Class 10th Physics Objective Chapter 5 (विज्ञान)

Class 10th Physics Objective Chapter 5  (विज्ञान) Science बिहार बोर्ड कक्षा 10 भौतिक-विज्ञान अध्याय 5 (ऊर्जा के स्रोत) (urja ke shrot) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

1. पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?

(A) 15 किमी/घंटा

(B) 150 किमी/घंटा

(C) 1.5 किमी/घंटा

(D) 1500 किमी/घंटा

उत्तर-(A)

2. सौर सेल में उपयोग होता है।

(A) प्लास्टिक

(B) सिलिकॉन

(C) यूरेनियम

(D) प्लूटोनियम

उत्तर-(B)

3. ऊर्जा का पारंपरिक स्रोत है-

(A) कोयला

(B) सौर ऊर्जा

(C) पवन ऊर्जा

(D) बायोगैस

उत्तर-(A)

4. निम्न में से उत्तम ऊर्जा स्रोत कौन-सा है?

(A) कोयला

(B) लकड़ी

(C) पेट्रोलियम

(D) बायो-मास

उत्तर-(D)

5. कौन-सा परंपरागत ऊर्जा स्रोत है?

(A) जैव मात्रा (बायो-मास)

(B) नाभिकीय ऊर्जा स्रोत

(C) भूतापीय ऊर्जा स्रोत

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

6. निम्न में से कौन-सा स्वच्छ ऊर्जा स्रोत है?

(A) कोयला

(B) लकड़ी

(C) प्राकृतिक गैस

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(C)

7. निम्न में से कौन-सा योगिक ईधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है?

(A) इथेनॉल

(B) प्रोपेनॉल

(C) इथेनॉइकअम्ल

(D) इनमें से सभी

उत्तर-(A)

8. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है?

(A) जैव मात्रा

(B) कोयला

(C) पेट्रोलियम

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

9. ‘चिपको आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य संरक्षित करना था –

(A) मिट्टी को

(B) वृक्षों को

(C) जल को

(D) बिजली को

उत्तर-(B)

10. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?

(A) राजस्थान

(B) महाराष्ट्र

(C) उत्तर प्रदेश

(D) गुजरात

उत्तर-(B)

11. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है।

(A) तापीय ऊर्जा

(B) नाभिकीय ऊर्जा

(C) सौर ऊर्जा

(D) स्थितिज ऊर्जा

उत्तर-(D)

12. सौर कुकर के लिए कौन-सा दर्पण सर्वाधिक उपयुक्त होता है?
अथवा, सौर कुकर में उपयोग किया जाता है, एक-

(A) समतल दर्पण

(B) अवतल दर्पण

(C) उत्तल दर्पण

(D) अवतल लेन्स

उत्तर-(A)

से कोई नहीं

अथवा,

(D) कोयला

13. ऊर्जा का मात्रक होता है-

(A) कैलोरी

(B) जूल

(C) ताप

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

14. निम्न में से किसका अर्थ जल होता है?

(A) पेट्रो

(B) टरबो

(C) नाइट्रो

(D) हाइड्रो

उत्तर-(D)

15. निम्नलिखित में से किसका उपयोग खाना बनाने वाला ईधन में नहीं होता

(A) C.N.G

(B) L.P.G

(C) बायो गैस

(D) कोयला

उत्तर-(B)

16. हमारी आकाश गंगा की आकृति सामने से कैसी होती है?

(A) दीर्घवृत्तीय

(B) वृत्तीय

(C) परवलीय

(D) सर्पिल

उत्तर-(A)

17. नाभिकीय विखण्डन को नियंत्रित करने में प्रयुक्त होता है –

(A) लोहे का छड़

(B) स्टील का छड़

(C) कैडमियम का छड़

(D) एल्युमिनियम का छड़

उत्तर-(C)

19. जीवाश्म इंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्रोत है-

(A) नाभिकीय संलयन

(B) चन्द्रमा

(C) सूर्य

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(D)

20. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है –

(A) हीलियम

(B) क्रोमियम

(C) यूरेनियम

(D) एल्युमिनियम

उत्तर-(C)

21. निम्नलिखित में से कौन जैवमात्रा ऊर्जा स्त्रोत का उदाहरण नहीं है?

(A) लकड़ी

(B) गोबर गैस

(C) नाभिकीय ऊर्जा

(D) कोयला

उत्तर-(C)

22. नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है-

(A) सौर ऊर्जा

(B) कोयला

(C) पेट्रोलियम

(D) प्राकृतिक गैस

उत्तर-(A)

23. प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है

(A) कोयला

(B) सूर्य

(C) पानी

(D) लकड़ी

उत्तर-(C)

24. जीव द्रव्यमान ऊर्जा स्रोत का उदाहरण निम्नलिखित में कौन नहीं है?

(A) पेट्रोलियम

(B) बायोगैस

(C) नाभिकीय ऊर्जा ।

(D) कोयला

उत्तर-(A)

25. . जीव द्रव्यमान ऊर्जा स्रोत का उदाहरण निम्नलिखित में कौन नहीं है?

(A) पेट्रोलियम

(B) बायोगैस

(C) नाभिकीय ऊर्जा

(D) कोयला

उत्तर-(A)

26. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते ?

(A) धूप वाले दिन

(B) बादलों वाले दिन

(C) पवनों ( वायु ) वाले दिन

(D) गरम दिन

उत्तर-(B)

27. निम्नलिखित में से कौन बायों – गैस ईंधन का स्रोत नही है ?

(A) लकड़ी

(B) गोबर गैस

(C) नाभिकीय ऊर्जा

(D) कोयला

उत्तर-(C)

28. जितने ऊर्जा स्त्रोत हम उपयोग में लाते हैं उनमें से अधिकांश सौर ऊर्जा को निरूपित करते है। निम्नालखित में से कौन-सा ऊर्जा स्त्रोत अंतत: सौर ऊर्जा से व्युत्पन्न नहीं है।

(A) भूतापीय ऊर्जा

(B) पवन ऊर्जा

(C) नाभिकीय ऊर्जा

(D) जैवमात्रा

उत्तर- -(A)

29. जो ‘ दहन कर ऊष्मा उत्पन्न करते हैं ‘ उन्हें कहा जाता है ।

(A) तापक

(B) ईंधन

(C) इंजन

(D) कोई नहीं

उत्तर-(B)

30. कार्य करने की क्षमता को कहते हैं

(A) बल

(B) शक्ति

(C) ऊर्जा

(D) ईंधन

उत्तर – (C)

31. जीवाश्म ईधन को जलाने पर किन गैसों के आक्सा निर्मक्त होते हैं?

(A) कार्बन

(B) सल्फर

(C) नाइट्रोजन

(D) इनमें सभी

उत्तर-(D)

32. उजवा नवाकाणीयात निम्नलिखित में कोन हैं ?

(A) लकड़ी

(B) पेट्रोलियम

(C) कोयला

(D) इनमें सभी

उत्तर-(A)

34. किस देश को ‘ पवनों ‘ का देश कहा जाता हैं?

(A) जर्मनी को

(B) भारत को

(C) डेनमार्क को

(D) चीन को

उत्तर-(C)

35. बालपनमा सौर ककर 3-4 घंटे में अन्दर का ताप हो जाता है-

(A) 0°C-100°C

(B) 100°C-140°C

(C) 140°C-200°C

(D) 200°C-1000°C

उत्तर-(B)

36. सौर ऊर्जा को सीधे ही विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाली युक्ति है-

(A) सौर ऊष्मक

(B) सौर कुकर

(C) सौर सेल

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

37. पवन चक्की में ऊर्जा का कौन-सा रूप कार्य में स्थानान्तरित होता है?

(A) स्थितिज ऊर्जा

(B) गतिज ऊर्जा

(C) जल ऊर्जा

(D) सौर ऊर्जा

उत्तर-(B)

38. प्राकृतिक गैस ऊर्जा से कैसे स्रोत हैं?

(A) अनवीकरणीय

(B) नवीकरणीय

(C) वैकल्पिक

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

39. सौर ऊर्जा को सीधे विद्युत में बदलनेवाली युक्ति है-

(A) सौर कुकर

(B) सौर सेल

(C) दोनों (A) एवं (B)

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(B)

40. जीवाश्म ईंधन है-

(A) कोयला

(B) पेट्रोलियम

(C) प्राकृतिक गैस

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर-(D)

41. ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है-

(A) सूर्य

(B) पेट्रोलियम

(C) कोयला

(D) प्राकृतिक गैस

उत्तर-(A)

42. किसी नाभिकीय विखण्डन में मुक्त ऊर्जा का परिमाण होता है-

(A) 1 M eV

(B) 10 ev

(C) 200 M eV

(D) 10 K eV

उत्तर-(C)

44. एथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है ।

(A) कोयला

(B) सूर्य

(C) पेट्रोल

(D) प्राकृतिक गैस

उत्तर – (B)

45. लकड़ी के भंजक आसवन में बचा अवशेष है-

(A) कोक

(B) लकड़ी का कोयला (चारकोल)

(C) कोलतार

(D) राख

उत्तर-(C)

46. सौर सेल बनाने के लिए उपयोग में लाया जानेवाला पदार्थ है –

(A) कार्बन

(B) सिलिकन

(C) दोनों (A) एवं (B)

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(B)

47. बायोगैस का मुख्य घटक है-

(A) ऑक्सीजन

(B) नाइट्रोजन

(C) मिथेन

(D) कोयला

उत्तर-(C)

48. प्रकाश पड़ने पर अर्धचालक की चालकता-

(A) बढ़ती है

(B) में कोई अन्तर नहीं पड़ता है

(C) घटती है

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

49. सौर सेल बनाने के लिए उपयोग होने वाला अर्धचालक है-

(A) सिल्वर

(B) जरमेनियम

(C) लेड

(D) कॉपर

उत्तर-(B)

50. बायोगैस का प्रमुख अवयव निम्नलिखित में कौन है?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड

(B) हाइड्रोजन

(C) मिथेन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(C)

51. जल-विद्युत स्रोत ऊर्जा का कैसा स्रोत है?

(A) अनवीकरणीय

(B) नवीकरणीय

(C) प्रदूषमुक्त

(D) (B) एवं (C) दोनों

उत्तर-(D)

52. उच्चतर ताप पर कौन-सी प्रक्रिया पूरी की जाती है?

(A) नाभिकीय विखंडन

(B) नाभिकीय संलयन

(C) दोनों (A) एवं (B)

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर-(B)

53. सौर सैलों के निर्माण के लिए उपयोग किये जाने वाला तत्व है-

(A) कॉपर

(B) टंगस्टन

(C) सल्फर

(D) सिलिकन

उत्तर-(D)

54. लगभग 4 sq Im साइज के एक सौर सेल का विभवान्तर होता है-

(A) 0.4 से 0.5 वोल्ट

(B) 4 से 5 वोल्ट

(C) 1 से 3 वोल्ट

(D) 3 से 4 वोल्ट

उत्तर-(A)

55. अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है-

(A) पवन ऊर्जा

(B) जैव गैस

(C) लकड़ी

(D) यूरेनियम

उत्तर-(D)

56. बड़ी संख्या में सौर सेलों को संयोजित कर विद्युत उत्पन्न करने वाले संयंत्र को कहते हैं-

(A) सौर सेल पैनेल

(B) सौर विद्युत-उत्पादक संयंत्र

(C) सौर बैटरी

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

57. किसी भारी नाभिक के दो अपेक्षाकृत छोटे नाभिकों में टूटने की क्रिया को कहते हैं-

(A) नाभिकीय संलयन

(B) नाभिकीय विखंडन

(C) दोनों (A) एवं (B)

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

58. दो हल्के नाभिकों के जुड़कर एक भारी नाभिक बनने की क्रिया को कहते हैं-

(A) नाभिकीय संलयन

(B) नाभिकीय विखंडन

(C) दोनों (A) एवं (B)

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

59. बायोगैस उत्पन्न करने के लिए निम्नलिखित में किन्हें ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में विघटित किया जाता है?

(A) गोबर

(B) वनस्पति/पौधे अपशिष्ट

(C) वाहित मलजल

(D) इनमें सभी

उत्तर-(D)

60. सूर्य द्वारा उत्सर्जित किस प्रकार का विकिरण पानी को गर्म करने के लिए महत्तम ऊर्जा का योगदान करता है?

(A) अवरक्त विकिरण

(B) पराबैंगनी विकिरण

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

61. पृथ्वी की गर्भ में दबे पौधे और पशुओं के अवशेष द्वारा किस प्रकार के ईंधन बनते हैं?

(A) जीवाश्म

(B) चारकोल

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) गोबर गैस

उत्तर-(C)

62. भारत में प्रति वर्ग मीटर प्रतिदिन औसतन कितनी सौर ऊर्जा प्राप्त होती है?

(A) 4 से 7 किलोवाट घंटा

(B) 11 से 14 किलोवाट घंटा

(C)4 से 7 मेगावाट घंटा

(D) 11 से 14 मेगावाट घंटा

उत्तर-(A)

63. दो या तीन घण्टों की अवधि में बॉक्सनुमा सौर कुकर के अन्दर का ताप पहुँच जाता है-

(A) 60°L से 100°L

(B) 100°L से 140°L

(C) 140°L से 180°L

(D) 180°L से 220°L

उत्तर-(B)

64. ऊर्जा-स्रोत का चयन निर्भर करता है-

(A) स्रोत से ऊर्जा-निष्कर्षण की सुगमता एवं लागत पर

(B) स्रोत के लिए उपलब्ध प्रौद्योगिकी की
दक्षता पर

(C) स्रोत को उपयोग का पर्यावरण पर प्रभाव-जैसे कारकों पर

(D) उपर्युक्त तीनों कारकों पर

उत्तर-(D)

65. सूर्य और अन्य तारों में ऊर्जा के स्रोत हैं-

(A) नाभिकीय विखंडन की अभिक्रियाएँ

(B) नाभिकीय संलयन की अभिक्रियाएँ

(C) दोनों (A) एवं (B) अभिक्रियाएँ

(D) इनमें कोई अभिक्रिया नहीं

उत्तर-(B)

66. निम्नलिखित में कौन-सा कथन गलत है?

(A) अति उच्च ताप पर दो हलके नाभिकों का आपस में संलयन हो सकता है।

(B) हमारे अधिकांश ऊर्जा-स्रोत अंततः सूर्य से प्राप्त ऊर्जा से व्युत्पन्न होते हैं।

(C) सौर सेल बनाने के लिए क्रोमियम का उपयोग किया जाता है।

(D) पवन में मुख्यतः गतिज ऊर्जा होती है।

उत्तर-(C)

67. सौर सेल पैनेल बनाया जाता है-

(A) सौर जल-ऊष्मकों को संयोजित कर

(B) बहुत-से सौर सेलों को संयोजित कर

(C) सौर कुकरों को संयोजित कर

(D) इनमें किसी से नहीं

उत्तर-(B)

68. हम ऊर्जा की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए-

(A) ऊर्जा के नए स्रोतों का उपयोग करने का प्रयास करते हैं

(B) ऊर्जा आयोग की दक्षता सुधारने के लिए प्रयास करते हैं

(C) (A) एवं (B) दोनों उपाय करते हैं

(D) इनमें कोई उपाय नहीं करते हैं

उत्तर-(C)

69. बॉक्स-टाइप वाले सौर कुकर के ऊपरी भाग में काँच का ढक्कन रहता है। इसका कारण है-

(A) बॉक्स के भीतर धूलकणों को जाने से रोकने के लिए

(B) यह देखने के लिए कि कुकर के अन्दर रखा भोजन पक रहा है या नहीं

(C) किकिरण द्वारा ऊष्मा की हानि को रोकने
के लिए

(D) उपर्युक्त सभी सही हैं

उत्तर-(C)

70. निम्नलिखित में कौन-सा कथन गलत है?

(A) सौर ऊर्जा को सीधे विद्युत में बदलने वाली युक्ति को सौर सेल कहते हैं।

(B) जल-ऊर्जा पवन ऊर्जा से कम विश्वसनीय है।

(C) बायोगैस संयंत्र में पशु और वनस्पति अपशिष्ट पदार्थ का निम्नीकरण अनॉक्सी सूक्ष्मजीवों द्वारा होता है।

(D) यूरेनियम में नाभिकीय अभिक्रिया होती है जब मंद गतिमान न्यूट्रॉन का बमवर्षण उसपर होता है।

उत्तर-(B)

Class 10th Physics Objective Chapter 5 (ऊर्जा के स्रोत) विज्ञान (Science) कक्षा 10 भौतिक-विज्ञान अध्याय 5 (urja ke shrot) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Physics Objective Chapter 5 10th Physics Objective 10th Physics Objective 10th Physics Objective