काल – Kaal

काल

प्रश्न 1. काल किसे कहते हैं ? काल के कितने भेद होते हैं ?
उत्तर- क्रिया के उस रूपान्तर को ‘काल’ कहते हैं, जिससे उसके कार्य-व्यापार का समय और उसकी पूर्ण अथवा अपूर्ण अवस्था का बोध हो ।
काल के तीन भेद हैं– ( 1 ) वर्तमान काल, (2) भूतकाल, (3) भविष्यत्काल ।

प्रश्न 2. वर्त्तमान काल किसे कहते हैं ? इसके भेदों को सोदाहरण लिखें ।
उत्तर- क्रियाओं के व्यापार की निरन्तरता को वर्त्तमान काल कहते हैं । इसमें क्रिया का आरम्भ हो चुका होता है। जैसे – वह खाता है । यहाँ ‘खाने’ का कार्य- व्यापार चल रहा है, समाप्त नहीं हुआ ।
वर्तमान काल के पाँच भेद हैं- 1. सामान्य वर्त्तमान, 2. तात्कालिक वर्त्तमान, 3. पूर्ण वर्त्तमान, 4. संदिग्ध वर्त्तमान और 5. सम्भाव्य वर्त्तमान ।
1. सामान्य वर्त्तमान- क्रिया का वह रूप जिससे क्रिया का वर्त्तमान काल में होना पाया जाय, ‘सामान्य वर्त्तमान’ कहलाता है । जैसे – वह आता है; वह देखता है।
2. तात्कालिक वर्त्तमान- इससे यह पता चलता है कि क्रिया वर्त्तमान काल में हो रही है । जैसे- मैं पढ़ रहा हूँ; वह जा रहा है ।
3. पूर्ण वर्त्तमान- इससे वर्त्तमान काल में कार्य की पूर्ण सिद्धि का बोध होता है । जैसे – वह आया है; लड़के ने पुस्तक पढ़ती है ।
4. संदिग्ध वर्त्तमान- जिससे क्रिया के होने में सन्देह प्रकट हो पर उसकी वर्त्तमानता में सन्देह न हो । जैसे- राम खाता होगा; वह पढ़ता होगा ।
5. सम्भाव्य वर्त्तमान- इससे वर्त्तमानकाल में काम के पूरा होने की सम्भावना रहती है । जैसे – वह आया हो; वह लौटा हो ।

प्रश्न 3. भूतकाल किसे कहते हैं? इसके भेदों को सोदाहरण लिखें।
उत्तर- जिस क्रिया से कार्य की समाप्ति का बोध हो, उसे भूतकाल की क्रिया कहते हैं । जैसे- लड़का आया था; वह खा चुका था; मैंने गाया ।
भूतकाल के छह भेद हैं- 1. सामान्य भूत, 2. आसन्न भूत, 3. पूर्ण भूत, 4. अपूर्ण भूत, 5. संदिग्ध भूत और 6 हेतुहेतुमद् भूत ।

1. सामान्य भूत- जिससे भूतकाल की क्रिया के विशेष समय का ज्ञान न हो । जैसे – मोहन आया; सीता गयी ।
2. आसन्न भूत – इससे क्रिया की समाप्ति निकट भूत में या तत्काल ही सूचित होती है । जैसे- मैंने आम खाया है । मैं चला हूँ ।
3. पूर्ण भूत – क्रिया के उस रूप को पूर्ण भूत कहते हैं, जिससे क्रिया की समाप्ति के समय का स्पष्ट बोध होता है कि क्रिया को समाप्त हुए काफी समय बीता है । जैसे – उसने मुरारी को मारा था; वह आया था ।
4. अपूर्ण भूत – इससे यह ज्ञात होता है कि क्रिया भूतकाल में हो रही थी, किन्तु उसकी समाप्ति का पता नहीं चलता । जैसे- सुरेश गीत गा रहा था; गीता सो रही थी ।
5. संदिग्ध भूत- इसमें यह सन्देह बना रहता है कि भूतकाल में कार्य पूरा हुआ या नहीं । जैसे- तुमने गाया होगा; तू गाया होगा ।
6. हेतुहेतुमद् भूत – इससे यह पता चलता है कि क्रिया भूतकाल में होने वाली थी पर किसी कारण न हो सकी । जैसे- मैं आता; तू जाता; वह खाता ।

प्रश्न 4. भविष्यत् काल काल किसे कहते हैं ? इसके भेदों को सोदाहरण लिखें।
उत्तर – भविष्य में होने वाली क्रिया को भविष्यत् काल की क्रिया कहते हैं। जैसे – वह कल घर जायेगा ।

भविष्यत् काल के तीन भेद हैं-
1. सामान्य भविष्यत् – इससे यह प्रकट होता है कि क्रिया सामान्यतः भविष्य में होगी। जैसे- मैं पढूँगा; वह जायेगा ।
2. सम्भाव्य भविष्यत् – जिससे भविष्य में किसी कार्य के होने की सम्भावना हो । जैसे – सम्भव है, रमेश कल आये ।
3. हेतुहेतुमद्भविष्यत् – इसमें एक क्रिया का होना दूसरी क्रिया के होने पर निर्भर करता है। जैसे- वह आए तो मैं जाऊँ; वह कमाये तो खाए।

काल Objective

1. भूतकाल कितने प्रकार के होते हैं ?

(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) छह

उत्तर- (D)

2. वर्तमान काल के कितने प्रकार हैं?

(A) चार
(B) तीन
(C) पाँच
(D) सात

उत्तर- (C)

3. भविष्यत्काल के कितने प्रकार हैं ?

(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) पाँच

उत्तर- (B)

4. ‘मनुष्य और आगे बढ़ा ।’ वाक्य में कौन-सा काल है ?

(A) भूतकाल
(C) वर्तमानकाल
(B) भविष्यत्काल
(D) सामान्य वर्तमानकाल

उत्तर- (A)

5. ‘मैंने आम खाया है।’ वाक्य उदाहरण है-

(A) सामान्य वर्तमान का
(B) पूर्ण वर्त्तमान का
(C) आसन्न भूत का
(D) अपूर्ण भूत का

उत्तर- (C)

6. क्रिया को करने में जो समय लगता है उसे कहते हैं-

(A) काल
(B) संज्ञा
(C) क्रिया
(D) विशेषण

उत्तर- (A)

7. काल के कितने भेट हैं?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

उत्तर- (C)

8. वह आता है। कौन-सा वर्तमान काल है ?

(A) सामान्य वर्तमानकाल
(C) पूर्ण वर्तमानकाल
(B) तात्कालिक वर्तमानकाल
(D) संभाव्य वर्तमानकाल

उत्तर- (A)

9. मैं पढ़ रहा हूँ। कौन सा वर्तमान काल है ?

(A) सामान्य वर्तमानकाल
(B) तात्कालिक वर्तमानकाल
(C) पूर्ण वर्तमानकाल
(D) संभाव्य वर्तमानकाल

उत्तर- (B)

10. जिससे वर्त्तमानकाल में काम के पूरा होने की संभावना रहती है, कहलाता है-

(A) संदिग्ध वर्तमानकाल
(B) तात्कालिक वर्तमानकाल
(C) पूर्ण वर्तमानकाल
(D) संभाव्य वर्तमानकाल

उत्तर- (D)

11. उन दिनों उसे जूझना पड़ता था। काल बताएँ-

(A) वर्त्तमानकाल
(B) भूतकाल
(C) भविष्यत्काल
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

12. क्रियाओं के व्यापार की निरन्तरता को कहते हैं-

(A) वर्तमानकाल
(B) भूतकाल
(C) भविष्यत्काल
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

13. जिस क्रिया से कार्य की समाप्ति का बोध हो, उसे कहते हैं-

(A) वर्तमानकाल
(B) भूतकाल
(C) भविष्यत्काल
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

14. भविष्य में होनेवाली क्रिया को कहते हैं-

(A) वर्तमानकाल
(B) भूतकाल
(C) भविष्यत्काल
(D) हेतुहेतुमद भूतकाल

उत्तर- (C)

15. वह आया हो; वह लौटा हो। कौन सा वर्तमान काल है ?

(A) संदिग्ध वर्तमानकाल
(B) तात्कालिक वर्तमानकाल
(C) पूर्ण वर्तमानकाल
(D) संभाव्य वर्तमानकाल

उत्तर- (D)

16. तुमने गाया होगा । कौन – सा भूतकाल है ?

(A) सामान्य भूतकाल
(B) आसन्न भूतकाल
(C) संदिग्ध भूतकाल
(D) अपूर्ण भूतकाल

उत्तर- (C)

17. मैं आता; तू जाता। कौन – सा भूतकाल है ?

(A) सामान्य भूतकाल
(B) आसन्न भूतकाल
(C) संदिग्ध भूतकाल
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (D)

18. जिससे भूतकाल की क्रिया के विशेष समय का ज्ञान न हो, कहलाता है-

(A) सामान्य भूतकाल
(B) आसन्न भूतकाल
(C) पूर्ण भूतकाल
(D) अपूर्ण भूतकाल

उत्तर- (B)

19. जिससे क्रिया की समाप्ति निकट भूत में या तत्काल ही सूचित होती है-

(A) सामान्य भूतकाल
(B) आसन्न भूतकाल
(C) पूर्ण भूतकाल
(D) अपूर्ण भूतकाल

उत्तर- (A)

20. मोहन आया। कौन – सा भूतकाल है ?

(A) सामान्य भूतकाल
(B) आसन्न भूतकाल
(C) पूर्ण भूतकाल
(D) अपूर्ण भूतकाल

उत्तर – (A)

21. मनुष्य और आगे बढ़ा। काल बताएँ-

(A) वर्त्तमानकाल
(B) भूतकाल
(C) भविष्यत्काल
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

22. मैं पहूँगा। कौन सा भविष्य काल है ?

(A) सामान्य भविष्यत्काल
(B) संभाव्य भविष्यत्काल
(C) हेतुहेतुमद् भविष्यत्काल
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

23. संभव है, रमेश कल आए। कौन सा भविष्य काल है ?

(A) सामान्य भविष्यत्काल
(B) संभाव्य भविष्यत्काल.
(C) हेतुहेतुमद् भविष्यत्काल
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

24. वह आये तो मैं जाऊँ। कौन सा भविष्य काल है ?

(A) सामान्य भविष्यत्
(B) संभाव्य भविष्यत्
(C) हेतुहेतुमद भविष्यत्
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

25. मैं चला हूँ। कौन सा भूतकाल है ?

(A) सामान्य भूतकाल
(B) आसन्न भूतकाल
(C) पूर्ण भूतकाल
(D) अपूर्ण भूतकाल

उत्तर- (B)

26. सुरेश गीत गा रहा था। कौन सा भूतकाल है ?

(A) सामान्य भूतकाल
(B) आसन्न भूतकाल
(C) पूर्ण भूतकाल
(D) अपूर्ण भूतकाल

उत्तर- (D)

27. जिससे यह प्रकट होता है कि क्रिया सामान्यतः भविष्य में होगी, कहलाता है-

(A) सामान्य भविष्यत्काल
(B) संभाव्य भविष्यत्काल
(C) हेतुहेतुमद् भविष्यत्काल
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

28. जिससे भविष्य में किसी कार्य के होने की सम्भावना हो, कहलाता है-

(A) सामान्य भविष्यत्काल
(B) संभाव्य भविष्यत्काल
(C) हेतुहेतुमद् भविष्यत्काल’
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

29. वह आया है। कौन-सा वर्तमान काल है ?

(A) सामान्य वर्तमानकाल
(C) पूर्ण वर्तमानकाल
(B) तात्कालिक वर्तमानकाल
(D) संभाव्य वर्तमानकाल

उत्तर- (C)

30. वह खाता होगा। कौन सा वर्तमान काल है ?

(A) संदिग्ध वर्तमानकाल
(B) तात्कालिक वर्तमानकाल
(C) पूर्ण वर्तमानकाल
(D) संभाव्य वर्तमानकाल

उत्तर- (A)

31. जिससे वर्त्तमान काल में कार्य की पूर्ण सिद्धि का बोध होता है उसे कहते हैं-

(A) वर्तमानकाल
(B) पूर्ण वर्तमानकाल
(C) तात्कालिक वर्तमानकाल
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (B)

32. जिसमें एक क्रिया का होना दूसरी क्रिया के होने पर निर्भर करता है, कहलाता है-

(A) सामान्य भविष्यत्काल
(B) संभाव्य भविष्यत्काल
(C) हेतुहेतुमद् भविष्यत्काल
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C)

33. क्रिया भूतकाल में हो रही थी, किन्तु उसकी समाप्ति का पता नहीं चलता, कहलाता है-

(A) सामान्य भूतकाल
(C) पूर्ण भूतकाल
(B) आसन्न भूतकाल
(D) अपूर्ण भूतकाल

उत्तर- (D)

34. जिससे यह सन्देह बना रहता है कि भूतकाल में कार्य पूरा हुआ या नहीं, कहलाता है-

(A) सामान्य भूतकाल
(C) संदिग्ध भूतकाल
(B) आसन्न भूतकाल
(D) अपूर्ण भूतकाल

उत्तर- (C)

35. जिससे क्रिया के होने में सन्देह प्रकट हो पर उसकी वर्त्तमानता में संदेह न हो, कहलाता है-

(A) संदिग्ध वर्तमानकाल
(C) पूर्ण वर्तमानकाल,
(B) तात्कालिक वर्तमानकाल
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A)