Class 10th Physics Objective Chapter 4 (विज्ञान)

Class 10th Physics Objective Chapter 4  (विज्ञान) Science बिहार बोर्ड कक्षा 10 भौतिक-विज्ञान अध्याय 4 (विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव) (Vidhut Dhara ke Chumbakiya prabhav) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf

 Part-2

51. चुम्बकीय क्षेत्र का SI मात्रक है-

(A) वेबर (Wb)

(B) टेसला (T)

(C) फैराड (F)

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(B)

52. चुम्बकत्व के अस्तित्व का मूल कारण है-

(A) विद्युत-आवेश की गति

(B) विद्युत-आवेश की स्थिर अवस्था

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

53. निम्नलिखित में किसका अस्तित्व नहीं होता है?

(A) एकल विद्युत आवेश

(B) एकल चुम्बकीय ध्रुव

(C) विद्युत-द्विध्रुव

(D) चुम्बकीय द्विध्रुव

उत्तर-(B)

54. विद्युत-चुम्बकीय प्रेरण की घटना का किसने पता लगाया था?

(A) फैराडे ने

(B) फ्लेमिंग ने

(C) लैंज ने

(D) रूमकॉर्फ ने

उत्तर-(A)

55. किस यंत्र से यांत्रिक ऊर्जा, विद्युत-ऊर्जा में परिवर्तित की जाती है?

(A) विद्युत-चुम्बक द्वारा

(B) विद्युत-जनित्र द्वारा

(C) परिनालिका द्वारा

(D) इनमें किसी के द्वारा नहीं

उत्तर-(B)

56. स्विच कैसे तार में लगाये जाते हैं?

(A) गर्म तार में

(B) अर्थ तार में

(C) ठंडे तार में

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(A)

57. फ्यूज तार को विद्युत परिपथ में जोड़ा जाता है-

(A) ठंढ़े तार में

(B) अर्ध तार में

(C) उदासीन तार में

(D) विद्युन्मय तार में

उत्तर-(D)

58. विद्युत-धारा उत्पन्न करने के लिए उपयोग किए जाने वाली युक्ति है-

(A) जेनरेटर (विद्युत जनित्र)

(B) अमीटर

(C) वोल्टमीटर

(D) गैल्वेनोमीटर

उत्तर-(A)

59. दिक्परिवर्तकयुक्त जनित्र उत्पन्न करता है-

(A) प्रत्यावर्ती धारा

(B) दिष्ट धारा

(C) दोनों (A) एवं (B)

(D) दोनों में कोई नहीं

उत्तर-(B)

60. विद्युत-जनित्र निम्नांकित किस सिद्धांत पर आधारित है?

(A) प्रेरित विद्युत पर

(B) विद्युत-धारा के रासायनिक प्रभाव पर

(C) विद्युत-चुम्बकीय प्रेरण पर

(D) प्रेरित चुम्बकत्व पर

उत्तर-(C)

61. विद्युत-जनित्र कार्य करता है-

(A) ऊर्जा के परिवर्तक जैसा

(B) विद्युत-आवेश के बड़े स्रोत जैसा

(C) विद्युत-चुम्बक जैसा

(D) रासायनिक ऊर्जा के स्रोत जैसा

उत्तर-(A)

62. फ्लेमिंग के बाम-हस्त नियम में अंगूठा किसकी दिशा का संकेत करता है?

(A) धारा का

(B) बल का

(C) चुम्बकीय क्षेत्र का

(D) कुछ निश्चित नहीं है

उत्तर-(B)

63. निम्नलिखित में किस/किन साधित्र/साधित्रों में विद्युत मोटर का उपयोग होता है?

(A) विद्युत पंखा में

(B) लेश मशीन में

(C) टेपरिकॉर्डर में

(D) इन सभी में

उत्तर-(D)

64. मैक्सवेल का दक्षिण-हस्त नियम में अंगूठा किसकी दिशा का संकेत करता है?

(A) धारा की दिशा का

(B) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा का

(C) बल की दिशा का

(D) इनमें किसी का नहीं

उत्तर-(A)

65. चुंबकीय क्षेत्र में धारावाही चालक पर लगनेवाले बल की दिशा किस नियम से जानी जा सकती है?

(A) मैक्सवेल के वामहस्त

(B) मैक्सवेल के दाक्षणहस्त

(C) फ्लेमिंग के वामहस्त

(D) फ्लेमिंग के दक्षिणहस्त

उत्तर-(D)

66. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई इलेक्ट्रॉन किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है?

(A) दक्षिण की ओर

(B) पूर्व की ओर

(C) अधोमुखी

(D) उपरिमुखी

उत्तर-(C)

67. घरेलू वायरिंग में, गर्म (जीवित), ठंडा ( उदासीन) तथा अर्थ (भू-योजित) तीन प्रकार के तार का व्यवहार किया जाता है। इन तारों के रंग क्रमशः होते हैं-

(A) काला, लाल तथा हरा

(B) हरा, काला तथा लाल

(C) काला, हरा तथा लाल

(D) लाल, काला तथा हरा

उत्तर-(D)

68. इलेक्ट्रॉन किसी चुम्बकीय क्षेत्र में क्षेत्र के लम्बवत् प्रवेश करता है। इलेक्ट्रॉन पर आरोपित बल की दिशा क्या है?

(A) दाईं ओर

(B) बाईं ओर

(C) कागज में भीतर की ओर जाते हुए

(D) कागज के बाहर की ओर आते हुए

उत्तर-(C)

69. विद्युत मोटर परिवर्तित करता है-

(A) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

(B) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में

(C) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

(D) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में

उत्तर-(B)

70. विद्युत जनित्र परिवर्तित करता है-

(A) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

(B) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में

(C) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

(D) विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में

उत्तर-(A)

71. विद्युत फ्यूज कार्य करता है

(A) धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर

(B) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर

(C) धारा के रासायनिक प्रभाव पर

(D) (A) एवं (C) दोनों प्रभाव पर

उत्तर-(B)

72. हमारे घरों में जो विद्युत आपूर्ति की जाती है वह-

(A) 220 V पर दिष्ट धारा होती है

(B) 12 V पर दिष्ट धारा होती है

(C) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है

(D) 12 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है

उत्तर-(C)

73. किसी चुम्बकीय सूई के चुम्बकीय अक्ष की दिशा-

(A) उसके दक्षिण ध्रुव (S) से उत्तर ध्रुव (N) तक होती है

(B) उसके उत्तर ध्रुव (N) से दक्षिण ध्रुव (S) तक होती है

(C) कुछ भी हो सकती है

(D) दोनों ध्रुवों को मिलाने वाली रेखा के लम्बवत होती है

उत्तर-(B)

74. निम्नांकित में कौन चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं का गुण नहीं है-

(A) ये एक सतत् बन्द वक्र है

(B) ध्रुवों के निकट या दूर रेखाओं का घनत्व एकसमान रहता है

(C) क्षेत्र रेखाओं की निकटता क्षेत्र की प्रबलता को बताता है

(D) ये एक-दूसरे को नहीं काटती है

उत्तर-(B)

75. विद्युत-फ्यूज दुर्घटना से रक्षा कर सकता है

(A) लघुपथक के कारण, किन्तु अतिभारण के कारण नहीं

(B) अतिभारण के कारण, किन्तु लघुपथन के कारण नहीं

(C) न तो अतिभारण के कारण और न ही लघुपथन के कारण

(D) अतिभारण और लघुपथन दोनों के कारण

उत्तर-(D)

76. विद्युत-चुम्बकीय प्रेरण की परिघटना-

(A) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है

(B) कुण्डली तथा चुम्बक के बीच आपेक्षित गति के कारण कुण्डली में प्रेरित विद्युत-धारा उत्पन्न
करना है

(C) किसी विद्युत मोटर की कुण्डली को घूर्णन कराने की प्रक्रिया है

(D) किसी कुण्डल में विद्युत-धारा प्रवाहित होने के कारण चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया है

उत्तर-(B)

77. किसी समरूप चुम्बकीय क्षेत्र में स्थित धारावाही चालक पर लगने वाला बल निम्नांकित में किस पर निर्भर करता है?

(A) केवल क्षेत्र की तीव्रता पर

(B) केवल विद्युत-धारा के मान पर

(C) केवल चालक की लम्बाई पर

(D) इनमें तीनों पर

उत्तर-(D)

78.. धारा की दिशा और उससे संबद्ध चुंबकीय क्षेत्र की दिशा की जानकारी मिलती है-

(A) मैक्सवेल के वामहस्त नियम से

(B) मैक्सवेल के दक्षिणहस्त नियम से

(C) फ्लेमिंग के वामहस्त नियम से

(D) फ्लेमिंग के दक्षिणहस्त नियम से

उत्तर-(B)

79. किसी सीधे चालक में धारा की दिशा और उससे संबद्ध चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा किस नियम से ज्ञात की जा सकती है?

(A) मैक्सवेल के बाम-हस्त नियम से

(B) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से

(C) फ्लेमिंग के बाम-हस्त नियम से

(D) इनमें किसी भी नियम से नहीं

उत्तर-(B)

80. निम्नलिखित में कौन किसी लम्बे विद्युत-धारावाही तार के निकट चम्बकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है?

(A) चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के लम्बवत् होती हैं

(B) चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के समान्तर होती हैं

(C) चुम्बकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ अरीय होती हैं जिनका उद्भव तार से होता है

(D) चुम्बकीय क्षेत्र की संकेन्द्री क्षेत्र रेखाओं का केन्द्र तार होता है

उत्तर-(D)

Class 10th Physics Objective Chapter 4 (विधुत धारा के चुंबकीय प्रभाव) विज्ञान (Science) कक्षा 10 भौतिक-विज्ञान अध्याय 4 (Vidhut Dhara ke Chumbakiya prabhav) का अब्जेक्टिव प्रश्न पीडीएफ़ Bihar Board (Matric मैट्रिक) vvi Objective in Hindi pdf Class 10th Physics Objective Chapter 4 10th Physics Objective 10th Physics Objective 10th Physics Objective