विशेषण – Visheshan

प्रश्न 1. विशेषण किसे कहते हैं? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।
उत्तर— जो शब्द ‘संज्ञा’ या सर्वनाम की ‘विशेषता’, ‘गुण’ और ‘धर्म’ बताए, उसे ‘विशेषण’ कहा जाता है । जैसे – लाल घोड़ा, उजली कमीज, अच्छा लड़का आदि । इन वाक्यों में लाल, उजली, अच्छा शब्द ‘संज्ञा’ की विशेषता बताते हैं । अतः ये शब्द विशेषण हैं ।

प्रश्न 2. विशेष्य किसे कहते हैं ? सोदाहरण स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर – जो शब्द ‘संज्ञा’ या ‘सर्वनाम’ की विशेषता बताते हैं, उन्हें ‘विशेषण’ कहा जाता है । ‘विशेषण’ जिस शब्द की ‘विशेषता’ बताता है, उस ‘संज्ञा’ शब्द को ‘विशेष्य’ कहा जाता है ।
जैसे—– तेज लड़का । यहाँ ‘तेज’ शब्द विशेषण है और यह ‘लड़का’ शब्द की ‘विशेषता’ बताता है | अतः, ‘लड़का’ शब्द विशेष्य हुआ

प्रश्न 3. विशेषण के कितने भेद हैं ? सबका सोदाहरण परिचय दें।
उत्तर–विशेषण के सामान्यतया चार भेद माने जाते हैं–
(i) गुणवाचक विशेषण,
(ii) परिमाणवाचक विशेषण,
(iii) संख्यावाचक विशेषण तथा
(iv) सार्वनामिक विशेषण |

(i) गुणवाचक विशेषण — संज्ञा या सर्वनाम के गुण, दोष, रूप, रंग, आकार, प्रकार, स्थान, काल, दशा, स्थिति, शील, स्वभाव, स्वाद, गंध आदि का बोध कराने वाले शब्द गुणवाचक विशेषण कहलाते हैं। उदाहरणतया—
सरल, भला, कुशल, उचित, पवित्र, साफ, (गुण) ।
कुटिल, जटिल, बुरा, लचर, अनुचित, गन्दा (दोष) ।
गोल, चौकोर, तिकोना, लंबा, चौड़ा, ठिगना (आकार) ।
लाल, पीला, नीला, मैला, उजला, गोरा ( रंग ) ।

(ii) परिमाणवाचक विशेषण — जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की माप-तौल, परिमाण को प्रकट करते हैं, परिमाणवाचक विशेषण कहलाते हैं। परिमाणवाचक विशेष दो प्रकार के होते हैं-
(क) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण — किसी संज्ञा या सर्वनाम के निश्चित परिमाण का बोध कराते हैं, वे निश्चित परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं। जैसे चार लिटर दूध, एक क्विंटल गेहूँ, दस मीटर कपड़ा, दस ग्राम सोना । कभी-कभी बाद में ‘भर’ लगाने से भी निश्चित परिमाण का बोध होता है। जैसे— सेर भर ।
(ख) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण – जिन विशेषणों से संज्ञा या सर्वनाम के निश्चित परिमाण का ज्ञान न होकर अनिश्चित माप-तौल का ज्ञान हो, उन्हें अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं। जैसे कुछ, बहुत, अधिक, थोड़ा, तनिक, इतना, उतना जितना कितना, ढेर सारा आदि। कभी-कभी इनके साथ सा-से-सी का प्रयोग भी कर दिया जाता है। जैसे थोड़ा सा ।

(iii) संख्यावाचक विशेषण – जिस विशेषण से संज्ञा या सर्वनाम की संख्या का ज्ञान हो, उसे संख्यावाचक विशेषण कहते हैं। चार घोड़े दौड़ते हैं; दस विद्यार्थी पढ़ते हैं- वाक्यों में ‘चार’ और ‘दस’ संख्यावाचक विशेषण हैं, क्योंकि इनसे ‘घोड़े ‘ तथा ‘विद्यार्थी’ की संख्या सम्बन्धी विशेषता का ज्ञान होता है
संख्यावाचक विशेषण के दो भेद हैं-
(क) निश्चित संख्यावाचक और
(ख) अनिश्चित संख्यावाचक |

(क) निश्चित संख्यावाचक- जिस विशेषण से किसी निश्चित संख्या का बोध हो. उसे निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते हैं। जैसे चार लड़के ।
(ख) अनिश्चित संख्यावाचक — अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण से संख्या का निश्चय कुछ भी नहीं हो, उसे अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते हैं। जैसे- थोड़े लोग, कुछ लोग बहुत से विशेषण ऐसे भी होते हैं, जो संख्यावाचक और परिमाणवाचक दोनों ही रूपों में प्रयुक्त होते हैं; जैसे कुछ, सब, थोड़ा बहुत आदि ।
संख्यावाचक — कुछ रोटियाँ, सब आम ।
परिमाणवाचक — कुछ दूध, सब आटा ।

(i) सार्वनामिक विशेषण — जो ‘सर्वनाम’ शब्द ‘संज्ञा’ से पहले आकर ‘विशेषण’ का काम करते हैं, उन्हें सार्वनामिक विशेषण कहा जाता है। जैसे यह बालक, वह विद्यालय, उस फकीर ने आदि ।

सार्वनामिक विशेषण — और सर्वनाम में अन्तर – कई जगह निश्चयवाचक सर्वनाम और सार्वनामिक विशेषण इतने समान रूप से प्रयुक्त होते हैं कि उन्हें पहचानने में भ्रम हो जाता है। ठीक पहचान के लिए ध्यान देना आवश्यक है कि यदि सर्वनाम का प्रयोग संज्ञा से पहले हुआ है, तो वह सार्वनामिक विशेषण होगा । यदि वह अकेले प्रयुक्त होगा, तो सर्वनाम कहलाएगा ।
उदाहरण
वह लड़का अच्छा है । ( वह – विशेषण )
वह जाएगा कहाँ ? ( वह सर्वनाम )

विशेषणों की रूप-रचना

विशेष्य और विशेषण में सम्बन्ध — वाक्य में विशेषण का प्रयोग दो प्रकार से होता है— कभी विशेषण विशेष्य के पहले प्रयुक्त होता है और कभी विशेष्य के बाद। अतः प्रयोग की दृष्टि से विशेषण के दो भेद हैं- विशेष्य- विशेषण और विधेय- विशेषण |
1. जो विशेषण विशेष्य के पूर्व आये, वह विशेष्य- विशेषण होता है; जैसे- प्रमोद चंचल बालक है । जया सुशील कन्या है ।
इन वाक्यों में ‘चंचल’ और ‘सुशील’ क्रमशः बालक और कन्या के विशेषण हैं । अतः ये दोनों विशेष्य- विशेषण हैं ।
2. जो विशेषण विशेष्य और क्रिया के बीच आये, उसे विधेय – विशेषण कहते हैं; जैसे उसकी गाय काली है । उसका लड़का आलसी है ।
इनमें ‘काली’ और ‘आलसी’ विशेषण हैं, जो क्रमशः ‘गाय’ और ‘लड़का’
के बाद प्रयुक्त हुए हैं । ये दोनों विधेय – विशेषण हैं ।

यहाँ ध्यान देने की अन्य बातें इस प्रकार हैं-
(क) विशेषण के लिंग, वचन आदि विशेष्य के लिंग, वचन आदि के अनुरूप होते हैं, चाहे विशेषण विशेष्य के पहले आये या पीछे । जैसे—अच्छे लड़के पढ़ते हैं । राधा भली लड़की है ।
(ख) यदि एक ही विशेषण के अनेक विशेष्य हों, तो विशेषण के लिंग और वचन समीपवाले विशेष्य के लिंग, वचन के अनुसार होंगे। जैसे नये पुरुष और नारियाँ, नयी धोती और कुरता ।

विशेषणों की रचना

कुछ शब्द मूलतः विशेषण होते हैं तथा कुछ की रचना शब्दों में प्रत्यय, उपसर्ग आदि लगने से होती है। जैसे—
प्रत्यय से― चायवाला, सुखद, बलशाली, ईमानदार, नश्वर आदि ।
उपसर्ग से – दुर्बल, लापता, बेहोश, निडर आदि ।
उपसर्ग- प्रत्यय दोनों के प्रयोग से दुनाली, निकम्मा आदि ।

विशेषण कई प्रकार के शब्दों से बनते हैं-

संज्ञा से-
नागपुर-नागपुरी
लखनऊ-लखनवी
आदर – आदरणीय
धन — धनी

सर्वनाम से-
मैं- मुझ – सा
वह — वैसा
आप- आप- सा
यह — ऐसा

क्रिया से – 
चलना – चालू
भूलना — भुलक्कड़
भागना — भगोड़ा
हँसना – हँसोड़

अव्यय से –
बाहर – बाहरी
भीतर-भीतरी
नीचे — निचला
ऊपर—– ऊपरी

प्रविशेषण

हिन्दी में कुछ विशेषणों के भी विशेषण होते हैं, इन्हें ‘प्रविशेषण’ कहते हैं; जैसे—’ राम बहुत तेज विद्यार्थी है।’ इसमें ‘तेज’ विशेषण है और उसका भी विशेषण है ‘बहुत’ ।
निम्नलिखित वाक्यों में मोटे काले अक्षरों में छपे शब्द प्रविशेषण हैं-
क्षत्रिय बड़े साहसी होते
अर्चना अत्यन्त सुन्दर है ।
कश्मीरी सेब सिन्दूरी लाल होता है।
पं. कामता प्रसाद गुरु ने इसे ‘अन्तर्विशेषण’ कहा है।

1. जो शब्द संज्ञा की विशेषता बताता है, उसे क्या कहते हैं?

(A) सर्वनाम
(B) क्रिया
(C) विशेषण
(D) प्रविशेषण

उत्तर – (C)

2. परिमाणवाचक विशेषण है-

(A) सुंदर
(B) थोड़ा-सा
(C) चार
(D) पुराना

उत्तर- (B)

3. गुणवाचक विशेषण है-

(A) तीन किलो
(B) चार
(C) अधिक
(D) अच्छा

उत्तर-(D)

4. निम्नलिखित में से विशेषण का भेद नहीं है-

(A) प्रविशेषण
(B) गुणवाचक
(C) परिमाणवाचक
(D) संख्यावाचक

उत्तर- (A)

5. विशेषण की विशेषता बतलाने वाले शब्द को कहते हैं-

(A) क्रिया विशेषण
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) प्रविशेषण
(D) संज्ञा

उत्तर- (C)

6. ‘यह गाय बहुत दूध देती है।’ इस वाक्य में ‘यह’ क्या है?

(A) संज्ञा
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

उत्तर- (C)

7. विशेषण के मुख्यतः कितने भेद हैं ?

(A) चार
(B) तीन
(C) पाँच
(D) दो

उत्तर- (A)

8. प्रविशेषण शब्द किसकी विशेषता बताता है ?

(A) संज्ञा की
(B) सर्वनाम की
(C) विशेषण की
(D) क्रिया की

उत्तर- (C)

9. ‘धर्म’ का विशेषण होता है-

(A) धार्मिक
(B) अधार्मिक
(C) अधर्म
(D) कोई नहीं

उत्तर- (A)

10. ‘लाल’ ……….. वाचक विशेषण है। रिक्त स्थानों की पूर्ति करें-

(A) गुण
(B) संख्या
(C) परिमाण
(D) सार्वनामिक

उत्तर- (A)

11. ‘बाहर’ अव्यय का विशेषण निम्नांकित में कौन है ?

(A) बाहर
(B) बाह
(C) बाहरी
(D) कोई नहीं

उत्तर- (C)

12. ‘परिवार’ का विशेषण होता है-

(A) पाशविक
(B) पार्थी
(C) पौराणिक
(D) पारिवारिक

उत्तर- (D)

13. जिस शब्द की ‘विशेषता’ बताता है, उस ‘संज्ञा’ शब्द को कहा जाता है-

(A) संज्ञा
(B) विशेषण
(C) सर्वनाम
(D) विशेष्य

उत्तर- (D)

14. ‘रुचि’ का विशेषण निम्नांकित में कौन है ?

(A) रूचि
(B) रूचिका
(C) रुचिकर
(D) कोई नहीं

उत्तर- (C)

15. ‘दासता’ का विशेषण निम्नांकित में कौन है ?

(A) दास
(B) दासता
(C) दासु
(D) कोई नहीं

उत्तर- (A)

16. ‘जल’ का विशेषण होता है-

(A) पानी
(B) जलीय
(C) जल
(D) कोई नहीं

उत्तर- (B)

17. ‘दर्शन’ का विशेषण है-

(A) दार्शनिक
(B) दर्शन
(C) दया
(D) कोई नहीं

उत्तर- (A)

18. ‘प्रमोद चंचल बालक है’ इसमें से विशेषण चुनें-

(A) प्रमोद
(B) बालक
(C) चंचल
(D) है

उत्तर- (C)

19. ‘नगर’ का विशेषण निम्नांकित में कौन है ?

(A) नागरिक
(B) नागा
(C) नगर
(D) कोई नहीं

उत्तर – (A)

20. ‘चलना’ क्रिया का विशेषण निम्नांकित में कौन है ?

(A) चाल
(B) चालू
(C) चलना
(D) कोई नहीं

उत्तर- (B)

21. मीठा आम में ‘मीठा’ शब्द क्या है ?

(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया

उत्तर- (C)

22. मोहन ……… चतुर है । रिक्त स्थानों की पूर्ति करें ।

(A) तेज
(B) बहुत
(C) बहुतेरे
(D) बाधित

उत्तर- (B)

23. मोहन, अब ……. स्वस्थ है । रिक्त स्थानों की पूर्ति करें ।

(A) पूर्ण
(B) बहुत
(C) बहुतेरे
(D) तेज

उत्तर- (A)

24. जो शब्द ‘संज्ञा’ या सर्वनाम की ‘विशेषता’, ‘गुण’ और ‘धर्म’ बताए, उसे कहा जाता है-

(A) संज्ञा
(B) विशेषण
(C) सर्वनाम
(D) लिंग

उत्तर- (B)

25. ‘स्वर्गीय’ कौन-सा विशेषण है ?

(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण

उत्तर- (A)

26. ‘पाँच घोड़े’ में पाँच शब्द कौन-सा विशेषण है ?

(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) परिमाणवाचक
(D) सार्वनामिक

उत्तर- (B)

27. जिस विशेषण से संज्ञा या सर्वनाम की संख्या का ज्ञान हो, उसे कहते हैं-

(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण

उत्तर- (C)

28. ‘चमचमाती’ कौन-सा विशेषण है ?

(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण

उत्तर- (A)

29. ‘इस’ कौन-सा विशेषण है ?

(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण

उत्तर- (D)

30. ‘गोरा गाल’ में कौन विशेषण है ?

(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण

उत्तर- (A)

31. ‘सौ- डेढ़ सौ ‘ कौन-सा विशेषण है ?

(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण

उत्तर- (C)

32. ‘भला आदमी’ में कौन विशेषण है ?

(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण

उत्तर- (A)

33. ‘चार लीटर दूध’ कौन विशेषण है ?

(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण

उत्तर- (B)

34. ‘ धुँधली ‘ कौन – सा विशेषण है ?

(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण

उत्तर- (A)

35. ‘कितना’ कौन-सा विशेषण है ?

(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण

उत्तर- (B)

36. ‘चार लड़के’ कौन विशेषण है ?

(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण

उत्तर- (C)

37. ‘सेर भर अनाज’ कौन विशेषण है ?

(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण

उत्तर- (B)

38. ‘कुछ आदमी’ कौन विशेषण है ?

(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण

उत्तर- (C)

39. ‘कुछ लड़के खेल रहे हैं।’ यहाँ रेखांकित शब्द का विशेषण बताएँ-

(A) गुणवाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण

उत्तर- (D)

40. जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की माप-तौल, परिमाण को प्रकट करते हैं, कहलाते हैं-

(A) गुणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(B) परिमाणवाचक विशेषण
(D) सार्वनामिक विशेषण

उत्तर- (B)