मुहावरा एवं लोकोक्ति – Muhavra evam Lokokti

मुहावरा एवं लोकोक्ति

प्रश्न- मुहावरा किसे कहते हैं ?
उत्तर—जब कोई पद या पदबंध अपना साधारण (कोशीय) अर्थ न देकर विशेष अर्थ देता है तो उसे मुहावरा कहते हैं। जैसे- सिर हथेली पर रखना’ का सामान्य अर्थ सम्भव नहीं है क्योंकि कोई भी अपना सिर हथेली पर नहीं रखता । अतः इसका लाक्षणिक (रूढ़ ) अर्थ लिया जाता है-बड़े-से-बड़े बलिदान के लिए प्रस्तुत होना। मुहावरे मौखिक और लिखित अभिव्यक्ति को अधिक चुस्त, सशक्त, आकर्षक और प्रभावी बनाते हैं ।

प्रश्न-लोकोक्ति किसे कहते हैं ?
उत्तर – यह ‘लोक + उक्ति’ से बना है जिसका अर्थ है – जनसाधारण में प्रचलित कथन । लोकोक्तियों का निर्माण जीवन के अनुभवों के आधार पर होता है । अपने कथन की पुष्टि करने के लिए उदाहरण देने या अभिव्यक्ति को अधिक प्रभावी बनाने के लिए लोकोक्तियों का प्रयोग किया जाता है । यहाँ यह बात ध्यान रखने की है कि मुहावरा वाक्य का अंग बनकर आता है किन्तु लोकोक्ति का स्वतंत्र प्रयोग होता है। दूसरे शब्दों में इस प्रकार भी कह सकते हैं कि मुहावरे का वाक्य-प्रयोग होता है, लोकोक्ति वाक्य के अंत में प्रयुक्त होती है ।

प्रश्न- मुहावरे और लोकोक्ति में अन्तर बताइए ।
उत्तर – बहुत से लोग मुहावरे तथा लोकोक्ति में कोई अंतर ही नहीं समझते । दोनों का अंतर निम्नलिखित बातों से स्पष्ट है-
(क) लोकोक्ति लोक में प्रचलित उक्ति होती है जो भूतकाल का लोक – अनुभव लिए हुए होती है, जबकि मुहावरा अपने रूढ़ अर्थ के लिए प्रसिद्ध होता है ।
(ख) लोकोक्ति पूर्ण वाक्य होती है, जबकि मुहावरा वाक्य का अंश होता है ।
(ग) पूर्ण वाक्य होने के कारण लोकोक्ति का प्रयोग स्वतंत्र एवं अपने-आपमें पूर्ण इकाई के रूप में होता है, जबकि मुहावरा किसी वाक्य का अंश बनकर आता है ।
(घ) पूर्ण इकाई होने के कारण लोकोक्ति में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं होता, जबकि मुहावरे में वाक्य के अनुसार परिवर्तन होता है ।

मुहावरा एवं लोकोक्ति Objective

1. ‘श्रीगणेश करना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?

(A) आदर देना
(B) गणेश जी को प्रणाम करना
(C) कार्य समाप्त करना
(D) कार्य आरम्भ करना

उत्तर- (D)

2. ‘दिन दूना रात चौगुनी’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?

(A) दिन-रात परिश्रम करना
(B) हानि होना
(C) दिन-रात सोना
(D) खूब उन्नति करना

उत्तर- (D)

3. ‘हाथ साफ करना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?

(A) हाथ धोना
(C) चोरी करना
(B) सफाई करना
(D) गंदगी फैलाना

उत्तर- (C)

4. ‘अक्ल पर पत्थर पड़ना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?

(A) प्रतिभावान होना
(B) बुद्धिमान होना
(C) बुद्धि का उपयोग करना
(D) बुद्धि भ्रष्ट होना

उत्तर- (D)

5. ‘बातों की जलेबी छानना’ मुहावरे का अर्थ है-

(A) गप-शप में आनंद लेना
(B) जलेबी छानना सीखना
(C) डींगे हाँकना
(D) सपना देखना

उत्तर-(A)

6. ‘नौ दो ग्यारह होना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?

(A) भाग जाना
(B) भगा देना
(C) भाग कर आना
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A)

7. ‘अधजल गगरी छलकत जाए’ एक प्रसिद्ध-

(A) पदबंध है
(B) लोकोक्ति है
(C) गजल हैं
(D) मुहावरा है

उत्तर-(B)

8. ‘आँखों का तारा’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?

(A) बहुत कमजोर
(B) बहुत आलसी
(C) बहुत दुखी
(D) बहुत प्यारा

उत्तर- (D)

9. ‘हाथ का मैल होना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?

(A) तुच्छ मनुष्य होना
(B) तुच्छ वस्तु होना
(C) हाथ से मैल निकलना
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर (B)

10. ‘नाकों चने चबवाना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?

(A) नाक में चने का जाना
(C) बहुत तंग करना
(B) बहुत परिश्रम करना
(D) बहुत पिटना

उत्तर–(C)

11. ‘दिमाग चाटना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?

(A) व्यर्थ बैठना
(B) व्यर्थ समय काटना
(C) व्यर्थ बके जाना
(D) व्यर्थ हँसते रहना

उत्तर-(C)

12. ‘बुढ़ापे की लाठी’ का अर्थ क्या है ?

(A) सहारा
(B) सहयोग
(C) सहायता
(D) समर्थन

उत्तर-(A)

13. ‘मूर्ख’ के लिए किस मुहावरे का प्रयोग होता है ?

(A) अंगूठा दिखाना
(B) अपना उल्लू सीधा करना
(C) अगर-मगर करना
(D) अक्ल का दुश्मन

उत्तर-(D)

14. ‘रेत की दीवार’ का क्या अर्थ है ?

(A) चमकीली दीवार
(B) कलात्मक दीवार
(C) क्षणभंगुर वस्तु
(D) टिकाऊ वस्तु

उत्तर–(C)

15. ‘बहुत प्यारा’ के लिए किस मुहावरे का प्रयोग होता है ?

(A) अंधेरे घर का उजाला
(C) आँख दिखाना
(B) अपने पैरों पर खड़ा होना
(D) आँखों का तारा

उत्तर- (D)

16. ‘आँखें बिछाना’ का सही अर्थ क्या ?

(A) बहुत आदर करना
(B) सांत्वना देना
(C) बहुत अभिमान करना
(D) असम्भव काम करना

उत्तर- (A)

17. ‘अपने पैरों पर खड़ा होना’ का सही अर्थ क्या है ?

(A) इकलौता पुत्र
(B) आत्मनिर्भर होना
(C) गुस्से से देखना
(D) बहुत प्यारा होना

उत्तर- (B)

18. ‘छक्के छुड़ाना’ का सही अर्थ क्या है?

(A) जलना
(B) अपनी सीमा से बढ़कर बोलना
(C) हराना
(D) जोखिम उठाना

उत्तर– (C)

19. ‘जान खपाना’ का सही अर्थ क्या है ?

(A) बहुत श्रम करना
(B) कष्ट नहीं उठाना
(C) जान मारना
(D) किसी दुःख में घुलना

उत्तर- (A)

20. ‘घी के दीये जलाना’ का सही अर्थ क्या है ?

(A) मर जाना
(B) खुशियाँ मनाना
(C) निश्चित होना
(D) आनन्द से रहना

उत्तर- (B)

21. दूध का दूध तथा पानी का पानी’ लोकोक्ति का अर्थ है-

(A) पूर्ण न्याय
(C) निर्दय धनवान
(B) कंजूस धनवान
(D) कुरूप धनवान

उत्तर- (A)

22. ‘गुदड़ी का लाल होना’ का सही अर्थ क्या है ?

(A) बनी बात बिगाड़ देना
(C) घर की आशा होना
(B) निर्धन परिवार में जन्मा गुणी व्यक्ति
(D) अत्यन्त अनुभवी होना

उत्तर- (B)

23. ‘होश उड़ना’ मुहावरे का कौन-सा अर्थ सही नहीं है ?

(A) घबड़ा जाना
(B) आश्चर्यचकित होना
(C) हैरत में आ जाना
(D) दुखित हो जाना

उत्तर- (A)

24. ‘भानुमती का पिटारा’ का सही अर्थ क्या है ?

(A) भानुमती की संपत्ति
(B) अवांछित – अनावश्यक वस्तुओं का भंडार
(C) भानुमती का बिछावन
(D) भानुमती की अटैची

उत्तर- (B)

25. ‘कपटी मित्र’ के लिए किस मुहावरे का प्रयोग होता है ?

(A) खेत आना
(B) बीड़ा उठाना
(C) आस्तीन का साँप
(D) पीठ दिखाना

उत्तर- (C)

26. ‘कान भरना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?

(A) दीक्षित करना
(B) पीठ पीछे शिकायत करना
(C) कान बन्द करना
(D) बहरा होना

उत्तर- (B)

27. ‘असम्भव काम करना’ के लिए किस मुहावरे का प्रयोग होता है ?

(A) आँखें बिछाना
(B) आँसू पोंछना
(C) आसमान पर चढ़ना
(D) आकाश के तारे तोड़ना

उत्तर- (D)

28. ‘आग-बबूला होना’ का सही अर्थ क्या है ?

(A) बहुत ऊँचा होना
(B) गुस्से से भर जाना
(C) बहुत परिश्रम करना
(D) क्रोध को बढ़ाना

उत्तर- (B)

29. ‘अंगूठा दिखाना’ का सही अर्थ क्या है ?

(A) साफ इनकार कर देना
(B) स्वार्थ सिद्ध करना
(C) टाल-मटोल करना
(D) मूर्ख बनाना

उत्तर- (A)

30. ‘बहुत परिश्रम करना’ के लिए किस मुहावरे का प्रयोग होता है ?

(A) आग-बबूला होना
(B) आकाश-पाताल एक करना
(C) आकाश को छूना
(D) आग में घी डालना

उत्तर- (B)

31. ‘कमर टूटना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?

(A) कमर की हड्डी टूटना
(B) चोट लगना
(C) घातक शत्रु
(D) निरुत्साह होना

उत्तर- (D)

32. ‘कोल्हू का बैल होना’ का सही अर्थ क्या है ?

(A) बुरा-भला कहना
(B) लगातार काम में लगे रहना
(C) काम में अड़चन आना
(D) हर समय पढ़ते रहना

उत्तर- (B)

33. ‘धोखा देने वाला साथी’ के लिए किस मुहावरे का प्रयोग होता है ?

(A) आस्तीन का साँप
(B) ईद का चाँद
(C) ईंट से ईंट बजाना
(D) उल्टी गंगा बहाना

उत्तर- (A)

34. ‘खून खौलना’ का सही अर्थ क्या है ?

(A) जोश में आना
(B) अपने क्रोध को भीतर ही भीतर सहना
(C) हँसी उड़ाना
(D) पिछली बातें याद करना

उत्तर – (B)

35. ‘आगे-पीछे फिरना’ का सही अर्थ क्या है ?

(A) चापलूसी करना
(B) बहुत कम दिखाई देने वाला
(C) धोखा देने वाला साथी
(D) समूल नष्ट-भ्रष्ट कर देना

उत्तर- (A)

36. ‘कफन सिर पर बाँधना’ का सही अर्थ क्या है ?

(A) विपरीत कार्य करना
(C) तैयार होना
(B) मरने के लिए तैयार होना
(D) भेद खुल जाना

उत्तर- (B)

37. ‘कलई खुलना’ का सही अर्थ क्या है ?

(A) बहुत दुःख होना
(B) ईर्ष्या से जलना
(C) भेद खुल जाना
(D) निराश होना

उत्तर- (C)

38. ‘कान का कच्चा होना’ का सही अर्थ क्या है ?

(A) चुगली करना
(B) वीरगति प्राप्त करना
(C) बिल्कुल बदल जाना
(D) बिना सोचे-समझे बात पर विश्वास करना

उत्तर– (D)

39. जब कोई पद या पदबंध अपना साधारण (कोशीय) अर्थ न देकर विशेष अर्थ देता है तो उसे कहते हैं–

(A) मुहावरा
(C) पर्यायवाची
(B) लोकोक्ति
(D) विपरीतार्थक

उत्तर– (A)

40. ‘चिराग गुल होना’ मुहावरे के चार अर्थ दिए गए हैं। इनमें सबसे सही अर्थ कौन है ?

(A) चिराग में तेल न होना
(B) मृत्यु होना
(C) चिराग न जलना
(D) शाम होना

उत्तर– (B)

41. ‘आँख का अंधा, नाम नयनसुख’ लोकोक्ति का अर्थ है-

(A) नाम के अनुरूप गुण का न होना ।
(B) कमाए कोई और खाए कोई ।
(C) परमात्मा की लीला विचित्र होती है
(D) किसी से कोई मतलब नहीं ।

उत्तर- (A)

42. ‘अपना हाथ जगन्नाथ’ लोकोक्ति का अर्थ है-

(A) परिणाम अच्छा होने पर सब अच्छा मान लिया जाता है ।
(B) स्वावलम्बी होना चाहिए ।
(C) अकेला व्यक्ति असमर्थ होता है ।
(D) गुणहीनों में थोड़ा गुणवान भी सम्मान पाता है ।

उत्तर- (B)

43. ‘काला’ अक्षर भैंस बराबर’ लोकोक्ति का अर्थ है

(A) अपने किए पर सफलता मिलती है।
(B) किसी इच्छित वस्तु का प्राप्त होना ।
(C) बिल्कुल निरक्षर होना ।
(D) दोहरा लाभ / दूना फायदा उठाना ।

उत्तर- (C)

44. ‘बुरी तरह का शौक’ इस अर्थ में किस लोकोक्ति का प्रयोग होता है ?

(A) शौकीन बुढ़िया, चटाई का लहँगा
(B) कानों में कंगन
(C) आगे नाथ न पीछे पगहा
(D) अधजल गगरी छलकत जाय

उत्तर– (A)

45. ‘मेढ़की को जुकान होना’ लोकोक्ति का सही अर्थ क्या है ?

(A) अच्छे बुरे को एक समझना
(B) बड़ों की असंभव नकल करना
(C) मेढ़की को सर्दी हो जाना
(D) नुकसान के बिना ही काम हो जाना

उत्तर– (B)

46. ‘अपने आदमी को कम महत्त्व देना’ निम्न में किस कहावत का अर्थ है ?

(A) ऊँची दुकान फीका पकवान
(B) हाथ कंगन को आरसी क्या
(C) एक तवे की रोटी क्या छोटी क्या मोटी
(D) घर की मुर्गी दाल बराबर

उत्तर- (D)

47. ‘सइयाँ भए कोतवाल अब डर (भय) काहे का’ कहावत का सही अर्थ क्या है ?

(A) अभिमान दिखाना
(B) किसी को उच्च पद मिल जाए तो उसके आश्रित निश्चित रहते हैं
(C) सफल होने के लिए परिश्रम करना जरूरी होता है
(D) भाग्य का समय आना

उत्तर — (B)