaCl

( D ) कोई नहीं

उत्तर :- ( A )

141. निम्नांकित में कौन सामान्य लवण है?

( A ) [Pb(OH)NO3]

( B ) Na2SO4

( C ) KHCO3

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( B )

142. धातुओं के ऑक्साइड पर अम्ल के प्रभाव से कौन–सा यौगिक उत्सर्जित होता है?

( A ) ऑक्सीजन

( B ) नाइट्रोजन

( C ) धातु लवण

( D ) अमोनिया

उत्तर  – ( C )

143. कॉस्टिक सोडा का उपयोग होता है–

( A ) पेट्रोलियम के शोधन में

( B ) कपड़ा साफ करने में

( C ) जल का अस्थायी खारापन दूर करने में

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( A )

144. धोने के सोडा का उपयोग निम्नलिखित में से किसमें किया जाता है?

( A ) खिलौने बनाने में

( B ) दिवार को चिकना करने में

( C ) कागज और साबुन के उत्पादन में

( D ) कीटाणु नाशक के रूप में

उत्तर  – ( C )

145. खाने का सोडा और वाशिंग सोडा किस विधि से बनाया जाता है?

( A ) क्लोर अल्कली विधि

( B ) अमोनियम सोडा विधि

( C ) ‘A’ और ‘B’ दोनों

( D ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – ( B )

146. टूथ पेस्ट कैसा होता है?

( A ) अम्लीय

( B ) क्षारीय

( C ) उदासीन

( D ) इनमें से सभी

उत्तर – ( B )

class-10th.com

पोस्ट के माध्यम से अपने 100 से भी ज्यादा अब्जेक्टिव क्वेशन ऐन्सर देखा। हमें उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। और अपने यह पोस्ट पूरा जरूर पढ़ा होगा।

ऐसे ही ओर पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे Website class-10th.com पर जरूर आइए।