Class 10th Sanskrit Objective Chapter 8 (संस्कृत) बिहार बोर्ड कक्षा 10 संस्कृत अध्याय 8 (कर्मवीरकथा) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf
1. ‘कर्मवीरकथा’ समाज के किस वर्ग की कथा है ?
(A) धनी
(B) दलित
(C) कुलीन
(D) अल्पसंख्यक
उत्तर- (B)
2. कर्मवीर कथा से शिक्षा मिलती है।
(A) कर्म करने की
(B) अकर्म करने की
(C) आलसी बनने की
(D) भाषण देने की
उत्तर- (A)
3. ‘भीखनटोला‘ गांव किस राज्य में है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) मध्यप्रदेश
उत्तर- (B)
4. स्नातक परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर किसकी ख्याति बढ़ी ?
(A) शिक्षक की
(B) महाविद्यालय की
(C) रामप्रवेश राम की
(D) रामप्रवेश पिता की
उत्तर- (C)
5. ‘कर्मवीर कहाँ का रहनेवाला था ?
(A) भीखन टोला
(B) जीवन टोला
(C) रामा टोला
(D) रोहण टोला
उत्तर- (A)
6. शिक्षक ने किसे पढ़ाना आरम्भ किया ?
(A) बालक को
(B) बालिका को
(C) महिला को
(D) रामप्रवेश राम को
उत्तर- (D)
7. कर्मवीर रामप्रवेश राम ने कहाँ उन्नत स्थान पाया ?
(A) घर में
(B) केन्द्रीय लोक सेवा परीक्षा में
(C) गाँव में
(D) स्कूल में
उत्तर- (B)
8. किसके अर्थाभाव में भी रामप्रवेश ने महाविद्यालय में प्रवेश पाया ?
(A) माता के
(B) पिता के
(C) स्वयं के
(D) शिक्षक के
उत्तर- (B)
9. भीखन टोला किस प्रांत में है ?
(A) बिहार
(B) उत्तरप्रदेश
(C) मध्यप्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर- (A)
10. भीखन टोला देखने कौन आये ?
(A) शिक्षक
(B) राजनेता
(C) छात्र
(D) धार्मिक नेता
उत्तर- (A)
11. स्नातक पराक्षा में रामप्रवेश ने विद्यालय में कौन सा स्थान प्राप्त किया ?
(A) द्वितीय
(B) तृतीय
(C) प्रथम
(D) कोई नहीं
उत्तर- (C)
12. गाँव से कितनी दूरी पर सरकारी विद्यालय था?
(A) एक कोस
(B) डेढ़ कोस
(C) दो कोस
(D) आधा कोस
उत्तर- (A)
13. कर्मवीर ने कौन-सा पद प्राप्त किया ?
(A) लिपिक
(B) लघु पद
(C) कर्मचारी पद
(D) महतम पद
उत्तर- (D)
14. लक्ष्मी किस प्रकार के व्यक्ति के पास आती है ?
(A) बलवान के पास
(B) ज्ञानवान के पास
(C) धूर्त के पास
(D) उद्योगी के पास
उत्तर- (D)
15. नवीनदृष्टि सम्पन्न शिक्षक किस विद्यालय में आये ?
(A) प्राथमिक विद्यालय में
(B) मध्य विद्यालय में
(C) उच्च विद्यालय में
(D) महाविद्यालय में
उत्तर- (A)
16. कर्मवीर रामप्रवेश ने किस परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त किया ?
(A) मैट्रिक
(B) स्नातक
(C) केन्द्रीय लोक सेवा
(D) राज लोक सेवा
उत्तर- (C)
17. किसकी ख्याति सभी जगह गूंजने लगा ?
(A) रामप्रवेश राम
(B) रामनरेश राम
(C) रामअवधेश राम
(D) दुखीत राम
उत्तर- (A)
18. परिश्रमी पुरुष को कौन वरण करती है ?
(A) सरस्वती
(B) लक्ष्मी
(C) दुर्गा
(D) गणेश
उत्तर- (B)
19. छात्रों के लिए सबसे बड़ी तपस्या क्या है ?
(A) अध्ययन
(B) धनार्जन
(C) नौकरी की प्राप्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
20. दलित पुरुष का नाम क्या था ?
(A) रामप्रवेश राम
(B) रामनरेश राम
(C) रामअवधेश राम
(D) दुखीत राम
उत्तर- (A)
21. कर्मवीर कौन है ?
(A) रामप्रवेश राम
(B) जीतन राम
(C) बलराम
(D) जय राम
उत्तर- (A)
22. बालक किसके शिक्षण शैली से आकृष्ट हुआ ?
(A) शिक्षक के
(B) प्रधानाध्यापक के
(C) प्रशिक्षक के
(D) पंडित के
उत्तर- (A)
23. रामप्रवेश के गाँव का क्या नाम था ?
(A) उत्तर टोला
(B) दक्षिण टोला
(C) नया टोला
(D) भीखनटोला
उत्तर- (D)
24. भीखनटोला गांव के निवासी कैसे थे ?
(A) धन विहीन
(B) शिक्षा विहीन
(C) कठिनाई से जीवन यापन करने वाले
(D) इनमें से सभी
उत्तर- (D)