कारक – Karak

कारक

कारक—जो क्रिया की उत्पत्ति में सहायक हो, उसे कारक कहा जाता है । जैसे—’कृष्ण ने पाण्डवों से कौरवों का नाश करवा दिया।’

कारक के मुख्य भेद आठ माने जाते हैं-
कर्त्ता कारक — क्रिया के करने वाले को कर्त्ता कहते हैं । अतः, शब्द के जिस रूप से क्रिया करने वाले का पता चले, उसे कर्त्ता कारक कहते हैं । जैसे लड़का खेल रहा है। सूर्य चमकता है

कर्म कारक – जिस पदार्थ पर कर्त्ता की क्रिया का फल पड़े, उसे कर्म कारक कहते हैं । जैसे—’ राम ने श्याम को पीटा ‘ — इस वाक्य में कर्त्ता ‘राम’ की क्रिया ‘पीटना’ का फल श्याम पर पड़ता है अर्थात् यहाँ श्याम पीटा जाता है, अतः ‘श्याम’ को कर्म कहा जायेगा ।

करण कारक— करण साधनरूप कारक होता है । अतः, जिस शब्द की सहायता से क्रिया का व्यापार होता है, उसे करण कारक कहते हैं । इसकी विभक्ति ‘से’, ‘द्वारा’, ‘के द्वारा’ या ‘के साथ’ है । जैसे — मोहन चाकू से फल काट रहा है
मोहन ने यह किताब नौकर द्वारा भिजवाई है ।

सम्प्रदान कारक – जिसके लिए क्रिया की जाती है या जिसे कुछ दिया जाता है, उसे संप्रदान कारक कहते हैं । संप्रदान के परसर्ग हैं— के लिए, के वास्ते, के हेतु, को आदि । जैसे राम ने राजीव को गाय दी। इस वाक्य में ‘राजीव को’ सम्प्रदान कारक है, क्योंकि गाय उसे ही दी गयी है ।

अपादान कारक – संज्ञा तथा सर्वनाम के जिस रूप से उससे किसी का अलग होना, डरना, उत्पन्न होना आदि पता चले, उसे अपादान कारक कहते हैं । जैसे- वृक्ष से पत्ता गिरता है । यहाँ ‘वृक्ष से’ अपादान कारक है । हम लखनऊ से आए हैं ।

सम्बन्ध कारक – जिस संज्ञा या सर्वनाम से किसी दूसरे शब्द का सम्बन्ध या लगाव जान पड़े, उसे सम्बन्ध कारक कहते हैं । जैसे राम की गाय चरती है । यहाँ ‘राम की ‘गाय’ में ‘गाय’ का सम्बन्ध ‘राम’ से है, अतः ‘राम की’ को सम्बन्ध कारक कहा जायेगा ।

अधिकरण कारक- क्रिया या आधार को सूचित करनेवाली संज्ञा या सर्वनाम के स्वरूप को अधिकरण कारक कहते हैं ।
1. कभी-कभी ‘में’ के अर्थ में ‘पर’ और ‘पर’ के अर्थ में ‘में’ का प्रयोग होता है। जैसे तुम्हारे घर पर चार आदमी हैं- घर में । दूकान पर कोई नहीं था = दूकान में। नाव जल में तैरती है— जल पर ।

2. कभी-कभी अधिकरण कारक की विभक्तियों का लोप भी हो जाता है । जैसे वह संध्या. समय गंगा किनारे जाता है ।

सम्बोधन कारक — संज्ञा के जिस रूप से किसी को बुलाया, पुकारा या सम्बोधित किया जाए, उसे सम्बोधन कारक कहते हैं । जैसे- हे प्रभु! मेरा उद्धार करो । यहाँ ‘हे प्रभु !’ सम्बोधन कारक है ।
कर्त्ता के ‘ने’ चिह्न का प्रयोग — कर्त्ता के ‘ने’ चिह्न का प्रयोग निम्नलिखित स्थितियों में होता है-
1. सामान्य, आसन्न, पूर्ण और संदिग्ध भूतकालों की क्रियाओं में कर्त्ता के ‘ने’ चिह्न का प्रयोग होता है । जैसे— राम ने रोटी खाई । श्याम ने भात खाया है । रंजन ने पढ़ा होगा आदि ।
2. जब ‘संयुक्त क्रिया’ के दोनों खण्ड सकर्मक हों, तो ‘अपूर्णभूत’ और ‘हेतुहेतुमद् भूत’ को छोड़कर शेष सभी भूत कालों में ‘ने’ चिह्न का प्रयोग होता है । जैसे—श्याम ने उत्तर बता दिया । दमन ने खाना खा लिया ।
3. सामान्यतः अकर्मक क्रिया में ‘ने’ विभक्ति नहीं लगती, किन्तु कुछ ऐसी अकर्मक क्रियाएँ हैं। जैसे – नहाना, छींकना, थूकना, खाँसना। जिनमें ‘ने’ चिह्न का प्रयोग अपवादस्वरूप होता है। इन क्रियाओं के बाद कर्म नहीं आता । जैसे उसने थूका । राम ने छींका । उसने खाँसा ।
4. जब अकर्मक क्रिया सकर्मक बन जाय तब ‘ने’ का प्रयोग होता है, अन्यथा नहीं । जैसे उसने टेढ़ी चाल चली। उसने लड़ाई लड़ी।
5. प्रेरणार्थक क्रियाओं के साथ, अपूर्णभूत को छोड़ शेष सभी भूतकालों में ‘ने’ का प्रयोग होता है । जैसे मैंने उसे पढ़ाया । उसने एक रुपया दिलवाया ।

‘ने’ का प्रयोग कहाँ नहीं होता-

1. सकर्मक क्रियाओं के कर्त्ता के साथ भविष्यत् काल में ‘ने’ का प्रयोग बिल्कुल नहीं होता ।
2. बकना, बोलना, भूलना – ये क्रियाएँ यद्यपि सकर्मक हैं, तथापि अपवादस्वरूप सामान्य, आसन्न, पूर्ण और सन्दिग्ध भूतकालों में कर्त्ता के ‘ने’ चिह्न का व्यवहार नहीं होता । यथा—वह बका; मैं बोला; वह भूला; मैं भूला ! हाँ, ‘बोलना’ क्रिया में कहीं-कहीं ‘ने’ आता है । जैसे उसने बोलियाँ बोलीं । वह बोलियाँ बोला’ – ऐसा भी लिखा या कहा जा सकता है ।
3. यदि संयुक्त क्रिया का अन्तिम खण्ड अकर्मक हो, तो उसमें ‘ने’ का प्रयोग नहीं होता । जैसे मैं खा चुका होऊँगा । वह पुस्तक ले आया ।
4. जिन वाक्यों में लगना, जाना, सकना तथा चुकना सहायक क्रियाएँ आती हैं, उनमें ‘ने’ का प्रयोग नहीं होता । जैसे—वह खा चुका । मैं पानी पीने लगा ।

कारक Objective

1. ‘मछली पानी में रहती है’ इस वाक्य में ‘में’ किस कारक की विभक्ति है?

(A) कर्त्ता
(B) कर्म
(C) करण
(D) अधिकरण

उत्तर- (D)

2. ‘मैं आपकी शरण में आया हूँ।’ इस वाक्य में ‘में’ किस कारक की विभक्ति है?

(A) करण
(B) संबंध
(C) कर्म
(D) अधिकरण

उत्तर- (D)

3. ‘राम ने भिखारी को पैसे दिए।’ इस वाक्य में ‘को’ किस कारक की विभक्ति हैं ?

(A) कर्म
(B) सम्प्रदान
(C) संबंध
(D) करण

उत्तर- (A)

4. ‘मीरा को गंदगी से बहुत घृणा है।’ इस वाक्य में ‘से’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) करण
(B) अपादान
(C) संबंध
(D) कर्म

उत्तर- (A)

5. क्रिया के करनेवाले को कहते हैं-

(A) सम्प्रदान
(B) कर्म
(C) कर्ता
(D) करण

उत्तर- (C)

6. कारक के कितने भेद हैं ?

(A) चार
(B) दो
(C) छह
(D) आठ

उत्तर- (D)

7. जो क्रिया की उत्पत्ति में सहायक हो, उसे कहा जाता है-

(A) कारक
(B) संज्ञा
(C) सर्वनाम
(D) विशेषण

उत्तर- (A)

8. कर्म कारक के चिह्न बताएँ-

(A) ने
(B) को
(C) मे
(D) अरे

उत्तर- (B)

9. कर्त्ता कारक के चिह्न बताएँ-

(A) ने
(B) से
(C) मे
(D) पर

उत्तर – (A)

10. वह छत से गिर पड़ा। इस वाक्य में ‘से’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) सम्प्रदान
(D) अपादान

उत्तर- (D)

11. राकेश का भाई चला गया। इस वाक्य में ‘का’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) संबंध
(D) अपादान

उत्तर- (C)

12. ‘अमृता कलम से लिखती है।’ इस वाक्य में ‘कलम से’ में कौन-सा कारक है ?

(A) संप्रदान
(B) करण
(C) अपादान
(D) कर्म

उत्तर- (B)

13. जिस पदार्थ पर कर्त्ता की क्रिया का फल पड़े, उसे कहते हैं-

(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) सम्प्रदान
(D) करण

उत्तर- (B)

14. जिस शब्द की सहायता से क्रिया का व्यापार होता है, उसे कहते हैं-

(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) सम्प्रदान
(D) करण

उत्तर- (D)

15. ‘वह जन्म से भिखारी है।’ इस वाक्य में ‘से’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) सम्बन्ध
(B) करण
(C) सम्प्रदान
(D) अधिकरण

उत्तर- (B)

16. ‘लड़का पेड़ से गिर पड़ा।’ इसमें किस कारक की विभक्ति लगी है ?

(A) करण
(B) सम्प्रदान
(C) कर्त्ता
(D) अपादान

उत्तर- (D)

उत्तर-(B)

17. जिसके लिए क्रिया की जाती है या जिसे कुछ दिया जाता है, उसे कहते हैं-

(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) सम्प्रदान
(D) करण

उत्तर- (C)

18. ‘मित्र ! मुझे माफ करो।’ इस वाक्य में ‘मित्र !’ में कौन-सा कारक है ?

(A) संबंध
(B) संबोधन
(C) सम्प्रदान
(D) अधिकरण

उत्तर- (B)

19. नानी ने कहानी सुनाई। इस वाक्य में ‘ने’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) कर्ता
(B) संबोधन
(C) सम्प्रदान
(D) अधिकरण

उत्तर – (A)

20. ‘बच्ची के लिए कपड़े खरीदना है।’ इसमें कौन-सा कारक है ?

(A) कर्म
(B) सम्बोधन
(C) सम्प्रदान
(D) संबंध

उत्तर- (C)

21. शशि ने रोहित को पीटा। इस वाक्य में ‘को’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) सम्प्रदान
(D) संबोधन

उत्तर- (B)

22. भूखे को भोजन दो। इस वाक्य में ‘को’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) सम्प्रदान
(D) करण

उत्तर- (C)

23. पेड़ से पत्ता गिरता है। इस वाक्य में ‘से’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) सम्प्रदान
(D) अपादान

उत्तर- (D)

24. ‘राम की गाय अच्छी है।’ इसमें किस कारक का चिह्न लगा है ?

(A) कर्त्ता
(B) सम्बन्ध
(C) सम्प्रदान
(D) अपादान

उत्तर- (B)

25. मेरी पुस्तक आलमारी में है। इस वाक्य में ‘में’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) अपादान
(D) अधिकरण

उत्तर- (D)

26. शिक्षक छात्रों को ज्ञान देती है। इस वाक्य में ‘को’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) सम्प्रदान
(D) करण

उत्तर- (C)

27. मैं आलमारी से पुस्तक निकालता हूँ । इस वाक्य में ‘से’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) सम्प्रदान
(D) अपादान

उत्तर- (D)

28. अपना घर सबको प्यारा होता है । इस वाक्य में ‘अपना’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) संबंध
(D) अपादान

उत्तर- (C)

29. ‘आलमारी से किताब निकाली गयी।’ इस वाक्य में ‘आलमारी से’ जो कारक है, वह है-

(A) कर्म
(B) सम्प्रदान
(C) करण
(D) अपादान

उत्तर- (D)

30. दयानंद की बहन पढ़ने में बहुत तेज है। इस वाक्य में ‘की’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) संबंध
(D) अपादान

उत्तर- (C)

31. जिस संज्ञा या सर्वनाम से किसी दूसरे शब्द का सम्बन्ध या लगाव जान पड़े, उसे कहते हैं

(A) कर्ता
(B) अपादान
(C) सम्प्रदान
(D) संबंध

उत्तर- (D)

32. संज्ञा तथा सर्वनाम के जिस रूप से उससे किसी का अलग होना, डरना, उत्पन्न होना आदि पता चले, उसे कहते हैं-

(A) कर्ता
(B) अपादान
(C) सम्प्रदान
(D) करण

उत्तर- (B)

33. टेबुल पर किताबें रखी गई हैं। इस वाक्य में ‘पर’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) अपादान
(D) अधिकरण

उत्तर- (D)

34. तुम्हारा नाम सबको मालूम है। इस वाक्य में ‘तुम्हारा’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) संबंध
(D) अपादान

उत्तर- (C)

35. ‘बंदर पेड़ पर बैठा है।’ इस वाक्य में ‘पेड़ पर’ में किस कारक का प्रयोग हुआ है ?

(A) संबंध
(B) कर्ता
(C) करण
(D) अधिकरण

उत्तर- (D)

36. अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो। इस वाक्य में ‘अपनी’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) संबंध
(D) अपादान

उत्तर- (C)

37. तुम पर मैं विश्वास करता हूँ। इस वाक्य में ‘पर’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) अपादान
(D) अधिकरण

उत्तर- (D)

38. तुम्हारे पिताजी आनेवाले हैं । इस वाक्य में ‘तुम्हारे’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) संबंध
(D) अपादान

उत्तर- (C)

39. यह पुस्तक मैंने पाँच रुपयों में खरीदी । इस वाक्य में ‘पाँच रुपयों में’ किस कारक की विभक्ति है ?

(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) संबंध
(D) करण

उत्तर- (D)

40. ‘आलोक स्टेशन से आ रहा है।’ इस वाक्य में ‘स्टेशन से’ में कौन-सा कारक है ?

(A) अपादान
(B) करण
(C) सम्प्रदान
(D) संबंध

उत्तर- (A)