पदबन्ध – Padbandh

पदबन्ध

पदबन्ध- वाक्य के उस भाग को जिससे एक से अधिक पद परस्पर सम्बद्ध होकर अर्थ देते हैं, पर पूरा अर्थ नहीं देते, पदबन्ध कहलाते हैं। इसे वाक्यांश भी कहते हैं। जैसे- भोजन करने के पहले मैंने स्नान किया। इस वाक्य में ‘भोजन करने से पहले ‘ पदबन्ध है।

पदबन्ध के कार्य-
(i) संज्ञा का कार्य करना,
(ii) सर्वनाम का कार्य करना,
(iii) विशेषण का कार्य करना,
(iv) क्रिया का कार्य करना और
(v) क्रिया – विशेषण का कार्य करना ।

पदबन्ध के भेद-
(i) संज्ञा पदबन्ध — संज्ञा का कार्य करनेवाला पद समूह ।
(ii) सर्वनाम पदबन्ध — सर्वनाम का कार्य करनेवाला पद समूह |
(iii) विशेषण पदबन्ध — विशेषण का कार्य करनेवाला पद समूह |
(iv) क्रिया पदबन्ध — क्रिया का कार्य करनेवाला पद समूह |
(v) क्रिया-विशेषण पदबन्ध — क्रिया-विशेषण का कार्य करनेवाला पद- समूह |

पदबन्ध Objective

1. ‘उगते हुए सूर्य को नमस्कार’ में ‘उगते हुए’ क्या है ?

(A) पदबन्ध
(B) सर्वनाम
(C) अव्यय
(D) संज्ञा

उत्तर- (A)

2. वाक्य के उस भाग को जिससे एक से अधिक पद परस्पर संम्बद्ध होकर अर्थ देते हैं, पर पूरा अर्थ नहीं देते, कहलाते हैं–

(A) वाक्य
(B) पदबंध
(C) अक्षर
(D) पद

उत्तर- (B)

3. क्रिया का कार्य करनेवाला पद-समूह को कहते

(A) संज्ञा पदबन्ध
(B) सर्वनाम पदबन्ध
(C) विशेषण पदबन्ध
(D) क्रिया पदबन्ध

उत्तर- (D)

4. क्रिया-विशेषण का कार्य करनेवाली पद समूह को कहते हैं-

(A) संज्ञा पदबन्ध
(B) क्रिया – विशेषण पदबन्ध
(C) विशेषण पदबन्ध
(D) क्रिया पदबन्ध

उत्तर- (B)

5. संज्ञा का कार्य करनेवाला पद-समूह को कहते

(A) संज्ञा पदबन्ध
(B) सर्वनाम पदबन्ध
(C) विशेषण पदबन्ध
(D) क्रिया पदबन्ध

उत्तर- (A)

6. सर्वनाम का कार्य करनेवाला पद-समूह को कहते हैं-

(A) संज्ञा पदबन्ध
(B) सर्वनाम पदबन्ध
(C) विशेषण पदबन्ध
(D) क्रिया पदबन्ध

उत्तर- (B)

7. विशेषण का कार्य करनेवाला पद-समूह को कहते हैं-

(A) संज्ञा पदबन्ध
(B) सर्वनाम पदबन्ध
(C) विशेषण पदबन्ध
(D) क्रिया पदबन्ध

उत्तर- (C)

8. ‘रात को पहरा देनेवाला आज घर चला गया।’ इस वाक्य में ‘रात को पहरा देनेवाला’ कैसा पदबंध है ?

(A) संज्ञा पदबन्ध
(B) क्रिया – विशेषण पदबन्ध
(C) विशेषण पदबन्ध
(D) क्रिया पदबन्ध

उत्तर- (A)

9. ‘अँधेरा होने के पहले ही माँ घर आ जाएगी।’ इस वाक्य में ‘अँधेरा होने के पहले ही किस पदबंध का उदाहरण है ?

(A) संज्ञा पदबन्ध
(C) विशेषण पदबन्ध
(B) क्रिया – विशेषण पदबन्ध
(D) क्रिया पदबन्ध

उत्तर- (B)

10. ‘कुंदन की सफलता का समाचार सुनकर अभिनव प्रसन्न हो उठा।’ इस वाक्य में ‘कुंदन की सफलता का समाचार’ कैसा पदबंध है ?

(A) संज्ञा पदबन्ध
(B) क्रिया – विशेषण
(C) विशेषण पदबन्ध
(D) क्रिया पदबन्ध

उत्तर- (A)

11. ‘खून करनेवाले डाकुओं में कुछ दयालु भी होते हैं । ‘ – इस वाक्य में ‘खून करनेवाले डाकुओं में कुछ कैसा पदबंध है ?

(A) संज्ञा पदबन्ध
(B) सर्वनाम पदबन्ध
(C) विशेषण पदबन्ध
(D) क्रिया पदबन्ध

उत्तर- (B)

12. किस वाक्य में समस्त पद ( सामासिक पद ) का प्रयोग हुआ है ?

(A) प्रयोगशाला में छात्र प्रयोग कर रहे हैं।
(B) ऋण से मुझे मुक्ति मिल गई।
(C) विक्रम सेठ की पुस्तक बहुत अच्छी है।
(D) किताब की दुकान बंद थी।

उत्तर- (A)