Class 10th Sanskrit Objective Chapter 14 (संस्कृत)

Class 10th Sanskrit Objective Chapter 14 (संस्कृत) बिहार बोर्ड कक्षा 10 संस्कृत अध्याय 14 (शास्त्रकाराः) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

1. भारतवर्ष में किसकी महती परम्परा सुनी जाती है ?

(A) पुस्तक

(B) ग्रंथ

(C) शास्त्र

(D) कोई नहीं

Ans- C

2. वर्ग में कौन प्रवेश करता है ?

(A) शिक्षक

(B) छात्र

(C) प्राचार्य

(D) लिपिक

Ans- A

3. किसके छः अंग हैं ?

(A) रामायण

(B) महाभारत

(C) पुराण

(D) वेद

Ans- D

4. छात्र किसका अभिवादन करते हैं

(A) शिक्षक

(B) बालक

(C) राजा

(D) छात्र

Ans- A

5. शास्त्रकारा पाठ किस शैली में है ?

(A) प्रश्न-शैली

(B) उत्तर-शैली

(C) प्रश्नोतर-शैली

(D) वार्तालाप शैली

Ans- C

6. किसका व्याकरण प्रसिद्ध है ?

(A) व्यास

(B) पाणिनी

(C) चाणक्य

(D) आर्यभट्ट

Ans- B

7. ज्ञान का शासक कौन होता है ?

(A) शास्त्र

(B) विवेक

(C) ज्ञान

(D) धन

Ans- A

8. मनुष्य को कर्तव्य और अकर्तव्य का बोध कौन कराता है।

(A) शास्त्र

(B) विवेक

(C) ज्ञान

(D) धन

Ans- A

9. वेदांग कितने हैं ?

(A) तीन

(B) छ:

(C) पाँच

(D) चार

Ans- B

10. उच्चारण क्रिया का कौन बोध कराता है ?

(A) शिक्षा

(B) कल्प

(C) छंद

(D) ज्योतिष

Ans- A

11. निरूक्त के रचयिता कौन हैं ?

(A) व्यास

(B) पाणिनी

(C) चाणक्य

(D) यास्क

Ans- D

12. छंद के रचयिता कौन हैं ?

(A) व्यास

(B) पाणिनी

(C) पिङ्गल

(D) यास्क

Ans- C

13. ज्योतिष के रचयिता कौन हैं ?

(A) व्यास

(B) पाणिनी

(C) लगधर

(D) यास्क

Ans- C

14. कर्मकांड के रचनाकार कौन हैं ?

(A) व्यास

(B) गौतम

(C) चाणक्य

(D) यास्क

Ans- B

15. सांख्य दर्शन के संस्थापक कौन हैं ?

(A) कपिल

(B) पतंजलि

(C) गौतम

(D) कणाद

Ans- A

16. योग दर्शन के संस्थापक कौन हैं ?

(A) कपिल

(B) पतंजलि

(C) गौतम

(D) कणाद

Ans- B

17. न्याय दर्शन के संस्थापक कौन हैं ?

(A) कपिल

(B) पतंजलि

(C) गौतम

(D) कणाद

Ans- C

18. वैशेषिक दर्शन के संस्थापक कौन हैं ?

(A) कपिल

(B) पतंजलि

(C) गौतम

(D) कणाद

Ans- D

19. मीमांसादर्शन के संस्थापक कौन हैं ?

(A) कपिल

(B) पतंजलि

(C) गौतम

(D) जैमिनी

Ans- D

20. वेदान्त दर्शन के संस्थापक कौन हैं ?

(A) कपिल

(B) पतंजलिं

(C) गौतम

(D) बदरायण

Ans- D

21. कृषि विज्ञान को किसने लिखा ?

(A) कपिल

(B) पराशर

(C) गौतम

(D) बादरायण

Ans- B

22. आर्यभटीयनामा के रचनाकार कौन हैं?

(A) कपिल

(B) पतंजलि

(C) गौतम

(D) आर्यभट्ट

Ans- D

23. वृहत्संहिता के रचनाकार कौन हैं?

(A) कपिल

(B) पतंजलि

(C) आर्यभट्ट

(D) वराहमिहिर

Ans- D

24. मनुष्यों को सासांरिक विषयों की आसक्ति या विरक्ति का उपदेश देता है| उसे कहते हैं-

(A) शास्त्र

(B) विवेक

(C) ज्ञान

(D) धन

Ans- A

25. चरकसंहिता क्या है ?

(A) आयुर्वेदशास्त्र

(B) धनर्वेदशास्त्र

(C) वास्तुशास्त्र

(D) गणितशास्त्र

Ans- A

Class 10th Sanskrit Objective Chapter 14 (शास्त्रकाराः) संस्कृत कक्षा 10  का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Sanskrit pdf Class 10th Sanskrit Objective Chapter 14